भारत में Blogging बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है लेकिन सवाल यह है कि क्या भारतीय समाज में इसे कभी भी मुख्य career option के रूप में माना जाएगा.
भारत में आप में से बहुत सारे लोग जो part-time bloggers हैं वे अभी इस बात को नहीं समझ सकते कि भारतीय समाज में full-time blogger होना क्या होता है.
इस article में, मैं आपके साथ कुछ मजेदार facts, साथ ही साथ भारतीय समाज में घर से काम करने के बारे में कड़वी सच्चाई share करूँगा.
अभी भी भारत में Professional blogging को full-time job नहीं माना जाता है. दरअसल, किसी भी चीज में ऑनलाइन काम शामिल होने पर इसे part-time job माना जाता है.
मुख्य रूप से ऐसा computer illiteracy और generation gap के कारण होता है.
चलिए अब भारतीय समाज में professional blogging के बारे में कुछ तथ्यों को देखते हैं.
घर से काम करना सबके लिए नहीं है:
आप चाहे इसे accept करें या ना करें लेकिन भारतीय समाज बेहद conservative है, और लोगों या संस्कृति में लंबे समय से व्याप्त मानसिकता या मान्यताओं को बदल पाना हमेशा कठिन होता है.
भारत में घर से काम करने को हमेशा part-time job माना जाता है, और इसे केवल passive income के लिए समझा जाता है. इसके अलावा, भारतीय समाज में किसी भी young person (23-35) के लिए पूरे समय घर से काम करना एक प्रकार से unacceptable होता है.
चाहे हम कितना भी कहें कि हम society या लोग क्या कहते हैं इसकी परवाह नहीं करते. लेकिन सच तो यह है कि हममें से ज्यादातर लोगों के लिए यह matter करता है. और यदि यह आपके लिए matter करता है तो यह आपसे जुड़े लोगों के लिए भी matter करता है.
भारत में Internet work को क्यों कभी भी income का main source नहीं माना जाता है, इसका एक कारण यह है कि भारत की ज्यादातर जनसंख्या (68-71%) rural India में रहती है और वहां अभी भी Internet का प्रयोग बहुत व्यापक रूप से नहीं किया जाता है.
लोगों को blogging explain कर पाना कठिन होता है:
मैं पिछले 5 सालों से professional blogger हूँ और शायद लोगों ने मुझसे लगभग 100 से ज्यादा बार पूछा होगा कि मैं क्या काम करता हूँ!
जब मैं उन्हें बताता हूँ कि मैं एक blogger हूँ तो मैं “What is blogging??” पूछते हुए उनके confused चेहरों को देख सकता हूँ.
अगर मैं किसी तरह से उन्हें blogging के बारे में explain भी कर देता हूँ तो उनका अगला question होता है कि “क्या मैं सचमुच blogging से पैसे कमाता हूँ??”
कुछ दिनों पहले मैं पासपोर्ट ऑफिस में लाइन में इंतज़ार कर रहा था और उसी दौरान rising and shining Indian future के बारे में मेरी बातचीत एक young BCA (Bachelor of Computer Applications) graduate से होने लगी। मुझे यह जानकर बहुत आश्चर्य हुआ कि उसे blogging, Internet marketing, या ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के तरीकों के बारे में कुछ भी नहीं पता था. सबसे बुरी बात यह है कि यह कोई ऐसा अकेला मामला नहीं है. भारत में अधिकांश लोग blogs या blogging की मौजूदगी से अनजान हैं.
ज्यादातर समय मैं अपने काम के बारे में पूछे जाने वाले सवालों का जवाब यह कहकर दे देता हूँ कि “मैं वेबसाइट बनता हूँ.” मुझे पूरा भरोसा है कि मैं ऐसा अकेला इंसान नहीं हूँ जो frustration की वजह से अपने profession को इस तरह से explain करता है.
मेरे काम और अन्य Internet based work से संबंधित जो ignorance यहाँ मौजूद है, उसके लिए यदि मुझे किसी को blame करना पड़े तो मैं भारतीय शिक्षा प्रणाली को करूँगा, जो practical application के बजाय केवल text book education तक सीमित है.
Blogging से भारतीय समाज में बदलाव लाना:
यदि आप मेरी blogging style से परिचित हैं तो आप संभवतः ऊपर दी गयी समस्या के लिए मुझसे किसी solution या work-around की उम्मीद कर रहे होंगे. इसके अलावा, यदि आप इस article को पढ़ रहे हैं तो आप भारत के भविष्य के bright minds में से एक हैं, और आपके अंदर भारतीय समाज (या किसी भी देश में जहाँ आप रहते हैं) में वास्तविक परिवर्तन लाने का सामर्थ्य है.
