नमस्कार, इस पोस्ट में हम जानेंगे कि:
- Permalink क्या है ?
- Permalink की SEO में क्या importance है?
- WordPress में Permalinks और अन्य options
- SEO के regarding best Permalink select करने के लिए Important Tips
तो चलिए Start करते हैं।
Permalink क्या है?
Permalink किसी blog या website के किसी post या page का वह Permanent link होता है जो time के साथ बदलता नहीं। Example के लिए जैसे ShoutMeHindi के about page का permalink ये है:-
http://www.shoutmehindi.com/about
Permalink की SEO में क्या Importance है?
Basically, Permalink SEO में एक important role play करता है। Smartly choose किये गए permalink उस page या post की search engine की rankings को increase कर सकते हैं। Catchy permalinks आसानी से याद भी हो जाते है, जिससे ज्यादा से ज्यादा users उस post या page की तरफ attract होते हैं।
आप मान सकते है की SEO में जितनी importance post या page के title की होती है, उतनी ही importance permalink की भी होती है। अधिकतर नए bloggers इस बात को ignore करते है और बाद में SEO के पक्ष में कुछ पीछे रह जाते हैं।
WordPress में Permalinks और अन्य options
अब हम WordPress में permalinks के बारे में detail में जानते है। By default, WordPress कुछ ऐसे permalinks ऑफर करता है:-
http://www.shoutmehindi.com/?p=123
ऐसे permalinks SEO के लिए बेहतरीन नहीं रहते। ऐसे permalinks search engine friendly भी नहीं होते। यही कारण है की ज्यादातर new bloggers अपने blog को rightly optimize नहीं कर पाते। जैसा की WordPress default ऐसे Permalink offer करता है, पर आपके पास choose करने के लिए और भी बहुत options हैं।
तो चलिए इस post में मैं आपको बताऊंगा की कौन-कौन से permalink structure better हैं, कौन से structures SEO के लिए perfect रहते हैं और कौन से ऐसे Permalink structure हैं जो आपको avoid करने चाहिए।
पहले जानते है की WordPress कौन से structures offer करता है, ये structures निचे लिखे हैं।
- Default, like this: http://www.shoutmehindi.com/?p=123
- Day and Name, like this: http://www.shoutmehindi.com/2015/06/30/sample-post/
- Month and Name, like this: http://www.shoutmehindi.com/2015/06/sample-post/
- Numeric, like this: http://www.shoutmehindi.com/archives/123/
- Post Name, like this: http://www.shoutmehindi.com/sample-post/
और आखरी structure होता है custom. आप अपने हिसाब से कोई भी custom structure चुन सकते हैं।
Custom permalink के कुछ सुझाव:-
- example.com/category/post-name
- example.com/post-name/numeric-id
आप यह options WordPress dashboard > Settings > Permalink. में find कर सकते हैं।
इन permalink structures में सबसे बढ़िया structure Post name है।
- Post Name, like this: http://www.shoutmehindi.com/sample-post/
हर्ष सर हमेशा यही permalink suggest करते हैं क्योंकि यह सबसे ज़्यादा search engine friendly हैं और इस permalink में आपके keywords भी आते हैं और user इसे आसानी से पढ़ सकते हैं.
यह structure short होता है, sweet लगता है और इससे आपका On page SEO score बेहतर होता हैं. इस screenshot में देखे की आप यह structure कैसे select कर सकते हैं:
बहुत सारे bloggers category वाला structure recommend करते है (example.com/category/post-name)
और यह सही भी है परंतु यह structure सिर्फ तभी चुने यदि आपकी categories short और सीमित है।
यदि आपके blog में multiple और अत्यधिक (More than enough) categories है तो यह option उपयुक्त नहीं रहता।
जैसा की हम जानते हैं कि permalinks समय के साथ change नहीं होते तो मेरी तरफ से एक सलाह यह भी होगी की आप date वाले structures avoid करें।
अब avoid क्यों करें। यदि आपको blogging का कुछ experience है तो आप जानते होंगे की समय के साथ-साथ कई बार post को update या republish करना पड़ता है, परंतु यदि आप date वाला permalink structure चुनते है तो वह change नही होता और आपके post की rankings को badly affect करता है।
यदि आप एक news website चलाते है तो आपके लिए एक special tip है। चाहे वह कोई भी News Website है, जैसे कि current affairs, Bollywood news, technology or gadgets news etc, आपको अपने प्रत्येक post के permalink में एक unique id include करनी होगी। उसका structure इस प्रकार है।
/%postname%-%post_id%/
SEO के regarding best Permalink select करने के लिए Important Tips
- Simple permalinks चुने। (like: example.com/post-name)
- Underscores (_) की जगह Dashes(-) prefer करें।
- Permalink में से Stop Words को Remove करें। Stop Words जैसे कि “is” or “are”.
