हल ही में हमने, Bitcoins के बारे में अपने blog पर दो articles को publish किया था जिसमे ये बताया गया था कि Bitcoin क्या है और आप भारत में Unicoin को use करके Bitcoin को कैसे खरीद सकते हैं. यदि आपने अभी तक उन articles को नहीं पढ़ा तो मैं आपको recommend करता हूँ कि आप इस आर्टिकल को पढने से पहले उन articles को ज़रूर पढ़िए जिनके links नीचे दिए गए हैं:
- Bitcoin क्या है? Bitcoin के बारे में जानने वाली ज़रूरी बातें
- India में Unocoin को Use करके Bitcoin कैसे खरीदें?
चलिए अब जानते हैं कि Bitcoins को खरीदने के लिए और बेचने के लिए India में सबसे बढ़िया websites कौन-कौन सी हैं. नीचे दी गयी websites को popularity और use करने में आसानी के हिसाब से list किया गया है.
Bitcoin Exchange | Android App | iOS App | Payment method | Signup link |
---|---|---|---|---|
BitBns | Yes | Yes | UPI/NEFT | Join Bitbns |
Binance | Yes | Yes | P2P via WazirX | Join Binance |
Wazirx | Yes | Yes | IMPS/UPI | Join Wazirx |
Unocoin | Yes | Yes | NEFT | Join Unocoin |
Purse | Yes | Yes | NA | Join Purse |
Localbitcoins | No | No | NEFT/Cash deposit/Cash | Join Localbitcoins |
एक चीज़ जो मैंने इन सभी websites के बारे में देखी है कि इन सब का real time Bitcoin price का amount different होता है. इसलिए मैं आपको सुझाव देता हूँ कि अपने सभी पैसे केवल एक सगाह से ही Bitcoin को खरीदने में ही invest मत कीजिये बल्कि सभी में से कुछ न कुछ invest कीजिये. तो चलिए शुरू करते हैं.
1. Wazirx
Wazirx भारत में एक और प्रसिद्ध Crypto एक्सचेंज है जो हाल ही में (2018 में) पार्टी में शामिल हुआ है।
यह एक अनुभवी टीम द्वारा शुरू किया गया है जो ब्लॉकचेन क्रांति (Blockchain Revolution) में हर भारतीय को शामिल करने के लिए एक मिशन के साथ लगातार नवाचार कर रहा है।
वर्तमान स्थिति में, वे सहकर्मी व्यापार (Peer to Peer Trading) का एक नया तरीका लेकर आए हैं जो भारतीयों को Cryptocurrency का व्यापार करते समय INR (भारतीय रूपए) निकालने और जमा करने में सक्षम बनाता है।
2. BitBNS
भारत में सबसे नए exchanges में से एक, Bitbns, एक innovative INR on-and-off-ramp mechanism के साथ आया है।
2 तरीके जिस से Bitbns इंडिया में cryptocurrency की trading कर रहे हैं:
#1. P2P INR Movement BidforX Vouchers के ज़रिये
#2. P2P INR Movement UPI के ज़रिये
(Peer to Peer exchange का मतलब इलेक्ट्रॉनिक मनी ट्रांसफर हैं जहा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं किसी माध्यम के ज़रिये। यहाँ पर वह माध्यम Bitbns हैं)
Bitbns पर शुरुआत करना आसान और सरल है। आपको बस अपनी email ID के साथ log in करना होगा और अपने AADHAR card details और PAN details जमा करके KYC process को पूरा करना होगा।
Verification के बाद, आप Bitbns के साथ व्यापार और सौदा करने के लिए eligible होंगे। लेकिन अगर आप केवल crypto में deal करना चाहते हैं, तो आप KYC process किये बगैर भी यह कर सकते हैं।
BitBNS के बारे में हमारा लिखा हुआ detailed article पढने के लिए नीचे दिए गए link को follow कीजिये:
3. Unocoin
Unocoin पहली वो वेबसाइट है जिसको मैं आप सभी को recommend करूँगा कि वो लोग use करें जिन्होंने इससे पहले कभी भी न तो bitcoins को खरीदा है और न ही कभी बेचा है.
Unocoin के साथ शुरू करना बहुत ही आसान है और उनका interface user friendly है. एक बात जो मुझे उनके बारे में बहुत ही ज़्यादा अच्छी लगती है की उनके पास बहुत से features हैं और वे और भी बहुत सारे features add करते जा रहें हैं. यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जोकि Bitcoin में as a SIP invest करना चाहते हैं तो ऐसा आप Unicoin के साथ कीजिये.
आप अपना daily, weekly और monthly budget set कर सकते हैं bitcoins को purchase करने के लिए.
इस पोस्ट को लिखते समय, एक बंदा bitcoin एक टाइम में maximum अपने schedule के हिसाब से daily, monthly या weekly 50 हज़ार रूपए तक invest कर सकता है.
