क्या आपने अपने AdSense या किसी दूसरी ads से होने वाली earnings में कमी देखी है? हांलाकि आपका traffic उतना ही है या फिर आगे से भी ज्यादा है?
तो फिर आप अकेले तो बिलकुल नहीं है ये पूरी दुनिया में सभी bloggers के साथ हो रहा है और इस article में हम जानने वाले हैं कि आप इस समस्या को कैसे हल कर सकते हैं.
Ad Blocking Technology (जोकि ads को display होने से block कर देती है) आने वाले और existing bloggers की life को revenue के मामले में challenging बनाई जा रही है.
यह सच है कि Adblock से आप web को faster surf कर सकते हैं और अपने experience को और भी अधिक बढ़िया बना सकते हैं पर इसका नुक्सान bloggers और अन्य web publishers का होता है.
हमारे जैसे बहुत से bloggers इस बात को समझते हैं कि ads को block न करके वे दूसरे bloggers को support करते हैं और उनके content की प्रशंसा करते हैं. पर आज की date को Internet पर अधिकतर लोग ad blocker को use कर रहें है ताकि उनका web experience बढ़िया हो. मैं उन्हें भी blame नहीं करता, क्योंकि आप जब किसी भी webpage को open करते हैं और आपके सामने बहुत से ads एक दम से open हो जाते हैं तो ये काफी annoying होता है. पर आपकी और मेरी तरह innocent bloggers क्या करें जिनकी revenue ऐसे तो दिन-प्रतिदिन कम होती जाएगी?
आज आप जानेंगे कि आप Ad-block को आपकी revenue को hurt करने से कैसे रोक सकते हैं ताकि आपको negligible revenue के कारण आपका blog बंद न करना पड़े.
इस चीज़ को शेयर करने के लिए ShoutMeHindi एक बहुत ही बढ़िया platform है क्योंकि इस post को पढ़ने वाले अधिकतर लोग भी bloggers ही हैं.
इस post मैं आपके साथ उन tips को शेयर करने वाला हूँ जोकि मैंने research करी हैं. मैं आपसे भी इसके बारे में सुझाव लेना पसंद करूँगा.
जब monetization की बात आती है, हम अपने blog को तीन major categories में divide कर सकते हैं.
- सबसे पहले वो blogs आते हैं जोकि Affiliate marketing से पैसे कमाते हैं.
- दूसरे number पर आते है वो blogs जोकि किसी brand के द्वारा manage किये जाते हैं.
- तीसरे number पर आते हैं वो blogs जोकि third पार्टी ad networks जैसे कि AdSense से पैसे कमाते हैं.
हम में से अधिकतर लोग तीसरी category के blogs से ही blogging को शुरू करते हैं. हम अपने blog से revenue को generate करने के लिए AdSense या फिर किसी ऐसे ही और ad network को use करते हैं. हमने AdSense के बारे में पहले भी बहुत से blog posts लिखे है आप उनके बारे में नीचे दिए गए लिंक पर click करके पढ़ सकते हैं.
Basically, ad networks कुछ ऐसे काम करते हैं:
आप उनकी service के लिए signup करते हैं और अपनी theme में उनकी ads के code को लगा देते हैं जहाँ पर भी आपने ads को दिखाना होता है जैसे कि widgets या sidebars में.
जब भी कोई visitor आपकी website के किसी भी page को load करता है तो उसे ads दीखता है. यदि visitor उस ad पर click करता है तो उसके आपको पैसे मिलते हैं.
यदि ऊपर बताये गए steps में से कोई भी पूरा नहीं हो पाता, तो आपको pay नहीं किया जाता. अब AdBlocker एक ऐसी चीज़ है जोकि ads को load ही नहीं होने देता.
यदि आप तीसरी category से हैं, आपका blogging business एक heavy risk में है. इससे पहले कि मैं आपके साथ इस problem के solution के बारे में बात करूँ, चलिए जान लेते हैं कि ad blocking क्या है और कैसे काम करती है.
Adblockers क्या हैं?
