चाहे आप जितना मर्ज़ी अपनी तरफ से कोशिश करते हैं, ऐसा समय आ ही जाता है जब कभी आपको अपनी website को maintenance mode में रखना पड़ता है. आपके आपकी साईट को release करने के related issues हो सकते हैं, और कई और भी ऐसी situatiations हो सकती हैं जब आप चाहें कि लोग आपका normal content access न कर पायें.
ऐसी situations में maintenance mode page दिखाना एक बढ़िया तरीका है, जिससे कि आप अपने visitors को बता सकते हैं कि वाक्य में हो क्या रहा है.
हलाकि WordPress में एक basic maintenance mode page है, जोकि automatic updates के दौरान activate हो जाता है, लेकिन ये न ही user friendly है, और न ही आप इसे manually कभी भी activate या deactivate कर सकते हैं.
इस काम के लिए बहुत से plugins available हैं जिनसे कि आप जब चाहें, Maintenance Mode activate या deactivate कर सकते हैं. इन plugins में से बहुत से plugins से आप अपना खुद का Maintenance Mode page design कर सकते हैं और जब चाहें उसे activate कर सकते हैं.
WordPress के लिए 6 Maintenance Mode plugins
1. Coming Soon Page & Maintenance Mode by SeedProd
5,00,000 से भी ज्यादा active installs, 5 स्टार rating और 1600+ reviews के साथ, ये WordPress.org पर उपलब्ध सबसे popular और well-rated Maintenance Mode plugin है.
ये फ्री और premium दोनों versions में आता है.
Free version में, आप जल्दी से एक basic Maintenance या coming soon page एक user-friendly interface से create कर सकते हैं. आप अपनी खुद की tracking scripts भी add कर सकते हैं, जिससे आपको इस page पर आने वाले total ट्रैफिक की जानकारी भी मिलती रहेगी.
इस plugin की एक खासियत ये भी है की आप इस plugin की मदद से WordPress को ये बता सकते हैं की वह WordPress की official non-user friendly page की जगह आपका बनाया हुआ custom designed page show करे.
यदि आप Pro version के लिए pay करते हैं, तो आपको कुछ ऐसे features मिलेंगे:
- केवल उन users को page दिखाएँ जोकि logged in नहीं हैं.
- Maintenance Mode को bypass करने के लिए एक secret preview link.
- Email marketing services की integration.
- Social profiles और sharing icons
- Referral based tracking system
- और भी बहुत कुछ.
चाहे, फ्री version ही बहुत बढ़िया tool है, पर बहुत से best features केवल premium version के साथ ही आते हैं. आप इसे $29 में खरीद सकते हैं.
2. WP Maintenance Mode
चाहे इसकी केवल 4 स्टार rating है, WP Maintenance Mode plugin Coming Soon Page & Maintenance Mode by SeedProd से popularity के मामले में बस एक कदम ही पीछे है.
इस plugin के बारे में एक बढ़िया बात ये है कि ये plugin कुछ ऐसे features offer करता है जिसके लिए दुसरे ज़्यादातर plugins charge करते हैं.
इसके फ्री version में ही आप ये सब कर सकते हैं:
- Countdown timers
- Email subscribe forms
- Contact forms
- Social media icons
इसके इलावा आप ये सब भी कर सकते हैं:
- सभी colors, texts और backgrounds को customize कर सकते हैं.
- कुछ URLs को Maintenance Mode से exclude कर सकते हैं.
- कुछ user roles को भी Maintenance Mode से exclude कर सकते हैं.
- Search engines को Maintenance Mode को bypass करने के लिए कह सकते हैं.
तो in सभी features के बावजूद इस plugin को ज्यादा rating क्यों नहीं मिली? Reviews पढ़कर पता लगा की लोगों को ये plugin DesignModo के कुछ ads आपको admin डैशबोर्ड में दिखता है.
अगर आप इस issue को past कर सकते हैं, ये plugin एक बढ़िया फ्री option है.
इस plugin को अभी check कीजिये!
3. Maintenance
Maintenance fruitful code के द्वारा एक freemium plugin है. WordPress.org पर इसका फ्री plugin one of the top maintenance plugins में से एक है और इसका premium plugin CodeCanyon पर इसकी category का सबसे ज्यादा बिकने वाला plugin है, जोकि इसे WordPress users के लिए एक overall popular choice बना देता है.
इसके फ्री version में आप, इनको use करके एक responsive maintenance mode page बना सकते हैं:
- Full-Screen background
- Blurred background effect
- अपना खुद का logo, fonts और background image
- कुछ users को login access दे सकते हैं
आप कुछ pages को maintenance mode से exclude कर सके हैं, जोकि एक बढ़िया बात है.
यदि आप $25 में इसका pro version खरीदते हैं, तो आपको ये features भी मिलेंगे:
- ज्यादा specific user permissions
- Countdown timer add करना.
- Background videos add करना.
- अपनी social media profiles show करना.
- Email Newsletter Subscribe form add करना.
