Godaddy सबसे बेहतरीन domain registrars में से एक हैं. मैं GoDaddy से domains खरीदना prefer करता हूँ जब भी मुझे कोई $1 या $2 का coupon code मिलता है. ऐसे cases में मैं उनसे कम से कम एक domain तो खरीद ही लेता हूँ.
Sign up: www.GoDaddy.com (Use Coupon: CJC99COM)
जब भी मुझे high CPC और exact keyword match domain मिलता है या फिर research के दौरान कोई भी एक बढ़िया domain मिलता है, मैं उन domains को Evernote में लिख लेता हूँ. और जब भी GoDaddy का कोई $1 से $5 तक का coupon code मिलता है, जोकि अक्सर एक-आध महीने में मिल ही जाता है, तो मैं वो domains खरीद लेता हूँ.
मैं यहाँ पर 20% या 30% जैसे आम discounts की बात नहीं कर रहा बल्कि ऐसे discounts की बात कर रहा हूँ जिस मे आप $1 से $5 डॉलर देकर domain खरीद सकते हैं.
यदि आप Domain Flipping के धंदे में हैं, तो आप ऐसे domains की list तयार कर सकते हैं, और इन्हें तब खरीद सकते हैं जब आपको ऐसे ही भारी discounts मिलते हैं.
पढ़ने के लिए सुझाव: Domain Name Suggestion Tools की List in Hindi
GoDaddy $1 domain Discount Coupon (हर महीने Update होता है)
मैं आपको एक update email send करूँगा जब भी हम GoDaddy के अपने discount coupon को update करेंगे, तो इसके लिए आप मेरे email newsletter को susbcribe कर लें.
आप साथ ही regular discounts के लिए हमारे Facebook Fan page पर एक नज़र रख सकते हैं और GoDaddy Coupon Codes के लिए इस page को bookmark कर लें.
यह coupons केवल domain registrations के लिए ही valid हैं.
यदि आप इस post के bottom तक scroll down करेंगे, आप latest working coupons को देख पाएंगे. ऐसे coupons जोकि काम करना बंद कर चुकें हैं, मैं उनपर एक स्ट्राइक लगा देता हूँ और जब भी एक नया promo code उपलब्ध होता है, उसे add कर देता हूँ.
GoDaddy Promo Code को कैसे apply करें?
GoDaddy पर एक account बनाइए. अपने domain name के लिए search करें, और फिर domain को अपनी shopping cart में add कर लें.
Final payment page पर (screenshot में देखिये), right-hand side में Promo code enter करने के लिए एक कॉलम होगा, latest वाला coupon enter कीजिये और आपको साथ ही discount मिल जायेगा.
एक बार price update हो जायेगा, “Proceed to Checkout” के button पर click कीजिये और payment कर दीजिये.
GoDaddy Promo Code के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी:
हर एक GoDaddy Promo की अपनी अलग conditions होती हैं और हर एक coupon एक particular date के बाद expire हो जाता है. तो checkout के समय, applied coupon की details ज़रूर check कर लें.
तो अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर भी मैंने नीचे दिए हैं:
- GoDaddy discount coupon code केवल 1 साल की registration के लिए ही valid होते हैं.
- Offer केवल नयें domain की registration के लिए ही valid होता है.
- Credit card से ही आप payment कर सकते हैं पर PayPal से नहीं.
- Payment PayTM या अन्य Popular mobile wallets से की जा सकती है.
- सभी Visa/Mastercard credit/debit cards accepted हैं.
GoDaddy का working Domain Discount Code:
नीचे मैंने GoDaddy के लिए एक special signup link दिया है जिससे कि आप domain को केवल $1.17 में खरीद सकते हैं:
GoDaddy से domain प्राप्त करें.
(ये Coupon use करें: CJC99COM)
हम GoDaddy के latest coupon codes को update करते रहेंगे तो हमारे Email Newsletter को subscribe करना मत भूलियेगा.
यदि ये GoDaddy Promo Code आपके लिए काम करता है, हमारे इस post को like करना मत भूलिए, और अपने friends के साथ इसे share भी कीजिये, ताकि वे भी इस coupon code का फायदा उठा सकें. और यदि आपके पास भी कोई latest coupon code हो तो हमारे साथ share कीजिये.