• हमारे बारे में
  • संपर्क करें
DOWNLOAD APP
  • संपर्क करें
  • हमारे बारे में

ShoutMeHindi – Blogging Sikhiye

  • ब्लॉग
  • SEMRush discount
  • Affiliate Marketing
  • ब्लॉग कैसे शुरू करे

LongTailPro Review – क्या ये Best Keyword Research Tool है?

By:Gurmeet Singh In:Blogging, SEO Last Updated: 18 Mar, 2018

क्या आप एक ऐसे automated system की खोज कर रहें है जोकि आपको profitable niche keywords बता पायें?

हमारे एक पहले पोस्ट में जोकि micro-niche case study के बारे में था, मैंने एक tool के बारे में बात की थी जोकि मैं काफी लम्बे समय से use कर रहा हूँ. आज हम उसी tool का full revieव करने जा रहें हैं.

आज मैं आपके साथ LongTailPro का complete review आपको दूंगा और आपको ये भी बताऊंगा कि कैसे आप इसकी मदद से perfect keywords को अपने blog या niche related sites के लिए find कर सकते हैं.

LongTailPro Review - क्या ये Best Keyword Research Tool है

जब आप किसी micro-niche ब्लॉग पर काम करते हैं, तो सबसे पहली मुश्किल होती है ऐसे keywords को खोजना जोकि उस पर ट्रैफिक को derive कर पायें, rank करने में आसान हों और और आपके लिए बढ़िया revenue भी generate करे.

पहले हमने आपसे इसी मामले में SERMRush से keyword research करने के बारे में बताया था, लेकिन LongTailPro कई मामलों में उससे बढ़िया keyword research में मदद कर सकता है.

तो बिना अधिक समय व्यतीत किये, चलिए शुरू करते हैं LongTailPro का review और जानते हैं की ये आपके लिए कैसे मददगार है.

LongTailPro Reviewऔर Features

LongTailPro एक ऐसा keyword research tool है जोकि पहले Windows और Mac में Adobe air की मदद से चलता था. लेकिन अब ये completely cloud-based हो चुका है और आपके web browser के अन्दर ही काम करता है.

ये एक premium tool है जोकि $47 प्रति महिना के price पर उपलब्ध है. (जो नीचे दिए गए link को use करेंगे, उन्हें ये $30 के discount price) पर मिल सकता है). पर आप इस tool को अलगे दस दिनों के लिए $1 में try करके भी देख सकते हैं.

मैं आपको suggest करूँगा कि आप इस article को पढने के साथ-साथ, इसके trial के लिए signup करें और इसे खुद try करके देखें.

LongTailPro के बारे में एक बढ़िया बात ये है की आपको इस tool को use करने के लिए एल SEO master होने की ज़रुरत बिलकुल भी नहीं है. इसका user interface simple और सीधा है. आप इसे use करना बहुत ही जल्द सीख जायेंगे.

पर क्या इसकी कोई worth है?

नीचे main आपके साथ एक success रिपोर्ट शेयर कर रहां हूँ जोकि किसी blogger ने LongTailPro को use करके हासिल ही है.

longtailpro review

ये SEO tool बस एक keyword research tool ही नहीं है बल्कि इससे भी बहुत ज्यादा features के साथ packed आता है. नीचे मैंने इसके कुछ features दिए हैं जोकि आपको इस tool को use करने के लिए मजबूर कर देंगे:

  • आप multiple projects create कर सकते हैं. (आप different sites के लिए different campaigns run कर सकते हैं. इससे आप हमेशा organized रह सकते हैं)
  • किसी seed keyword के ज़रिये अन्य keywords को generate कर सकते हैं. (इस feature को use करना हम इस आर्टिकल में नीचे सीखेंगे)
  • Excel spreadsheet में keywords को export करना.
  • LongTailPro में keywords को import करना.
  • Long-Tail high CPC keywords को find करना (AdSense से income करने के लिए बढ़िया)
  • Available domain names को खोजना. (यदि आप एक micro-niche ब्लॉग create कर रहें हैं, तो आप LongTailPro को keyword rich domain names find करने के लिए use कर सकते हैं)
  • आप अपने keywords के लिए Google, Yahoo और Bing rankings check कर सकते हैं.
  • Keyword का competition check कर सकते हैं.
  • आप अपने best keywords को favorite कर सकते हैं.

LongTailPro keyword tool को use करना कैसे शुरू करें?

LongTailPro.com पर जाईये और इसके $1 में इसके 10 दिनों के trial के लिए signup कीजिये जिसमे आपको इसके सारे features मिल जायेंगे.

longtailpro review cloud

सबसे पहली चीज़ जोकि आपको इसमें करनी होगी जो है एक campaign create करना.

