X
    Categories: Blogging

आपको आपके पहले Blog Post में क्या लिखना चाहिए हिंदी में ?

तो आपने एक Blogger बनने का फैसला ले ही लिया..

तो आप एक ऐसी जिंदगी जीना चाहते हैं जिसमें किसी को भी आपको यह बताने का हक ना हो कि क्या करना है कैसे करना है और कब करना है….

यही हम सब चाहते हैं….. सही कहा ना मैंने? और सच यह है कि ऐसी आज़ादी और luxuries हमें blogging के द्वारा प्राप्त हो सकती है.

पर ऐसी अवस्था में पहुंचने के लिए हमें यह पक्का करना होता है कि हम जो भी कर रहे हैं वह सही कर रहे हैं.

तो एक बार जब आप अपना blog set कर ले उसके बाद आपको पोस्ट लिखने होते हैं. आपका पहला blog पोस्ट यह बताता है कि आप इस blog पर क्या करने जा रहे हैं. आपने कुछ भी गलत किया तो आप fail हो जाएंगे. लेकिन यदि आपने सब कुछ सही किया तो आप सफलता प्राप्त करेंगे.

आपको कुछ खास नहीं करना आपको बस एक चीज का ध्यान रखना है कि आपके पहले पोस्ट को पढ़ने के बाद visitor की इच्छा करे कि वह आपके blog को दोबारा visit करें.

इस चीज के बारे में बहुत से लोग शुरुआत में चिंता नहीं करते. WordPress install करने के बाद भी बस यह चाहते हैं कि वह कुछ भी publish कर दें और दुनिया को बता दें कि अब वह भी ऑनलाइन आ चुके हैं.

लेकिन बड़े खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि ऐसा बिल्कुल नहीं होता और यह चीज बिल्कुल काम नहीं करती.

एक कड़वा सच यह है कि यदि आप अपने कुछ पहले readers को ही अपने regular visitors बनाने में असफल होते हैं, आप उन्हें हमेशा के लिए खो देते हैं.

तो चलिए इस पोस्ट में हम जानते हैं कि अपना पहला बढ़िया blog पोस्ट कैसे लिखें.

अपना पहला blog पोस्ट कैसे लिखें?

एक blogger जिसने अभी blogging की शुरुआत ही की है उसके लिए कुछ चीजें हैं जो उसे अपने पहले blog पोस्ट में mention करनी चाहिए:

आप कौन हैं?

आपने अभी ऑनलाइन दुनिया में छलांग लगाई है और कोई भी आपके बारे में नहीं जानता. यदि मुझे आप पर विश्वास करना हो और आपके blog को bookmark करना हो तो मुझे आपके बारे में कम से कम पता होना चाहिए कि आप कौन हैं.

लोग आपके साथ एक deep level तक जुड़ना चाहते हैं. उन्हें बताइए:

  • आपके आपकी जिंदगी में क्या अनुभव रहें हैं?
  • क्या यह आपका पहला blog है?
  • और ऐसी ही कुछ और चीज़ें

जितना ज्यादा आप अपने बारे में बताएँगे लोग उतना ही आपके बारे में जानेंगे और आप पर विश्वास करना सीखेंगे और आपकी तरफ से सुनना चाहेंगे.

केवल शब्दों का प्रयोग करने से बात नहीं बनेगी अपनी कुछ तस्वीरें भी उस पोस्ट में ज़रूर लगाएँ.

Keyboard के पीछे छुपा हुआ बंदा मत बनिए.

यदि आप अपने blog पर अपनी खुद की तस्वीर लगाते हैं तो इससे आपकी authenticity बढ़ती है और आपके readers आपके blog पर विश्वास कर सकते हैं.

अपने readers को वह सब बताइए जो उन्हें आपके बारे में जानना जरूरी हो. जितनी अधिक जानकारी आप देंगे उतना ही आपके  readers के लिए आसान होगा कि वह आपके साथ connect हो पाए.

आप Blogging क्यों कर रहे हैं?

यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण point है.  यदि लोगों को यह पता ही नहीं होगा कि आप Blogging क्यों कर रहे हैं तो उनका आप पर विश्वास करने का कोई मतलब ही नहीं बनता.