Bitcoin के कुछ और बेहतरीन features ये हैं:
- OTC (Over the Counter) Trading
- Auto Sell Bitcoins
- Netki: इससे आप अपने bitcoin wallet के लिए human readable address create कर सकते हैं.
- API: यह आपको एक ऐसी बेहतरीन API provide करता है जिसको आप अपने business या फिर app के साथ integrate कर सकते हैं.
- आपके account को secure करने के लिए 2 Step Authentication.
- Unocoin की android और ios दोनों के लिए ही एक app है जिससे आप अपने मोबाइल से ही transactions कर सकते हैं.
Unocoin पर मुफ्त account बनाएं
4. Purse
ऊपर बतायी गयी सभी websites के विपरीत यह वेबसाइट कुछ अलग ढंग से काम करती है. यहाँ पर आप bitcoin को खरीदने के लिए अपने Amazon gift cards का प्रयोग कर सकते हैं और फिर उन bitcoins को Unicoin में डालकर INR में convert कर सकते हैं.
यह अपने Amazon gift card को ट्रेड करने का एक बढ़िया तरीका है.
5. LocalBitcoins
क्या आप bitcoins को cash के ज़रिये खरीदना चाहते हैं? तब LocalBitcoins आपका इंतज़ार कर रहा है. यहाँ पर आप ऐसे sellers को ढून्ढ सकते हैं जोकि अलग-अलग payment options को use करके आपको bitcoins दे सकते हैं जिसमे cash भी शामिल है. आप नीचे दिए गए screenshot में देख सकते हैं की एक भारतीय नागरिक के पास कौन-कौन से options हैं.
LocalBitcoins उन लोगों में भी पॉपुलर है जोकि PayPal को use करके bitcoins को खरीदना चाहते हैं. Security के हिसाब से उन्होंने 2-factor authentication भी add की है और जब भी आप किसी और device से login करते हैं तो आपको एक ओर verification करनी होती है.
Bitcoin को यहाँ पर खरीदने के लिए price ज़्यादा है. पर वो लोग जो bitcoins को किसी सीमा के पर खरीदना चाहते हैं तो ये उनके लिए बढ़िया choice है. यदि आप bitcoins को cash के ज़रिये खरीदना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखिये की आप transaction को एक public place में करें. यदि आप India में bitcoins को higher price पर बेचना चाहते हैं तो तब भी ये एक बढ़िया चॉइस है.L
LocalBitcoin पर मुफ्त account बनाए
तो ये थी हमारी India में bitcoins को purchase करने के लिए बढ़िया websites की लिस्ट.
मुझे WazirX उसकी simplicity के लिए पसंद है और उनके mobile आप के ज़रिये transactions हो जाने के लिए भी. आप अपने preferences के हिसाब से लिस्ट में से कोई भी वेबसाइट को choose कर सकते हैं.
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
Bahut hi badiya sir ji.. leki n is samay bitcoin kafi mahnga ho gya hai.
Ap champcoin khrid sakte hai . Jiske abi suruwat hi hue hai.jo apko future mai kafi acha paise dengi
Hello neeraj,
Bitcoin ek bharosemand coin hain. Champcoin ki tarah bohot saare coin aaye aur gaye hain. Jab tak ki wo ek established cryptocurrency na ho jaye main aapko rai nahi doonga use kharidne ke liye.
Aur, Bitcoin zaroor bohot epensive ho gaya hain par yeh zarrori nahi ki aap 1 BTC hi kharide. Aap minimum 5000 ke bitcoin se start kar sakte hain.
zaroori nhi hai ke app bitcoin ko khareed kar rakh hi lain. app uska use kare trading me. aur usko increase kare. phle trading ki puri knowledge le lein. aur uske baad kare yaha par nuksaan kam aur fayda zayda hai. lekin lalch nhi karna hai. aram se dimag lga kar business ki tarha se kaam karna hai.
sir hum unicoin or zebpay me minimum kitne rupee ke coin buy kar sakte h…
mimimum 1000 Rs. k kharid sakte hain.
Sir Minimum 1000 Rs. K kharidne se kitna profit hoga or but aap suggest kre ki hame first time me kitne Rs. ke Coins kharidne chahiye.
hello dharmendra,
kitna profit hoga, yeh toh aapne bitcoin kis price par kahrida tha aur kis price par bhecha tha, is par depend karta hain. suppose aapne bitcoin 100 rs. main khairde aur 120 rs. main becha toh 2o rs. aapka profit hoga.
Sir bitcoin ham ji site se kharidnge usi site ko bech sakte hai
hello Deepesh,
Nahi aisa nahi hain. aap kisi aur site par bhi bech sakte hain.
Hello sir kya ham jis site se bitcoin kharedenge wohi site hamare bitcoin lelega
No vo aapke bitcoin address me usually transfer kar deta hai.
Bitcoin के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी दी आपने. सच में बहुत कुछ सीखने को मिला इस पोस्ट से