Disqus WordPress के लिए बना एक बहुत ही popular third-party commenting system है जिसे की आप उनके plugin को use करके बड़ी ही आसानी से अपने WordPress ब्लॉग या website में भी add कर सकते हैं. यह commenting system अपने कुछ ख़ास features और professionality के कारण जाना जाता है. दुनिया भर के बहुत से बड़े-बड़े blogs और websites हैं जोकि इस system को अपनी website पर comments को manage करने के लिए use करती हैं, हालाकि हम ShoutMeHindi या ShoutMeLoud पर इस commenting system का use न करके, WordPress के default system का ही use करते हैं. हमारी तरह बहुत से अन्य professional bloggers है जोकि WordPress का default commenting system use करना ज्यादा prefer करते हैं. इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप ये link follow कीजिये.
चलिए इस system को अपनी website या ब्लॉग पर लगाने के हर एक blogger या webmaster के अपने कारण हो सकते हैं. इसको mind में रखते हुए, हमने आपके लिए ये आर्टिकल दिया है.
Disqus Commenting System के कुछ बढ़िया features नीचे mention किये गए हैं:
- Threaded Comments
- Email Notifications और Subscriptions
- Comment Moderation के लिए बढ़िया tools
- Spam को prevent करता है
- आप Disqus को use करके हुए सारे comments को default WordPress system पर दुबारा import कर सकते हैं.
- Responsive है और mobile supportive है
चलिए फिर step by step जानते हैं की इसे अपनी WordPress website में कैसे add करना है.
इस page पर जाईये और फिर Get Started पर जाईये.
किसी भी अन्य service की तरह अपनी email या फिर अपने किसी भी social media account को use करके अपनी profile disqus पर बना लीजिये.
फिर आपको अपनी website को इसमें add और configure करना होगा. इसका एक screenshot भी नीचे दिया गया है:
अब अगला step Disqus commenting system को अपने CMS के साथ integrate करने का होगा. इसमें सबसे पहले आपको WordPress के option को चुन लेना है. दूसरे CMS और softwares के लिए भी Disqus available है.
अब आप अपने WordPress डैशबोर्ड में जाकर इसके plugin को install कर लें. Plugin installation के बारे में tutorial भी आप यहाँ से पढ़ सकते हैं.
एक बार आप इस plugin को install और activate कर लें, उसके बाद आपको बस थोडी सी configuration करनी होगी.
जो भी websites और blogs आपने अपनी Disqus profile में add किये होंगे, वो आपको यहाँ पर दिखेंगे, जब आप इस plugin को अपने Disqus account के साथ configure कर लेंगे.
जिस भी साईट पर आपने ये system लगाना है, बस उसे select करके Next कीजिये. That’s it! Disqus commenting system आपके WordPress ब्लॉग में add हो जायेगा. आपके existing WordPress के default comments को इसमें import होने में कुछ समय लग सकता है, depend करता है की आपके ब्लॉग पर exisiting comments का count क्या है.
इसी page पर plugin settings पर जाईये और next page के नीचे Import and Export में आप देख सकते हैं कि एक button होगा, Export comments तो Disqus. उसपर click कीजिये और ये export का काम शुरू हो जायेगा.
अब समय है की आप Disqus की website पर वापिस जाईये, और कुछ settings को configure कीजिये जोकि आपके लिए useful हो सकती हैं. मैं आपको recommend करूँगा कि आप अपने ब्लॉग पर होने वाले हर एक comment को खुद moderate कीजिये. आप नीचे देख सकते हैं की मैंने इस सन्दर्भ में क्या settings की हैं.
बस इतना ही, आप इस tutorial को follow करके बड़ी ही आसानी से Disqus commenting system को enable कर पाएंगे. इस commenting system के default WordPress commenting system के साथ comparison में कुछ pros and cons हैं. मैं आपकी तरफ से जानना चाहूँगा की ये क्या हैं और आपको इसके बारे में और क्या कहना है? कृपया comments में ज़रूर बताएं.
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
ज़रूर पढ़िए:
- हर एक Blogger का एक Free Gravatar Account क्यों होना चाहिए?
- एक Blogger को blog comments को कैसे moderate करना चाहिए
- दूसरे blogs पर comment कैसे करें और एक बढ़िया blogger कैसे बने?
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
dharmesh says
Thanks
All in one hindi says
Sir kya blog me stylish comment system add kar sakte hain
Gurmeet Singh says
Jaise marzi add kijiye. aapki marzi hai completely 🙂
राकेश कुमार says
# हेल्लो गुरमीत सर . मैं yoast seo का प्रयोग करता हूँ. हिंदी ब्लॉग्गिंग के लिए जिस तरह से मैं अभी लिख रहा हूँ. लेकिन जब मैं article लिखता हूँ. तो ट्रांजीशन words 2 % रहता है. और more than 20 words 25 % से ज्यादा रहता है. readability orange या रेड रहता है. ग्रीन नहीं पता है. तो क्या गूगल सर्च में आएगा या ग्रीन करना पड़ेगा.
जब मैं आपका आर्टिकल पढता हूँ तो उसमे 20 words से भी ज्यदा सेंटेंसेस होतई है. और सर्च result में भी आती है. मैं अभी नया हूँ. प्लीज guide कर दीजिये मुझे.
Gurmeet Singh says
Hindi blogs me kripya Yoast SEO kii suggestions ko ignore karen.
Akriti sharma says
kya disqus ko hum blogger meh use kar sakte ha
Gurmeet Singh says
Yes, uske liye ye padhiye:
https://disqus.com/admin/blogger/
Minakshi says
sir disqus comment system ko kya hum blogger meh use kar sakte ha
Gurmeet Singh says
Yes ye padhen:
https://disqus.com/admin/blogger/
G Mahant says
hello sir is blog se maine bahut kuchh sikha hai aur aage hi sikhta rahunga…sir maine is se padkar hi apna khud ki blog bana chuka hu aur adsense bhi approve bhi chalu ho gaya hai