Images branding में बहुत मदद करती हैं. और जब बात आती है blogging में commenting की, मैंने आपको पहले भी बताया है कि यह connections बनाने में और अपने आप को प्रदर्शित करने में किस प्रकार बढ़िया है.
फिर भी बहुत से beginners होंगे, जिन्होंने अभी बस blogging शुरू ही की है, और उन्हें यह नहीं पता कि अपने नाम के साथ images को कैसे add करते हैं, जब वे किसी WordPress powered blog पर comment करते हैं.
Post Comments में images को show करने के लिए WordPress Gravatar.com को use करता है.
एक और चीज़ जो हमें अपनी online identity के तौर पर चाहिए होती है हमारी profile picture, जिसे हम Gravatar की मदद से हर जगह same रख सकते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात तो ये होती है कोई भी reader जब भी किसी भी blog पर आपकी वही तस्वीर देखे (आपका Gravatar देखे) तो आपको साथ ही पहचान जाए.
WordPress के comment फॉर्म में अपनी profile picture को कैसे add करते हैं?
अधिकतर WordPress के Comment Boxes Gravatar ready होते हैं. आपको बस करना क्या है कि Gravatar.com पर जा कर signup करना है. वहां पर आपको अपने Email address भरना है और अपने email के साथ अपने अवतार या कह लिजिये अपनी profile piture के साथ associate करना है.
Gravatar account create करने के लिए आसन steps नीचे दिए गए हैं:
- https://en.gravatar.com/ पर जाईये.
- Create your Own Gravatar के link पर click कीजिये.
- यदि आपके पास already एक WordPress.com का account है तो आप उससे भी signup कर सकते हैं अन्यथा अपना email enter कीजिये और फिर अपने लिए एक username व password चुन लीजिये.
- अंत में simply signup के बटन पर click कर दीजिये.
- उसके बाद आपको बस अपनी image upload करनी है और rating set करनी है.
That’s all. आपने इस तरह आसानी से अपना Gravatar बना लेंगे.
Gravatar के साथ अपनी image को जोड़ कर आप अपना online brand या identity बना सकते हैं. सबसे बढ़िया रहेगा कि आप same image ही सभी जगह use करें जैसे कि social मीडिया पर जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर.
एक और बढ़िया बात ये है कि बहुत सी 3rd party services है जो user की picture को प्राप्त करने के लिए Gravatar का ही use करती है, जो कि image के साथ associated है. तो यदि आप online कुछ भी शुरू कर रहें है तो Gravatar.com एक ऐसी जगह है जहाँ आपको अपना email address ज़रूर अपनी picture के साथ associate करना चाहिए. इस तरह Internet पर लाखों users के सामने आपकी पहचान सब जगह एक तरीके से हो पायेगी.
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
aapne bilkul sahi post likha hai.
इस Gravatar में अपनी फोटो और अपना नाम लिखना चाहिए की वेबसाइट का नाम और वेबसाइट का लोगो लगाना अच्छा रहेगा?
Gravatar par apna naam aur apni photo lagaye.
hello sir, mera blog blogger par hai ,
to kya main Gravatar par account bana sakta hoon ?
ya fir Gravatar sirf wordpress ke liye hai?
बहुत काम के टिप्स दिए हैं आपने ब्लागरों के लिए.
मुझे इसके बारे में नहीं था….मैंने आज ही gravatar पर account बना लिया इस पोस्ट को लिखने के लिए धन्यवाद….
Thank you so much. Sare website bas yahi baat bol rahe the ki sirf WordPress wale hi gravatar account bana sakte hain. Par apne mera confusion dur kar diya.