शिक्षित करना शुरू करें:
अपने उन सभी दोस्तों, रिश्तेदारों या अन्य लोगों को Invite करें जिन्हें काम की जरुरत है, और उन्हें blogging या अन्य online work के बारे में शिक्षित करें. उन्हें बताएं कि blogging का मतलब poetry या midnight thoughts के बारे में लिखना नहीं होता है, बल्कि यह काम करने का और आपके लिए एवं अन्य लोगों के लिए बदलाव लाने का एक तरीका है. आप इससे smart passive income भी कमा सकते हैं, और क्या पता कि कब आपके ideas next big thing में बदल जाएं.
लोगों को बताएं कि उनके पास ना केवल society को बदलने और शिक्षित करने का अवसर होगा बल्कि उनके पास अपने लिए नाम कमाने का भी अवसर होगा. वे अपने लिए और दूसरों के लिए passive income कमाने के नए रास्ते खोलने की प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं.
यहाँ एक उदाहरण है: अपने retired army officer रिश्तेदार को बताएं कि उन्होंने अब तक अपने देश की इसके दुश्मनों से रक्षा की है, और अब उनके लिए अपने knowledge और wisdom का प्रयोग करके भारत के युवा भविष्य को शिक्षित करने का समय है!
किसी भी niche में अपना ब्लॉग शुरू करें, जिसमें आप जानकारी ऑफर कर सकते हैं. यदि आपको लिखना पसंद नहीं है तो video blogging करना शुरू करें!
यहाँ दुनिया बदलने में सहयोग करने के एक महत्वपूर्ण तरीके का अन्य उदाहरण किया दिया गया है: आपके वे दोस्त जो भारत की सड़कों पर लड़कियों का rape होने से गुस्सा है, उन्हें बताएं कि वे Facebook पर अपना गुस्सा निकालने के बजाय लड़कियों के लिए self-defense पर एक ब्लॉग लिख सकते हैं! महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय सरकार को क्या कदम उठाना चाहिए इसके बारे में एक article लिखें! आपके पास असंख्य स्कोप हैं.
अपने परिचित लोगों को इंसानों के पास मौजूद सबसे घातक हथियार :writing के बारे में बताएं.
उन्हें पैसे दिखाएँ:
जब भी मैं blogging के बारे में लिखता हूँ तो मैं आपके daily diary ब्लॉग के बारे में नहीं बताता, बल्कि कमाई करने के लिए अपने ब्लॉग का प्रयोग करने के बारे में बताता हूँ. जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, पैसा सबसे बड़े motivational forces में से एक है क्योंकि सबको पैसे की जरुरत होती है. Blogging मजेदार और दिलचस्प होती है और यदि लोगों को यह पता चले कि blogging से पैसे कमाए जा सकते हैं तो यह निश्चित रूप से उनके interest को बढ़ा देगा.
भारत के कई professional bloggers केवल blogging से हर महीने 1-10 लाख तक कमा लेते हैं, जो किसी सॉफ्टवेयर इंजीनियर के दो से तीन साल तक की कमाई के बराबर है!
तो – भारत में ऐसे professional bloggers हैं जो इस समय केवल blogging से 1500-15,000 PER MONTH कमा रहे हैं.
वास्तव में कोई भी यह नहीं कह सकता कि blogging एक अच्छा profession नहीं है!
आपके starting point पर वापस आते हैं:
Google AdSense जैसे ad networks मौजूद हैं, जो प्रयोग में आसान हैं और passive income कमाने में आपकी मदद कर सकते हैं.
Corporations भी blogging को गंभीरता से ले रहे हैं:
social media ने समाज को कितना ज्यादा बदल दिया है और consumer decision-making में social shopping की भूमिका के बारे में हम पहले ही चर्चा कर चुके हैं. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि अपने पाठकों की decision making प्रक्रिया में blogs बहुत प्रभावी होते हैं. इसी वजह से, अब कई PR companies blogging को गंभीरता से ले रही हैं, और अपने business models बढ़ाने के प्रयास में वे bloggers के साथ जुड़ रही हैं.
Micromax और Samsung जैसी मोबाइल कंपनियां अपने उत्पादों का प्रचार करने के लिए bloggers के साथ काम कर रही हैं, और यह उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है.