याद रखिये कि आप जो भी country चुनेंगे वो आपके keyword research की country होगी.

Campaign को create करने के बाद, ये बहुत आसान है, क्योंकि इसके बाद का LongTailPro interface use करने में आसान और self-explanatory है.

Seed Keyword add करना:

ये वो जगह हैं, जहाँ से आपको keyword research start करनी है.

How to use Longtailpro keyword research

आप इसे अपनी exisiting website के लिए use कर सकते हैं या फिर अपनी नईं micro-niche website के लिए ideas generate करने के लिए use कर सकते हैं. मैं चाहूँगा की आप फ़िल्टर section में ख़ास ध्यान दें, क्योंकि इसकी मदद से ही आप CPC पर आधारित keywords को ढून्ढ पाएंगे.

आप keywords के लिए minimum CPC को define कर सकते हैं.

यदि आप Long Tail keywords को ढूँढना चाहते हैं, तो आपको “Words” वाले section को select करना होगा और जितने भी आप minimum number of words चाहते हैं, enter करने होंगे.

Example के लिए, main यहाँ पर seed keyword “Affiliate Marketing” use कर रहा हूँ.

“Generate Keywords” पर क्लिक करें और LongTailPro आपके लिए सारा hard work शुरू कर देगा. ये आपको results देने में कुछ मिनटों का समय लेगा. तो इस दौरान एक चाय का प्याला ले लें.

तो कुछ समय बाद…

मेरा results page कुछ ऐसा दिख रहा है. तो इसने मेरे filters के हिसाब से बहुत से keywords को खोज लिया है.

Keyword research micro niche

अब यहाँ आप CPC, local और global searches के हिसाब से list को sort कर सकते हैं. इससे पहले की आप आगे बढ़ें, आप irrelevant keywords को “X” मार्क पर क्लिक करके remove कर सकते हैं. इससे आपको आपकी list को साफ़-सुथरा रखने और organized रहने में मदद मिलेगी.

जो भी keyword आपको आपकी साईट के लिए useful लग रहा हो, अब उस keyword पर क्लिक कीजिये, ये आपको Competitor Analysis page पर ले जायेगा.

जब आप किसी competitive niche में होते हैं, आपको कुछ specific factors पर ध्यान देना होता है.

Example के लिए, किसी भी ऐसे competition में rank करना आसान होगा जिसमे कम backlinks और कम domain authority हो.

LongTailpro के Competitor Analysis tool से आप ये सब चीज़ों के बारे में जान सकते हैं.

नीचे दिए गए screenshot को देखिये, और देखिये की किसी “low-hanging” profit keyword को find करना कितना आसान है.

Keyword competition analysis

तो इस तरीके से आप अपने लिए highly profitable keywords खोज सकते हैं.

“Campaign Settings” में ज़्यादातर filters की मदद लीजिये और अपनी list को साफ़-सुथरा रखने के लिए, “X” का use कीजिये.

जब आप ये सारा process कुछ बार कर लें, “Keyword Research” में दुबारा जाईये, और फिर “Export” पर क्लिक करके अपने सारे final keywords को एक Excel file में convert कर लीजिये.

अभी तक आपके LongTailPro के कुछ features को use करना सीख लिया है.

तो चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि आप कौन से platinum features को use कर सकते हैं.

LongTailPlatinum आपके लिए सब कुछ करेगा. ये आपको कुछ important features ऑफर करता है, जैसे कि:

  • Keyword की competitiveness को check करना. (Avg. KC)
  • Best Keywords को favorite करना.
  • 10,000 keywords को एक बार में ही import करना.

LongTailPro को देखें, तो आपको monthly pro plan में ये 12,500 keyword searches allow करता है.

आप अपने favorite keywords के लिए एक column को देखेंगे, और keywords results page में, आप अपनी पसंद का कोई भी keyword favorite कर सकते हैं. (ऊपर दिया गया screenshot देखिये)

Keyword Competitiveness Checker:

ये एक ऐसा feature है जिसको की आप बहुत useful पाएंगे, क्योंकि ये आपकी साईट के लिए keyword चुनने के काम को बहुत ही ज्यादा आसान बना देता है. LongTailPlatinum में आपको “Keyword Research” और “Competitor Analysis” section में “Avg. KC” का column मिलेगा.

