बिना कुछ ख़ास किये $25 (Rs.1750) कमाने का idea कैसा है?
अगर सच में ऐसा है, तो बढ़िया ही होगा, सही कहा न?
यदि आप ShoutMeHindi के एक regular reader हैं तो आपको पता ही होगा कि हम आपके लिए ऐसे deals समय-समय पर लाते ही रहते हैं.
आज मेरे पास आपके लिए एक ऐसा promo है जिसकी मदद से आप $25 (Rs.1750) कमा सकते हैं. इसे समझने के लिए इस article को ध्यान से पढ़िए.
Payoneer और फ्री में $25(Rs.1750) कमाने के बारे में
Payoneer एक web service है जोकि आपको overseas (विदेशों) से पैसे receive करने और भेजने में मदद करता है. यदि आप एक Freelancer या फिर एक blogger हैं, या फिर एक affiliate marketer हैं, तो ये एक ऐसी service है जोकि आपको use करनी चाहिए.
Payoneer के साथ, आप Fiverr जैसी Freelancing sites, Amazon और Commision Junction जैसी Affiliate sites से payment को receive कर सकते हैं.
Freelancers Payoneer को use करके अपने clients को invoice भेज सकते हैं और आपके clients आपको सीधा ही Credit/Debit card से payment करके पैसे भेज सकते हैं. सुनने में आपको ये interesting service लग रही है न?
ये सही में बढ़िया service है.
मेरे हाल ही की research में, मैंने पाया कि Payoneer, Paypal से काफी ज्यादा cost effective है.
Payoneer का ये exclusive promo केवल first-time users के लिए है.
जब आप इस special Promo Link को Payoneer पर अपना account बनाने के लिए use करेंगे, तो आपको $25 कमाने का मौका मिलेगा.
Account को create करने में और KYC करने में आपको 5-10 minutes का समय लगेगा.
जब एक बार ये हो जायेगा, आपको अपने Payoneer account को use करके $100 send या receive करने होंगे. यह part आसान है, क्योंकि Payoneer पहले ही सभी popular freelancing sites के साथ integrated है:
यदि आप मेरी तरह एक affiliate marketer हैं, तो आप इस tutorial को पढ़कर Payoneer को use करने के बारे में जान सकते हैं. ये आपको दो तरीके से मदद करेगा:
- Paypal की फीस के मुकाबले Payoneer में कम फीस खर्च करके आप पैसे बचायेंगे.
- आप $100 (Rs.7000) की ज़रुरत को इससे जल्दी ही पूरा कर पायंगे ताकि आप $25 (Rs.1750) कमा सकें.
ये वही same trick है जो मैंने अपने Payoneer account के साथ $25 (Rs.1750) कमाने के लिए use की थी.
- इस tutorial को देखिये: Bloggers और freelancers के लिए Top 6 PayPal alternatives
Payoneer तेज़ी से बढ़ने वाली companies में से एक है, ये दुनिया भर के bloggers और freelancers के द्वारा use किया जाता है. Payoneer के और भी बहुत ज्यादा features है जोकि आप तभी जान पाएँगे जब आप इसे use करना शुरू करेंगे.
तो आगे बढ़ें और ShoutMeHindi के इस offer से $25 (Rs.1750) कमायें!
अपने Friends के साथ इस special promo को share कीजिये, ताकि उन्हें भी आपकी तरह पैसे कमाने का मौका मिल सके.