X

WordPress के साथ Coupon Website कैसे बनायें?

क्या आप online discount coupons को share करके, पैसा कमाने का idea सोच रहें हैं?

पिछले कुछ सालों से, deals और coupons websites, लोगों के लिए पैसा कमाने का एक बढ़िया जरिया बन चुकी हैं.

आप online अलग-अलग affiliate marketplaces से इन coupons को प्राप्त कर सकते हैं, और इन्हें फिर अपनी website पर promote करना start कर सकते हैं. इस तरीके से आप affiliate और CPA marketing से पैसा कमाएंगे.

इस आर्टिकल में मैंने आपके लिए WordPress में coupon site बनाने की complete guide share की है. इस guide को पूरी बारीकी से से follow कीजिये और आप 2 घंटो ही अपनी coupon site WordPress के साथ तैयार कर लेंगे.

आपको बस अपना card चाहिए, जिसमे 2-3 हज़ार रूपए हों.

तो चलिए शुरू करते हैं.

Steps जोकि आपको WordPress के साथ Coupon website बनाने के लिए follow करने होंगे:

  1. एक domain name और hosting खरीदिये.
  2. WordPress Install कीजिये
  3. एक Coupon theme install कीजिये
  4. Plugins install कीजिये

पहला, दूसरा और चौथा step, तो सभी प्रकार की WordPress websites के लिए common है और शायद आप में से ज़्यादातर लोग, इनको अच्छे से समझते भी होंगे. लेकिन यदि, आप एक beginner हैं, तो ऐसे में मैंने आपके लिए नीचे कुछ useful links दिए हैं.

Step 1 के लिए useful articles:

Step 2 के लिए एक video guide नीचे दी गयी है: (WordPress install करना)

Step 3, सबसे important, Coupon Theme install करना

तो अब आते हैं, इस post के सबसे important step पर, जो है, किसी भी coupon theme को install करना. जो आपके WordPress blog का structure होता है, वो आपकी theme ही decide करती है.

ShoutMeLoud ने आपके लिए, सबसे बढ़िया coupon themes की एक list तैयार की है. इस link पर जाएँ और अपने हिसाब से कोई भी coupon कोड theme को चुन लीजिये.

हर coupon based theme के अलग-अलग features हो सकते हैं. तो ऐसे में ध्यान रखिये, कि आप ऐसी theme को चुने जोकि पूर्ण रूप से आपकी coupon website की ज़रूरतों को satisfy करे और अन्य बढ़िया options/features भी provide करे.

Clipper एक coupon theme हैं, जोकि सबसे बढ़िया और recommended coupon theme है. इस theme में आपको वे सभी features मिल जाते हैं, जोकि किसी भी एके advanced coupon website में होने चाहिए. इस theme का एक live demo देखने के लिए, यहाँ पर click कीजिये.

Clipper Theme को पूर्ण रूप से setup और configure करने के लिए, आप नीचे दिया गया, इनका official tutorial देख सकते हैं:

एक और बढ़िया coupon theme है, CouponPress जिसके बारे में आप इस link से जान सकते हैं.

Step 4, Useful Plugins install करना

आप अपने हिसाब से plugins को चुन सकते हैं, और अलग-अलग features हासिल करने के लिए, इन्हें install, activate और configure कर सकते हैं. इस सम्बन्ध में कुछ useful links नीचे दिए गए हैं:


ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?

ज़रूर पढ़िए:

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

Subscribe for more such videos

This post was last modified on May 19, 2018 5:11 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (25)

1 2
Related Post