X
    Categories: SEO

On Page SEO Tips 2019 in Hindi – पहले page पर रैंक करने के लिए

क्या आप अपने post को keyword targeted, SEO-optimized और ज्यादा से ज्यादा traffic derive करने योग्य बनाना चाहते हैं?

क्या आप चाहते हैं कि आप search engines को यह बेहतर तरीके से समझा पायें कि आपको किस keyword के लिए rank करना है?

यदि ऊपर दिए गए किसी भी प्रश्न के लिए आपका उतार हाँ है तो, यह article आपके लिए ही है और इस article में हम अपने blog post को keyword targeted बनाने के बारे में चर्चा करेंगे.

जब भी किसी भी website या blog को optimize करने की बात आती है तो इसके अंतर्ग्रत दो चीज़ें होती हैं:

  1. On-page optimization
  2. Off-page optimization

आज के इस article में हम On-page SEO optimization के बारे में बात करेंगे, और मैं आपके साथ बहुत सी useful On-Page SEO techniques share करूँगा जोकि आपको आपके blog posts को optimize करने के लिए implement करनी चाहिए.

तो अब आप on-page SEO aur on-site SEO में confuse न हों.

  • On-Site में सारी की सारी website के pages की optimization की बात आती है जिसमे sitemaping और permalink structures इत्यादि की settings भी शामिल होती हैं.
  • On-page SEO की बात करें तो इसमें हम अपने किसी single blog post के content को किसी particular target keyword के लिए rank करने के लिए optimize करते हैं. इसमें proper headings को use करना, proper keyword placement करना, content की quality को ensure करना और अन्य factors पर ध्यान देना आदि शामिल है.

आपको On-Page Optimization क्यों करनी चाहिए?

जब कई bloggers SEO optimized articles जैसे शब्दों को सुनते हैं तो उन्हें लगता है कि ये किसी प्रकार की bad practice है.

ये बिलकुल भी पूरी practice नहीं बल्कि एक ज़रूरी practice है.

Search Engines के बारे में Harsh Agrawal (ShoutMeLoud.com) बहुत बढ़िया कहते हैं:

Search Engines और कुछ नहीं बल्कि बस कुछ algorithms का set होते हैं. वे आपके page में अलग-अलग factors को ढूँढ़ते हैं जिससे कि वे आपके articles को कुछ keywords के लिए rank कर पायें. अब हमें search engine को यह identify करने में help करनी होगी कि आपके blog post में क्या है और आपके blog post को search engine को किस keyword के लिए show करना चाहिए.

सोचने का प्रश्न ये है कि:

  • आप भी search engine की rankings में पहले page पर rank क्यों नहीं कर रहे?

इसके बहुत से कारण हो सकते हैं लेकिन यदि आप SEO पर attention नहीं देंगे, तो ये शायद इसका सबसे बड़ा कारण हो सकता है.

तो जब भी हम किसी भी post की SEO optimization करते हैं तो हम search engine में higher rank करने के लिए use किये जाने वाले कुछ proven methods को follow करते हैं.

अब Google जब भी किसी article को search engine में rank करता है तो केवल on-page SEO score को ही नहीं देखता. इसके इलावा हए और भी बहुत सारे factors को ध्यान में रखते हुए posts की ranking करता है, जैसे कि social media signals (shares, likes, tweets, follows etc.), backlinks, domain authority और बहुत से दूसरे off-page metrics.

On-page SEO का हमारा मकसद किसी article को natural पर smart way में SEO optimize करना होता है ताकि search engines आसानी से target keyword को pick out कर सकें और आपकी website पर targated लोगों को send कर सकें.

इससे पहले कि मैं आगे बढूँ, मैं यह assume कर लेता हूँ कि आपको keyword research के बारे में पता है और आपको यह भी पता है कि target करने के लिए keywords को कैसे ढूँढ़ते हैं. यदि आपको नहीं पता तो आप हमारे नीचे दिए गए posts को ज़रूर पढ़िए:

एक चीज़ जो मैं आपको recommend करूँगा कि आपको अपने blog posts में videos add करना शुरू करना चाहिए. Videos केवल आपके page पर media का amount ही नहीं बढ़ाएंगी, यह आपके post को और भी ज्यादा informative और content-rich बनायेंगी.

