यह interview प्रदीप गोयल जी जो की Your Story का हिस्सा है, उन्होने ली थी. नीचे दिए गये वार्तालाप उनके और हर्ष अग्रवाल जी के है.
आपने startups की बहुत सी stories सुनी होंगी जो आज revenue में करोड़ों कमा रहें हैं, पर हम blogging की power को ignore कर देते हैं जिसका उतना ही potential है. हर business को अपनी online presence की ज़रुरत होती है, और बहुत सी companies customer acquisition strategy के तौर पर blogs का use करती हैं. बहुत से entrepreneurs एक blog चला कर अपनी income करते हैं.
मैं एक Indian blogger, Harsh Agrawal से मिला, जिसने अपना blog एक hobby के रूप में शुरू किया, और अब वह ऐसा करके लाखों रूपए हर महीने कमा रहा है. वह अपनी income reports को transparently अपने readers के साथ share करते हैं. वह SEO, social media, एक blog को बनाने और manage करने के बारे में और online पैसे कमाने के बारे में लिखते हैं. चलिए उनके बारे में जानते हैं.
आपने एक blogger के रूप में अपना career कैसे start किया?
मैं 2008 में Sharda University से engineering में graduate हुआ, और मुझे Accenture में placed कर दिया गया. जितनी देर मैं अपने काम को शुरू करने का इंतज़ार कर रहा था, मैंने Gurgaon में एक call centre को join कर लिया क्योंकि मैं अपने college के दिनों से ही computing और technology के बारे में passionate था. जब मैं Convergys के लिए काम कर रहा था, मैंने Blogspot पर एक blog शुरू कर दिया और एक महीने में ही यह blog readers से बहुत अच्छा response हासिल करने लगा. दो महीने बाद, December 1st 2008 को मैंने अपने blog को self-hosted WordPress blog बना लिया. मैंने अपने friends से पैसे और credit card उधार लिया और एक host और domain खरीदा. वह एक जादुई दिन था और तभी से ShoutMeLoud online हो गया. Funny बात ये है कि शुरुआत में मेरे पास कोई idea भी नहीं था कि कोई अपने blog से पैसे भी कमा सकता है.
Well, ये interesting है! आपने अपनी पहली online income कैसे की?
आपको पता है, कि online पैसे कमाना हमेशा मुझे एक scam की तरह लगता था. इससे पहले कि मैंने online पैसे कमाना शुरू किया मुझे लगता था कि सारी online money making की schemes fake हैं. मुझे एक बंदे ने Google Webmaster Tool में एक SEO-related issue को solve करने में help करने के लिए $10 भेज कर गलत prove कर दिया. तभी मैंने अपना PayPal account बनाया और अपनी पहली online income की. यहाँ तक कि मैंने अपने दोस्तों को भी बुलाया और बताया कि मैंने online पैसे कमायें हैं. वह मेरे लिए एक proud moment था. फिर बाद में मैं directly अपने blog से AdSense और Affiliate marketing के ज़रिये पैसे कमाने लगा.
आपने एक hobby blogger से professional blogger बनने का कब decide किया?
चार महीनो में मुझे blogging की ताकत का पता लग गया था और पैसे बनने शुरू हो गए थे. मैं मासिक 35000 रूपए कमा रहा था जोकि Convergys से मेरी salary का double था.
मेरे blogging career में turning point June 2009 में आया, जब मैंने decide किया कि मैं Accenture को join करूँ या blogging को continue करूँ. मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपने दिल कि सुनी और blogging को चुना.
तो ये था कैसे मैं एक professional blogger बना.
आपकी टीम कितनी बड़ी है?
