क्या आप अपनी WordPress website को U.S.A. में होस्ट करने की सोच रहें हैं?
क्या आप एक ऐसी भरोसेमंद hosting company को ढून्ढ रहें हैं जोकि आपको बढ़िया support provide कर सके?
तो मिलिए, InMotion hosting से, यह एक Los Angeles की company है जोकि किफायती दामों में बढ़िया web hosting provide करती है.
मैं आज आपके साथ InMotion hosting की एक deal और coupon share करूँगा जिससे कि आपके काफी पैसे बचेंगे. लेकिन इससे पहले मैं आपके साथ InMotion hosting के कुछ features और details share करता हूँ.
मेरे पास अभी दो websites है जोकि InMotion पर hosted हैं और दोनों WordPress websites ही हैं. तो बताये गए features में से ज़्यादातर, मेरे निजी अनुभव से हैं.
InMotion hosting का Promo Code और Features:
InMotion एक web hosting platform है जिसमे बहुत से server options हैं, जिनमे, shared hosting, VPS hosting reseller hosting और dedicated hosting शामिल है.
जो चीज़ उन्हें सबसे अलग बनाती है, वो है उनका unlimited hosting feature.
ख़ास तौर पर शुरूआती और मध्यम वर्ग के bloggers के लिए, जिन्हें ऐसी hosting की आवश्यकता होती है जोकि ज्यादा traffic आने पर ban न हो जाये, उनके लिए, InMotion एक बेहतरीन choice है.
इनकी शुरूआती shared hosting की price $6.99 (Rs.490) से शुरू होती हैं, (हमारे coupon के साथ $3.49 (Rs.245) से), जिसमे आप 2 websites होस्ट कर सकते हैं और आपको एक free domain name भी मिलता है.
यह one-click WordPress installation offer करते हैं, जिससे कि आप कुछ ही minutes में अपना WordPress blog शुरू कर सकते हैं.
वे SSD storage और PHP 7 ऑफर करते हैं, ताकि आपकी website fast load हो.
केवल आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि सभी web hosting companies SSD storage offer नहीं करती हैं & और ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज़ है जिससे कि आपकी website की स्पीड बहुत बढ़ जाती है.
उनके hosting features के highlights:
- Free domain name
- SSD storage
- Free बैकअप
- Unlimited Storage
- Unlimited Bandwidth
- WP-CLI Enabled (यह developers का पसंदीदा feature है)
- 90 दिनों की money-back guarantee
- cPanel hosting
- और Free website transfer
Overall यह WordPress websites को होस्ट करने में सक्षम और value for money है.
InMotion Hosting का 50% off Coupon code
ShoutMeHindi की तरफ से दिए गए इस exclusive promo के साथ, आप अपने total invoice पर 50% बचा सकते हैं.
इस मौके का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए, hosting को 2 या 3 साल के लिए book करें. ये उनके लिए बिलकुल बढ़िया है जोकि अपनी नयी WordPress site शुरू करने की सोच रहें हैं या फिर अपनी hosting को बदलने के बारे में सोच रहें हैं.
इस special promo को activate करने के लिए, नीचे दिए गए link पर click कीजिये और purchase को पूरा कीजिये:
एक बार जब आप site पर जाएँगे, कोई भी पैकेज चुन लीजिये जो आप खरीदना चाहते हों. मैं तो आपको यही सुझाव दूंगा कि दो या तीन साल के लिए hosting book कीजिये, क्योंकि discount केवल पहले बिल पर ही है. वे renewals के लिए कोई भी discount coupon offer नहीं करते.
Checkout पर, आप ये भी चुन सकते हैं कि आप अपनी hosting पर WordPress को pre-installed चाहते हैं या नहीं. ये उन लोगों के लिए बहुत बढ़िया है जोकि non-techical हैं और उन्हें WordPress pre-installed ही चाहिए.
अपनी खरीद को पूरा करने और अपने WordPress blog को InMotion की hosting पर launch करने में ज्यादा से ज्यादा 10 minutes का समय लगता है.
मुझे आशा है कि आप InMotion hosting के इस special coupon code का फायदा और आनंद उठाएंगे.