2018 में बढ़िया ranking के लिए 10 On-Page SEO Tips

इससे पहले कि मैं आपके साथ tricks को शेयर करूँ, ये रही कुछ non-technical चीज़ें जिन पर आप आज ही गौर कर सकते हैं.

  1. User Experience को improve कीजिये

इस बात को पक्का कीजिये कि आपकी website responsive हो और broken links कम से कम हों.

  1. इस बात को पक्का कीजिये कि search engines से आपकी site पर आने वाले लोग आपकी site पर काफी time भी spend करें. यदि वे जल्दी ही back button को दबा देंगे, आपकी ranking भी जल्दी से drop हो जाएगी.
  • इस बात को पक्का कीजिये कि आपकी site का भी एक अपना professionalism का एक standard हो.
  • लोगों को अपनी site पर चिपकाये रहने के लिए copyrighting skills का use कीजिये.
  1. बढ़िया content create कीजिये
  • अपने content को और engaging बनाने के लिए benefit-driven sub-heading को use कीजिये.
  • अपने articles को fluffy तो बिलकुल मत बनाईये.
  • Feedback लीजिये और improve कीजिये.

तो अब हम Top 10 On-Page SEO Factors देख लेते हैं कि कौन से हैं.

1.  Blog Post Title

आपके blog post का title एक बहुत ही ज्यादा महतवपूर्ण on-page SEO factor है. आपके blog post का title जितना ज्यादा बढ़िया होगा, उतने ही ज्यादा लोग आपके blog के लिंक पर click करेंगे. दूसरे शब्दों में अगर कहें, तो जितने ज्यादा आपके post पर click होंगे, उतनी बेहतरीन आपकी ranking होगी. आपको इस बात को पक्का करना चाहिए कि आप अपने target keyword को अपने blog post के title में ज़रूर use करें.

2.  Post Permalink Structure

Post के title के बाद दूसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज़ जो आपको ध्यान से set करनी चाहिए वो है आपकी पूरी site का permalink structure. इस सम्बन्ध में आप हमारे नीचे दिए गए articles को read कीजिये.

एक बात को आप सुनिशित कर लीजिये कि आप अपने target keyword permalink में ज़रूर use करें.

3.  Heading Tags

Heading Tags Search Engine Rankings के लिए कुछ ख़ास important factor तो नहीं है लेकिन यदि फिर भी आप्प सभी तरह कि headings जैसे कि H1, H2 और H3 का proper use अपने पूरे article में throughout करेंगे तो आपको ज़रूर rankings में benefit मिलेगा. कोशिश कीजिये कि आप अपने main keyword को और उसके सम्बन्धत कुछ और keywords का प्रयोग भी आप heading tags में करें.

4.  Keyword Density

Keyword Density भी आजकल कुछ ख़ास important factor नहीं रह गया है क्योंकि जो चीज़ सबसे ज्यादा matter करती है वो है आपके content की quality. फिर भी यदि आप किसी बहुत ही ज्यादा targeted keyword के लिए article लिख रहें है तो आपके लिए यह बढ़िया होगा कि आप main keyword + उससे मिलते जुलते कुछ और words को मिलकर keyword density लग-भाग 1.5% रखें.

5.  Meta Tags

Meta Tags कुछ ऐसे tags होते है जोकि search engine को आपके article के बारे में कुछ valuable information को short में provide करते हैं. एक बहुत ही मत्वपूर्ण meta tag है meta description.

