मैंने ब्लॉग्गिंग इसलिए शुरू करा था क्योंकि मुझे लिखना अच्छा लगता था और मैं इसे enjoy करता था. आप भी एक ऐसे blogger बन सकते है जो blogging को fun और passion के लिए करते हैं न की इसलिए करते हैं ताकि आप इसके द्वारा पैसे कमा सके और अपने नाम को एक brand की तरह बना सके.
ये तो आपको ही पता होगा की आप blogging किस reason से करते है. ज्यादातर लोग blogging केवल दो ही reason से करते है. पहला passion के लिए और दूसरा reason blogging के द्वारा पैसे कमाने के लिए.
यदि आप daily अपने ब्लॉग पर 2 घंटे spend करते है और आपके blogging का result आपके अनुसार नहीं आता है तो इसका मतलब की आपको अपने strategy के बारे में फिर से सोचने की जरूरत है. यदि आप अपने आप से motivated नहीं है तब आपको blogger motivation guide पढना चाहिये। यदि आप blogger motivation guide पढ़ते है तब आप अपने आपको refreshed feel करेंगे जिससे आपको blogging के work को करने में मदद मिलेगा।
Blogging में सबसे जरुरी ये है की आप इसमें हमेशा कुछ ना कुछ नया सिखने की कोशिश करे और उसको दुसरे के साथ new information के साथ शेयर करे. आज के इस आर्टिकल में मैं आपके साथ कुछ ऐसे tips शेयर करूँगा जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग को professional blogger की तरह बना सकेंगे।
अगर आपको एक pro blogger की तरह बनना है तो ये जरुरी है की आपकी सोच भी professional blogger की तरह हो. तो चलिए देखते है की आखिर क्या क्या करके हम अपने आपको एक pro blogger की तरह बना सकते हैं.
अपने Blog को professional blog जैसा कैसे बनाये
जब भी आप कोई चीज़ करने के लिए जाए तो एक चीज़ का हमेशा ध्यान रखे की आप जो भी काम करे उसमे आप अपने उम्मीद से ज्यादा देने की कोशिश करे. यदि आप ऐसा कर लेते है तो ये आपके लाइफ में बहुत ही ज्यादा काम आयेगा। यदि आप भी उन millions mediocre bloggers में से है जो blogging में कुछ ज्यादा नहीं कर पा रहे है तो ये time आपको action लेना का time है.
इस post में मै आपको कुछ tips शेयर करूँगा जिसको मैंने अपने blogging career में सीखा है. यदि आप इन tips को follow करते है तो मैं यकीन के साथ कह सकता हूँ की आप अगले 30 दिनों में आज से बेहतर blogger बन जायेंगे। मै उम्मीद करता हूँ की आप इन tips को follow करेंगे।
1. हमेशा अपने आप पर Confidence रखे
एक बात का आप ध्यान रखे की कभी भी किसी non-confident इंसान से कोई advice नहीं ले. यदि आप भी कोई इनफार्मेशन बिना Confidence के शेयर करेंगे तो कोई भी आपके उस इनफार्मेशन पर believe नहीं करेगा।
अब आपके सामने ये question आता है की आप एक confident blogger कैसे बन सकते हैं. तो उसके लिए यहाँ पर मै कुछ tips शेयर करता हूँ जिसका उपयोग करके आप एक confident blogger बन सकते हैं.
a.आपका posts और writing style
Blogging में writing style एक बहुत ही बड़ा role play करता है. इसलिए आपको एक confident blogger बनने के लिए अपनी writing style बढ़िया बनानी होगी। जब आप कोई post लिखे तो आप imagine करे की आपका reader आपके सामने की chair पर बैठा है. और आप उसे समझ रहे हैं. यदि आप अपने blogging को एक conversation की तरह से देखेंगे तो आप blogging में और अच्छी तरह से अपना footprint छोड़ पायेगें।
जब भी मै इस आर्टिकल में “आप” शब्द का उपयोग करता हूँ तो इसका मतलब ये है की ये आर्टिकल केवल और केवल “आपके” लिए हैं. ये आर्टिकल केवल एक person के लिए लिखा गया है और वह person इस आर्टिकल को पढ़ने वाले आप हैं. अगर आप इस तरह के point का उपयोग करके अपने आर्टिकल को publish करते हैं तो आपका posts और writing style दोनों improve होगा।
और साथ ही साथ आपके ब्लॉग का content pro blogger जैसा लगेगा। इसलिए ये एक बहुत ही जरुरी point है जिसपर आपको काम करना होगा.
b. आपके blog का design
यदि आप कभी किसी restaurant में गये होंगे तो आपने देखा होगा की restaurant में waiter ने आपको impress करने के लिए बहुत ही अच्छी uniform पहनी होती है.