Inbound marketing के महत्व को समझते हुए ज्यादातर बड़ी कंपनियां blogging के सम्बन्ध में engagements और events के लिए अब अलग से बजट तैयार कर रही हैं. वास्तव में, उनमें से कई press events के अतिरिक्त bloggers के लिए एक अलग कार्यक्रम भी रखते हैं.
यहाँ अपने अनुभव के आधार पर मैंने कुछ observations किये हैं:
- इस समय भारतीय blogosphere में males ज्यादा सक्रिय हैं.
- Females blogging शुरू करती हैं लेकिन उनमें से केवल कुछ ही उसे लंबे समय से जारी रख पाती हैं.
- अधिकांश भारतीय ब्लॉग्स technology niche से संबंधित हैं.
- भारतीय blogosphere की मुख्य समस्या initial funding और पर्याप्त direction की कमी है.
- College students और 16-25 वर्ष तक की उम्र के लोग blogging world में बेहद सक्रिय हैं.
BlogAdda और Indiblogger जैसे कई फोरम हैं, जो भारतीय bloggers के लिए एक community बनाने में बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं और साथ ही वे corporations को भारतीय bloggers के साथ जोड़ने के लिए भी काम कर रहे हैं.
संक्षेप में, blogging industry तेजी से बढ़ रही है लेकिन इसमें दिशा की कमी है. आप और मैं एक साथ मिलकर बड़ा बदलाव ला सकते हैं. मानव इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण बदलाव एक छोटे कमरे में ही शुरू हुए थे. चलिए हम वो कमरा बनते हैं!
यह मेरा दृष्टिकोण है.
यदि आप इस चर्चा में अपने विचार जोड़ना चाहते हैं तो कृपया नीचे दिए गए comments section में निःसंकोच अपने विचार प्रकट करिये.
और हमेशा की तरह, यदि आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकारी उपयोगी या दिलचस्प लगती है तो कृपया इसे Facebook, Twitter और Google Plus पर अपने friends और colleagues के साथ शेयर करिये.
नीलेश वर्मा says
#harsh,ये हिंदी ब्लॉग बना कर आप ने बहुत ही सुन्दर काम किया। मैं भी 2 -3 साल से हिंदी ब्लॉग एंड youtube में काम करता था।लेकिन आमदनी कम होने के कारन बंद कर दिया but जब से गूगल ने हिंदी को support करना चालू किया है मेरे blog की traffic बहुत ज्यादा बढ़ी है।
#harsh मैं एक college sutudent हुँ and computer science की पढाई कर रहा हूँ । मैं जब भी किसी को बोलता हूँ की online पैसे कमाता हूँ कोई यकीन नहीं करता ।उल्टा demotivet करते है and मेरे आस पास के लोगों में तो कोई ठीक से computer and online bussiness के बारे से जानता ही नहीं।
मेरे में बहुत telent and idea है फिर भी मैं अकेला महसूस करता हूँ।
कृपया कुछ ऊपाय बताए onlin अपने जैसे लोग कहाँ मिलेंगे।
satish kushwaha(TechYukti) says
aapki baato se mai bhi sehmat hun..!! bahut se log mazak udate hain …Lekin Online duniya me apne aap ko akela nhi feel karta …! ab bahut se online friend hai …!! Aur blogging se apne aap ko present kiya ja skta hai
Damodar Mali says
Hello Sir
First of all thanks for starting ShoutMeHindi.Com . I’m a big fan of you. i want to start a Hindi blog on technology niche. Please share your opinion about hindi tech niche.
thanks
yogesh says
Hi harsh, your blog inspired me. I ready to make a blog .
kartik says
Hi, Its very motivation for new bloggers but My question is how many people are searching in google in Hindi Languages so traffic of Hindi blog are very less as per my point of view…
Altaf Khan says
हर्ष भाई हार्दिक बधाइयाँ इस वेबसाइट को बंनाने के लिए. मुझे बेहद अफ़सोस है इस बात का के में भी जिस जगह से हुँ वहां भी कोई ब्लॉगिंग या ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में कोई नहीं जानता यहाँ तक की जब मेरा पहली बार गूगल से पैसा आया तो मुझे बहुत १ महीना तो बैंक वालों को ये समझने में लग गया की ये पेमेंट मुझे किस काम के बदले में मिली है तमाम सवालों के जवाब देने पढ़े थे मुझे… वैसे ब्लॉगिंग से कहीं ज़्यादा में अपने YouTube चैनल से अर्न करता हूँ
An ujbrown says
Hello sir,
I’m really more and more happy and get inspired each and every moment whenever I read your blog. I want to become a blogger also but I have no experience that how to do blogging. Please make me satisfied about this via mail or other way.
