नमस्कार,
चाहे कोई भी हो मैं या आप सभी चाहते है कि उनकी personality अच्छी हो. अच्छा व्यक्तित्व ( personality) होना समाज में एक बहुत बड़ी बात मानी जाती है. अच्छी personality वाले लोग सब को भाते हैं. Internet पर इस विषय पर बहुत सी searches होती हैं, जिनमे से अधिकतर searches होती है Personality Development Tips के बारे में.
जिसका अर्थ तो ये ही है कि सभी अपनी personality को Develop करना चाहते हैं. यदि हमें किसी भी चीज़ में गुणवता प्राप्त करनी हो तो उस चीज़ में गुणवता प्राप्त करने के लिए tips जानने से पहले यह भी जरूरी होता है कि हम उस चीज़ को अच्छी तरह से समझें. तो चलिए personality development tips को जानने से पहले Personality और उसकी development के बारे में भी briefly जान लेते हैं.
व्यक्तित्व (Personality) क्या है?
Wikipedia के अनुसार, शुद्ध हिन्दी में,
व्यक्तित्व (personality) आधुनिक मनोविज्ञान का बहुत ही महत्वपूर्ण एवं प्रमुख विषय है। व्यक्तित्व के अध्ययन के आधार पर व्यक्ति के व्यवहार का पूर्वकथन भी किया जा सकता है।
प्रत्येक व्यक्ति में कुछ विशेष गुण या विशेषताएं होती हो जो दूसरे व्यक्ति में नहीं होतीं। इन्हीं गुणों एवं विशेषताओं के कारण ही प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे से भिन्न होता है। व्यक्ति के इन गुणों का समुच्चय ही व्यक्ति का व्यक्तित्व कहलाता है। व्यक्तित्व एक स्थिर अवस्था न होकर एक गत्यात्मक समष्टि है जिस पर परिवेश का प्रभाव पड़ता है और इसी कारण से उसमें बदलाव आ सकता है। व्यक्ति के आचार-विचार, व्यवहार, क्रियाएं और गतिविधियों में व्यक्ति का व्यक्तित्व झलकता है। व्यक्ति का समस्त व्यवहार उसके वातावरण या परिवेश में समायोजन करने के लिए होता है।
यह तो थी Personality कि Definition, बाकि आप इसे experience के हिसाब से बढ़िया समझ सकते हैं. तो चलिए अब जल्दी से personality development के लिए कुछ tips जान लेते हैं hindi main.
मैंने कुछ research कि है personality develop करने के लिए 10 top और umda Personality development tips चुनी है जिन्हें नीचे Text और Infographic दोनों के रूप में पेश किया है.
पर्सनालिटी डेवलपमेंट करने के 10 महत्वपूर्ण Tips:
- अपने आप को जाने और अच्छी तरह से Explore करें
- सब कुछ Positive (सकारात्मक) सोचें, चाहे वह आपके बारे में हो, चाहे और कुछ भी.
- जब भी किसी से बात करें, अपने आप को सच्चाई से Define कीजिये. शांति और खुशनुमा होकर वार्ता कीजिये.
- जब भी आप किसी की मदद कर सकें, अवश्य कीजिये.
- कभी भी किसी दुसरे की तरह दिखावा मत कीजिये, अपने आप अपना बनिए. अपनी अलग छवि बनायें.
- दूसरों से प्यार और लगाव करना सीखिए.
- मौके और अलग-अलग स्थितियों के हिसाब से अपने व्यव्हार में परिवर्तन और सुधार लाईये.
- अपने हित, लाभ या मनोरंजन के लिए किसी दुसरे को या उसके विचारों को ठेस मत पहुंचाए.
- हमेशा खुश, और Confident रहें, over Confident भी नहीं. Relax Feel करें और दूसरों को करना सीखाएं.
- अच्छे के लिए आप जो भी कर सकते हैं, कीजिये. हमेशा अपना काम Genuine तरीके से करें.
ज़रूर देखे:
- 30 की उम्र के वो 10 बदलाव जो आपको लंबी सफलता दिलायेगें
- 15 कारण Travel आपकी जिन्दगी कैसे Improve करता है
इस तरह के लेख, उद्धरण और प्रेरणादायक पदों के लिए हमारे ब्लॉग को subscribe करें और comment करे. यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो कृपया share करें।
Bilkul sahi kaha Gurmit bro.
Humare andar acha talent ho to hume kamyabi jarur milti hai. example Harsh Sir, aap me itna talent hai ki mai lafzo me bayan nahi kar sakta. aapse thodi si bat karne se hume bahut badi help mil jati hai. in my case mujhe aapse itni help mili hai ki aapko dhanywad kahu to kaise. bas itna kahuna ki mera career bas aapki help ka nateeza hai.
Nice Gurmit bro maine aapki bhi bahut post padi hai. bahut acha likhte ho.
Such a nice article about personality development keep writing GURMEET bro..!
@Nilesh Thanks
Gurmeet ji, khafi choti-choti batain hai, jinpar hum Dainik Jeevan main dhyan nahi date hai. Aapne Personality tips share karke un bataon ki taraf dhyan khicha hai. Jo hamari Personality ke liye bahut mahtav rakhti hai.
Thank you Grumeet bro. Mast Likha hai.
Good post for personality.
Bahut hi acchha lekh hai isse vakai me madad milegi
aapne bahut hi ache tips bataye hain padh kar bahut hi acha feel hua
Thnku bro. Bhut achhi jankari dene ke liye