यदि आपने कभी कोई International Bank में पैसे transfer किये होंगे तो शायद आपको Swift Code के बारे में पता होगा. यदि हम bloggers की दृष्टि से देखें तो अक्सर उन्हें SWIFT Code के बारे में तब पता चलता है जब उन्हें किसी दूसरे देश की बैंक से अपने Indian बैंक account में पैसे receive करने होते हैं.
SWIFT Code क्या है? इसका क्या use है?
यदि आप एक blogger हैं या फिर एक freelancer हैं तो आप अवश्य ही अपने बैंक account में दूसरे clients से NEFT या IMPS के ज़रिये पैसे receive करते होंगे. तो आपको पता होगा कि भारत में किसी एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे transfer करने के लिए क्या-क्या चीज़ें ज़रूरी होती हैं. ये हैं:
- आपका बैंक account name और account number
- आपके बैंक का IFSC Code (Indian Financial System Code)
IFSC code national level का एक code होता है जो हर एक बैंक branch का unique होता है. इस unique IFSC code को use करके आसानी से एक बैंक account से दूसरी बैंक branch में मौजूद बैंक account तक आसानी से पैसे पहुंचाए जाते हैं. परन्तु जब बात आती है किसी International बैंक account से अपने Indian बैंक account में पैसे receicve करने की या फिर अपने Indian बैंक account से किसी International बैंक account में पैसे भेजने की tab काम आता है SWIFT code. SWIFT Code की Full form होती है: Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication
जिस प्रकार भारतीय बैंक IFSC code को use करके आसानी से एक बैंक account से दूसरे बैंक के दूसरे बैंक account तक पैसे भेजते हैं, उसी प्रकार International Level पर सभी बैंकों का एक unique SWIFT code होता है और वे उसे use करके आसानी से पैसों को transfer कर सकते हैं.
Google AdSense से भी अपने बैंक account में direct अपनी earnings को receive करने के लिए आपको अपने Google AdSense account में पहले Payment Holder के बैंक account की details के साथ उसी बैंक का SWIFT code भी भरना पड़ता है.
अपनी Bank Branch का SWIFT code कैसे पता करें?
इससे पहले की आप जल्दी से अपने बैंक की branch का SWIFT Code ढूँढने में लग जाएँ, मैं आपको बता दूँ की भारत में लग-भग सभी बैंक branches का IFSC code तो होता है लेकिन शायद SWIFT code नहीं होता. इस सम्बन्ध में आपको आपकी बैंक branch के साथ contact करना ही बेहतर रहता है.
यदि आपको पक्का पता है कि आपके बैंक branch का SWIFT code है, तो आप उसे Internet की मदद से भी ढून्ढ सकते हैं. चलिए जानते हैं कि वो कैसे.
Method 1: Google Search Use करके
- सबसे पहले Google सर्च को open कर लीजिये.
- अब इस प्रकार सर्च कीजिये: <आपके बैंक का name> <आपकी बैंक branch> SWIFT Code
For Example:
- पहले लिंक पर ही click कीजिये और जो website open होगी उस पर आपको आपकी बैंक branch का swift code पता लग जायेगा यदि उस बैंक branch का कोई swift code होगा.
Method 2: ifscswiftcodes.com Use करके
- अपने web browser में इस लिंक को open कर लीजिये: https://www.ifscswiftcodes.com/Bank-SWIFT-Codes/
- उसके बाद आपके सामने नीचे दिए गए screenshot की तरह पेज open हो जायेगा.
- इस पेज से आप 3 तरीके से अपने बैंक branch के SWIFT Code पता कर सकते हैं. ये तीन तरीके हैं: 1. अपने बैंक branch का name सीधा सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये. 2. अपने बैंक branch को alphabetic order में browse कीजिये. 3. Country wise या फिर location wise ब्राउज कीजिये.
ज़रूर पढ़िए:
- India में AdSense Payment के लिए Direct Bank Transfer कैसे enable करें?
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
Gurmeet bhai,
mere city me kisi bhi bank ka swift code available nhi hai ,maine online check kiy hai .
mujhe google adsense se payment leni hai ?? mai kya kru ??
Mera account Punjab national bank ,union bank of india and state bank of india me hai
Hello Aditya,
Jo bhi nearest branch ho jiska swift code hai, aap use istamal kar sakte hai. Jaise PNB ke liye nearest PNB use kar sakte hai.
मेरा SBI की जिस ब्रांच में अकाउंट है उसका SWIFT CODE नहीं है ! मेरी CITY की SBI की Main branch का SWIFT CODE है, तो क्या मै Main branch का swift code मेरी branch के लिए Adsense में Use कर सकता हूँ ?
Hello Shashank,
Aap bikul apni main branch ka swift code istamal kar sakte hain.
Vaah bahut achhi aur best information diye hain.
गुरमीत जी, मैंने अपने शहर के नाम पर बैंक detail डालने की कोशिश की थी पर इस website पर मेरे शहर का नाम ही लिसटेड नहीं था। क्या आप बता सकते हैं की अगर लिस्ट में शहर का नाम नहीं है तो कैसे swift code पता कर सकते हैं।
Hello paresh,
aise main aap apne bank ke customer care ko phone kare aur unse swift code mange. bohot saare chooti branches ke swift code nahi hote toh aap sabse nearest bigger branch jo ki usi bank ka ho ka swift code use kare.
Kya I FC code ke dwra bank se Koi paise chura skta hy please help me
nahi.
Hello Sir,
Sir, Meine Galti Se Internet Pe Search Karke Mehsana (Gujarat) Ki Jagah Bhavnagar (Gujarat) Ka Swift Code Daal Diya He To Kya Meri Payment Muje Milegi? Me Mehsana Me Rehta Hoon. Meri Mom Ke Acoount No. Daala He Aur Adsense Mere Name Se He.
Aap AdSense account me jaakr apna wala swift code add kar dijiye. filhal ke liye. maybe aapki saari payment fir next time hi aaye. galat account me paise nahin jayenge swift code ki galati ke kaarn.
good afternoon sir mera account sbi mein hai aur uska sift code nahi hai mujhe spain se paise mangane hai please mujhe bataye main kya karu.
apne bank walon se pooche ki unki head branch ya main branch ka swift code aapko btayen.