नमस्कार,
जब मैंने blogging शुरू की थी तो मेरे पास Webhosting, domain और even WordPress के बारे में कोई clue नहीं था। समय के साथ-साथ मुझे Webhosting, cPanel, FTP इत्यादि का पता लगा। Internet और दुसरे blogs का धन्यवाद जिनको पढ़कर मुझे ये सब पता चला।
उनमे से एक Webhosting packages हैं।
Beginners के लिए Webhosting types में फरक करना confusing हो सकता है और यह जानना भी कि Shared, VPS और ऐसे hosting packages actually क्या होते हैं।
इस guide में मैं आपको आम hosting packages type का basic overview दूंगा जो आप अक्सर देखते हैं या जिनके बारे में आप रोज़ पढ़ते हैं जिससे आप जब hosting related Internet पर article पढ़ोगे तो आपको better understanding होगी चाहे वह आप अपनी website की hosting चुनने के लिए ही क्यों न पढ़ रहें हों।
Most Common Webhosting Packages:
यहाँ पर कुछ बातें है जिनके बारे में मैं बात नहीं करूँगा जैसे कि Windows या Linux hosting, क्योंकि ये platform based hosting है। कुछ Web apps Linux Webhosting से बढ़िया work करती है और उनमे से कुछ Windows पर based hosting के साथ। For Example, WordPress Linux hosting के साथ बढ़िया work करता है।
मैं common hosting packages के बारे में बात करूँगा: Shared, VPS, dedicated और so on. ज्यादातर Webhosting companies इन packages के base पर ही different offer करती है।
Shared Hosting package:
ये एक बहुत ही common और cheapest hosting type है। किसी भी नयें blogger के लिए, ये सबसे affordable package type है, क्योंकि ये $2-$15/month से start होती है, depend करता है आपने कौन सी company choose की है। Shared hosting package further limited और unlimited hosting में classified किया जा सकता है।
अलग-अलग hosting companies उनकी limitations के base पर अलग-अलग hosting packages offer करती हैं। For Example: Popular hosting company Hostgator Hatchling plan/baby plan और business plan उनके hosting package और features के difference के base पर offer करती है।
Bluehost, जैसी companies जो कि unlimited resources के साथ आते हैं। फिर भी ये unlimited resources fair usage policy तक limited होते हैं, यदि कोई unlimited hosting package का misuse करता है, इन companies के पास आपका account कभी भी terminate करने का right है।
पर real world sense में, ये limit बहुत ज्यादा है, आपको इसको कभी face करनी की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी, जबतक आप high CPU consume न करे या फिर illegal downloads या streaming offer न करें।
Shared hosting environment में, आपकी websites बहुत सी और websites के साथ host की जायेगी (10-200)। जिसका अर्थ होगा सभी websites की IP same होगी और वो सभी given resources को share कर रही होंगी।
Shared hosting की एक limitation ये है कि यदि कोई भी site high resource use करना शुरू कर देती है, तो इससे same server पर host दूसरी sites पर affect पड़ता है। ऐसे issues कभी ही एक बार आते हैं, इसलिए beginners के लिए start करने के लिए shared hosting best place है। यदि आपकी WordPress site shared hosting पर host है, आप एक reverse site lookup run कर सकते हैं, यह जानने के लिए कौन सी दूसरी sites same server पर host है।
VPS: Virtual Private Server
VPS एक और बहुत सी companies द्वारा offer किया जाने वाला most common hosting package है। VPS virtualization पर based है और shared hosting से unlike, यहाँ आपकी website को limited पर dedicated resources मिलेंगे।
VPS, shared hosting से महँगी होती है पर बढ़िया काम करती है जब आपकी website को हर time dedicated resources चाहिए होते हैं। VPS को commonly Virtual root server/ Virtual Dedicated Server भी कहा जाता है। एक बहुत ही common myth ये है कि VPS पर move करने से आपकी website के down होने के issues solve हो जाते हैं, पर यहाँ एक tip है: आम shared hosting package जो कि Bluehost, Hostgator offer करते हैं, उनके resources entry level VPS hosting से बढ़िया होते हैं। Virtual private server उन gaps को bridge करता है जो कि dedicated और shared hosting के बीच में आते हैं।
Same system दूसरी websites के साथ share करने के बावजूद, आपकी website की dedicated IP होती है, Dedicated computer resources होते हैं, और आप server की किसी भी faulty website द्वारा affect नहीं होंगे।
VPS packages के दो common type है: Managed VPS और Unmanaged VPS.