आसन शब्दों में, adblocker एक ऐसा software है, browser extension है या फिर एक mobile app है जोकि किसी page पर ad को load होने से रोकता है.
यदि आपके web browser में एक adblocker extension installed है, आपको ads कि जगह पर blank space दिखाई देगी.
इससे webpage का सारा clutter remove हो जाता है और visitor के लिए page loading time भी कम हो जाता है.
Publisher के case में आपको कोई भी ad impression नहीं मिलता है और आप ऐसे views से कोई पैसा नहीं कमा सकते.
कैसे पता करें कि आपका blog भी AdBlockers से प्रभावित है?
तो सभी blogs जोकि third पार्टी advertisements का सहारा लेते हैं जैसे कि AdSense का, वे AdBlockers से प्रभावित हैं. यह जानने के लिए कि आपका blog इससे कितना affected है, आप simply अपने Google Analytics के views और Google AdSense के pageviews को compare कर सकते हैं. यदि आपको difference दिखेगा तो आपको पता चल जायेया.
Adblockers से अधिकतर tech blogs प्रभावित होते हैं क्योंकि उनके readers ही इतने ज्यादा smart होते हैं और adblocker को install करके रखते हैं.
तो अपने blog को Adblockers से कैसे save करें?
तो जैसा कि Adblocking काफी बढ़ती जा रही है, नीचे दिए गए steps को follow करने का idea बढ़िया होगा. बहुत से levels है जिनपर आप काम कर सकते हैं. इसमें आप user को adblock को बंद करने के लिए request करने से लेकर उसे web page को browse करने से रोकने तक का काम कर सकते हैं.
- Native Advertising पर move कीजिये
यह शायद adblockers से झूझने का और इनसे अपने blog की income को save करने का best way है. Adblocking software आपके page code को पढ़ के काम करते हैं और उन्हें फिर अपनी list of advertisements के साथ compare करते हैं. यदि उन्हें कोई match मिलता है, वे उस object को load करना बंद कर देते हैं.
Native Advertising के case में, advertisements के सभी resources जैसे कि images को videos आपके host पर ही store होते हैं to उन्हें block नहीं किया जा सकता.
2. Affiliate Marketing पर अधिक निर्भर रहिये.
यदि आप अपने blog की income का मैं source ad networks को न रखकर affiliate marketing पर ज्यादा ज़ोर देंगे तो आपका काफी फायदा होगा और आप adblockers से भी बच सकते हैं. Affiliate Marketing के बारे में अधिक जानने के लिए आप हमारा नीचे दिया गया post पढ़िए:
3. एक mobile app create कीजिये
अब 50% से भी ज्यादा Google searches mobile phones से होने लगी हैं.
यदि आपके blog के लिए आपके पास एक mobile app होगी, ads को block करना उतना ही ज्यादा मुश्किल होगा. Quality apps अपनी खुद की काबिलियत पर चलती हैं और वे web browser पर dependent नहीं होती हैं और फिर वो किसी भी page पर किसी भी adblock plugin के द्वारा affected नहीं हो सकती.
मुझे पता है कि Android और iOS दोनों के लिए एक बढ़िया app बनवाने में भी काफी पैसे लगेंगे, पर एक बार जब सब कुछ हो जायेगा, तो आपको feel होगा कि आपके hosting resources किसी ad blocker plugin के द्वारा waste नहीं हो रहे.
Adblockers को disable करने के लिए WordPress Plugins
- Users को आपकी site को whitelist करने और Adblock को disable करने के लिए notify कीजिये
इस काम को करने के लिए WordPress की official plugin directory में बहुत से plugin available हैं. आप अपने users को adblock को बंद करने या फिर आपके blog को whitelist करने के लिए notification दे सकते हैं. एक Adblocking plugin को उसे करके आप इस message को केवल इन users को show कर सकते हैं जिन्होंने adblocker extension को अपने web browser में install किया हो.
ये notification आपके users को कुछ ऐसा दिख सकता है.
यदि आप इस तरीके को अपनाये तो कृपया अपने message को जितना बढ़िया और लुभावना बना सकें, बनायें.
