क्या आपको payment accept करने का process painful लगता है? एक entrepreneur होना और वह भी बिना किसी E-commerce company के या as blogger, eBook, Workshop, online course या ऐसे ही किसी और चीज़ के लिए payment प्राप्त करने का process कितना challenging होता है?
Of course, इसके लिए payment gateways है जिन्हें कि आप use कर सकते हैं, पर सच तो ये है कि यह एक cumbersome process है। Online payment accept करने का long process है direct payment, अपनी bank details को share करके और जो buyer होगा वो net banking का use करके या direct deposit कर देता है। इस चीज़ को मत भूलिए कि अपनी bank details को share करना एक smart move नहीं है, क्योंकि इसके कारण बहुत से security risks हो सकते हैं।
यह एक कारन है कि मैं आपको online purchases के लिए PayPal recommend करता हूँ, क्योंकि ये आपके credit card के साथ fraud होने के risk को कम कर देता है। पर हम सब जानते हैं कि India में money transfer के लिए PayPal एक viable option नहीं है, और इसलिए यह समय हैं जब Instapay हमारे काम आ सकता है।
क्या InstaPay Indians के लिए एक PayPal Alternative है?
InstaPay को PayPal का alternative कहना सही नहीं होगा, क्योंकि ये आपके payment accept करने के process को बिना आपकी bank details share किये, simplify कर देता है। यह wallet kind of service offer नहीं करता, जिसके की पैसे भेजने और receive करने के लिए use किया जा सकता है।
तो ऐसा क्या है जो InstaPay को लाखों Solepreneurs और bloggers के लिए right solution बनाता है?
चलिए मैं आपको यह इसकी functionality को explain करके बताता हूँ कि InstaPay कैसे काम करता है। इससे पहले मैं आपको यहाँ से Instamojo के बारे में पढने की सलाह देता हूँ, जहाँ मैंने explain किया है कि कैसे हर्ष ने इसका use करके अपनी game-changer Affiliate marketing book sell की।
आपको यह क्यों पढना चाहिए?
यह इसलिए क्योंकि InstaPay एक free service है जोकि Instamojo द्वारा offer की जाती है और आपको इसको use करने के लिए Instamojo account की जरूरत होगी। यदि आपने अभी तक इसके साथ account नहीं बनाया तो आप अभी बना सकते हैं। मैंने अपनी पहले की guide में Instamojo के साथ शुरू करने के लिए सारे steps भी बताएं थे। Important बात जिसका आपको ध्यान रखना होगा, वह यह है कि Signup के time अपने username का ध्यान रखें। ऐसा username न चुने जैसे कि “Funkydude” या “babydoll”, क्योंकि बाद में आपको इससे परेशानी होगी। चलिए मैं explain करता हूँ क्यों।
जो username आप signup के लिए use करेंगे वह आपका, InstaPay URL होगा। इसका एक better view लेने के लिए, इस link पर click कीजिये: @denharsh at Instapay
इस beautiful page को देखिये जिसे use करके आप हर्ष को कितने भी पैसे भेज सकते हैं।
और यह तब होता है जब आप कोई भी amount enter करते हैं और Pay पर click करते हैं:
क्या आपने यहाँ पर big picture भी देखी? InstaPay Indians के लिए online payments को कितना आसान बना देता है और सबसे important यह आपको आपकी bank details को expose करने से बचाता है। यह पर interesting बात क्या है कि, InstaPay URL, even mobile पर भी बहुत बढ़िया काम करता है और उन्होंने mobile first approach भी उठाया है। In fact, आप अगले 5 minutes में, अपने mobile phone से Instamojo का account बना सकते हैं।
हर्ष InstaPay को अपनी कुछ चीज़ों के लिए payment collect करने के लिए use करते हैं जैसे कि उनके Seminar के लिए, Workshop के लिए, और या फिर तब जब उन्हें कोई पैसे भेजना चाहता हो। वह इसे domain services के लिए payment accept करने के लिए भी use करते थे (हर्ष ShoutMyDomain चलाते है जो कि बहुत सस्ते rates पर domain sell करता है), पर उनकी TOS के according हम InstaPay को domain या hosting related services के लिए payment accept करने के लिए use नहीं कर सकते।
इसलिए उनकी team ने हर्ष sir को दूसरा InstaPay account बनाने में मदद कि जिससे वे केवल Net बैंकिंग के via payment accept कर सकते हैं। (उन्होंने credit और debit card option को हटा दिया)। वो हर successful transaction के लिए 1.9% charge करते हैं जोकि industry में लगभग lowest है। Moreover, आपको उनका customer support पसंद आएगा, जोकि आपको comforting service provide करने के लिए एक extra mile चलने कि इच्छा रखते हैं।
InstaPay के लिए और क्या?
अपने targeted product offering के साथ Instamojo great job निभा रहा है और मैं उनके द्वारा offer की जाने वाली simplicity और great features का बड़ा fan हूँ।
मुझे उन्हें domestic से international market तक grow करता हुआ देखने में ख़ुशी होगी। Especially India में PayPal limitations के बाद, हम सभी को एक alternative चाहिए जो कि हमें 360* solution दे सके।
एक और feature जो कि Instamojo और InstaPay के लिए game-changer हो सकता है वह है, Wallet service के द्वारा payment। यदि हम payment को Wallet में store कर पायें (चलिए इसे Instamojo wallet कहते हैं), और इससे payment कर सकें। Well, अभी ये बाद की बात है, क्योंकि अभी ये startup Indian Entrepreneurs और Solepreneurs community के लिए already great contribution दे रहा है। पर एक progressive company से यह expect किया जा सकता है। क्या यह ठीक नहीं?
यदि आप India से हैं, मैं आपको इसके साथ अभी एक account बनाने की सलाह देता हूँ, क्योंकि ये free है और अपना InstaPay username claim कीजिये। सही समय में InstaPay आपकी बही से headaches से बचने में मदद करेगा।
चलिए मैं भी जानता हूँ आप अपने business के लिए InstaPay के साथ कैसे planning कर रहे हो? क्या आप इसके द्वारा अपनी freelancing fees collect करने जा रहे हो, या फिर आप इसे अपने existing business model में creative way के साथ integrate करने जा रहे हो? चलिए हम आपके thoughts नीचे comment section में जानते हैं। अपनी Indian friends को InstaPay के बारे में बताएं और वेह आपका बहुत बड़ा Thanks करेंगे।
गौरव says
इस से जुड़ना इतना आसान भी नहीं है …मैंने इन्स्टापे पे अकाउंट बनाया लेकिन KYC सबमिट करने के बाद इनहोने कहा की आपका अकाउंट नहीं बन सकता है और मेरी एप्लिकेशन रिजैक्ट कर दी
saddam husen says
Hi Gurmeet..
Bahut hi acchi tarah se ें InstaPay ke bare me explain kiya hai aapne maine ें InstaPay ke bare bahut suna tha lekin kabhi bhi usko try nahi kiya tha lekin aapke dwara di gayi clear jaankari ki wajah se mai future me isko jarur Use karuga. and thanks for sharing this beautifull Artical