WordPress की सफलता का राज़ इसके plugins हैं जिनकी मदद से हम जो चाहें वो feature अपने WordPress blog या website में add कर सकते हैं.
यदि आप WordPress के platform पर नयें हैं या फिर plugins के बारे में ज्यादा नहीं जानते तो पहले कृपया नीचे दिया गया article पढ़िए और फिर इस article को continue कीजिये.
ऊपर वाला article पढ़ कर आपको यह पता चल जायेगा कि WordPress में plugins क्या होते हैं, इनका क्या role होता है और आप अपने WordPress blog या website के लिए plugins को कैसे install कर सकते हैं.
WordPress के लिए develop किये जाने वाले कुछ plugins तो free of cost होते हैं और आप उन्हें WordPress की official plugin directory में जाकर install कर सकते हैं.
लेकिन कुछ plugins premium भी होते हैं जोकि आपको third party developers से purchase करने पड़ते हैं. कुल मिला के आपके पास हजारों plugins के option होता है.
यहाँ तक कि WordPress की official directory में ही plugins की संख्या लग-भग 50,000 plugins हैं. तो आप सोच सकते हैं यदि एक single plugin, आपके WordPress blog के लिए कोई एक या multiple features provide करता हैं तो 50,000 plugins से तो आप पता नहीं क्या कर पाएंगे.
लेकिन आपका ऐसा सोचना भी गलत हैं क्योंकि हर एक plugin इतना powerful और useful नहीं होता जितना कि कुछ चुनिन्दा plugins होते हैं.
इसलिए हमने पहले भी ShoutMeHindi पर ही एक article लिखा था Top 10 WordPress plugins जोकि आप पढ़ सकते हैं और कुछ बढ़िय WordPress Plugins के बारे में जान सकते हैं.
आज मैं आपके साथ कुछ ऐसे plugins को शेयर करने जा रहा हूँ जोकि हर किसी को अपने WordPress blog या website में install करने ही चाहिए.
1. Yoast SEO
Yoast SEO आपके WordPress blog या website के लिए एक All in one solution है. यह दो versions, Free और premium में available है. इसके इलावा इसके अलग-अलग types के blogs के लिए और बहुत से extensions भी available हैं. मैं आज तक जितनी भी websites और blogs बनायें हैं उनमे success के लिए इस plugin का बहुत ज्यादा योगदान रहा हैं.
इस plugin के बारे में अधिक जानने के लिए आप हमारा नीचे दिया गया article पढ़ सकते हैं:
यदि आप इस plugin को अपने blog में install करना चाहतें हैं और अच्छी तरह से configure भी करना चाहते हैं तो आप हमारा नीचे दिया गया video भी हिन्दी भाषा में देख सकते हैं:
2. WP Super Cache
WP Super Cache भी आपके WordPress blog के लिए एक must have plugin है. आपके blog के load होने का time एक बहुत ही important factor होता है.
केवल उन्ही websites का organic traffic ज्यादा होता है जिनका loading time बहुत कम होता है. WordPress आपकी website पर किसी भी page या post को user के आगे display करवाने के लिए आपके server के resources को use करके उसके पीछे की php files को हर बार process करता है और फिर user उस particular post या page को देख पाटा है. लेकिन इस processsing में बढ़िया से बढ़िया web hosting पर भी कुछ seconds का time लग सकता है.
इस plugin को use करके आप अपने सभी pages और posts को cache कर सकते हैं और static HTML files के तौर पर अपने blog की hosting space पर store कर सकते हैं.
इससे आपके readers को आपके pages or posts बहुत ज्यादा जल्दी serve होंगे. दूसरे शब्दों में कहें तो आपके blog का loading time काफी कम हो जायेगा और simply फिर आपका traffic बढेगा.
3. All in One Schema.org Rich Snippets
यह भी SEO view point से मायने रखने वाला एक important plugin है. इस plugin को use करके आप किसी भी तरह rich snippets और star ratings अपने blog posts और pages में add कर सकते हैं जोकि search engine snippet में display होंगे.
चाहे आपका एक gadget review blog हो या फिर cooking blog आप इस plugin का user star rating सिस्टम और अन्य ज़रूरी information को अपने post में display करवाने और search engine results में display करवाने के लिए use कर सकते हैं.
Download All in One Schema.org Rich Snippets
4. Compress JPEG & PNG images
यह बहुत ही ज्यादा powerful plugin हैं और मैं तो कहूँगा आज तक का एक सबसे बढ़िया plugin है जो मुझे मिला था. जैसे कि मैंने इस article में पहले भी बात की थी कि आपके blog की loading का time SEO point of view और readers point of view, दोनों से ही बहुत ज्यादा matter करता है.
अक्सर आपके blog post और pages में आने वाली images load होने में काफी समय लगाती है. SEO recommendation की माने तो आपको आपके blog पर images को compress करके add करना चाहिए. लेकिन आपको नहीं लगता कि पहले अपनी images को बनाना और फिर उन्हें compress करके upload करना काफी time consuming काम हो जायेगा?
