Hello everyone, हाल ही में हमने आने blog पर publish किया था कि Freelancing क्या है और यह कैसे काम करती है. साथ में हमने freelancing को शुरू करने के बारे में भी briefly guide किया था कि आप online freelancing work के लिए websites को ढून्ढ सकते हैं.
तो आज हम आपके लिए वही freelancing websites की एक special list लेकर आयें हैं. वैसे तो यदि search किया जाये तो आपको freelancing करने के लिए बहुत सारी websites मिल जागेंगे but सभी websites एक जैसी तो होती नहीं और हर एक website even की ठीक भी नहीं होती. इसलिए आपको freelancing करने के लिए websites का चुनाव भी बड़े ध्यान से करना चाहिए.
टॉप 5 Freelancing Websites की List
तो ये रही हमारी Top 5 Freelancing Websites की List
Freelancer
Freelancer को पहले GetAFreelancer कहा जाता था. यह एक freelance जॉब board है जोकि freelancers के लिए 100 से भी ज्यादा अलग-अलग तरह की jobs ऑफर करता है. इन jobs में, IT, Writing, programming, designing और बहुत कुछ शामिल है. यदि आपके पास भी कोई ऐसी skill है तो freelancer आपको आपके लिए एक client ढूँढने में help कर सकता है. Freelancers writers के लिए एक बढ़िया platform है क्योंकि यहाँ पर आपको ऐसे clients भी मिल जायेंगे जिन्हें 500 से भी ज्यादा articles चाहिए होते हैं.
UPWork
UPWork एक और बहुत ही ज्यादा popular freelance job board है. Freelancer की तरह ही UPWork भी अलग-अलग jobs की variety offer करता है, जोकि online की जा सकती हैं. हलाकि pay हर बार best नहीं होती, पर फिर भी आपको ऐसी jobs मिल जाएँगी कि आप उससे सहमत हो. किन्तु ये बात है कि आपको उसके बदले में काम भी फिर उतने ही level का करना पड़ेगा.
WorknHire
यह एक Indian website प्रतीत होती है जहाँ पर clients और freelancers एक ही छत के नीचे contact में रह सकते हैं. जैसा कि इनकी website पर mention किया गया है यदि आप एक client है तो अपने काम के लिए experts को ढूँढिये. तो यदि आप एक freelancer है तो आपको पहले अपने job field में expert होना पड़ेगा, तभी आप किसी job के लिए बिड कर पाएंगे.
Guru
आप Guru पर high quality freelancing jobs आसानी से find कर सकते हैं. Guru की community बहुत ज्यादा बड़ी है जिसके 1.5 Million से भी ज्यादा members हैं, जिससे इसकी popularity साफ़ होती है. Almost Guru पर 1 Million Jobs complete की जा चुकी हैं और इनका total payout ammount भी बहुत ज्यादा है. Moreover, इनकी website का design और navigation बहुत बढ़िया है जिससे freelancers अपने लिए आसानी से jobs ढून्ढ सकते हैं और clients freelancers को.
तो ये हैं freelancing शुरू करने लिए Top 5 Websites. आशा है कि आपको हमारी ये Top 5 Freelancing Websites की list अच्छी और useful लगी होगी.
ज़रूर पढ़े
अगर आपका कोई भी Question हो तो हमारे साथ comments के ज़रिये ज़रूर share कीजिये. इस blog post को पढने के लिए आपका धन्यवाद. आशा है कि आपको यह जानकारी लाभदायक लगी होगी. यदि लगी हो, तो कृपया share ज़रूर कीजिये और हमें subscribe करना मत भूलिये.
प्रकाश कुमार निराला says
हेल्लो गुरमीत,
बहुत बढ़िया पोस्ट फ्रीलांसिंग करने के लिए और ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बिना किसी ब्लॉग को बनाये हुए.
किसी भी नए आदमी के लिए जो इन्टरनेट पर पैसे कमाना चाहते हैं उनके लिए फ्रीलांसिंग एक बेहतरीन हल है.
~प्रकाश कुमार निराला“
Gurmeet Singh says
Ya, Right Parkash. 🙂
Rajkumar Mali says
गुरमीत जी ,यहा आपने बिलकुल सही Freelancing Websites के बारे में बताया क्योकि वैसे तो हजारो Freelancing Websites है लेकिन जिन Website पर सबसे ज्यादा काम और payment guarantee है वो आपने इस लिस्ट में दे दी है | वैसे मैंने Odesk से Freelancing की शुरवात की जिसका नाम बदलकर अब Upwork हो गया है | Upwork पर मैंने 10 से ज्यादा जॉब की जिसमे मैंने $1000 से ज्यादा का काम किया है | अगर यकीन नही आता है तो आप Upwork पर अभी भी मेरे नाम से प्रोफाइल देख सकते है | इसके अलावा elance पर भी मैंने कुछ प्रोजेक्ट्स किये है लेकिन Upworkसबसे बेस्ट है |
हालांकि पिछले एक साल से मै Freelancing में असक्रिय हु लेकिन Freshers के लिए ये बहुत अच्छा जरिया है पैसा कमाने का | बहुत से IT Engineer जॉब की कमी के कारण बेरोजगार है और अगर वो अपना समय सोशल मीडिया की बजाय अपने टैलेंट के आधार पर Freelancing में लगाये तो उनको आर्थिक रूप से तो मदद मिलगी ही साथ ही मानसिक तनाव भी दूर होगा |
Gurmeet Singh says
Right Rajkumar 🙂
Deepak says
Very nice post gurmeet bro
Gurmeet Singh says
Thanks Deepak 🙂
Rahul Srivastava says
Sir freelancing krne ke liye bhi koi fees pay krni hoti hai websites ko.
हर्ष अग्रवाल says
nahi rahul, freelancing karne ke liye kisi website ko paise dene ki zaroorat nahi hai.
मोहन जोशी says
सर freelancing website जैसे freelancer.com सिर्फ कुछ टाइम के लिए ही free होती है कोइ एसी freelancing वेबसाइट है क्या जिस पर free में वर्क कर सके चाहे वो commission ही ले ले
हर्ष अग्रवाल says
hello mohan,
freelancer, fiverr, truelancer , yeh websites freelancing ke liye bikul muft hain. yeh bas commission leti hain. inhe join karna ko koi charge nahi hain.
Irshad malik says
Gurmit ji in sito payment kese multi h
Ye payment kese pay karte h
हर्ष अग्रवाल says
Hello Irshad,
There are few payment methods like adding your account information, paypal etc.