- Publish करने के बाद permalink change न करें। यदि आप किसी कारण से ऐसा करते भी है तो पुराने URL से नए URL के लिए 301 Redirection अवश्य करें।
- Permalink में keyword को जरूर use करें।
एक ओर चर्चा मैं इस post में करना चाहूँगा। हमें इन structures में www या non-www कौन सा select करना चाहिए ? वैसे तो मैं पोस्ट में www generally include करता हूँ पर फिर भी यदि आप चाहे तो simple without www चुन सकते हैं।
Search engine में Permalinks 66 characters से less हो तो better रहता है। और यदि 3 characters और कम हो जाये तो आप अपने permalink में 3 characters ओर जोड़ सकते हैं।
एक बात और पक्की कर लें की आपकी website या blog non-www URL से www URL पर redirect हो। यह बहुत important है।
For Example: Redirection of https://shoutmehindi.com/ to http://www.shoutmehindi.com/
WordPress यह काम automatic करता हैं और 90% cases में आपको manual redirection की ज़रुरत नहीं होती हैं.
But यह भी sure करें की आपने Webmaster tools में अपनी website के www as well as non-www URL submit किये हों।
ज़रूर पढिये
अब अगली बार जब आप एक WordPress blog setup करें तो यह सुनिशित करें कि आपने ऐसे Permalink चुना है जो SEO के लिए perfect हो।
ओर कोई Question? Suggestion? Request?
कृपया Comment करें।
यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया facebook पर share करें और subscribe अवश्य करें।
Permalinks 66 characters से less हो तो better रहता है ??मतलब Website Name + Post Name = 66 characters दोनो क्या ? और अगर Permalinks 66 characters से जायदा हो तो SEO में क्या फ़र्क पड़ेगा ??
Good Question, Sachin.
hanji website name + remaining url should equal to or less than 66 characters.
Search engines mein 66 characters or isse less wale Permalinks better perform krte hain. You may say, it is better for SEO.
Shoutmeloud & Shoutmehindi show your great work and effort. Thanks for information . I am regular reader. Thanks for increasing my knowledge regarding blogging. I applied your information in my YouTube Channel. Thanks so much.
Thanks Anand, for your Warm Wishes 🙂
भाई पोस्ट को कितने दिनों के बाद फिर से अपडेट या रिपब्लिश कर देना चाहिए
देखिये Altaf,
ये पूरी तरह से आप पर depend करता है। यदि पोस्ट में कुछ minor improvements है तो उसे उसके अनुसार update time to time करें। republish तब करें जब कोई बहुत बड़ा update या change किया हो। time इन updates पर depend करता है। 🙂
अपने विषय का चयन अच्छा किया है तथा जानकारी भी सटीक है.
परन्तु अनुरोध है कि अपने इस ब्लॉग का नाम ‘shoutmehinglish’ रख दे ! मैं मानता हूँ तकनीकी जानकारी में पूर्णतः हिंदी शब्द का इस्तेमाल असंभव है. परन्तु आपने अधिकांश जगह पर भाषा की खिचड़ी कर रखी है और वो तकनीकी शब्द भी नहीं है. हो सकता है रोमन हिंदी के इस्तेमाल से आप कुछ ‘keywords’ इस्तेमाल करना चाह रहे हों जो तर्कसंगत है, परन्तु भाषा संतुलन भी जरूरी है. यही बात हर्ष के लेखों में भी दिख रही है.
एक अच्छा ब्लॉग गूगल के मापदन्डों का ख्याल तो रखता ही है, परन्तु भाषा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. उस लिहाज से मुझे आपके सभी लेख अच्छे होते हुए भी औसत दर्जे के ही लगे. जो लोग आपकी यह उपरोक्त भाषा पढ़ सकते हैं, वह अंग्रेजी भी सहजता से पढ़ लेंगे – तो वह उसी भाषा में इससे जुड़े लेख क्यूँ नहीं पढें जो यहाँ आयेंगे (ऐसा सवाल आप खुद से करें) ?
मैं यह भी नहीं कहता कि आप हाथ में हिंदी-ध्वज उठाकर राजभाषा वाली विवाद में कूद पड़ें, परन्तु आपके इस ब्लॉग को हिंदी ब्लॉग कहने पर में अपनी कड़ी आपत्ति जताता हूँ. मेरा यह मत एकमात्र इस लेख के लिए नहीं, अपितु इस पूरे ब्लॉग के लिए है.
शुभकामनाएं !
Right Amit , but really using Hinglish words affects SEO.
Yes … it does … But there should be a balance between both. After all, you are writing for readers NOT for search engines. Content comes first.
@AMIT,
.
You thinks very deeply & i like that you are Hindi-Lover .I am also Hindi Man & respects my National Language but it is difficult to write everything in Hindi because when we searches something on Google we types like this, ” best WordPress solution in hindi ”
.
& this appears in shoutmehindi.com
.
so typically it effects on SEO
.
& on the other hand this is not good for readers like us.
.
I am with you .
.
.
