X

WordPress Niche के लिए Best Affiliate Programs

WordPress केवल एक CMS (content management system) नहीं है बल्कि WordPress लोगो के लिए ऑनलाइन पैसा कमाने का एक बढ़िया जरिया भी है.

 बहुत से web developers, bloggers, और freelancers selling themes, plugins, और services द्वारा WordPress से अच्छे पैसे कमाते है. जो लोग developer नहीं होते है वह भी WordPress के द्वारा product promote करके पैसे कमाते है.

इस post में मैं आपको WordPress bloggers के लिए top affiliate programs शेयर करूँगा।मैं जिन affiliate programs को शेयर करूँगा उनमे से कोई भी किसी भी affiliate programs को ज्वाइन कर सकता है. आप किसी भी affiliate programs ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट को promote करके पैसे कमा सकते है.

Affiliate Marketing के लिए Recommended WordPress Products

WordPress affiliate products में आप कई तरह के products को promote कर सकते है. यहाँ पर मैं कुछ recommended WordPress products के बारे में शेयर करता हूँ. जिनको आप WordPress ब्लॉग पर promote कर सकते है.

  • WordPress Premium Plugins
  • WordPress Premium Themes
  • WordPress Hosting
  • WordPress Backup-Management Products

Top affiliate programs को शेयर करने से पहले आपको कुछ चीजों के बारे में जानना बहुत जरुरी है.

1. ज्यादातर affiliate programs PayPal के द्वारा payment करते हैं. यदि आपके पास एक PayPal account नहीं है तो आप सबसे पहले एक PayPal account बनाये. PayPal account कैसे बनाते है उसकी जानकारी के लिए निचे क्लिक करें.

 Paypal Account Banaye 

 2. यदि आप कोई particular premium WordPress product उपयोग कर रहे है जिसका आपको कही पर affiliate program नहीं मिल रहा है तो इसके लिए आप simple Google पर जाकर “product name + affiliate program“ सर्च करें. ऐसा करने पर आप अपने product से रिलेटेड affiliate program पा सकते है.

 3. आपको सभी affiliate program को ज्वाइन कर लेना चाहिये. सभी affiliate program को ज्वाइन करना बहुत ही आसान और free है.  मै आपको suggest करूँगा की आप सभी affiliate program को ज्वाइन कर ले और उनकी mailing lists को भी ले लें. Mailing lists लेने से आपको अपने product से रिलेटेड latest coupon codes, promotional materials, और useful insights मिलते रहेंगे. Mailing lists के द्वारा मिले इनफार्मेशन आपके affiliate promotion के लिए बहुत उपयोगी होता है.

चलिए अब top affiliate programs list पर आते है. यहाँ पर मैं आपको कुछ most popular WordPress affiliate programs के बारे में शेयर करूँगा जिसको आप अपने ब्लॉग पर promote करके बहुत अच्छी income earn कर सकते है.

a. WordPress Themes Affiliate Programs

इन्टरनेट पर बहुत से WordPress Themes Affiliate Programs है जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते है. मैंने कई WordPress Themes Affiliate Programs पर काम भी किया है. यहाँ पर मैं अपने personal experience पर best Themes Affiliate Programs के बारे में बताता हूँ.

Genesis Themes:-

Genesis एक top WordPress theme frameworks है. बहुत से top bloggers Genesis को suggest करते है.

Genesis’s framework और skins को promote करना बहुत आसान है क्योकि इस company का market में एक बढ़िया brand name है. यदि आप इसको स्मार्ट तरीके से promote करते है तो आप इसके द्वारा बढ़िया पैसे earn कर सकते है.

  • इसमें आपको हर एक sale 35% commission मिलता है.
  • ये Two-Tier affiliate program: इसके program को ShareASale manage करता है. ShareASale में आप अपना payment bank transfer अथवा ACH के द्वारा पा सकते है.
  •  60-day cookies

Join StudioPress (Genesis) Affiliate Program

मेरे opinion के अनुसार Genesis best है. लेकिन इनके अलावा भी कई और प्रोग्राम है जिनको आप ज्वाइन कर सकते है.

b. WordPress Premium Plugins

अगर आप premium WordPress plugins पर काम करते है तो आपको इसका एक बहुत बड़ा list मिलेगा. मैंने कुछ premium WordPress plugins को promote करके कई लाखों रुपये कमाए हैं.

लेकिन आप एक single plugin को लम्बे समय तक नहीं promote कर सकते है. WordPress premium plugins का marketplace बहुत ही competitive है और यहाँ पर हर दिन कोई ना कोई नया और बढ़िया product आता रहता है.

यदि आप plugins promotion niche पर काम करते है तो आपको इस बात की हमेशा जानकारी होनी चाहिये की market में किस products का डिमांड ज्यादा है. और लोगो के लिए कोन सा products बढ़िया तरीके से काम कर रहा है.

यहाँ पर मै आपको कुछ marketplaces शेयर कर रहा हूँ जहाँ से आप new, high-quality plugins find करके promote कर सकते है.

