आज मैं आपके साथ SEO के सन्दर्भ में आने वाली एक बहुत ही important चीज़ के बारे में बात करने वाला हूँ, जो है, Plagiarism. यदि आप कुछ समय से blogging कर रहें हैं, तो नि:संदेह आपने ये word तो पक्का सुना ही होगा. लेकिन क्या आप इसका अर्थ जानते हैं?
Plagiarism क्या है?
ये Blogging में पूछे जाने वाला एक बहुत ही popular question हैं. Google पर इस keyword की 4,50,000 monthly searches हैं.
इसका अर्थ है, किसी अन्य के काम को अपने नाम के साथ जोड़कर प्रदर्शित करना.
दूसरे शब्दों में कहें, तो किसी के work या content को copy करके, अपने नाम के साथ publish या popularize करना. Blogging field में देखें, तो किसी दूसरे की website या blog से content को उठाकर, अपने blog या website पर publish करना, plagiarism कहलाता है.
Plagiarism काफी unfair काम है. इसको रोकने के लिए अलग-अलग levels पर बहुत से कदम उठाये गएँ हैं.
SEO में हम अक्सर, कहते हैं कि हमें अपने blog पर unique content लिखना चाहिए और कहीं से भी copy नहीं करना चाहिए. आखिर हम ऐसा क्यों कहते हैं?
सभी search engines किसी के भी orignal work को समझते हैं और उनकी कदर करते हुए, copied content वाली websites को rank नहीं करते और उन्हें penality तक भी देते हैं.
अब ये तो आपको पता है कि Copied Content को अपनी website पर publish करने का कोई फायदा नहीं है, क्योंकि आपको ऐसा करके नुक्सान ही होगा.
अब हम plagiarism checking tools के बारे में बात करेंगे.
Plagiarism Checking Tools क्या हैं और हमें इनकी ज़रुरत क्यों हैं?
जैसा कि आपने guess कर ही लिया होगा, ऐसे tools जोकि आपको बता सकते हैं कि आपका content orignal है या copied, उन्हें plagiarism checking tools कहते हैं. आज की date में, ऐसे बहुत से tools online avilable हैं जोकि आपको पूरे Internet पर जितना भी content हैं, उसके साथ check करके बता सकते हैं कि आपका content orignal है या फिर copied. यदि आपका content copied है तो ये आपको ये भी बताते हैं कि किस website से copied है.
एक बढ़िया Plagiarism Checking tools के निमंलिखित features होते हैं:
- ये आपको content को अलग-अलग तरीकों से enter करना allow करता है. जैसे कि content को text box में paste करना, या फिर text या document files को upload करना.
- ये आपको कुछ ही seconds में results दे देता है.
- ये आपको ये भी बताता है कि आपका content, कहाँ-कहाँ से copy किया गया है. (ये आपको उन websites के URL बताता है)
Plagiarism Checking Tools की क्या आवश्कता है?
इसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि:
- यदि आपका कोई ब्लॉग या website है, जिसपर, आपने किसी content writer को content लिखने के लिए, रखा हुआ है, तो ऐसे में ये check करने के लिए कि आपका content writer कहीं से content copy तो नहीं कर रहा, आप Plagiarism Checking tools को use कर सकते हैं.
- वैसे ही, अपनी content की orignality को check करने के लिए आप इन tools को check कर सकते हैं.
- क्या आपका orignal content कोई और copy तो नहीं कर रहा, ये भी आप इन tools को use करके पता कर सकते हैं.
Plagiarism checking tools फ्री और premium, दोनों ही होते हैं. वैसे तो फ्री tools आपको काफी अच्छा result देते हैं, लेकिन यदि आप कुछ premium features चाहते हैं, तो आपको premium tools ही चुनने चाहिए.
Recommended Plagiarism Checking Tools
मैं आपको इस article में तीन plagiarism checking tools के बारे में बताऊंगा. इनमे से एक फ्री tool है और बाकि दो premium हैं.
SmallSEOTools Plagiarism Checker
जब आप Google पर Plagiarism checker search करते हैं, तो आपको सबसा पहला tool यही मिलता है. ये एक popular फ्री copied content checking tool है.
इसमें आप text box में content को enter करके check कर सकते हैं की आपका content copied है या नहीं. एक बार में आप maximum 1000 words का content check कर सकते हैं. इसके साथ-साथ आप Word document या text document upload करके भी check कर सकते हैं. इसे use करना बहुत ही आसान है.