बहुत से लोग जब किसी restaurant में से खाना खाकर निकलते है तो वह waiter से impress होकर उनको कुछ ना कुछ tip जरुर देते है. ठीक उसी प्रकार जब आप ऑनलाइन काम करते है तो आपका design ही आपका suit होता है. और आप waiter होते है.
यदि आपके ब्लॉग का design बढ़िया और professional नहीं है. तो आपका उससे एक बढ़िया impression नहीं बनता है.
इसलिए लोगो से tip पाने के लिए आपको अपने ब्लॉग को एक professional look देना होगा। एक बात का आप ध्यान रखे किसी भी visitor के लिए आपके ब्लॉग का design ही उसका first impression होता है. इसलिए अपने first impression को बढ़िया से बढ़िया बनाये।
c. दुसरे blogger से Relation
यदि आप 2-4 पापुलर blogger को जानते है तो आपको अपने आप से पूछना चाहिये की आखिर 2-4 पापुलर blogger के अलावा और पापुलर blogger को मै क्यों नहीं जानता हूँ. इसका मुख्य कारण ये है की आपने कभी उनके बारे में जानने की कोशिश नहीं की. सभी successful blogger अपने नाम से ज्यादा अपने brand को दिखाना ज्यादा पसंद करते हैं.
अपने ब्लॉग में एक author box add करके उसन मे अपनी कुछ details को add करें। और अपने ब्लॉग के sidebar में अपने profile को add करें। ये सब करने के बाद इस बात को confirm कर ले की आपके ब्लॉग में आपकी एक quality photo और bio add है की नहीं।अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके ब्लॉग पर visit करने वाले लोग आपसे connect भी करेंगें। और इससे आपका आपके ब्लॉग के visitor के साथ एक अच्छा Relation बनेगा।
d. हमेशा honest रहे
अगर आपको एक professional blogger बनना है तो आपको हर एक चीज़ में honest होना पड़ेगा। Blogging में honest होना एक बहुत important factor है. इसलिए आज से ही honest रहना शुरु कर दे और अगले 7 दिनों तक online और offline लाइफ में completely honest रहे.
7 दिन बाद आप हमे बताएं की आपकी लाइफ में क्या क्या changes आए. इस बात को मैंने भी experiment की तरह start किया था और आप यकीन मानिये की अगले 7 दिन बाद मैंने बहुत से चीजों में difference feel किया। और इस तरह से इसको मैंने 7 से बड़ा कर 1 month कर दिया।
मै उम्मीद करता हूँ की अगर आप भी इस method का उपयोग करते है तो यक़ीनन आपको इसका बढ़िया result मिलेगा। यदि आपका honest रहेंगे तो आपका confidence level भी बढ़ेगा। Confidence level बढ़ने का असर आपके writing और आपके online work पर भी पड़ेगा।
2. एक Authority Blogger बने
आपको हमेशा अपने आपको एक Authority Blogger और अपने ब्लॉग को एक Authority blog बनाना चाहिये. अब हमारे सामने एक ही सवाल उठता है की एक Authority blogger कैसे बनें। यदि आप निचे बताये गए बातों को follow करते हैं तो आप अपने आपको एक Authority blogger में convert कर सकते है.
एक Authority Blogger बनने के लिए आपको social media का सहारा लेना चाहिये। इसके लिए social media पर अपने आपको एक Authority person के रूप में अपने पहचान बनाना होगा। अपने सभी social media profile को अपने details के साथ update करें। हर एक सोशल मीडिया acount में आपके ब्लॉग और आपकी personality show होनी चाहिये। एक ही profile images को आपको हर एक social acount (Twitter, Facebook, Google+, Gravatar, etc…) पर add करें। ताकि लोग आपको कही पर भी आसानी से पहचान ले.