2. Adblockers को आपका post देखने से ही रोकें
आप कुछ ऐसे plugins को भी अपने WordPress blog में install कर सकते हैं जिनसे आप उन लोगों से अपना सारा content ही hide कर सकते हैं जोकि adblockers को use करते हैं. पर एक एक recommended option नहीं है.
यदि आपके लिए Adblocker से बचना मुश्किल हो तो आपको अपने blog से पैसे कमाने के लिए नए तरीकों के बारे में सोचना चाहिए जैसे कि paid posts.
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
Harsh, यह बहुत ही अच्छा Post था but क्या आपके पास Blogger के कोई Antiadblocker के बारे में जानकारी है
Hey Akshat,
Kuch online resources jo aap try kar sakte hain:http://www.solvelogger.tk/2016/04/anti-adblock-script-for-blogger.html
http://ytechweb.com/anti-adblock-enable-anti-adblock-blogger-wordpress/
Hi,
Native Advertiser Par Move Kaise Kar sakte hai?
Native Advertising ke liye bahut se platforms hain jinke baare me aap Google Search karke jaan sakte hain. Native Advertising ka doosra pehlu ye hai ki aap kisi advertisier ko apne blog kii traf attract karen.
Thanks Gurmeet Ji Batane ke
Bahut hi badiya post share ki hai aapne harsh Bhai.Thanks for share this post.
bahut hi acha post hai sir
bahut achhi jankari
Harsh Sir, ye adsense publisher ke liye bahut bdi problem hoti hai ki UC browser par ads show hi nhi hote. Or earning kam hoti hai. Iss post ko share krne ke liye aapko dil se thanx
हेल्लो shoutmeहिन्दी टीम
मैं आपसे ये पूछना चाहता हु की अब chrome भी ad ब्लॉक करने का प्लान बना रहे है तो फिर ब्लोग्गेर्स की earning कैसे होगी जब गूगल ही उसपे रोक लगा देगा
तो क्या हमें अभी से थर्ड पार्टी advertize को न के बराबर मानना चाहिए
क्या अभी से ही affiliated program से जुड़ना चाहिए
क्या अभी से ही app बना कर प्ले स्टोर पे publishकरना चाहिए
“मैं आपसे ये पूछना चाहता हु की अब chrome भी ad ब्लॉक करने का प्लान बना रहे है तो फिर ब्लोग्गेर्स की earning कैसे होगी जब गूगल ही उसपे रोक लगा देगा”
aapko aisa kisne kaha?
Google aisa kbhi nhi karne wala, relax ho jayen! 🙂
Google Aisa Kuch nahi karne wala hai Kyuki google 80% Earning Advertising se hoti hai. Agar agar google aisa karega to Zahir si baat hai google ko bhi lose hoga.
Agar Google 1% bhi aisa karta hai to Wo dusre ads block karega na ki AdSense Ads 😀 So Dude be positive aur acche se blogging karte rahiye.
Thanks 🙂
Nice Post
bhut acchi post share kiye ho bro ..Kafi usefull information
अगर हम एंटीएडब्लोकर लगायेंगे तो उस से कभी कभी visitor परेशां भी हो जाते हैं इस लिए मेरे ख्याल से Native Advertising पर move करना ही बेहतर होगा हर्ष भाई और गुरमीत सिंह भाई अगर possible हो तो Native Advertising पर move कैसे करें इस पर एक पोस्ट बनायें प्लीज…
आपने बहुत अच्छा लेख लिखा है बहुत ही सुन्दर तरिके से प्रस्तुत किया है इसके लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद
sir स्पोर्ट्स ब्लॉग के लिए कौनसा ad नेटवर्क और कौनसी native सर्विस अच्छी है और कौनसा अफ्फिलेट मार्किट सही है।
Try AdSense and Infolinks.
Sir kya koi ESA plugin hai Jo blogger me ad blocker ko disable kar sake ya adblocker off karne ke liye notice show kare.