Thank you for the motivation.
Ashish Shrivastav says
Hey
Harsh
Nice ShoutMeHindi Blog. Please share more info about Hindi Blogging. I have small Tutorial Blog on Tech, Hack and Blogging Guide Niche. I earn $22.00 from my Blog. I am using Google Adsense, Infolinkss and Revenue Hits Publisher Program. Using Affiliate but not enough profits. Can you share more about Blogging Source Guide like How To Create Successfully Blogging In Hindi Language ?
In India 80% People don’t know about Blogging, Internet Work and Digital Marketing and 20% People have blog but can’t make money. I am also thinking that i should also start a Blog in Hindi.
I regularly read your ShoutMeLoud Blog. Now you bring ShoutMeHindi Blog. Very great ideas. Great Job. Your Blog is giving inspire and motivation to others.
Share your more opinion about Hindi Blogging.
Gurpreet says
Congrats! Harsh, for this new blog.I will be really helpful for those who are not comfortable with English.
This is a brilliant idea.
arun says
thanks for the Hindi blog I think these will be a great success for you because India is ranked three in terms of internet users,
* codeblogging.com *
Narender Singh says
Hey Harsh
Congrats on the new blog. I don’t know how much traffic it will attract, but this is a nice beginning. Good job!
I’ll be keeping an eye here and will surely steal and implement the new things that I learn :p
Ajay Vashisth says
hello hrsh sir mai manta hu ki blog un logo ke liye or bhi faydemnd ho skta hai jo apne area me profassional hai.
Kapil Kumar says
Hello Harsh,
Well, I visited the Shoultmeloud.com after a long time and found that you started shoutmehindi which is highly appreciate able and given some ideas to others to start blogging in Hindi. While I was reading this post it make me smile while people ask about my profession.
To be very honest I also replied them that I am SEO or I make website because some time it become difficult to explain them about SEO as well :). it was really enjoyable to read your blog.
[email protected] says
aapne ye bahut accha kaam kiya mai aapke blog ka subscriber aap to ye jaante hain ki india me bahut se aise log hai jo english samjh nahi paate aapke ye step unke liye bahut hi faidemand hai
Khetesh says
हर्ष, आपने हिंदी में भी ब्लॉग लिखना शुरू किया, आपका यह कदम स्वागत योग्य है, आपसे अनुरोध है कि हिंदी में ब्लॉगिंग को बढ़ावा देने के लिए कुछ और नए तरीके खोजें क्यों कि अंग्रेजी में लिखने वाले और ऑनलाइन सामग्री तो बहुत है, हिंदी में अभी इसे बढ़ावा देने की और आवश्यकता है।
rajat yadav says
Very inspiring article for hindi bloggers
Satish kushwaha says
Bahut hi sahi baat apne boli h…mai puri tarah se agree hu…mai apke blog se bahot motivated hu…thanks alot
दीपक यादव says
सर मै ब्लोगिंग की दुनिया में नया हूँ और जहाँ मै रहता हूँ वहां बहुत कम लोगो को ब्लोगिंग के बारे में पता है मै अपने दोस्तों को बतलाता हूँ लेकिन तकनिकी जानकारी न होने की वजह से वें ये नहीं कर सकते ये मै जानता हूँ सर मै ये नहीं कह रहा की भारत में ब्लॉग क्रांति लाना असम्भव है लेकिन इसमें बहुत ही कठिनाई हैं सर अब आप ही बताएं जो व्यक्ति इन्टरनेट के बारे में नहीं जानता वो ब्लोगिंग के बारे में क्या जानेगा
सर मै १ वर्ष से megatypers पर ऑनलाइन वर्क कर रहा हूँ और मेरे घर वालों को ही नहीं पता की मै इन्टरनेट पर करता क्या हूँ
सर मै एक हिंदी में ब्लॉग बनाना चाहता हूँ पर कोई अच्छा विषय न मिलने की वजह से कुछ नहीं कर रहा
फ़िलहाल मैं wordpress के बारे में जानकारी ले रहा हूँ और सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही अपना एक हिंदी ब्लॉग बनाऊंगा धन्यवाद
Suraj kumar says
Hii Hindi language blog ke liye profitable niche koun sa h.