Meta Description वह छोटी सी आपके blog post के बारे में जानकारी होती है कोकी search engine results में आपकी site के title और link के नीचे display होती है. यह मत्वपूर्ण दो पहलूओं से होती है. पहले पहलू keyword का है. यदि आप keyword का प्रयोग इस description में करते हैं तो आपको search engine में किसी particular keyword में ranking प्राप्त करने में मदद मिलेगी. दूसरा factor CTR का है. जितनी ज्यादा बढ़िया आपकी meta description होगी, उतने ही ज्यादा लोग आपके लिंक पर click करेंगे और जिससे आपकी ranking और traffic दोनों बढ़ेगी.

6.  Images

आजकल जमाना images का है और लोग पढने की जगह देखना ज्यादा पसंद करते हैं. इस चीज़ को ध्यान में रखते हुए search engines ने भी media का use करनी वाली sites की ranking को improve करना शुरू कर दिया है. इसलिए आपके लिए यह सख्त recommendation होगी कि आप अपने हर एक blog post जिसे कि आप किसी भी keyword के लिए targeted बनाना चाहते हैं, उसमे images और दूसरे media जैसे की videos आदि का प्रयोग करें. इसके अतिरिक्त आप images के ALT tags और उनके names में भी अपने targeted keyword का प्रयोग कीजिये तो आपको पक्का benefit होगा.

7.  Word Count Per Post

एक चीज़ आम देखी गयी है कि जिन भी posts की length काफी ज्यादा होती है उनकी ranking हमेशा बढ़िया होती है. इसकी सबसे बड़ी Example Wikipedia है.

आपने देखा होगा कि wikipedia के सभी articles बहुत ज्यादा लम्बे होते हैं अर्थात उनका word count per post बहुत ज्यादा होता है. इसलिए उनकी ranking भी अक्सर number 1 होती है. लेकिन इसका अर्थ ये भी नहीं कि आप अपने post की stuffing करी जाएँ और फालतू का content लिखी जाएँ.

आपको इसलिए बढ़ी चालकी से बढ़िया content लिखना चाहिए और जितनी ज्यादा बातें आप अपने posts में बताएं उतना ही बेहतर होगा. Readers को bore होने से बचाने के लिए media का content में thorughout use कीजिये.

8. Internal Linking

Internal Linking एक और बहुत ज्यादा important factor है. इसकी भी मैं आपको सबसे बढ़िया example देना चाहूँगा, Wikipedia. आपने देखा होगा कि चाहे कोई भी wikipedia article हो, उसमे बहुत ज्यादा internal linking की होती है. आपको भी अपने blog posts में related content के साथ Internal Linking करनी चाहिए. Internal linking की example आप हमारे इस post में ही ले लीजिये. मेरे दूसरे posts जो-जो हमारे इस posts के साथ related है उनका लिंक मैं इस post में अलग-अलग जगह दिया है. आपको भी ऐसा ही करना है, यदि आप बढ़िया ranking प्राप्त करना चाहते हैं.

9.  External Linking

जिस प्रकार Wikipedia में internal linking की होती है उसी प्रकार वे एक Reference का अलग से section बनाकर External Linking भी करते हैं. आपको भी आपके article में अलग-अलग जगह पर जहाँ पर ज़रुरत पड़े, external linking भी करनी चाहिए. external linking की बात करें तो एक और important चीज़ है, backlinking जिसके बारे में आप हमारे नीचे दिए गए article में पढ़ सकते हैं.

10. Engaging Content लिखिए

आपको अपना content कुछ ऐसा लिखना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा users ज्यादा से ज्यादा समय के लुए उसके साथ engage हो पायें. एक SEO कुछ ऐसी होती है जिसमे हम केवल search engine factors पर ध्यान रखते हुए articles लिखते हैं. एक SEO ऐसी होती है जिसमे हम उन factors का ध्यान तो रखते ही हैं, उसके साथ में,  engaging content लिखते हुए अपने readers का भी ध्यान रखते हैं. एक बात हमेशा याद रखें कि आप content अपने readers के लिए लिखते हैं नाकि search engines के लिए.