अपने niche के हर एक hot topic अथवा trending topics पर अपना opinion social media पर हमेशा दे. आपका हर एक opinion उनके लिए valuable होना चाहिये जो आपको follow करते हैं. कभी भी अपने आप पर कोई doubt नहीं करना चाहिये। Social Media पर अपनी पहचान एक expert blogger की तरह बनाये।
3. लोगो को उनके काम का credit दे
Successful person की एक बहुत ही common और अच्छी बात ये होती है की वह लोगो को उनके काम का credit देना नहीं भूलते है. अगर बात करें आज के blogger की तो आज कल बहुत से ऐसे blogger है जो दुसरे को उनके काम का credit देना नहीं पसंद करते है.
अगर आप भी ऐसा करते है तो इसका मतलब ये है की आपको अपने अंदर changing लाने की जरूरत है. अगर कोई person आपसे better काम कर रहा है तो आपको उस person को credit देना चाहिये और उस person से कभी भी कोई जलन नहीं रखना चाहिये.
इस दुनिया में हर एक person से बढ़िया कोई ना कोई person होता है. आपको लोगो के काम को देखना चाहिये और अगर आपको लगे की ये person बढ़िया काम कर रहा है तो आपको उसकी तारीफ करनी चाहिये और उसके content को भी शेयर करना चाहिये.
ऐसा करने से आपका self-confidence भी बढ़ेगा और इसके साथ साथ आपको professional respect भी मिलेगा.
4. एक business network बनाये
एक pro blogger बनने के लिए लोगो के साथ एक strong network बनाना बहुत जरुरी है. सही शब्दों में कहा जाये तो ये एक बहुत ही ज़रूरी चीज़ है.
जब आपका एक बढ़िया network होता हैं तब आपको ज्यादा respect भी मिलता है. जिससे आपका Confidence और भी बढ़ता है.
एक business network आपके business को grow करने में बहुत ही important role play करता है.
एक बढ़िया network बनाने के लिए आपको social media का सहारा लेना चाहिये। और social media के द्वारा लोगो के problem को solve करना चाहिये। अगर आप किसी के problem को solve करते हैं तो इससे आपका एक बहुत ही बढ़िया impact मिलता है. Social Media के साथ साथ आपको अपने niche से related forum को भी join करना चाहिये।
इसलिए ये जरुरी है की आप अपने time में से थोड़ा time एक बढ़िया connection बनाने में दे. केवल अपने फायदे के लिए लोगो से connection ना बनाये बल्कि उनके problem को भी solve करने की कोशिश करें।
यदि आपका लोगो के साथ एक बढ़िया connection बन गया तो लोग आपके business को खुद promote करेगें। इसलिए आज से ही लोगो के साथ एक business network बनाना शुरु कर दे.
5. Hard Work के साथ साथ smart work भी करें
ये matter नहीं करता की आप किस niche पर business कर रहे हैं. आपके business में hard work करना जरुरी है. लेकिन hard work के साथ साथ आपको smart work भी करना चाहिये। यदि आप daily 2 hour किसी post को लिखने में लेते है और उस post के promotion का काम नहीं करते है तो इसका मतलब की आप अभी भी उसी situation में है जिस situation में आप 1-2 year पहले थे.
Smart work का मतलब ये होता है की आप एक post को लिखने में अगर 2hour लेते है तो उसको promote करने में 4hour लगाये। यदि आपको blogging field में success होना है तो आपको हाथ के साथ साथ दिमाक का भी उपयोग करना होगा।
बहुत से लोग ऐसे है जो अपने smart work और great idea की वजह से million dollars पैसे कमा रहे है. मैं आपको यही suggest करूँगा की आप blogging tool के right set को choose करे, अपने काम के time-management पर work करे और इसके साथ साथ more productive बने.
- Blogging शुरू करने के लिए किन-किन चीज़ों पर invest करें?
अपने social और personal life को बढ़िया balance के साथ maintain करें क्योकि अगर आपको success होना है तो आपको खुश रहना बहुत जरुरी है. यदि आप अपने लाइफ से 100% satisfied रहेंगे तो आपको हर एक काम में success होना का chance ज्यादा हो जाता है.
6. अपने time की value रखे और एक team बनाये
यदि आप हर्ष सर के top ब्लॉग ShoutMeLoud के regular reader होंगे तो आपने उनके द्वारा कई बार ये बात सुनी होगी की “Time is money“. यदि आपके पास 10-20 great idea है तो आपको उन idea को reality में बदलने के लिए बहुत सारे time की जरूरत होगी. लेकिन यदि आपके पास एक team है तब आप उन great idea को reality में बहुत ही कम time में बदल सकते है.