Hey Bitturaj,
aap yeh plugin wordPress main use kare:https://wordpress.org/plugins/kill-adblock/
bhai bahut achhi jankari di apne .maine b kai blogs ko dekha unki adds shayed block hoti..Google adsens ki.unki images show ni hoti sirf add likha hota hai.
Bahut acchi post hai but Native Ads Ke Bare Me Bhi Bataye.
Bhai blog mai kaise adblocker lagau ye btao aap
Bs btaye gaye plugins me se kisi bhi plugin ko use kijiye.
good information for all bloggers ~ thank you 4 share 🙂
Sir worldpress blog ke liye adblocker plugin kon sa sahi hai
App diye gaye plugins me se apne hissab se koi bhi choose kar lijiye.
हर्ष कृपया हमें ये बताएं ,जब मैं uc ब्राउज़र में cricbuzz खोलता हूँ तो adsense दिखता है , और दूसरी वेबसाइट पर नहीं दिखता ,क्या cricbuzz कोई एन्टी adblocker प्लगइन यूज़ करता होगा
Vh AdSense Ads nahi balki koi any encrypted ads hongi.
nice Article sir
hello sir maine aapki website ko news dog par dekha hai isase koi problem to nahi hoti hai jaise google raink down hona , bounce rate badana
Jee problem to nahi hoti. But NewsDOg par hamne site ko submit nhi kiya tha. 🙂
Sir mene dekha aap ki earning 36k+ hai. Sir aap itni income kin kin cheeso se banate ho ad se affiliate se YouTube se Ya kisi or se
Hello Rakesh,
sabse zyada income meri affiliate marketing se hoti hain.
bahut badhiya tips hai… kya ye popads ke liye kaam karega…
Maybe Not.
Nice post
Thanks.
Bahut hi acchi post hai aur aapne to tips share kiya hai usse hum apne adsense ki income ko badha sakte hai. Thank you for this wonderful tips
Sir aapne adbloker ko itane achche dhang se bataya hai ki agar koi bhi ise use kare to usaka revenue badh jayegi.
Amazing trick for those, are making money by displaying ads on blog
This blog in Hindi will open doors to major Hindi speaking Indians especially from North India who struggle to rise in blogging…good initiative.
Sir kya ham AdSense payee name or address change kr sakte hai
Hello Deepesh,
haanji, change kar sakte hain.
harsh Sir,
Mene Aap ka youtube par video dekha,jispar aap kah rah the ki, category and archive ko non index kare.
Fir mene gurmeet ji ka wordpree setup ka video dekha, ve kah rhe the ki agar category ko non index nahi kiya to rank nahi milegi. To sir mene jab wordpress par blog banaya to, Mene is setting ko ignore kar diya tha. And Muze is setting me blogging karte hue 1 month ho gaya hai. And mere kafi category and archive index ho gayi hai. Kya karu? mene abhi to category and archive ko non index kar diya. Par pahale jo index hue unka kya?
Google Webmaster Tools me jaakar ek option hota hai Remove URLS ka usme apni directy ka URL daliye aur use remove kar dijiye.
Hi, Harsh sir, ap apni shoutmeloud wali site par to income report publish karte ho ek bar apki is site ka bhi incomereport publish karo. hame isse bahut motivationa milega
hello ravi,
is blog ka income report hum jald shuru karenge.
ye bahut hi achha post hai..
Great information for all bloggers ~ Thank you 4 sharing……….
Shukriya, plugins ke bare Mai btane ke lie 😅
hi sir aapke sabhi post kafi achhe hai, mera question hai ki : aapne ne jo is post me “Contents – कंटेंट्स” ye dialouge box kaise banate hai, ye hame bhi sikha dijiye please sir
iske liye hum jald hi ek post publish karenge.
thnxs bhai nice inforamtion
nice inforamtion , sir, apka blog daily read karta hu
धन्यवाद इस पोस्ट के लिए, कृपया ब्लॉगर पर भी adblocker को Block करने का तरीका बताएं
Harsh ji aapne bahut jaruri jankari di hai,
Adblocker se kaaphi blog prabhabit ho rahe hain.
very useful information.