X
    Categories: Blogging

Blogging शुरू करने के लिए किन-किन चीज़ों पर invest करें?

Hello everyone, आज हम जानेंगे कि यदि आप professional blogging शुरू करने के इच्छुक हैं तो आपको किन-किन चीज़ों पर invest करना चाहिए? यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी होगा क्योंकि, यदि आप सही जगह पर investment करते हैं तो आपका blogging career बहुत ही आसान हो जाता है. तो चलिए जानते हैं.

Blogging में invest करने के लिए चीज़ों की list

Domain Name

Domain name सबसे पहली चीज़ है, जिसमे आपको invest करना चाहिए. जो फ्री blogging platforms होते हैं वो आपको subdomains के साथ blogs provide करते हैं, जोकि आज कल search engine से ट्रैफिक gain करने के लिए relevant नहीं रह गएँ हैं. तो यदि आप अपने blog से अपनी online पहचान बनाना चाहते हैं, तो आपको पहले एक top level domain name ही खरीदना चाहिए. एक domain name जितना आप सोचते हैं उससे भी कई कम दामों पर खरीद सकते हैं. मैंने अपना पहला domain name केवल 80 रूपए में खरीदा था और मैं आपको बताना चाहूँगा कि मैंने आज तक बहुत सारे domain names खरीदे हैं but कभी भी किसी एक domain name के लिए 300 रूपए से ज्यादा नहीं खर्चे.

यदि आप directly domain name registrar जैसे की Godaddy, Namecheap इत्यादि website पर जाकर domain name खरीदना चाहेंगे तो आपको शायद इतना सस्ता न मिले. आपको उनके discount coupons और offers का benefit लेना चाहिए, जो time to time आते रहते हैं. यदि आप domain name खरीदते हैं तो आप उसे बहुत से फ्री blogging platforms जैसे कि Blogger के साथ भी use कर सकते हैं.

ज़रूर पढ़िए:

Web Hosting

Web hosting अगली जरूरत है. जैसा कि मैंने ऊपर बताया की आप अपने domain का use किसी फ्री blogging platform जैसे कि Blogger के साथ भी कर सकते हैं, परन्तु उसकी बहुत सारी limitations होती है. तो यदि आप professional blogging करना चाहते हैं और blogging से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको WordPress का premium platform चुनना पड़ेगा.  Actually WordPress खुद तो फ्री है पर उसके लिए आपको web hosting चाहिए होगी. इसलिए आपको web hosting की जरूरत है. इसी कारण से web hosting हमारी investments की list में second number पर है.

यदि आप WordPress को चुनते हैं तो इसमें आपकी मदद करने के लिए बहुत सारे resources available है, जैसे कि, ShoutMeHindi पर ही आपको WordPress से related बहुत सारे मददगार blog posts मिल जायेंगे.

अब यदि आप ऊपर बताई गयी दोनों investments करते हैं तो ये काफी है. परन्तु अगर आपका बजट इससे भी ज्यादा है तो आप कुछ और investments भी कर सकते है जिनसे आपकी blogging journey और भी ज्यादा सरल हो सकती है.

ज़रूर पढ़िए:

यदि पैसे की कोई दिक़्कत न हो, तो क्या क्या investments करें?

Premium Themes

जैसा कि मैंने आपको बताया कि आपको professional blogging करने के लिए WordPress का platform चुनना होगा तो अब उसमे आपको अपने blog के लिए theme भी चाहिए. वैसे तो बहुत सारी themes फ्री में भी available है किन्तु फ्री themes इतनी customizable नहीं होती कि हम उन्हें professional blogging के लिए use कर सकें. यदि आपका अच्छा बजट है तो आपको एक premium theme खरीदनी चाहिए.