इसलिए एक successful business को run करने के लिए एक team की बहुत जरूरत होती है. एक team आपके idea और काम को आसान बना देता है.
- अपने Business या StartUp Blog से पैसे कैसे कमायें ?
- नया Blog Start करने से पहले इन 8 Points का ध्यान रखे
इन आर्टिकल में मैंने बहुत से ऐसे important point को शेयर किया हैं जिसकी मदद से आप अपने dreams को पूरा कर सकते है! यदि आप इन सभी point पर focus करते हैं तो आपका blogging career बहुत ही बढ़िया तरीके से improve होगा और आप एक successful professional blogger बन जायेंगे।
यदि आपको इन point में से किसी भी point में कोई मदद चाहिये तो आप comment के द्वारा पूछ सकते है.
यदि आपको ये आर्टिकल helpful लगा हो तो इसको Facebook और Google+ पर जरुर शेयर करे.
bhai website me ads kaise lagaye ja sakte h blog me ads daalne par wo website me show honge
@JAGDISH
blog me ads lagana bahut Easy hota hai. Aane wale time me hum iss par ek post jarur likhenge…
Hey Saddam bro aapke is post sach me bahot motivate karne wala hai mai ek new blogger hu mujhe ise read karne se bahot kuch sikhne ko mila ke successful blogger banne ke liye kya karna chahiye shukriya.
@HUSSAM ANSARI
आपका दिल से स्वागत…
jabardast post saddam bhai. aapne gazab liha hai is post ko. bahut bahut dhnybad is acche se post ke liye.
@PRAKASH RAJ
शुक्रिया
Useful Jankari Share karne ke liye thanks.
@RAJENDRA KUMAR
Welcome…..
बहुत ही उपयोगी जानकारी दी है आप ने
@SONU GUPTA
शुक्रिया
धन्यवाद
बहोत अच्छी post हैं आप बहोत अच्छा लिखते हैं।
@PRAMOD
आपका दिल से शुक्रिया…
bhut hi umda lekh Saddam Husen bhai…. lekin kai log writing to achhi kar lete hai lekin blogging design bilkul nhi jante aur blog designer ko paisa bhi nhi dena chahte to wo us mamle me piche rah jate hai…
@RAVI SHARMA
आपने बिलकुल सही कंहा राइटिंग के साथ साथ ब्लॉग के design पर भी ध्यान देना चाहिये! comment करने के लिए शुक्रिया…
Thanks saddam ji
Apka blog bahut utsahvadhat h..sath hi isame saral sabdo ka prayog kiya gaya h.aisa prateet hota h sari bate ap samne baith kar bol rahe h….
Thanks
@SANGEETA
मुझे बहुत खुशी हुई की आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आया! comment करने के लिए शुक्रिया…
Nice post sadam bhai, new blogger ke liye ye ek achha article hai. Bhai apne likha hai k Blogger motivation guide to kya uski alag se book ati hai.
sir apne jo tips share kri hai really bahut he achi hai or mene bhi in sb step ko follow kra or muje thoda-thoda fark dikha.
@HIMANSHU GREWAL
All The Best Bro…
Really kaffi kuchh sikhne mila is articles se…thanks . bahut hee achha likha hai aapne .
very very thanks.
@VIMLESH KUMAR
शुक्रिया…
Aapne Bahut Ache Treeke Se Samjaya Hai. New Bloggers Ko Bahut Kuch Sikhne Ko Milega Is Post Se.
Thanks Hardeep
Dear Saddam Bhai – Completely Honest Meaning – किसी भी इंसान के Mind काे काेई भी दृढ़ आदत डालने में कम से कम 21 दिन लगते हैं। इंसान का Mind किसी भी प्रकार के कर्म काे निरंतर 21 दिनों तक करता रहता है ताे – आगे वह कर्म स्वतः ही बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के निरंतर चलता रहता हैं।
Krishna Mohan Singh इतना अच्छा कमेंट करने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया….
Hi Saddam bro mera ek question hain kya koi blogger 2 ya 3 topics par ek blog main likh saktha hain .
@Abhishek Kumar
Ji haa likh sakte hai..
Bahut hi achhi information diya apne iske liye thanks
Very motivating post for bloggers
Thankyou bro…
बताने के लिए धन्यबाद ।।।।