नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है रहमान और मैं हूँ Try Tech Info का Founder, तो चलिए शुरू करते है। दोस्तों आज के इस टेक्नोलॉजी के जमाने में किसी का बैंक अकाउंट हो या ना हो लेकिन Facebook अकाउंट तो जरूर होगा। और आप सभी तो जानते ही हैं कि आज के समय में हैकिंग का कितना बोलबाला है।
एक क्लिक में किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे पासवर्ड वगैरह आसानी पूर्वक निकाल लेते हैं। और अगर बात करें Facebook कि। तो Facebook पर हजारों लाखों लोग घर बैठे एक दूसरे से अपनी महत्वपूर्ण बातें या फिर गोपनीय जानकारी साझा करते रहते हैं। अब टेक्नोलॉजी के इस जमाने में हो सकता है किसी ने आपका Facebook अकाउंट भी हैक कर लिया हो। जिस कारण हो सकता है कि वह आपकी सभी एक्टिविटीज पर नजर रख रहा हो। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि आपका Facebook Account कब कहां और किसने इस्तेमाल किया है यह आप पता लगा सकते हैं। जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ते रहिए.
आखिर पता कैसे लगाएं ?
दोस्तों आपका Facebook Account कब कहां और किसने इस्तेमाल किया है यह पता लगाने के लिए आप सबसे पहले अपने Facebook Account में Login कर लीजिए। जब आप Login कर लेते हैं तो आप कुछ इस तरह के स्क्रीन पर आ जाएंगे।
अब आपको सिर्फ अपने Facebook अकाउंट की सेटिंग में जाना है।
और जब आप Setting पर क्लिक करते हैं तो कुछ इस तरह की स्क्रीन पर आ जाएंगे।
यहां पर आपको सिर्फ Security and login पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको बता दिया जाएगा कि आपका Facebook Account किन किन जगह पर इस्तेमाल किया जाता है। अब अगर आप चाहे तो उनको Logout भी कर सकते हैं। Logout करने के लिए साइड में दिए गए तीन डॉट वाले बटन पर क्लिक करें और तत्पश्चात Logout कर दें।
और अगर आप चाहते हैं कि वह दोबारा से आपके Facebook Account में Login ना कर पाए तो इसके लिए आप अपना Facebook पासवर्ड भी बदल दें।
ज़रूर पढ़िए:
- Blog Post को Facebook Group में एक साथ post कैसे करे
- Facebook Optimization Guide: Facebook को कैसे बनाए knowledge book?
- Facebook Instant Articles को Configure करने के लिए Mega Guide
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ, की अब आप यह पता लगा सकते है, की आपका Facebook Account कब कहां और किसने इस्तेमाल किया है। और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया या फिर आपका कोई भी सवाल एवं सुझाव है, तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। और ऐसे ही नई जानकारी लगातार प्राप्त करने हेतू आप हमारी वेबसाइट Trytechinfo.com पर विजिट कर सकते है और हो सके तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताके वह भी इस जानकारी के के बारे में जान सके, धन्यवाद्.
bahut hi acchi jankari
Bahut achi jankari di aapne aaj ke dor me fb account bhi safe hona jaruri he werna koi bhi aapka fayda uta sakta he es leye fb per safe hona bhi jaruri he.
Great tricks bro, Thanks for Sharing!
आप ने बहुत अच्छी जानकारी दिया है क्या हम किसी ओर के Account को देख सकते हैं कि ये किसने check किया है
जी हां, आप बिल्कुल पता लगा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास उस वयक्ति का Login ID होना आवश्यक है।
बहुत उपयोगी जानकारी साझा की हैं आपने, धन्यवाद