तो आपकी यह समस्या हल करता है यह Compress JPEG & PNG images जोकि image compression की दुनिया के माहिर developer TinyPNG ने बनाया है जोकि automatically आपकी images को upload करने के दौरान compress कर देता है.
यदि आपका blog पुराना है और उसमे बहुत ज्यादा images है तो आप एक click से ही अपनी सारी images को compress कर सकते हैं और इससे आपके blog की किसी भी image के साथ associated data जैसे कि alt text में ज़रा सा भी फरक नहीं आएगा.
Download Compress JPEG & PNG images
5. TinyMCE Advanced
यह भी एक बहुत ही बढ़िया plugin है जोकि आपके Default WordPress visual post और page editor में बहुत से बढ़िया features add कर देता है. इन features कुछ popular Word Processing features जैसे कि Find & Replace, Tables आदि शामिल है. दूसरे शब्दों में कहें तो ये आपके WordPress blog के visual editor में किसी भी सामान्य WordPress processing software के बहुत से features को add up कर देता है.
6. Redirection
यदि आप अपने blog को काफी लम्बे समय से चला रहें हैं या फिर आपके blog में बहुत ज्यादा blog posts और pages है तो मुझे लगता है कि एक न एक बार ऐसा moment तो आया ही होगा जब कभी आपको किसी भी वजह से आपके किसी blog post या page का permalink change करना पड़ा होगा. वैसे भी आप कई बार किसी कारण से किसी particular page को किसी दूसरे page पर redirect करने की इच्छा रख सकते हैं.
ऐसे किसी भी case में Redirection plugin आपके बहुत काम आता है जिसकी मदद से आप किसी भी तरह की redirections को अपने blog के किसी भी page या post में लगा सकते हैं.
7. WP-Optimize
आपकी web hosting पर चीज़ें होती है जिनकी बदौलत आपका WordPress blog या website successfully चलता है. पहली चीज़ होती है आपका सारा content जोकि आपकी web hosting की file location में save होता है और दूसरी चीज़ होती है आपका WordPress blog का database जिसमे सारी instructions होती है.
Database के बिना आपका WordPress blog या website work नहीं कर सकता. Database ही एक ऐसी चीज़ है जो आपके सारे content को instruct करके आपके सामने आपके blog को present कर सकता है. इसलिए आपको अपने blog के data के साथ-साथ database का backup भी लेना चाहिए.
Database को manage, optimize और repair करने के लिए एक बहुत ही बढ़िया plugin है, WP-Optimize.
Other Must Have Plugins/अन्य आवश्यक plugins
- Jetpack – Multipurpose Plugin – अधिक जानिए: Jetpack WordPress Plugin का पूर्ण समीक्षा: अपने ब्लॉग को और सुविधा पूर्ण बनायें
- Akismet – Comments की Spamming रोकता है
- OptinMonster – बढ़िया conversios और email subscriptions प्राप्त करने के लिए
- Monarch – Social media icons के लिए
यदि आपको कोई ऐसे plugin के बारे में पता है जोकि एक must have WordPress plugin है तो हमारे साथ और हमारे readers के साथ comments के ज़रिये ज़रूर शेयर कीजिये.
इस plugin को list को अपने blogger और webmasters friends के साथ शेयर करना माय भूलिए जिनके लिए ये plugins बहुत ही ज्यादा helpful हो सकते हैं.
Subscribe for more such videos
View Comments (32)
Yoast SEO = यह प्लगइन किस काम के लिए यूज किया जाता है
Important SEO Settings ke liye. Read this: https://shoutmehindi.com/yoast-seo-plugin-use/
नमस्ते सर
मे worldpress पर new bloger हु और मेने अब तक 11 पोस्ट की है। और 500 के करीब visit हुए है, इसमें आपके ब्लॉग का काफी योगदान रहा है, तो में ये जानना चाहता हु की अब मुझे paid प्लान कब लेना चाहिए और कोनसा। और adsense पर कब रजिस्टर करू।
Very good and impressive knowledge. Thanks gurmeet bro for writing such a good information.
Welcome :)
Hi,
Gurmeet ji apne Wordpress Blog ke liye Bahut acchi jankari diya. Lekin main ye janana chahta ki Compress JPG & PNG Plugin Free hai ya nahi aur Apne Shoutmehindi Blog ke 404 Page ko Kaise Customize kiya aap iske bare me bhi bataye.
thanks
नमस्ते गुरमीत,
मुझे जानना है कि क्या wordpress plugins का वेवसाइट की स्पीड का कोई प्रभाव पड़ता है ?
किसी theme का अपने ब्लॉग के लिए कैसे चुनाव करें जो कम से कम समय में ओपन हो ?
Ydi humara blog wordpress par he to hume in sabhi plugins ko jarur use karne chahiye,inke upyog se humari site kaa performance 100% improve hoga.
Thanks for sharing this very useful plugin list
Gurumeet Ji Aapse ek salah chahiye kya ek hi site me 2 languages me post kar sakate hai, English & Hindi.
Nice collection Some them like Yoast SEO really works for every blogger. Thanks for sharing
Dear, apne yah sare image ko capture kaise kiya
bahut hi acchi post hai sir aur apke site pe visit krna mtlb bahut kuchh sikhna.