यदि आप एक regular WordPress user हैं तो आप जानते होंगे कि बहुत से ऐसे stats होते हैं जो यदि आप अपने readers के साथ share करेंगे तो user-experience बढ़िया बनता है.
तो क्या आप अपने blog पर भी ऐसे stats को show करना चाहते हैं? जैसे कि आपके blog के total number of posts, registered users, number of comments etc. तो आप इस article को पढ़ते रहिये.
क्योंकि आज हम जानेंगे कि आप shortcodes के प्रयोग से अपने WordPress blog में कहीं भी ज़रुरत पड़ने पर stats कैसे show कर सकते हैं.
इसी पहले कि हम अपने WordPress blog या website पर stats को display करें, चलिए जान लेते हैं कि इन stats को आखिर display ही क्यों करें?
मैं आपको इसके दो कारण बताता हूँ. पहली बात तो ये है कि किसी भी नए blog या website के लिए ट्रैफिक gain करना और लोगों का विश्वास जीतना बड़ा मुश्किल काम होता है.
यदि आप अपनी website के बढ़ते हुए stats जैसे कि बढ़ते हुए comments और posts इत्यादि के numbers को show करेंगे तो इससे readers का आपके blog के प्रति interest बढेगा और आपकी ही growth होगी. बहुत से blogs और websites केवल इसी कारण ही अपने blog या websites का महत्वपूरण blog stats share करते हैं.
दूसरी बात यह आपको स्वयं को भी इससे अंदाज़ा हो जाता है कि किन चीज़ों पर आपको भी अभी गौर करके improve करने की ज़रुरत है. चलिए अब जान लेते हैं कि WordPress blog में stats कैसे show करते हैं.
Stats को show करने के लिए हम आज एक plugin का प्रयोग करेंगे जिसका नाम है, Simple Blog Stats plugin.
यदि आप जानना चाहते हैं कि WordPress में plugin कैसे install करते हैं तो हमारा यह पोस्ट ज़रूर पढ़िए: WordPress plugins को कैसे install करें?
Plugin का official WordPress page open करने के लिए यहाँ पर click कीजिये: Simple Blog Stats.
सबसे पहली चीज़ जो आपको करनी है वो है. इस plugin को install करना और फिर activate करना. एक बार जब आप इस plugin को activate कर लें उसके बाद simply, Settings » Simple Blog Stats में इस plugin को configure करने के लिए जाईये.
इस plugin की मदद से आप Shortcodesg और Template tags को use करके आसानी से blog stats को अपने blog या website में display करवा सकते हैं. [sbs_blog_stats] shortcode को use करके आप सभी stats एक साथ ही अपने blog के किसी पेज, पोस्ट या फिर widget में भी display करवा सकते हैं.
आप अपनी मर्ज़ी से specific stats भी display करवा सकते हैं. बस इसके लिए आपको अलग-अलग shortcodes का प्रयोग करना पड़ेगा.
Settings » Simple Blog Stats में जब आप Shortcodes के tab को expand करेंगे, आपको उन shortcodes की complete लिस्ट मिलेगी जो आप use कर सकते हैं.
हर एक shortcode के नीचे बताया गया होगा कि यह shortcode किस particular stat के लिए है. यहाँ पर एक और बढ़िया feature ये भी है कि आपको दो text फ़ील्ड्स भी मिलती है जिससे आप इस information के आगे और पीछे भी आसानी से कुछ भी HTML text डाल सकते हैं.
सभी settings करने के बाद, बस Save Settings के button पर click कीजिये और जहाँ कहीं भी आपको stats display करवाने हो वहां Shortcode को paste कर दीजिये.
नीचे आपकी सुविधा के लिए इस plugin के द्वारा provide कीजये जाने वाले सभी shortcodes को उनकी जानकारी के साथ दिया गया है कि वे क्या display करेंगे.
- [sbs_posts] आपकी site के total number of posts को display करता है.
- [sbs_pages] आपकी site के total number of pages को display करता है.
- [sbs_drafts] आपकी site के total number of drafts को display करता है.
- [sbs_comments] आपकी site के Total number of comments को display करता है. (Approved और जो अभी approved नहीं है दोनों को मिलकर)
- [sbs_moderated] Pending approval वाले comments के number को display करता है.
- [sbs_approved] Approved वाले comments के number को display करता है.
- [sbs_users] आपकी site पर total number of registered users को display करता है.
- [sbs_cats] आपकी site की total number of categories को show करता है.
- [sbs_tags] आपकी site के total number को show करता है.
- [sbs_updated] last updated date and time को display करता है.
- [sbs_latest_posts] latest पोस्ट को show करता है.
- [sbs_latest_comments] latest comments को show करता है.
- [sbs_blog_stats] सभी blog stats को एक bulleted लिस्ट में show करता है.
तो इस तरह से आप अपने WordPress blog पर आसानी से किसी भी तरह के stats show कर सकते हैं. तो आज के लिए बस इतना ही.
जरूर पढ़े:
- WordPress में Post का Author कैसे Change करें?
- WordPress Dashboard से WordPress theme कैसे install करें?
- WordPress के लिए Top 10 Plugins की list, Editor Choice
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
ऐसे ही और Informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
Subscribe for more such videos
View Comments (7)
Aapke Blog Dwara Behatrin Post me se ye ek hai. main is shandar post ke liye aapka bahut bahut shukriya kahana chahunga :) Keep posting like this. Thanks a lot again.
Zaroor Prakash :)
I am new on worldpress and how I can setup attractive blogs and which theme use for phone responsive
Go ahead first with the basic default themes like Twenty seventeen and learn the basics. Then Move ahead, you'll find thousands of free themes in the official WordPress directory. These days, almost all themes available in the WordPress directory are mobile responsive.
nice post gurmeet ji
kya aap bta sakte hai aap ne custom home page kaise banaya hai?
https://shoutmehindi.com/static-homepage-wordpress-hindi/