- Unmanaged VPS: इस package में आपको root access दिया जायेगा और आप अपने server पर कुछ भी करने के लिए responsible होंगे। जिनमे new script, updating package आदि install करना शामिल है। Linode one of the best unmanaged VPS है जो की one of the most competitive price offer करता है।
- Managed VPS: ये package Blogger और उन लोगों के लिए perfect है जो non-technical है। आपके पास root access होगा और आप अपने virtual box कुछ भी कर सकते हैं और same time पर hosting support team आपके लिए सब कुछ assist करेगी। For Example: यदि आप एक नया package या addon install करना चाहते हैं, आप अपनी VPS team को आपके लिए यह करने के लिए पूछ सकते हैं। Managed VPS, unmanaged VPS से कुछ महंगे होते हैं, पर यह आपकी कीमत का सही मूल्य है, जैसा की आपको codes और commands के साथ आपके हाथ गंदे करने की कोई जरूरत नहीं।
Dedicated Server:
ये resource hungry websites और web apps के लिए है। कुछ ऐसी webapps और websites हैं जिन्हें dedicated pool of resources चाहिए और वो भी हर समय, इसके साथ ही जब आप अपने system किसी के साथ share करना भी नहीं चाहते। Dedicated services आम करके सबसे महंगे होते हैं और वो भी managed और unmanaged dedicated server plan के साथ आते हैं। Simple शब्दों में जब आप किसी company से dedicated hosting खरीदते हैं, आप उनके infrastructure के under system को rent पर लेते हैं। Webhosting company के package और policy के आधार पर, आपको limited support मिलेगा या support नहीं मिलेगा। Inmotion Hosting एक बहुत ही popular नाम है dedicated hosting के पक्ष में।
- BlueHost Vs Hostgator Vs Godaddy [Webhosting का Comparison]
- Common Web Hosting Packages के बारे में पूरी जानकारी
तो ये था hosting packages के types का एक review. आने वाले दिनों में हम web hosting के बारे में और जानेंगे।
कोई Question? Request ? Advice ? और कुछ ?
कृपया Comment करें।
यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया अवश्य share कीजिये। हमारे साथ Facebook, Google+ और Twitter से जुड़ें। हमें Subscribe करना मत भूलिए।
Chandan says
Which one is the best VPS for non-technical bloggers?
Shaitan singh says
जिनका तकनीकी ज्ञान कम है उन्हें कौनसी होस्टिंग लेनी चाहिए।
Pooja Maheshwari says
Jinki technical knowledge kam hai or beginner level par blogging kar rhe hain to you can go with shared hosting. Yha apko jyda knowledge ki requirment nhi hai, aap bas compare kar k best choose karein or use karein. Thanks
Raj says
Bahut badhiya kafi dino se iske liye hindi article nhimil rha tha apne suna apka bahut bahut dhnywaad
Deepak Vaishnav says
Hello
मुझे अमेज़न होस्टिंग के बारे में जानना है। अमेजन होस्टिंग की 1 साल की कॉस्ट कितनी है और क्या इसकी सर्विसेज बाकी से अच्छी है
Gurmeet Singh says
Amazon hosting ke baare me aap yahan jaan sakte hain: https://startbloggingonline.com/amazon-web-hosting-review/
ARVIND KUMAR says
Bahut hi acchi Jaanakari share ki hai aapne. Mere jaise new blogger ke liye bahut upyogi hai. Lekin filhaal to Main Harsh Sir Ke dwara Batayi managed hosting cloudways use kar raha hu.
Thanks 🙂
Deepesh pandole says
Hello sir. Maine apni WordPress site pr Hostgator ka Hachling plan Liya hai meri site pr 2500 page view par day hai kya mujhe ye plan change krne ki jarurat hai
Gurmeet Singh says
tab change kijiye jab aapko 500 hosting error ya koi any error aane lg jaye ya fir site loading time kafi slow ho jaye.
Shailesh Kumar Chaudhary says
Gurmeet ji 4 Days pahle Mere Website ka Traffic Suddenly Down ho gaya hai aur Daily Down hota ja rha hai. Kya aap Iske bare me Kuch Sujhav De sakte hai. Maine Bahut Koshish Kiya pta karne ka Lekin Mujhe iske bare me koi Proper Reason nahi pta chala.
Thanks
Gurmeet Singh says
Atleast 2-3 weeks wait kijiye aur check kijiye ki ue dubara badhta hai ya nhi.
Anoop Singh says
बहुत ही सुन्दर और ज्ञानवर्धन जानकारी के लिए बहुत -बहुत धन्यवाद
Yogendra Kushwaha says
इस होस्टिंग गाइड को पढ़ कर मेरा confusion दूर हो गया है. यह आर्टिकल उन लोगो के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है जो अपना नया ब्लॉग शुरू करना चाहते है या अपने ब्लॉग को ब्लॉगर से वर्डप्रेस पर माइग्रेट करना चाहते है.
vikash says
bahut achhi jankari share ki hai apne
CandidPost says
Great Article!!