Bhagirath says
बेहतरीन…very nice sir पहले मे आपका ब्लोग shoutmeloud पढ़ता था पर इंग्लिश में कुछ ठीक से समझना थोड़ा मुश्किल होता था। अब आपका ब्लोग हिंदी मैं देखकर खुशी हुई। आपके हिसाब से हिंदी ब्लोगिंग के लिए सबसे interested topics क्या क्या हो सकते हैं।
anytechinfo says
bahut achha good job harsh bhaiya
parvez khatri says
harsh sir
ak baat aesi he jo kaii mahino se dekhta aa raha hu ki kai log blogging suru karte he orr 4 ya 5 mahineme bandh kar dete he.new bloggers blogging ko achhy tarah se samze or success ho yahy mera dream he or mera dream pura hone ke liye muje aapki help chahy ye.
thanks you
harsh sir.
vijay panara says
Achi post share ke hai mai aap ka English blog ko bhi read kiya kaafi acha hai
Ikram Khan says
bohat acha article hai sir meny aap sy bohat kuch seekha hai Thank-you sir k aap logon ki bohat achy sy Help krty hain.
Hemant Prajapati says
हर्ष, आपने इस पोस्ट में जो कहा वह अक्सर ब्लॉगर्स के साथ ऐसा होता है। हमारे देश में ज्यादातर लोगो को ये नहीं पता कि इंटरनेट से भी अमीर बना जा सकता है नाम कमाया जा सकता है। ब्लॉगिंग क्या होता है बहुत कम लोग जानते हैं। जब किसी से बोलते हैं तो सबसे पहला सवाल यही होता है कि ब्लॉगिंग क्या होता है? कितना कमा लेते हो? वहैरह-वहैरह। भारत में केवल 34% लोग ही इंटरनेट उपयोग करते हैं उनमें से बहुत से लोगो को ठीक से कंप्यूटर उपयोग करना भी नहीं आता। तो सोसायटी में बलॉगिंग और ब्लॉगर जैसे शब्दों के बारे में कैसे पता होगा। इसमें अभी टाईम लगेगा। वैसे मैं काफी टाईम से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मेरे अंदर आज भी वही जुनून है ब्लॉिंगिंग के लिये जो शुरूआत में था। और अाप जैसे अनुभवी बलॉगर्स हैं जो प्रेरणा देते रहते है।
vishal kochhar says
I like your blog always harsh ji me aap ke articles ko bahut passand kar ta du
RiyanThakur says
थैंक यू हर्ष
अपने बहुत अच कदम उठाया है लोगो को इंडिया मई ब्लोग्गिं के बारे मई बताने के कलिए और इसके लिए इसे अच्छा और कुछ नहीं हो सकता था न ही हम इसके बारे मे जादा कुछ सोच पते थे पर आपके इस ब्लॉग से हम सभी को एक मोटिवेशन और इम्पोर्टेन्ट ऑफ़ ब्लॉग्गिंग के बारे मै पता चला है और साथ ही हमे ये पता चला है है की हमे कैसे अपने आस पास कैसे और लोगो को ब्लॉग्गिंग को हम बता सकते है और साथ ही हम लोगो के साथ मिलके लोगो को और जादा हम ऑनलाइन बिज़नस के बारे मई जागरूक केर सकते है/
Nikesh Kumar says
harsh..bro..mai apne kisi frnd .ya bro.ko is ke bare me btata hu ki blogging se paise kmana bahut asan h…ya… kuchh…blogging se related baat karta hu to sabhi mera mhak udate hai…jaisi apki soch h baisi hi meri soch b h ..mai India ko such much ki sone ki chidiya bnana chahata hu.lekin….india k log ghar ki bjaye …bahar kam karna psand karte hai
हर्ष अग्रवाल says
Hello Nikesh,
Thank you for sharing this. Life mai agar koi bhi aapko apni manzil par pahuchne se rokna chahe, bas ghabraye nahi aur unki baat nahi sune. aap wahi kare jo aap karna chahte hain. toh agar aapke frnds aapka mazak udate hain toh aap ise ek challenge ki tarah le aur khub mehnat kar apna lakhsya prapt kare. 🙂
sunil singh says
Muje bahut achha laga , maine facebook par share kiya hai , mera vichar hai jo cheej hame achhi lagti ose share jaroor krna chahiye. thanks to all
SK Sinha says
Hi Harsh, आप ने बहुत सारा इंडियन्स युवा को ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाता है, बताया है. गुड जॉब. i am also one of them.