मैंने past में बहुत से freelancers के साथ काम किया है, और कभी भी office में से काम करने का बड़ा fan नहीं था. मुझे लगता है कि सच्ची आज़ादी कहीं से भी काम करने में है और वह भी कभी भी. और मुझे यह भी लगता है कि आने वाले सालों में दुनिया भर के लोग इसी रिवाज़ को अपनाने वालें हैं. तो यही एक कारण है कि मैं full-time employees को hire नहीं करता. तो अभी, मेरे पास एक full-time employee है और बाकी सारे या तो freelancers हैं और या फिर virtual assistants है दुनिया भर से जो मेरी मदद कर रहें हैं.
क्या आप केवल एक ही blog चलाते हैं?
अभी, मेरे parent brand, ShoutDreams के अपने network के under 8 blogs हैं, जिसमे ShoutMeLoud सबसे popular है और फिर ShoutMeTech और WPSutra आते हैं.
आपके future plans क्या हैं?
हाल ही में मैंने अपनी blogging income से Gurgaon में एक flat खरीदा है, और हम already वहां shift कर चुकें हैं. मैंने एक office खोलने का और like-minded लोगों को hire करने का भी plan बनाया है जोकि बहुत ही talented हों और मेरे साथ काम करें और मुझे मेरे blogging business को और भी बढ़ाने में help करें. इसके साथ ही मैं ShoutMeLoud.com/pro पर भी focus कर रहां हूँ, जोकि एक premium online blogging course है.
जो लोग blogging शुरू करना चाहते हैं उनके लिए आपके पास क्या सुझाव है?
अभी शुरू कीजिये: बहुत से लोग जो एक blog शुरू करना चाहते हैं, सही समय और एक perfect फार्मूला का इंतज़ार करते हैं. उनके लिए मेरी advice है: start right away (अभी शुरू कीजिये). कुछ भी नया शुरू करने के लिए कोई सही time नहीं होता. एक बार जब आप शुरुआत करेंगे तो आगे बढ़ते रहेंगे.
सीखें और practice करें: सीखना एक continuous process है, पर किसी को SEO, social media marketing और branding आदि के बारे में सीखने के लिए दो-तीन महीने बिताने चाहिए. यह तीन चीज़ें आपको सही जगह पर लेकर जाने में help करेंगी. मैं यह assume कर रहां हूँ कि आप एक बढ़िया writer हैं. याद रखिये कि हम एक ऐसी दुनिया में रह रहें है जहाँ एक ऊँगली के snap में information बदल जाती है. इस era के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए, आपको अपनी field की latest जानकारी के साथ constantly update में रहना पड़ेगा.
Lalit Banjara Rathore says
Really Inspirational thanks For share
Gurmeet Singh says
Welcome Lalit 🙂
Prakash Kumar Nirala says
हर्ष जी का शानदार इन्टरव्यू. बहुत कुछ मिला सिखने को. काफी प्रेरणा भी मिली. धन्यवाद गुरमीत आपके इस पोस्ट के लिए.
Gurmeet Singh says
Welcome Prakash 🙂
Bloggeramit says
Inspiring …. wonderful thanks to share
Gurmeet Singh says
Welcome RAMIT 🙂
manish says
Muje logo ka interview padhne me maja aata hai.Thanks
Gurmeet Singh says
Welcome Manish 🙂
vivek choudhary says
Bohot hi accha laga, ise to motivational story kahe to koi galat nahi.
Gurmeet Singh says
Hanji Cover sahi kaha. 🙂
Govind says
Hello Gurmit,
Bloggers community mein aesa koi nahi hoga jo Harsh ko nahinjanta hoga. Is interview se hum me bhi ek nayi energy aayi hai aur firse inspire hue hai mehnat karne aur nya sikhne ko. Thnx brother for sharing this interview.
