X
    Categories: finance

अपने बैंक खाते में PayPal के funds को कैसे withdraw करें?

भारत में PayPal के funds को अपने बैंक account में withdraw करना एक आसान और सीधा सा काम है. फिर भी PayPal की भारत में transaction fees या conversion fees को लेकर बहुत से लोगों के बीच काफी confusion रहती है.

साथ में बहुत से PayPal के users यह भी जानना चाहते हैं कि PayPal की fees को calculate कैसे करते हैं. इस पोस्ट में हमने आपकी इस सम्बंधित सभी प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास किया है.

तो चलिए शुरू करते हैं.

PayPal भारत में withdrawals के लिए कितना charge करता है?

यदि आपकी मासिक remittance (प्रेषण) 3000 USD से कम है, PayPal आपकी हर एक transaction के लिए 4.4% काटता है और साथ में 30 cent additionaly भी.

यह चीज़ बहुत लोगों को complicated लग सकती है पर ये सब बहुत आसान है. यहाँ तक कि हमारे हिसाब से दूसरे देशों से हुयी सभी transactions के लिए PayPal लग-भग 5% ही काट लेता है, ख़ास तौर पर तब जब आपकी मासिक sales की आय $3000 से कम होती है जैसा की नीचे विस्तार से बताया भी गया है. दूसरे शब्दों में 95% amount आपको मिलता है.

यहाँ पर नीचे एक simple calculation दी गयी है कि आपको आपके clients को आपको कितना pay करने के लिए कहना चाहिए.

  • मान लीजिये, कि आपका कोई US client है जिसने आपको $100 देने हैं.
  • आप इस पूरी amount का 6% कर लीजिये. जैसे कि यहाँ पर $100 का 6% होता है $6.
  • अपने client को कहिये कि वो आपको $100 + $6 = $106 pay करें.
  • इसमें से $106 का 5% यानि कि $5.3 तो PayPal deduct कर लेगा.
  • Withdrawl के बाद आपको जो amount मिलेगा वह होगा: $106 – $5.3 = $100.7

 

ज़रूरी जानकारी:

ऊपर दी गयी calculation केवल तभी सही रहती है जब आपका amount $400-$500 से कम होता है. क्यों?

नीचे दिए गए उद्हारण को समझिये:

यदि आपके client ने आपको $500 देने हैं, तो आपको इसको 500 dollars का 6% यानि कि $30 मिलकर $530 भेजने के लिए कहना पड़ेगा.

तो ऐसे case में बढ़िया होगा कि client आपको सीधा Online Wire transfer कर दे जिसके लिए बैंक आपको केवल $20 charge करेगा.

ऐसे केस में Wire transfer करने के दो benefits है:

  1. आपके client के $10 बच जायेंगे.
  2. आप बढ़िया exchange रेट पर पैसे प्राप्त करेंगे.

आपको Wire Transfer के लिए अपने client को कब कहना चाहिए.

मान लीजिये कि आपके client ने आपको $800 देने हैं. तो चलिए इसको PayPal vs Wire Transfer के लिए compare करते हैं.

PayPal के माध्यम से विप्रेषण

  • Client से आप मांगेंगे: $ 848
  • PayPal शुल्क: $ 4
  • आपको मिलेंगे: $ 805,6
  • प्रचलित मुद्रा दर: $ 1 = रु 65
  • PayPal मुद्रा दर: $ 1 = रु 63
  • राशि आपके बैंक A / C को हस्तांतरित: $ 805,6 x 63 = रु 50, 8

वायर ट्रांसफर के माध्यम से विप्रेषण

  • Client से आप मांगेंगे: $ 800
  • बैंक वायर स्थानांतरण शुल्क: $ 20
  • आपको मिलेंगे: $ 800
  • प्रचलित मुद्रा दर: $ 1 = रु 65
  • राशि आपके बैंक A / C को हस्तांतरित: $ 800 x 65 = रु 52,000

आप दोनों लोग कितना बचा लेंगे?

आप बचायेंगे: Rs. 52,000 – Rs. 50,752.8 = Rs. 1274.2

आपका client बचाएगा: $42.4 – $20 = $22.4

अब आपको यह अच्छी तरह से समझ लग गया होगा कि PayPal हर एक withdrawl के लिए किस हिसाब से charge करता है. अब चलिए यह जानते हैं कि इस पैसे को आप अपने बैंक account में कैसे withdraw कर सकते हैं.

  1. अपने Paypal के डैशबोर्ड में लॉग इन करें और Withdraw Money के विकल्प पर क्लिक करें।
  2. Withdraw Funds to Your Bank Account के लिंक पर click कीजिये.
  3. जितने भी पैसे आप अपने existing PayPal funds balance से withdraw करना चाहते हैं उतना amount आप enter कर दीजिये. यदि आपने अपने PayPal account में multiple बैंक accounts add किये हुए है तो आपको choose करना पड़ेगा कि आपको किस खाते में पैसे transfer करने हैं. उर्पोसे५ code चुनिए. फिर Continue के button पर click कीजिये.
  4. अपने बैंक account में funds withdraw करने की details को एक बार review कर लीजिये. यदि incomplete जानकारी के कारण withdrawal successful नहीं हो पाता तो हर एक ऐसे withdrawl के लिए PayPal आपको 250 रूपए की penality भी charge करता है. तो इस लिए पहले एक बार सारी जानकारी को check कर लें और फिर एक बार satisfy होकर Submit के button पर click कीजिये.
  5. जब आप PayPal funds withdrawal process को intiate कर देनेगे तो आपको एक message भी मिलेगा.
  6. यदि आप अपने funds withdrawal request की details जानना चाहते हैं, तो उसके लिंक पर click कीजिये अन्यथा simply Go to My Account के लिंक पर click कीजिये.
  7. Funds withdrawal request पर, PayPal आपको सारी जानकारी की details को एक टेबल के रूप में दिखायेगा. PayPal के currency रेट और मार्किट में चालित currency रेट में काफी फरक होता है.
  8. यदि आप My Account में जायेंगे तो आप अपने डैशबोर्ड में देख सकते हैं आपकी recent transactions और withdrawl के status को.

ज़रूर पढ़े:


मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.

इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on February 14, 2017 1:09 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (9)

  • Comment:Google Adsense sey direct bank account me deposit karna sahi hai ya phley paypal pr deposit kar K bank account mey.

    • Hello Chintu,

      Aap bitcoin ko coinsecure ya phir zebpay par sell kar de. usse aaapkr paise aapke bank account mai aa jayenge.

  • MAINE PAYPAL SE Paisa send kiya aur succusful bhi likha h status me lekin mere bank me paisa nahin pahuncha ab me kaya karun plz help

  • @Hello, Gurmeet &Harsh Sir,

    आपसे एक रिक्वेस्ट है की आप ब्लॉग्गिंग और इनकम टैक्स पर 2 पोस्ट लिखे.
    1. पोस्ट में आप ये समजाए की ब्लॉगर को कितनी इनकम पर टैक्स देना होगा. टैक्स कैसे कैलकुलेट किया जाएगा. (इसमें कोनसा खर्च माइनस करना होगा आदि)
    2. दूसरी वाली पोस्ट में इनकम टैक्स कैसे return करना होगा, उसका एक पूरा टुटोरिअल स्टेप by स्टेप बनाए

    धन्यवाद!

Related Post