नमस्कार, आप सब लोग BHIM App के बारे में तो जानते ही होंगे. यदि आप इस आप के बारे में नहीं जानते तो हमारा नीचे दिया गया article पढ़िए:
यदि आप इस App के बारे में जानते हैं या फिर इसे already use कर रहें हैं, तो आज मैं आपको कुछ ऐसा बताने जा रहा हूँ जिससे कि आप इस app से पैसे कमा सकते हैं.
जी हैं!
मैं आज इस post में आपको BHIM App के referral program के बारे में बताने जा रहा हूँ. वैसे तो BHIM App के Google Playstore में already बहुत सारे downloads हो चुके हैं लेकिन फिर भी इस App अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इसके referral प्रोग्राम को शुरू करने का कदम उठाया गया है.
BHIM App Referral Program: Refer करें और पैसे कमाएँ
इस scheme के तहत, BHIM app को हर एक नयें बंदे को introduce करने पर आपको ₹10 का cashback दिया जायेगा. प्रधानमंत्री जी ने सूचना देते हुए यह भी कहा, कि यदि आप एक दिन में 20 लोगों को refer करेंगे, तो आप ₹200 कमा लेंगे.
इस referral प्रोग्राम की सूचना देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने quote करते हुए कहा कि, “बस दूसरे लोगों को BHIM App को use करना सिखा कर India receive करेगा कैशबैक और referral bonus.
Referral Bonus कैसे प्राप्त करें?
“Referral Bonus Scheme” जोकि individuals के लिए है, तभी valid है जब आप और लोगों को BHIM App के platform पर लायेंगे और उन्हें BHIM App से transactions करने के लिए कहेंगे. Bonus BHIM App के दोनों users, exisiting और new user दोनों को दिया जायेगा. Referral को सफ़ल केवल तभी माना जायेगा यदि नया user BHIM App को use करके कम से कम 3 financial transactions कर ले.
तीन सफ़ल unique transactions के बाद जिनमे से हर एक transaction की limit कम से कम ₹50 की होनी चाहिए, exisiting और new user दोनों को Bonus amount के बारे में BHIM App के notification से सूचित कर दिया जायेगा. Exisiting user को इस app को refer करने पर ₹10 मिलेंगे जबकि नयें user को इस app को download करने और इससे transactions करने के लोए ₹25 मिलेंगे.
इस scheme के तहत, users एक महीने में अधिक से अधिक ₹300 कमा सकते हैं.
यदि आप किसी को BHIM app को refer करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए steps को follow कीजिये:
- “Invite & Earn Rs. 100 Cash” के Banner पर click कीजिये.
- वहां से अपना referral code प्राप्त कीजिये और किसी के साथ भी शेयर कीजिये.
- फिर आपको अपने friend या फिर जिसको भी आपने app को refer किया है, उसे BHIM app से transaction करने के लिए कहिये. इस transaction के दौरान user से code पूछा जायेगा. यदि आपने जिसको भी refer किया होगा, वह आपका code भरता है तो ही आपको referral bonus मिलेगा. (referral code के तौर पर उसे आपका mobile number ही add करना होगा)
इस referral प्रोग्राम को बढ़िया तरीके से नीचे दिया गया video देखिये. यह video हिन्दी भाषा में ही है.
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
Badiya Post Hai
Gurmeet ji Google Panda Ke bare me koi Post Likhe.
windows platform pr bhim app kb tk aayrga
Abhi Kuch nhi keh sakte 🙂
bahut hi acche tarike se samjahya hai apne
Sach me Digital India ki suruat ho chuki hai, Bhim app jaise indian app ki humko jarurat hai. All Indians Must use this Digital India application B-H-I-M.
Yes 🙂
भीम एप के बारे में अपने बहुत ही अच्छा बताये हो सर आपके ब्लॉग इंडिया की नंबर 01 ब्लॉग है सर
Thanks 🙂
Bahut Achhi Jankari Hai ~ Lekin Refer Money Bahut Km Hai ~
Yes 🙂 But Still not bad. 🙂
Bahut badiya post hai
Thanks for the info. Good Post
great tips… mujhe bitcoins ke baare me jan-na hai… agar koi post likha hai tou pls share kare link…
Hello Anirudh,
Yeh article padhe:https://shoutmehindi.com/bitcoin/. Humne aur bhi article likhe hain. kripya bitcoin topic select kare aur article padhe.
मैंने डाउनलोड किया है लेकिन यूपीआई कोड क्या डालना है मुझे मालूम नहीं है इसको बताओगे
Ye video dekhiye: https://www.youtube.com/watch?v=BNXMfYcqjKI
Nice Post…..
Thanks for sharing usefull info. about Bhim app.
Paisa transfer karogeto acountse paisa to nehi katega na
No. No any transaction fees.
नमस्ते…
पैसे भेजने पर मेरा खाते मे से टेक्स तो नही कटेगा
no