इसके scores का अर्थ कुछ इस प्रकार है: Competition

  • 0 से 10 – कोई Competition नहीं
  • 10 से 20 – बेहद कम Competition
  • 20 से 30 – कम Competition
  • 30 से 40 – मध्यम Competition
  • 40 से 50 – कुछ हद तक उच्च Competition
  • 50 से 60 – बहुत ही उच्च Competition
  • 60 से 70 – अत्यधिक उच्च Competition
  • 70 से 100 – इसके बारे में भी मत सोचो!

इससे आप आसानी से easy rank होने वाले keywords को चुन सकते हैं.

LongTailPro Keyword Rank Checker Feature

ये LongTailPro का सबसे कम लोकप्रिय feature है, लेकिन ये है बहुत बढ़िया.

आप major search engines, Google, Bing और Yahoo में अपनी site की अलग-अलग keywords पर rankings को check कर सकते हैं. यहाँ पर किसी भी प्रकार की limitations नहीं है और आप जितना चाहें domains और keywords को add कर सकते हैं.

Conclusion (निष्कर्ष)

LongTailPlatinum smart और modern bloggers के लिए एक keyword research tool है.

इससे कोई फरक नहीं पड़ता कि आपकी website किस चीज़ के बारे में हैं, LongTailpro आपको best keywords find करने में मदद करेगा जिससे कि आप ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक derive कर पायें और जिस भी method से आप पैसे कमातें है, उसमे सफल हों.

LongtailPro pricing

यदि आपके पास एक ऐसा ब्लॉग है, जिसमे आपका प्राइमरी earning source Google AdSense है, तो आप इस tool को High CPC वाले keywords को find करने के लिए use कर सकते हैं.

$47/महिना के price tag के साथ (जिसका discounted link भी नीचे दिया गया है), आपकी investment के लिए ये tool worthy है)

हमारी AdSense से $175 कमाने वाली साईट LongTailPro + SEMRUSH की ही देन है.

LongTailPro for $1 trial <— इस link को 30% discount के लिए use कीजिए

अभी LongTailPro को try कीजिये. यदि आपको ये 10 दिनों के बाद भी अच्छा नहीं लगता, आप इसे use करना stop कर सकते हैं और आपका कुछ नहीं जाता.

मेरे साथ LongTailPro के बारे में अपने विचार सांझे करें. यदि आप इसके existing user है, तो आप इस tool को online success के लिए कैसे use आकर रहें हैं? अपने feedback को comments में मुझे बताईये!

Subscribe for more such videos

Contents - कंटेंट्स

  • 1 LongTailPro Reviewऔर Features
    • 1.1 LongTailPro keyword tool को use करना कैसे शुरू करें?
    • 1.2 Conclusion (निष्कर्ष)

WHAT OTHERS ARE READING:

Google Ranking Change Kyun Hoti Haiनए Blog Post की Ranking समय के साथ बदलती क्यों रहती है? make WordPress blog SEO friendlyWordPress Blog को SEO Friendly कैसे बनाये Apne Blog Ko Mobile freindly Kaise banayeअपने Blog या website को mobile friendly कैसे बनायें?
Article By Gurmeet Singh
नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)
Previous Post
Next Post

COMMENTs ( 17 )

  1. Sadhana says

    March 20, 2018 at 1:48 pm

    Sir Keyword tool Accha hai but new blogger ke liye costly hai. Koi Cheap keyword planner suggest kare sir

    • Gurmeet Singh says

      March 20, 2018 at 8:44 pm

      Ye lijiye: https://shoutmehindi.com/google-keyword-planner-tutorial-hindi/

  2. Sanjay says

    March 20, 2018 at 9:23 pm

    Very nice sir

  3. Mohit Jangir says

    March 23, 2018 at 12:17 pm

    Use Kiya hai vastam me Bhut accha hai ….

  4. Mohammad Ali says

    March 23, 2018 at 3:09 pm

    Keyword tool bahut hi accha hai sir aur ye bahut helpful bhi hai thanks

  5. pratik says

    March 24, 2018 at 8:41 am

    nice article

  6. JITENDRA SINGH says

    March 24, 2018 at 5:27 pm

    kya iska free tril hai ya fir paid

    • Gurmeet Singh says

      March 25, 2018 at 2:08 pm

      10 dino ka free trial $1 me.

  7. sumit sharma says

    March 24, 2018 at 7:59 pm

    agar keyword pe serach volume 100k hai or cpc low hai,or kisi mai cpc jayda hai par search volume kam hai to aise mai kaun sa best keyword rahega choose karne ke liye.high cpc ya high search volume

    • Gurmeet Singh says

      March 25, 2018 at 2:10 pm

      Low cpc usually rank karne me aasan hote hain.