User permission functionality की example के साथ, ज़्यादातर features एक coming soon page बनाने की तरफ ध्यान देते हैं. तो यदि आप केवल एक maintenance mode plugin ही चाहते हैं, तो आप इसके फ्री version पर ही रहिये.
4. Coming Soon and Maintenance Mode
Coming Soon and Maintenance Mode एक और popular plugin है जोकि CodeCanyon पर sales के हिसाब से ज्यादा बिकता है.
इसके premium price tag को justify करने के लिए, ये कुछ added features देता है:
- jQuery के साथ powered एक full-sized background slide show.
100+ social media icons. - एक countdown timer.
- एक AJAX opt-in form जोकि popular email marketing services के साथ integrate हो सकता है.
- IP address या user rules को use करके users को maintenance mode से exclude करने की ability.
इसके साथ ही आप अवश्य ही सभी colors, text, fonts आदि को customize कर सकते हैं और maintenance mode page को जैसा चाहें वैसा बना सकते हैं.
आप इसे CodeCanyon से $18 में खरीद सकते हैं.
5. Under Construction
Under Construction plugin एक और popular maintenance mode plugin है जिसे की Web Factory ने बनाया है जोकि popular OptIn Ninja plugin के develepor हैं.
इस plugin के बारे में दो fare चीज़ें ये हैं:
- ये plugin 25+ premade themes के साथ आता है जिससे की आप जल्दी से अपना design ready कर सकते हैं.
- आप इसमें automatic end date set कर सकते हैं, जिससे कि ये plugin कुछ time में अपने आपल deactivate हो जायेगा.
इन दो unique features के इलावा, इस plugin में दुसरे standard features भी हैं जोकि बाकि सारे plugins में है:
- Text और colors के ऊपर पूरा control.
- Social Media के icons.
- User roles के हिसाब से कुछ users को maintenance mode को bypass करने का feature.
चाहे ये plugin दूसरे plugins के जितना popular नहीं है, लेकिन pre-made designs बहुत ही बढ़िया और use करने में बहुत ही आसान है.
Under Construction को checkout कीजिये
6. Elementor
Elementor एक popular WordPress page builder tool है. तो फिर ये maintenance mode plugins की list में क्यों है?
क्योंकि ये plugin एक बहुत ही बढ़िया maintenance mode feature ऑफर करता है, जिससे की आप इस plugin के page builder interface से एक maintenance mode page design कर सकते हैं.
आप अपने page को एक blank design से elements को use करके बना सकते हैं. आप Elementor’s के pre-made templates में से भी चुन सकते हैं.
एक बार आपके पास आपका design हो, तो आप Elementor के interface से maintenance mode activate कर सकते हैं. और आप इसके इलावा access rules भी set कर सकते हैं की कौन आपकी साईट को अभी भी पूर्ण रूप से access कर पाए.
यदि आप already Elementor plugin use कर रहें हैं, तो आप इसे ही use करें.
आप maintenance mode feature को Elementor के फ्री version में use कर सकते हैं, लेकिन यदि आप Elementor pro को use करते हैं, तो आपको additional elements और pre-made templates का access मिलेगा.
आपको कौनसा maintenance mode plugin चुनना चाहिए?
यदि आप बस जल्दी से ही एक maintenance mode page create करना चाहते हैं और किसी भी extra features की चिंता नहीं करते, Coming Soon Page & Maintenance Mode by SeedProd most popular और well-rated plugin है, और ये तो अपने फ्री version में ही बहुत से features भी ऑफर करता है.
इसके विपरीत, यदि आप social media icons, forms या फिर अन्य ऐसे features चाहते हैं, तो आप WP Maintenance Mode या Under Construction से ज्यादा खुश होंगे.
और यदि आप page builders को use करते हैं, Elementor plugin की maintenance mode functionality एक custom page create करने के लिए एक आसान तरीका है.
क्या आपको कोई अन्य बढ़िया maintenance mode plugins पता है? हमें comments के ज़रिये बताईये. पोस्ट पसंद आया हो तो, इसे अपने friends के साथ शेयर ज़रूर करें!
हमारे अन्य posts भी checkout करें:
- WordPress Plugins जो आपके ब्लॉग के लिए बहुत ज़रूरी हैं – 2017 Edition
- WordPress में Social Media Sharing Buttons कैसे Display करे: Top 5 plugins
- Genesis Theme को edit करने के लिए 20 Best Plugins
- WordPress के लिए Best Contact Form plugins
Rupendra kumar says
bahut acchi jankari hai sir
arti maurya says
sir page par side mein kuch post ko show krane ke liye kya karna padta hai
Gurmeet Singh says
Contextual Related Posts naam ka widget use karen.
Helpwebtech says
Blogger ke liye nahi hain Kya koi widget mantanance mode ke liye
Gurmeet Singh says
No 🙁
Virendra maurya says
very helpful content sir
Sugan dodrai says
Nice helpful information
Virendra maurya says
sir wordpress me coding ki jankari hona bhi jaroori hai to coding kaise sikhe
Gurmeet Singh says
http://www.kmgweb.in/2016/10/online-coding-kaise-sikhe-html-java-php.html