Regarding
यहाँ में आपसे एक सलाह लेना चाहता हूँ में एक हिंदी वेबसाइट बनाने जा रहा हूँ और मुझे हिंदी की टाइपिंग नहीं आती बिलकुल भी क्या गूगल ट्रांसलेट पर जाकर इंग्लिश से हिंदी खुद की टाइप की हुयी कन्वर्ट करके अपनी वेबसाइट में कंटेंट दाल सकते हैं ?? क्या ये तरीका सही है अगर नहीं तो कुछ इसके विकल्प बताइये
sir hume ye bataye ki worpress pa blog kaise banta hai sir main blogger par ek blog banaye hai kya usko delet karke usi id se wordpress par blog banjayega
thanks gurmeet singh really helpfull information…and pls tell me that 301 redirect ka actual use kya h blog me.
i have a blog www,factknow.com so iska use only old post ko publish karte time hi hota h kya. Mean if hume old post edit karni ho tabhi iska use hota h otherwise nahi
please reply as soon as possible
301 helps to redirect the post permalink to a new permalink permanently.
Hey
Kya aap mujhe wordpress mein hindi mein url use mein help kar sakte hai?
Like http://domainname.com/फाइल-निपटारा-करने-की-मांग
mein apne website mein blog ko upar ke url jaisa shown karna chahta hu.
Please help me,
Thanks
hello Randhir,
aap permalink hindi main likhe.
Hey,
Jab mein permalink hindi mein likhta hu toh woh like ???????? url ke saath show hota hai.
Hello randhir,
permalink aap english me likhe
Hallo मुझे आपकी हेल्प चाहिए custom structure कें अगर /℅postname℅/add क्या तो वह save आ रहा है लेकिन मेरे ब्लॉग पर काम नहीं कर रहा इस प्रॉब्लम का कोई हंल है
Bahut informative post . Aapne bde ache trike se permalink ka meaning & importance share ki. Thank You
Sir, Aap muje yh bta skte hn ki hindi blog ke backlinks kaise bnaye jate hn.
श्री मान जी, आपका ये लेख काफी अच्छा है पर म जानना चाहता हूँ की क्या गूगल न्यूज़ में अपनी वेबसाइट जोड़ने के लिए किसी विशेष पर्मालिंक की जरूरत होती है ?
aapko ek three-digit unique ID apne permalink me include karna hai as per google news submission requirement.
/%category%/%postname%/%post_id%/
Sir aapne shoutmehindi playstore ka add kaise banya plz guide and visit sir plz techtoloud.com and plz sir post me comment jarur kare mai wait karuga
meri site par ye without www select hi nhi ho raha hai kya karu…
hi sir Maine Adsense में अपना अकाउंट बनाया था और approve bhi हो गया था पर किसी कारण से मेरा वह एकाउंट ब्लॉक हो गया है क्या मैं अपनी नई वेबसाइट बनाकर फिर से अपना एडसेंस अकाउंट बना सकता हूं क्या और क्या वह approve होगा muje agr kuch details change krni hogi kya or kya kya change krni h
Yes, you can try reapplying 🙂
Hello Sir
मैंने Webmaster tool पर साईट सेटिंग में ये वाला आप्शन क्लिक करा तो वो Part of the process of setting a preferred domain is to verify that you own Please verify दिखा रहा जबकि मैंने Google Analytics के जरिये ब्लॉग Verify करवा रखा है तो क्लिक इस आप्शन पर होने से कोई दिक्कत तो नही होगी Don’t set a preferred domain
Simply Try any of the another methods to verify domain name.
Simply Try any of the another methods to verify domain name.
Hi Gurmeet & Harsh Sir,
Mera ek question hai breadcrumb ke bare me. Kya breadcrumb SEO ke hisaab show karane chahiye ya nahi. Mai blogger par hu aur mujhe samaj nahi aa raha hai ki aakhir breadcrumb ka traffic par kis tarah asar hota hai.
Even if you are using Breadcrumbs, the search engine knows the URL, so you don’t need to worry in this regard and SEO concerns. Just go ahead with your personal likings.
Hello Gurmeet,
I am regular reader of your blogs here at shotmeloud. I am having a problem with permalink. If I try to keep url of blog post name in hindi, it shows very long url including special characters and numbers etc. How I can avoid that or I have to keep URL in english format only.
Hello Mohan,
Aap apna permalink edit kar special characters aur numbers hata sakte hain. mai suggest karunga ki aap permalink ko hindi me likhne ki jagah hinglish mai likhe ya phir english me.
Dear sir
Can you tell me how to show number of visitors visit my post… in wordpress.
Use Jetpack plugin.
Hi, Can Anyone help me with hindi url length problem ? jab main hindi me koi post likhta hu toh title ka pura slug nahi banta hai yeh chhota ho jata hai. Maine bahot dhundha leking iska solution nahi mila. please help anyeone.
Post title is : इस दीवाली में रंगीन रोशनी वाले पटाखे हैं लोगों की पसंद
Post link : http://ghardwar.com/इस-दीवाली-में-रंगीन- रोशनी/ post link pura nahi banta hai. main kya karu ki ye sahi ho jaye. mujhe link aisa chahiye.
Required post link: http://ghardwar.com/इस-दीवाली-में-रंगीन-रोशनी- वाले-पटाखे-हैं-लोगों-की-पसंद
is problem ka kya solution hai. ?
hello vinay,
aap permalink english ya hinglish main likhe. for example: is diwali me rangeen roshni