आप files को Google Drive या Dropbox से भी import कर सकते हैं.
इसका use नीचे दिए गए GIF image में दिखाया गया है:
Copyscape
Copyscape एक फ्री और premium दोनों तरह का tool है. आप यदि किसी URL को enter करके check करना चाहते हैं कि उस URL पर मौजूद content copied है या नहीं, तो ऐसा आप फ्री में check कर सकते हैं.
लेकिन यदि आपके पास कोई piece of content या document है और आप उसको check करना चाहते हैं, ऐसे में आपको pay करना होगा.
Copyscape लम्बे समय से plagiarism checking के लिए एक global standard बना हुआ है. इसको use करना भी ऊपर बताये गए tool की तरह ही है.
बस इसमें आप URL को use करके भी content plagiarism को check कर सकते हैं.
आप दो अलग-अलग URLs या फिर दो अलग-अलग pieces of content को compare भी कर सकते हैं, फ्री में!
ऊपर मैंने, दोनों sides, same content page किया, और आप देख सकते हैं कि 100% content match result उसने दिखाया है. इस प्रकार, आप दो URLs का content भी compare कर सकते हैं. ये आपको matched content highlight करके दिखता है.
आपको इसके premium version में $10 में 200 searches मिलती है. यानि कि आप अपने personal content को जोकि अभी internet पर आपने upload नहीं किया या फिर आपके content writer ने आपको दिया है, उसे check कर सकते हैं. एक search में आप एक piece of content या एक document को check कर सकते हैं.
Grammarly
Grammarly basically एक grammar checking tool है जोकि एक inbuilt लेकिन powerful plagiarism checking tool ऑफर करता है. लेकिन ये केवल English content check करता है.
बाकि दोनों tools से आप किसी भी language का content check कर सकते हैं.
ये एक completely premium tool है. इसमें जब आप कोई content लिखते हैं, तो आप plagiarism checking के option को enable करके साथ के साथ ही copied content को check कर सकते हैं.
ऊपर दी गयी image केवल demonstration purpose के लिए है. आप इस tool को केवल English content के लिए ही use करें. बाकि दोनों tools को आप किसी भी language के content के लिए use कीजिये. वे नि:संदेह बढ़िया काम करेंगे.
ये tool भी आपको बतायेगा कि content कहाँ से copied है और कितना copied है, percentage में. ये copied text को highlight भी कर देगा.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
ज़रूर पढ़िए:
- एक Blogger को blog comments को कैसे moderate करना चाहिए
- SEO के बारे में Top 10 Myths – BUSTED
- Off-Page SEO क्या है? Off-Page SEO Techniques 2018
- Free basic SEO Tools और उनके बारे में पूरी जानकारी
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
Satta king says
Hi very good article…
Thanks for sharing keep up the good work….
sadhana says
Bahut Hi accha Tool Hai Aaj Kal Dekha jaye to Hindi Bloggers Ki Bahar AA gayi hai our inmein Jyadatar Blogger Copy Past ka jyada usekar rahe hai. to ye tool original bloggers ke liye helpful hai.
RAJEEV KUMAR says
बहुत बढ़िया आर्टिकल पब्लिश किया है सर आपने धन्यबाद
gyaanduniya says
This is regarding Plagiarism Checker.
I have written one paragraph to check how this works, and checked on Plagiarism Checker.
it was showing that its 50% unique, I clicked on mismatch content, i landed up on some page where i could see only one word which is matching that is paisa(पैसा) .
So my question is, how much % uniqueness is considered valid? If 100% then how to achieve that?
Thanks
Gurmeet Singh says
Content should be at least 80% original.
Sandeep kumar says
Good work thanks for information
Sufyan says
Very good article
Thanks for sharing
Afreen says
Great article,
Thank you so much for sharing this……
Smart SEO Toolz says
महोदय, आपके द्वारा प्रकाशित आलेख दर्शकों के लिए बहुत उपयोगी है। ऐसी सूचनात्मक पोस्ट साझा करने के लिए धन्यवाद।
Smart SEO Toolz says
सराहनीय काम, मुझे कहना होगा।
महोदय, आपके द्वारा प्रकाशित आलेख दर्शकों के लिए बहुत उपयोगी है। ऐसी सूचनात्मक पोस्ट साझा करने के लिए धन्यवाद।