Gurmeet Singh says
Welcome Govind 🙂
अजय शर्मा says
आपका blog बहुत अच है सर और हर्ष सर ki तरह गुरमीत सर आप भी मुझको मोटीवेट करते हैं | मैंने अपना पहला blog बनाया पर ज्यादा ट्रैफिक नही आया और अब दूसरा blog wwwdot thefunpoint dot in शुरू किया है और जिसको दो महीने हो गये पर ट्रैफिक के नाम पर कुछ नही मिलता सर please मुझे गाइड करें ki अब मुझको क्या करना चाहिए और कितने समय के बाद ट्रैफिक मिलना शुरू होता है मुझे आशा है ki एक बेस्ट गाइड के रूप में आप मेरी सहायता करेंगे |मुझे आपके comment का इंतजार है
Gurmeet Singh says
Hello Ajay, email me at [email protected] and tell about your site in detail. 🙂
HindiBloggers says
Is Blog Se Jarur Blogging Ko Badawa Milega.
Isa Interview Likhne Ke Liye Thanks.
Gurmeet Singh says
Welcome:)
shubham sharma says
गुरमीत जी आपने श्री हर्ष अग्रवाल जी की उपलब्धियों का बखान बेहद विस्तार में बताया…..उनकी जीवन की कहानी सुनकर बहुत से लोग प्रेरित होंगे एक नई शुरुआत के लिए…जैसे कि उन्होंने एक्सीडेंट के तत्पश्चात ब्लॉग के माध्यम से नई उपलब्धि पायी…..आपसे निवेदन है कि हम शब्दनगरी के भी उपयोगकर्ताओं के लिए भी ऐसी ही प्रेरक लेखों का प्रकाशित करें….जिससे वो भी प्रेरित हो सके………….धन्यवाद….
Gurmeet Singh says
Sure. Main aapki madad Kaise kr skta hun ?
Satish Kushwaha says
Inspiring…!! thanks for sharing
abdul khan says
सबसे पहेले हर्ष अगरवाल सर का और गुरमीत सर आपका धन्येवाद करना चाहेता हूँ, जो आप काफी बेहतरीन तरीके से लोगों की हेल्प और गाइड कर रहे हो, काफी कुछ मेने आपसे सिखा है, और सिख भी रहा हूँ, बहुत बहुत धन्येवाद Harsh Agarwal सर ji , आप सभी ब्लोग्गेर्स के लिए एक Inspirational हैं.
बहुत बहुत धन्येवाद GURMEET SINGH सर ji.
हर्ष अग्रवाल says
Namaste Abdul,
Bohot Bohot shukriya aapka.
Raj says
Bahut hi badiya interview tha. aapka ya experience kitne hi blogger ke jivan me ujala bankar aya hai .
Virat says
बहुत ही शानदार इन्टरव्यू. 🙂
हम सब हमेशां हर्ष को सुनने के लिए बेताब रहते है. उनके लेख, उनका जीवन ब्लोग्गेर्स के लिए बहुत ही प्रेरणात्मक है.
धन्यवाद हर्ष, धन्यवाद गुरमीत. 🙂
vimlesh singh says
हर्ष जी आप मेरे जैसे बहुत से लोगों के लिये प्रेरणा का श्रोत हैं।
Md Arshad Noor says
Really!!
हर्ष सर आपकी story प्रेरणादायक हैं।
Thanks for share this. . .
vimlesh singh says
हर्ष जी मै Blogging को लेकर काफी passionate हूँ पर मैं सही Subject Choose नहीं कर पा रहा हूँ कि मुझे किस Subject पर लिखना चाहिये। क्या आप मेरी कुछ मदद कर सकते हैं ?
PRASHANT KUMAR SAHNI says
shandar post thi
harsh sir aapki
Amit Sharma says
Sir your story so intresting
Harsh Agrawal says
बहुत ही motivated वाला आर्टिकल है 🙂
Vikash Kumar Singh says
Harsh sir आपकी स्टोरी बहुत ही प्रेरणादायक है. बहुत कुछ सीखा है मैंने आपसे | आपका इंटरव्यू लिखने के लिए गुरमीत जी का शुक्रिया | Bloggers के लिए आपकी स्टोरी काफी motivational है |