इस question का answer देने समय आपको एक चीज जो आपके मन में रखनी चाहिए वह यह है कि आपकी audience किस level की है.

अपने आप से पूछिए:

  • आपके blog पर कोई क्यों आएगा?
  • जो भी आपके blog पर आएगा वह क्या ढूंढ रहा होगा?
  • आपके blog पर आपके reader के लिए क्या होगा?

अपनी audience को बताइए कि आप अपने blog पर क्या कर रहे हैं क्यों कर रहे हैं.  वह इस बात की प्रशंसा करेंगे.

फलस्वरूप वह आपके साथ connect हो सकते हैं.

आप किस विषय पर blog शुरू करने जा रहे हैं?

यह दूसरे प्रश्न से मिलता-जुलता है. जब आप दूसरे प्रश्न का उत्तर दे देंगे तो आपके लिए इस प्रश्न का उत्तर देना आसान हो जाएगा.

  • अपनी audience को बताइए कि वह आपके blog से future में क्या expect कर सकते हैं?
  • उन्हें बताइए कि जिस भी समय वह आपकी वेबसाइट पर आएँगे तो वह क्या पाएंगे.

इस पोस्ट में यह बताना बढ़िया रहेगा कि आप अपने blog को कितने समय बाद update किया करेंगे और कब किया करेंगे. यानी कि इसमें आप अपने पोस्ट को publish करने का schedule भी add कर सकते हैं.

ऐसा blog बिल्कुल मत बनाइए जहां पर आप कुछ भी कभी भी लिख दे. इस चीज का ध्यान रखिए कि आपका blog किसी particular topic पर ही focus करता हूं इससे आपकी authority का level बढ़ेगा और आपकी audience का level भी बढ़ेगा और वह आपको एक expert के रूप में देखेंगे उस field में जिस field के बारे में आप अपने blog पर जानकारी डालते हैं.

आप किनके लिए लिख रहे हैं?

अपने पहले पोस्ट में अपने target audience के बारे में लिखना मत भूलिए.

  • आप किन लोगों के लिए लिख रहे हैं?
  • और आपकी audience कैसी है? (बहुत व्यस्त है या फिर बहुत आती है?)

इससे आपकी audience को यह पता चलेगा कि जिन समस्याओं के लिए वह आपकी वेबसाइट पर समाधान ढूंढने के लिए आई है उनका समाधान आप कर पाएंगे.

एक emotional story के साथ आइए और अपनी audience को बताइए कि आप उन्हीं के लिए Blogging कर रहे हैं.

आपकी audience आपके साथ कैसे जुड़े सकती है?

आपको अपने readers को यह बताना होगा कि वह आपके साथ कैसे संपर्क में रह सकते हैं.

  • क्या आप  comments को encourage करते हैं?
  • Guest posting के बारे में आपके क्या विचार हैं?
  • यदि आपकी audience के आप के प्रति कोई प्रश्न हुए तो आपसे कैसे पूछ सकते हैं?

अपनी audience को बताइए कि यदि उन्हें मदद चाहिए तो वह आपसे संपर्क कर सकते हैं और यदि आप ऐसा करने में सक्षम नहीं है तो आपको ऐसा भी पोस्ट में लिखना होगा.

Audience किस चीज से नाराज़ भी हो सकते है यदि ऐसा हो तो वह आप पर विश्वास ही नहीं करते..

तो कुछ ऐसा कीजिए जिससे आपको बढ़िया feedback मिले.

यदि आप अपने users के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए हफ्ते के किसी fixed समय ही free हो तो उस समय को आप बता सकते हैं.

अपने Blogging के लक्ष्यों को सही से बताइए:

आपको अपने blog से जो भी expectation है या फिर आप अपने blog के जरिए क्या achieve करना चाहते हैं यह आपको आपके पहले blog पोस्ट में ज़रूर बताना चाहिए.

  • आप अपने blog से क्या हासिल करना चाहते हैं?
  • आप अगले 3 या फिर 6 महीनों में अपने blog को कहां पर देखते हैं?

यदि आप अपने goals को अपने readers के साथ शेयर करेंगे तो इससे आपके और आपके readers के बीच में transparency ही बढ़ेगी और आपके blog की authority भी बढ़ती है.

