WordPress की categories और tags आपके blog को structure करने में मदद करते हैं. यह आपकी website की SEO के लिए भी एक महत्वपूर्ण role अदा करते हैं. जब मैं SEO की बात करता हूँ, मैं हमेशा एक simple rule follow करता हूँ:
- Low-Quality Pages को सर्च engine index से दूर रखें.
आज मैं WordPress की categories और SEO के बारे में बात करूँगा.
मैं इस प्रश्न का उत्तर भी दूंगा, “क्या हमें Categories को Do-index रखना चाहिए या फिर no-index?”
यदि हम user point of view से देखें, तो WordPress की categories और tags दो बहुत ही महत्वपूर्ण aspects होते हैं. उद्हारण के लिए अधिकतर related posts plugin related posts को show करने के लिए categories और tags का प्रयोग करते हैं. यदि आपके blog की categories बढ़िया तरीके से structured नहीं हैं, तो related posts plugin भी आपके blog पर posts के नीचे irrelevant articles को ही show करेगा और इसका आपके blog के bounce rate पर भी negative effect होगा.
WordPress की categories को कैसे structure करें?
आपके blog की categories की planning आपको पहले दिन से ही करनी चाहिए और क्योंकि आप अपने blog का business plan लिख रहें हैं. उद्हारण के लिए हमारा एक WordPress oriented English Blog है, जिसका नाम है WPSutra.com. जब उसे बनाया गया था तो उसमे नीचे दी गयी categories रखी गयी थी.
- WordPress Themes
- WordPress Plugins
- WordPress SEO
- WordPress News
- WordPress Hacks
- Editorial
इससे हमें अपनी content strategy पर focus करने में मदद मिलती है. और इससे भी ज्यादा, जब कभी भी हम कोई off-topic लिखने लगते हैं, तो ये हमें एक तरह से अपने रास्ते पर बने रहने के लिए warning भी देती है.
अब प्रश्न उठता है: “क्या WordPress Categories SEO के लिए बढ़िया है?”
जैसा कि मैंने ऊपर mention किया कि WordPress categories आपके blog को structure करने के लिए बढ़िया है. एक Search engine के perspective के हिसाब से, Google आपके content में ज्यादा interested है यानि कि posts में. यहाँ तक की category archive page को एक low quality पेज के तौर पर भी देखा जाता है क्योंकि ये Search Engine Optimization के तौर पर उसमे कोई value add नहीं करता.
Categories और SEO:
आम तौर पर लोग ये सोचते हैं कि हमारे जितने भी page search engine में index होंगे, हमें उतना ही ज्यादा Search Engine Traffic भी मिलेगा.
यह बात 2011 तक एक तरीके से सही भी थी जब सर्च engine bots इतने समझदार नहीं थे. जितने भी pages ज्यादा होंगे, उतना ही ट्रैफिक भी ज्यादा होगा.
पर Google के panda update के साथ, search engines से इस बात को साफ़ कर दिया कि उन्हें content की खेती से नफरत है – ऐसे pages को सर्च engine में add करना जिनकी कोई value न हो.
एक category पेज में आम तौर पर किसी select category की archive होती है और आपके blog के design के हिसाब से, यह एक complete पोस्ट या उस पोस्ट का excerpt दिखाता है.
अब यहाँ पर दो प्रश्न है जो आपको अपने आप से पूछने चाहिए:
क्या आपका category पेज किसी problem को solve करता है जो वह Google पर सर्च करता है?
यदि आपका category पोस्ट index है तो क्या ये आपके पोस्ट का ही सारा same content show नहीं करता?
आप इस तरह से duplicate content बना रहें है.
संक्षेप में कहें तो, SEO perspective के हिसाब से Category useless हैं परन्तु यदि user-experience point of view के हिसाब से देखे तो बहुत लाभकारी है, और यह user के लिए आपकी site को navigate करने का एक बढ़िया तरीका offer करती हैं. यह सर्च engine bots को आपकी website को deeply crawl करने में भी मदद करता है.
मेरी Recommendation:
- आपके blog की बढ़िया SEO के लिए मैं आपको recommend करूँगा कि आप WordPress Categories को “no-index” पर “do-follow” रखिये.
इस तरीके से आप यह पक्का कर सकते हैं कि सर्च engine bots आपके सभी links को crawl कर लें पर आपके category pages को index न करें.
यदि आप अपने blog की मौजूदा category names को बदल कर कुछ और बढ़िया रखने के बारे में plan कर रहें हैं, इस बात का ध्यान रखिये कि इससे आपके permalinks में कोई बदलाव न हो.
यदि आप ऐसे permalinks use करते हैं, जैसे कि, “%category% %posts%” मैं आपको यह सुझाव नहीं दूंगा कि आप अपनी categories को change करें या फिर आपके blog के लिए कोई permalinks migration plugin का use करें.
चाहे, कुछ SEO experts यह मानते हैं कि “%category%/%posts%” या फिर “%date%/%posts%” Google Friendly Permalink structre हैं, मैं तो “%post%” structure पर ही बना रहना पसंद करूँगा. इसका कारण ये है कि मेरे posts कभी भी पुराने नहीं होंगे और मैं इन्हें दुबारा use कर पाउँगा जब भी मैं चाहूँगा. इसके इलावा यदि मैं कोई और बदलाव भी करता हूँ तो इससे मेरे sitemap break नहीं होगा.
ज़रूर पढ़िए:
- WordPress Blog को SEO Friendly कैसे बनाये
- WordPress Blog के लिए Basic SEO Guide
- WordPress Yoast SEO plugin को On-Page SEO के लिए कैसे यूज़ करें?
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
Mannu Techs says
Tag ko bhi no index do follow hi rakhna chahiye kya
Gurmeet Singh says
Yes, Tags ko bhi no-index do follow rakhna chahiye 🙂
Deepak kumar prajapati says
Bhai mai apne blog me yoat seo plugin use karta hoo aur usme mere blog ke liye 4 sitemap create kiya hai Post,page,categories and post tag ka maine post aur page ka sitemap submit kar diya hai kya category aur tags ka sitemap submit karna jaruri hai.
Shailesh chaudhary says
Bhai ji Mere Blog par Daily 4000 se 5000 Traffic aata hai. Lakin Alexa par Blog ka “Daily Time On Site ” Aur “Daily Pageview Per Visitor” Down hota. Ja rha hai jiske wajah se Mere Blog ka Alexa Rank 3 Lakh ho gaya hai.
Batayiye ab mai kya karu. Jisse mere Blog ka Rank fir se sahi ho jaye..