कितनी बार आप ऐसी situation में आयें हैं, जब कोई random mobile number आपको missed calls करता है और परेशान करता है? मैं आशा करता हूँ कि हमें उस anonymous number के साथ किसी प्रकार की identification या information भी मिल पाए. बहुत सी mobile number locator sites को धन्यवाद, जोकि हमें इस पक्ष में mobile number trace करने में help कर सकती हैं और यह जानने में कि वह person किसी city से call कर रहा है. कम से कम ये मुझे यह guess लगाने में तो help कर ही सकता है कि वह कौन हो सकता है.
बहुत सी ऐसी websites है जो आपको mobile number trace करने देती है और यह भी बताती हैं कि call किस city से किया गया है. Specially अब बहुत से new series के number आ गएँ हैं, India की सभी states का code याद रख पाना भी मुश्किल है. ShoutMeHindi के readers के लिए, यहाँ पर ऐसे websites की list दी गयी है, जोकि आपको किसी भी mobile number की city trace करने में help करेगा, जोकि आपको call कर रहा हो. इनमे से कुछ sites map पर location show करेंगी.
India में Mobile Numbers को Trace करने के लिए Mobile Locator Sites को Use कीजिये:
जब में ऐसी sites की list बना रहा था, मैंने बहुत सी sites देखी, पर उनमे से बस कुछ ही सही और accurate काम कर रही थी. उनमे से कुछ को बस mobile number के पहले चार digits ही चाहिए होते हैं और कुछ को पूरे 10 digits. जैसा भी हो, मैंने इस post में उनमे से वो post कियें हैं जो मुझे interesting लगे और इस article को लिखते समय बढ़िया काम कर रहे थे.
Mobile Number Tracker:
मुझे यह साईट interesting लगी क्योंकि यह number को city के साथ Google Maps पर locate करती थी. यह आपको यह जानना में help करता है कि country के किस हिस्से से phone आया था.
India-Cellular:
एक और useful website जो बस mobile number कि location ही नहीं बल्कि mobile operator भी बताती है. यदि कोई number आपको annoy कर रहा हो, mobile operator details आपको उस stalker को quickly trace करने में मदद करेगा. <Link>
IndiaTrace:
IndiaTrace उन websites में से एक है जो आपको mobile number कि city trace करने देती है. Use करने में आसन और 10 digits mobile number चाहिए होता है.<Link>
सिर्फ आपको बताने के लिए कि ऐसी mobile locator services, आपको mobile numbers की city और service provider के बारे में बताती है. तो ये आपको काफी hint दे देती है कि आप guess कर सकें कि किसने आपको missed call दी है.
मैं आशा करता हूँ कि हम ऐसा feature भो प्राप्त कर सकें जिसमे हमें बस location ही नहीं बल्कि दूसरी details जैसे कि Name, Address आदि भी मिल सके. पर ऐसी information को publicly provide करना privacy कि invading होगी, तो ऐसे features को general public के लिए expect करना useless होगा. Obviously आप person कि exact GPS location नहीं find कर सकते पर आपको ये पता लग जायेगा कि mobile number किस Indian city का है.
हमें भी बताएं यदि आपको ऐसी और websites का पता है जो आपको India में mobile numbers को trace करने देती है? इस guide को Facebook, Google और Twitter पर दूसरों के साथ share करना मत भूलिए।
हिन्दी में ShoutMeHindi को आप अब अपने Android smartphone या iPhone पर भी पढ़ सकते हैं। बस Google Play Store या itunes में जाए और वहां से ShoutMeHindi Android app और ShoutMeHindi iOS app download करें।
hello bro… truecaller bhi ek aisee website hai jiske dwara ye pta lagayaa ja sakta hai ki yah kis vyakti ke naam hai.. maine bhi ek blog banaya hai please visit now………hindihelper.com
Kya koi website esi bhi hai jo hume SIM kiske naam par registered hai, ye bhi bata sake? Nice article Thank You 🙂
Awesome post bro
Trace to hota hi nhi ase trace hona chahiye ki uski current site ka pta chl ske
mujhe mobile ki current location janni hai ki abi mobile kon si jagah hai
and thanks for your blog
Thanks
Koi esa trick batao jo kisi k v mobile number ko pata kr sake ki wo kisse baat kr rha hai or kha baat r rha ha call pe
Aisa koi tareeka aam janta ke liye uplabdh nahi hai.
Gurmeet ji, Aapne bahut badhiya post share ki hai aur future me bhi aisi jaankari share karte rahe.