  8. Yash chauhan says

    March 30, 2018 at 11:16 pm

    good explaination sir..

  9. Shubham says

    April 13, 2018 at 4:44 pm

    Sr Ek Question Hai

    Keyword Kitne Types Ke Hote Hai or Kon Kon Se Hote Hai

    • Gurmeet Singh says

      April 14, 2018 at 10:19 am

      ye padhiye:
      https://www.semrush.com/blog/keyword-match-types-for-seo-and-adwords-whats-the-difference/

  10. RAJEEV KUMAR says

    April 18, 2018 at 11:02 pm

    सर आप मुझे ये बताइए कि किसी पर्टिकुलर कीवर्ड को कैसे रैंक करे

    • Gurmeet Singh says

      April 21, 2018 at 12:33 pm

      SEO Karke.
      https://shoutmehindi.com/off-page-seo-techniques-2017/

  11. Chems tamang says

    May 15, 2018 at 12:01 am

    Sir keyword research k liye free tool konsa acha rhega? Mey filhal google keyword planner use kr rha hu ..

    • Gurmeet Singh says

      May 17, 2018 at 12:43 pm

      It is good

11200 फेसबुक पर जुड़े
770 ट्विटर पर फॉलो करें
514 गूगल प्लस पर जुड़े
15592 आर एस एस फीड

ब्लॉग कैटेगरीज

पॉपुलर पोस्ट्स

  • Hindi Bloggers Ke Liye Important Blogging Tips
  • Harsh Agrawal: Meri Atmakatha & Blogging Ka Safar
  • YourStory के द्वारा Harsh Agrawal का प्रेरणादायक Interview
  • Backlinks क्या हैं और यह SEO के लिए क्यों फायदेमंद हैं -हिंदी में
  • Blogging शुरू करने के लिए किन-किन चीज़ों पर invest करें?

फ़िलहाल में अपडेट हुआ

  • Long Tail Keywords क्या हैं? Long Tail Keywords Search करने के 7 Best Tools
  • Nofollow और Dofollow Links क्या है?
  • Free Web Hosting (000WebHost) पर WordPress Blog कैसे बनायें?
  • Blog कैसे Create करे (ब्लॉग कैसे बनायें)
  • Blogging शुरू करने के लिए किन-किन चीज़ों पर invest करें?

Translator

वेब-होस्टिंग

Bohindi

अफिलीयेट मार्केटिंग से पैसे कमाने के तरीके- e-book

Affiliate marketing hindi main

Subscribe to newsletter

About Me

About Harsh Agrawal ShoutMeHindi उन pro-bloggers और serious bloggers के लिए बनाया गया ब्लॉग है जो अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं. यह Hindi bloggers की एक community है.

ShoutMeHindi 22 जून, 2015 को Make Money Online blog के रूप में बनाया गया था. हमारी यह blog उन bloggers के लिए हैं, जो ब्लॉग को successful business में बदलने के trade के तरीकों को सीखने के लिए तैयार रहते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |

ShoutMeHindi स्मार्टफोन ऐप्प

Download our App Download SML App

Recent Posts

  • Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi: For Beginners (2023)
  • Nofollow और Dofollow Links क्या है?
  • Facebook में Ad Campaign कैसे Create और Publish करें?
  • Cryptocurrency Beginners के लिए Basic Online Security Guide
  • India में Bitcoins को खरीदने और बेचने के लिए Best Websites हिंदी में

ShoutMeHindi स्मार्टफोन ऐप्प

Download our App Download SML App

About Me

About Harsh Agrawal ShoutMeHindi उन pro-bloggers और serious bloggers के लिए बनाया गया ब्लॉग है जो अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं. यह Hindi bloggers की एक community है.

ShoutMeHindi 22 जून, 2015 को Make Money Online blog के रूप में बनाया गया था. हमारी यह blog उन bloggers के लिए हैं, जो ब्लॉग को successful business में बदलने के trade के तरीकों को सीखने के लिए तैयार रहते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |

Subscribe to newsletter

ShoutMeHindi स्मार्टफोन ऐप्प

Download our App Download SML App

विषय के आधार पर ब्राउज़ करें

  • Affiliate Marketing
  • Bitcoins
  • Blogging
  • finance
  • Google
  • Google AdSense
  • Interesting Website
  • LifeHacks
  • Make money Online
  • SEO
  • Social Media Marketing
  • Technology
  • Uncategorized
  • Webhosting
  • WordPress

Copyright ©2015 - 2023

Contact Sitemap Privacy Policy Disclaimer

Copyright © 2023 · Genesis Framework · WordPress · Log in