Premium Tools and Plugins

WordPress की power उसके plugins हैं. बहुत सारे WordPress के plugins फ्री हैं किन्तु बहुत सारे plugins ऐसे भी है जो फ्री plugins से कई ज्यादा powerful और फायदेमंद है, but आपको उन्हें खरीदना पड़ेगा, तो आप चाहें तो ऐसे plugins में भी invest कर सकते हैं. कुछ tools होते हैं जोकि आपकी keyword research, blog analysis और ट्रैफिक बढाने में help करते है, आप ऐसे tools पर भी invest कर सकते हैं.

ज़रूर पढ़िए:

WordPress के लिए Top 10 Plugins की list – Editor’s Choice

Writers और Developers को Hire करना

यदि आप एक busy person है, या फिर इतने योग्य नहीं है कि आप regularly quality content लिख सकें, जोकि blogging में बहुत जरूरी है तो फिर आप content writers को hire कर सकते हैं. Moreover और बहुत सारे काम होते हैं जो आप खुद नहीं कर पाते,जैसे कि theme की customization या फिर videos इत्यादि को edit करने के लिए जिनके लिए आपको freelancers कर सकते है .

ज़रूर पढ़िए:

Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें?

Advertsing और अपने Brand को Build करना

यदि आप शुरू से अपने blog को एक brand के रूप में बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं तो आप advertsing का सहारा ले सकते हैं. जैसे कि आप Facebook advertsing को use करके अपने page पर likes पा सकते हैं. Similarly अपने twitter के followers बढ़ा सकते हैं और इस तरह social मीडिया पर अपनी पहचान बना सकते हैं.

Conclusion

In Short आप नीचे दिए गए टेबल के हिसाब से अपने बजट के अनुसार investments कर सकते हैं.

Budget Investment करनी चाहिए इन पर…..
Money ना हो Free blogging platforms से शुरुआत कीजिये और freelancing से पहले कुछ earn कीजिए
बहुत tight Domain Name
Tight Domain Name and Web Hosting
Medium/OK Domain, Web Hosting and Content Building
Stable (More than just OK) Domain Name, Web Hosting, Content Building and Theme
आवश्यकता से ज्यादा Domain Name, Web Hosting, Content Building, Theme, Premium Tools and Plugins, Hiring Developers and SEO experts

अगर आपका कोई भी Question हो तो हमारे साथ comments के ज़रिये ज़रूर share कीजिये. इस blog post को पढने के लिए आपका धन्यवाद. आशा है कि आपको यह जानकारी लाभदायक लगी होगी. यदि लगी हो, तो कृपया share ज़रूर कीजिये और हमें subscribe करना मत भूलिये.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on January 30, 2019 10:13 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (57)

  • Nice Post Gurmeet,

    ये वास्तव में नए ब्लॉगर को काफी मदद करने बाला और ब्लॉग्गिंग के बारीकियों को समझाने वाला है :)

    Keep Blogging :)

  • i want purchase hosting from hostgator for 3 blogs shared hosting.
    and also good premium theme for wordpress please provide me link.

  • Ek baat main janna chahta hoon ki Hostgator Kya Rupay card ko support karta hain. Kyonki mere paas Rupay Card hi hain.

    • नहीं, वह केवल PayPal या credit card ही accept करता है, :)

  • Professional blog start karne k liye aaj tak ki sbse acchi post padi.. thank u..
    Newbie ki liye best he

  • bahut hi achhe tarike se aapne blogging investment ko btaya hai. Mai abhi blogger par hu. Mujhe wordpress par move karna hai.

  • Hi Gurmeet.
    Great work. Bahut acchi information bataye hai aapane. naye bloggers ko bahut help hogi aapake information se.

  • Apke bataye tools kafi ache hai bhai. Yaha tak investment ka swaal hai. Mere hisab se ek blogger ko startup ke liye domain name + web hosting toh lena hi chahye. starting me domain name se hi kaam chal jata hai. lakin web hosting se wordpress me shift karke apne blog ko ek profession look dena bhi jaruri hai.

1 2 3 4
Related Post