Themeisle Affiliate Program:-

Themeisle आपको most wanted WordPress plugins का offer देता है. Themeisle की team आपको Revive old post, WP Product Review plugin और ad-block notify plugin को promote करने के लिए देते है.

Themeisle एक ऐसा affiliate program है जहाँ पर आपको हर एक sale पर 55% तक का कमीशन मिलता है. Themeisle Affiliate Program के द्वारा आप बहुत आसानी से प्रोडक्ट promote करके पैसे कमा सकते है.

 Join Themeisle affiliate program

ClickBank:-

ClickBank एक बहुत ही popular affiliate marketplaces है. ClickBank affiliate marketers का एक hub है.

ClickBank को ज्वाइन करना बहुत आसान है. एक बार जब आप ClickBank पर sign up करेंगे उसके बाद आपको ClickBank username मिलेगा.

 ज्यादातर premium WordPress affiliate programs plugins को ClickBank ही manage करता है.

 यहाँ पर मै एक example देता हूँ.

InstaBuilder plugin affiliate program को Clickbank manage करता है. और आपको इसका affiliate page कुछ इस तरह से दिखाई देगा.

 http://clickbankusername.stheresia.hop.clickbank.net
simple आप “clickbankusername” को अपने ClickBank username से replace कर दे. ऐसा करने से आपका affiliate link कुछ इस तरह दिखेगा.

 http://harsh.stheresia.hop.clickbank.net

Join ClickBank

JVZoo:-

JVZoo भी एक affiliate marketplace है. JVZoo के प्रोडक्ट को को internet marketers create करते है.

JVZoo का प्रोडक्ट बहुत ही उपयोगी होता है और इसको ज्वाइन करना भी बहुत आसान होता है. JVZoo के payment को आप PayPal के द्वारा Payout कर सकते है!

Join JVZoo affiliate program

c. WordPress Web-Hosting

Web-hosting affiliate marketing में एक बहुत ही highest paying niche है. यदि आप अपने ब्लॉग में WordPress products promoting कर रहे है तो web-hosting niche आपको हर एक sale पर बहुत ही बढ़िया commission earn करने का एक बहुत ही अच्छा मौका देता है.

Shared Hosting:-

यहाँ पर मै आपके ब्लॉग के लिए कुछ best shared hosting affiliate programs शेयर कर रहा हूँ. इन सभी shared hosting affiliate programs को मै अपने personal experience और conversions के अनुसार शेयर कर रहा हूँ.

Managed WordPress Hosting:-

Managed WordPress Hosting का marketplace दिन प्रतिदिन बहुत तेजी से बढ़ रहा है. ये एक costly product है इसलिए इसका payout कमीशन भी high है. आप WPEngine’s affiliate program के द्वारा इसको promote कर सकते है. इसमें आपको हर एक sale पर कम से कम $200 मिलता है.

Join WPEngine’s affiliate program

आप अपने WordPress blog में किस तरह के प्रोडक्ट को promote करते है. और आपके लिए किस तरह का प्रोडक्ट बढ़िया काम करता है. अपने विचार को comments section में जरुर शेयर करे.

ज़रूर पढ़े

यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, और Google Plus पर शेयर करना ना भूले.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on February 14, 2017 1:14 pm

हर्ष अग्रवाल: Main ek professional blogger hu! Is blog pe aap un articles ko padhenge jinse aap online apna career aur paise dono bana sakte hain.

View Comments (20)

    • Hello Sachin,

      Aapk kis type ke manufacturing ki baat kar rahe hai. manufacturing tools and equipments ya phir kuch aur.

  • Sir aap jo apne English shoutmeloud wale blog me jo post ke undar me tittle me jo nilli pati ke liye tutorial hai kya???

  • sir me heavy machinery manufacturer hu. use me kafi tools or equipments use hote h.
    agar usse related koi affiliates ho to aap jarur share kare....

  • Harsh sir,
    Agar main apne site par ek coupon ki deal post kar ta hu toh post ki length 250 words se jada ya kaam hon chahiye ???

  • Hi Harsh

    I am a big follower of your blogs. I was noticing you had made your domain as shoutmehindi dot in but later applying https:// you changed your domain as dot com.

    Being a Hindi blogger, I want to know the reason behind this change. Also I am keen to know how your traffic and alexa rank again boosted up after a major down because of the domain's change.

  • Muje apki help chahia css code se related he please Kya ap bata skte he ki home page
    Par post ki image ko full size me kese kagaae please Kya uska css code de skte he

  • Mene apko css code se related question pusa tha USME apne achi paid theme ke Bareme kaha tha thanks Lekin Kya ap achi paid theme bata shakte he jisme achi features ho or achi guide mile VESE mene ginius theme ke Bareme socha he

  • sir mera adsense account banned ho gya hai aur mai abhi adsoptimal use kar raha hu isliye mujhe koi affiliate ke bare me janna hai jo government jobs se related ho

1 2
Related Post