जब आप अपने goals के बारे में अपनी audience को बताते हैं तो वह आपको आपके goals को acheive करने में help भी करती है.

अपना Introduction Blog पोस्ट लिखिए:

अपना blog शुरू करना ही हमेशा main चीज नहीं होती, आपको यह भी पता करना होता है कि आप सही से शुरुआत कर रहे हैं. यदि आप अपने पहले blog पोस्ट में वह सभी चीजें जोड़ते हैं जो कि मैंने इस पोस्ट में बताई हैं तो आप एक बढ़िया शुरुआत कर रहे हैं.

इस बात को पक्का कीजिए कि आप की audience को पता हो कि आप खुले विचारों वाले हैं, ईमानदार हैं और एक passionate blogger हैं.

उन्हें बताइए कि आप उनकी मदद कर सकते हैं.

किसी blogger को पहले blog पोस्ट में क्या add करना चाहिए इसके बारे में आपके क्या विचार है मुझे बताइए….? आपके पहले blog पोस्ट में आपने क्या-क्या चीजें add की थी? Comment section में मैं आपके विचारों का इंतजार करुंगा….


ज़रूर पढ़िए:


मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.

इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on January 2, 2017 2:02 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (25)

  • Very useful content .. Jub koi banda blogging mai kadam rakhta hai to wo first post mai bahut se galtiya karta hai.. Aise logo ke liye aap ne achi post likhi hai

  • Mere English language me pehle se 2 blogs hai. Abhi abhi maine Hndi bhasha se logo ki help karne ke liye ek or blog start kiya hai. Aasha karta hu ki me Hindi bhasha ke madhyam se logo ki sahayata karne me safal hou. Me is blog ka ek regular follower hu. :)

  • Sir mee ek central govt employee Hun.aur blogger banna chatahun because some extra earning .Aur mera koi website nehin hai. nahi koi desk top .Kya ek smart phone se blogging Kiya ja sakta hai . Please details me my mail address.

  • बहुत ही अच्छी जानकरी प्रकट की गुरुमीत जी आपने |

  • नमस्कार गुरमीत,
    मैं आपके ब्लॉग को लगभग जबसे यह शुरू हुआ था shoutmehindi
    इसका न्यूज़ हर्ष जी ने shoutme loud pe bataya tha
    मैं उस वक़्त से ब्लॉगिंग सिख रहा हु मैं अधूरा ज्ञान लेकर शुरुआत नहीं करना चाहता था और मई जैसे जैसे सीखता गया मेरा intrest इसमें बहुत ही बढ़ गया
    मैं अपना एक ब्लॉग सेटअप कर रहा हूँ जो की हिंदी में जैसा की मेरा इंटरेस्ट टेक्नोलॉजी से बहुत ही ज्यादा है तो मैं उसी को चुना हूँ
    इसके लिए मैंने लगभग 20 आर्टिकल अभी तक लिख लिए है। क्या इस ब्लॉग को लांच करने के लिए प्रयाप्त है । जैसा की फिर मैं इसमें सप्ताह में 4 पोस्ट डालूंगा
    मैं अपना फुल time करियर इसीमें बनाना चाहता हु क्या हिंदी ब्लॉग से यह संभव है?
    कृपया मार्गदर्शन करे गुरमीत
    धन्यवाद

  • hi sir
    sir apse yeh punchana chahata hun ki mere blog ka home page sahi se set nahi ho pa rha hai mera matlab ki kabhi mere home page par 4 post dikhati hain to kabhi 5 post to kabhi 1 post, aur sir main apko yeh bata dun ki main blogger main jakar setting main jakar post option main jakar maine 5 de rakha hain.
    to sir batain ki kaya karu ki jitani post main dikhana chahata hun home page pr utani hi dikhe.
    aur sir kya ye adsense ke lihas se dikkat to nahi hogi. kyonki post kam -jyada dikh rahi hai kabhi 4 to kabhi 5 to kabhi 1.

  • Bhut hi badiya laga ise padh kar.Ye post un sabhi bloggers ke lie bhut helpful hai jo Blogging me success na pane ke karan nirash hoker Blogging chodne ke bare me soch rahe hai.Once again Very Beautiful post.

1 2
Related Post