कुछ महत्वपूर्ण बातें:

Keyword Placement के बारे में:

  • Title में keyword
  • Permalink में keyword
  • पहले paragraph में keyword
  • Image के alt tag में keyword
  • Throught Post में LSI keywords
  • Headings में keywords
  • 1.5% overall keyword density

कुछ चीज़ें जो बिलकुल न करें:

  • एक से ज्यादा H1 Tags को बिलकुल न use करें. आपके post का title already H1 में होता है.
  • Same H2 और H3 Tags को repeat न करें.
  • Keywords को article में stuff न कीजिये.

 


ज़रूर पढ़िए:


मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.

इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on January 11, 2019 1:10 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (39)

  • hello gurmeet sir mai raja ashu founder of quicklystartup.com mere blog ki comment me kuch error aa gya hai mai jab comment karta hu to ye error aata hai.

    Error massage;-There was an error trying to send your message. Please try again later.

    maine apne blog pe contact page 7 use kiya hai aur sari setting thik hai pahle work karta tha ab pata nhi kyu error aa gya hai apne aap please help me

    abhi tak maine apne blog p
    ke liye adsense apply nahi kiya hai ab bahut time ho gya hai finally mai chahta hu ki sari problem ko rectify karke adsense apply karu aap meri site ki adsense ke liye eligible hai ya nhi ye bhi check kar ke bataye .

    its most important plz help your long time visitor raja ashu

  • Gurumeet,

    Blog ke liye aap images kis site se lete hai. Free stock images ki sites bataye jo aap use karate hai.

  • शानदार पोस्ट ... बहुत ही बढ़िया लगा पढ़कर .... Thanks for sharing such a nice article!! :) :)

  • Hi, Gurmeet Ji , Bhut he aha lika hain . 1 confusion hain abhee kya aap "copyrighting skills use" kijiye kya aap isko details mian explain ker sakte hian pls, even new post main or comment main

    • Hello Dheeraj,

      Copywriting skills ka matlab hota hain ki aapka jo bhi content ko wo strategical ho jo ki readers ke liye valuable ho aur saath hi saath relevant ho. Aapke har ek word ka article mai relevance hona chahiye. Aap Copyblogger.com padhiye isse seekhna ke liye.

      • helo, sir

        mera blog etricktime.in para me shopping or recharge ki offer post karata hu ,
        paratu mere blog ke content 2%-8 % taka mech bata rahe he , isaa se adsense approved me problem ho sakati he,,,???
        pleazz help me

  • बहुत ही शानदार पोस्ट है। वाकई में आपका अनुभव दीखता है.. ! बहुत - बहुत धन्यवाद ऐसे पोस्ट करने के लिए।

  • Hello Harsh Ji

    Aapse ek question hai seo se related keyword factor par aur bahut hi important questions hai .
    Iska jawab deatail me dena .

    Aur ho sake to article hi likh dena .
    Kyonki bahut hi important hai .

    To shuru karte hain .

    1. Ek newbie select nahi kar pata ki wo kis bhasha me blogging kare

    Hindi
    Ya english
    Ya fir hindi plus english yaani ki roman hindi

    To aapka kya opinion hai is par .

    2. Maan liya jaaye ki ek newbie hindi me blogging start kar diya hai .

    To samasya aati hai keyword ki

    To ek newbie kya kare apne hindi blog par
    Kis type ka keyword daale .

    Example-- (1) blog kaise banaye

    (2) blog कैसे बनाये

    (3) ब्लॉग कैसे बनाये ।

    -- blogging kya hai

    -- blogging क्या है ।

    -- ब्लॉग्गिंग क्या है ।

    Ab aap samajh hi gaye honge ki mujhe kya jaanna hai .

    Mujhe aisa lagta hai ki aapko is topic par ek behtareen article likhna chahiye

  • हल्लो गुरमीत bro मैंने एक नई ब्लॉग बनाया ह वर्डप्रेस पे हिंदी फॉन्ट में लेकिन क्या मैं बिना shareing किये अपने ब्लॉग को सक्सेस बना सकता हु या शेयर करना ही होगा i m still waiting for your reply

1 2 3
Related Post