क्या आप बांग्लादेश में एक online professional हैं? क्या आप दूसरी countries से पैसे मंगवाना चाहते हैं? या फिर आप एक ऐसे client है जिन्हें अपने freelancing काम के लिए बांग्लादेश में पैसे भेजने हैं?
यदि आपके पास PayPal है तो यह आपके लिए आसन है. फिर जिनके पास PayPal नहीं है, दूसरी countries से पैसे मंगवाना हमेशा एक challenge रहता है. और exactly मैं आज इस situation के बारे में बताने जा रहा हूँ.
ज़रूर पढ़े
Payoneer इस काम के लिए सबसे बढ़िया solution है. Payoneer एक ऐसी service है जिससे आप दूसरे देशों से पैसे मंगवा जा भेज सकते हैं और यह एक widely popular service भी है. जो Payoneer के लिए नयें है:
Payoneer क्या है और कैसे काम करता है?
यदि आप Payoneer के साथ familiar नहीं है, यह दुनिया का एक leading money transfer और global payment system है. एक Payoneer account के साथ आपको एक फ्री Mastercard भी मिलता है. आप इस card को local और international transactions के लिए use कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आप online purchase के लिए इस card को आसानी से use कर सकते हैं. और Payoneer एक latest feature के साथ, आप किसी भी VISA या MasterCard धारक को payment के लिए request भी कर सकते हैं. और आज हम इसके बारे में बात भी करेंगे.
नोट: Payoneer MasterCard भारतीय users के लिए उपलब्ध नहीं है. फिर भी जो भी पैसे आप receive करेंगे वह सीधा ही आपके बैंक खाते में भेज दिए जायेंगे.
बांग्लादेश में India से freelancing payment receive करने की प्रक्रिया:
तो हमारा case ये है:
मान लीजिये कि एक बंदा है Rahul जोकि बांग्लादेश में रहता है और उसे अपने भारत के client से पैसे receive करने है. Client बिना कोई Payoneer account create किये payment करता है. वह directly अपने credit या debit cards को use करके payment कर सकते हैं.
इसी प्रकार यदि आप एक भारतीय हैं, और आपके पास बांग्लादेश का outsourced work हैं और किसी freelancer को pay करना है. आप freelancer को नीचे दिए गए steps को follow करने के लिए कह सकते हैं ताकि वह आपके द्वारा paid हो सके.
नोट: हमने इस claim को verify करने के लिए Indian debit का use किया है.
चलिए देखते हैं कि payment request कैसे करते हैं.
बांग्लादेश में online पैसे कैसे भेजें?
सबसे पहले अपने Payoneer account में login कीजिये. एक बार आप log in कर लें, Receive > Request a Payment में left menu से जाईये.
यह आपको payment request page तक ले जायेगा. Payment request section कुछ नीचे दिए गए screenshot की तरह दिखेगा.
जैसा कि आप देख सकते हैं कि यह page दो sections में divided है:
- Payment details और
- Payer details
पहले हिस्से में आपको payment information provide करनी है. Amount field में amount provide कीजिये और currency select कीजिये. कम से कम amount $20 है और जबकि ज्यादा से ज्यादा $2000 है. यह दोनों US Dollar और Euro payments के लिए applicable है.
अब reason चुनिए जिसके कारण आप payment receive कर रहें हैं. फिर अंत में description field में, payment के बारे में एक short नोट provide कीजिये.
Payer details section में, आपको Payer के बारे में information provide करनी है. New payer के link पर click कीजिये. यह एक नए field को open करेगा जिसका title होगा, ‘Request Payment From.’ इस field में आपके पास दो options होंगे, Individual और Company.
दोनों options के लिए, आपको एक contact name provide email address और country name करवाना है. Company option के लिए, आपको company का नाम और company की website का URL भी provide करवाना पड़ेगा.
उस option को चुनिए जो आपके लिए सही हो. और फिर ज़रूरी details provide कीजिये. यदि आप individual/company से future में payments receive करने का plan कर रहें हो, आप ‘Save payer details…’ box को click करके details को save कर सकते हैं. ऐसा करके आप अगली बार से Payer को select कर पाएंगे और simply payment request कर पाएंगे.
Money Request को भेजना
यदि आपने सारी information सही भरी होंगी, ‘Preview’ और ‘Send’ button active हो जायेंगे. आप देख सकते हैं कि preview button को click करके request कैसी दिखेगी.
यदि सब कुछ सही होगा, preview को close कर दीजिये. अब आप payment को request करने के लिए तैयार हैं. Request को send करने के लिए ‘Send’ के button पर click कीजिये.
इस समय, आपको एक confirmation page दिया जायेगा. आपके पास payment request सम्बन्धी कोई भी query करने के लिए एक ID number भी होगा. Payoneer request details के साथ दोनों payer और receiver को email send कर देगा.\
Clinet की तरफ से payment करना:
एक बार Rahul ने payment request भेज दी, मुझे इसके regarding एक email आ गया.
Payment page तक जाने के लिए मुझे बाद Pay Now के button पर click करना था. यहाँ से payment करने के लिए चार आसन steps included हैं.
पहला step है order step को check करना और यह decide करना कि transaction fees कौन pay करेगा. एक बार यह पक्का हो जाये तो आपको continue पर click करना होगा और payment method को add करना होगा.
Payment method:
मैं हमेशा से सोचता था कि मैं केवल अपने Credit card से ही payment कर पाउँगा. आज मैंने अपने ICICI Bank debit card से payment करने का try किया और यह काम किया. तो आप दोनों credit और debit card को use करके payment कर सकते हैं. यह उन Indians के लिए एक बढ़िया news है को बांग्लादेश में work को outsource करते हैं और payment करने के लिए उनके पास credit card नहीं होता.
यह final confirmation screen है:
एक बार आप submit पर click करेंगे, transaction को Payoneer के द्वारा verify कर दिया जायेगा और amount को एक घंटे में pay कर दिया जायेगा. जब ये सब हो जायेगा तो आपको email confirmation दे दिया जायेगा और बैंक statement “Payoneer.co” को payment show करेगा.
Regular users Payoneer का iOS या Android App भी फ्री में download कर सकते हैं.
Overall, मुझे feel होता है कि Payoneer भारतीय और बांग्लादेश के freelancers के major pain points का ध्यान रखेंगे, जब बात foreign countries से pay होने की आती है.
Payoneer के account के लिए signup कीजिये ($25 free signup bonus)
ज़रूर पढ़े
मुझे बताईये कि आप अपनी country में Payoneer service को कैसे use करते हैं?
आप अपने client work के लिए और किसी दूसरे तरीके से कैसे paid होते हैं? क्या आप कोई दूसरी services को भी use करते हैं?
yasir khan says
Thnk you harsh bhai. Par kya ye method sirf bangladesh ke liye h??
Bdw ap hindi ho ya english likhte bht acha hn. 🙂
हर्ष अग्रवाल says
Dhanyavaad Yasir. Ya keval Bangladesh ke liye nahi balki saare foreign countries ke liye hai. Bangladesh ek example hai.
Pramod yadav says
हाँ sir मै icici का debit card use करता हूँ और हमेसा काम करता है तो payment के कोई दिक्कत नही आती।
Thanks आपके article में मेरी बहोत मदद की हैं।