X

YouTube Vs. Blogging: आपके लिए कौन सा Option बढ़िया है?

आज मैं आपके साथ मुझसे अक्सर पूछा जाने वाला एक बहुत ही popular question discuss करने जा रहा हूँ. ये है, YouTube Vs. Blogging: आपके लिए कौन सा Option बढ़िया है?

YouTube और Blogging internet से पैसा कमाने और अपनी दुनिया भर के लोगों तक अपना सन्देश पहुंचाने के दो साधन है. दोनों के अपने अलग-अलग फायदे है. दोनों fields ही काफी broad हैं, यानि की already दोनों fields में दुनिया भर के लाखों लोग involved हैं. इस प्रश्न का उत्तर हर व्यक्ति के लिए अलग होगा. किसी के लिए YouTube Best option होगा तो किसी के लिए Blogging. लेकिन आप कैसे पक्का करें कि आपके लिए कौनसा option Best रहेगा.

इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढना होगा.

इस article में मैं YouTube और Blogging, दोनों का comparison करूँगा. Comparison में हम सबसे पहले YouTube और blogging दोनों में similarities देखेंगे और फिर बाद में Tabular difference. इन चीज़ों को ध्यान में रखते हुए, आप खुद निश्चित कर पाएंगे कि आपके लिए क्या best रहेगा.

तो चलिए शुरू करते हैं, similarities (समानताओं के साथ)

YouTube और Blogging में Similarities

YouTube और Blogging की कुछ similarities नीचे explain की गयी हैं.

1. दोनों में आपको Original Content चाहिए

दोनों ही content के बलबूते चलते हैं. आपके blog पर लोग आपके articles को पढने के लिए आयेंगे, और आपके YouTube channel पर आपकी videos को देखने के लिए. लोग ऐसे blogs को visit करना पसंद करेंगे जिसपर बहुत सारे useful articles होंगे और ऐसे YouTube चैनल को जिसपर बहुत सारी बढ़िया videos होंगी.

आप सभी जानते ही होंगे, चाहे, articles को लिखना और या फिर videos को create करना दोनों ही काम मेहनत और proper research वाले हैं. अब आप ये देखें कि आप क्या काम बढ़िया कर सकते हैं?

2. दोनों में कुछ छोटी-छोटी Investments चाहिए

हलाकि दोनों ही शुरुआत करने के लिए फ्री है. आप Blogger पर फ्री blog बना सकते हैं और YouTube पर भी screen recording या फिर mobile आदि से video रिकॉर्ड करके फ्री में videos upload कर सकते हैं. लेकिन यदि आप professionalism चाहते हैं, तो आपको एक self-hosted WordPress ब्लॉग चाहिए और YouTube चैनल पर बढ़िया content के लिए, बढ़िया camera, mic आदि के लिए investment चाहिए.

3. दोनों के लिए आपको बहुत कुछ सीखना पड़ेगा

दोनों ही चीज़ों को आपको चीज़ों की proper knowledge होना ज़रूरी है. आप यदि irrelevant topics पर ही articles लिखते जायेंगे जिन्हें कोई search नहीं करना तो इसका क्या फायदा? इसी प्रकार irrelevant videos बनाने का भी कोई फायदा नहीं है. तो आपको पहले Internet पर proper research करके चीज़ों को सीखना होगा.

एक बाद याद रखिये, Learning is a never ending process, दोनों fields में आप जितना ज्यादा सीखेंगे, उतना ही आपको फायदा होगा.

4. दोनों के लिए आपको Time Devote करना होगा और Efforts करने होंगे

Content create करने में काफी time लगता है और efforts भी, फिर चाहे वो articles हों या फिर video. बढ़िया articles के लिए आपको proper research और planning की ज़रुरत है, जिसके लिए काफी time लगता है और बहुत ज्यादा मेहनत भी. दोनों चीज़ें आसान तो बिलकुल नहीं है.

ये ज़रूर पढ़ें:

5. दोनों ही Long Term में Results देते हैं

एक चीज़ याद रखें, दोनों चीज़ें समय लेंगी, इससे पहले कि आपको कोई result मिले, या फिर आप इनसे पैसे कमाना शुरू कर पायें. कोई भी इनमे से overnight money making technique नहीं है. Blogs और YouTube channels को आपको अच्छे results देने में, 6 महीने से 1 साल तक का समय लग सकता है और वो भी कुछ शर्तों के साथ:

  • यदि आप अपने blog पर regular नया content जिसकी searches अच्छी है, publish करते रहें, proper SEO के साथ.
  • यदि आप regularly quality videos publish करते रहे, SEO के साथ.

6. दोनों पैसे कमाने के और लोगों तक reach बढाने के बढ़िया तरीके हैं

यदि आप पूरी मेहनत साथ ब्लॉग चलाते हैं या फिर एक YouTube channel proper techniques के साथ चलाते हैं, तो आपको फायदा होगा, पैसों के मामले में भी और popularity के हिसाब से.

पढने के लिए सुझाव:

YouTube और Blogging में Differences

नीचे YouTube और Blogging में जो-जो major differences हैं, वे tabular form में दिए गएँ हैं.

YouTube Blogging
 आपको Video content ही create करना होता है.  Mostly, आपको textual content, create करना होता है, लेकिन यदि आप images और videos भी create कर पायें, तो ये एक advantage होता है और आपको इसका benefit मिलता है.
 YouTube पर videos host करना फ्री है.  Self-Hosted blogs में आपको hosting और domain का खर्चा उठाना पड़ता है.
 Professional Video Recording equipment जोकि optional होते हैं, उसके लिए आपको पैसे खर्चने पड़ते हैं.  अपना blog में बढ़िया functionalities add करने के लिए भी आपको themes, services या plugins आदि पर खर्च करना पड़ता है.
 आपको ज्यादा technical होने की ज़रुरत बिलकुल नहीं है. इसलिए non-technical लोगों के लिए ये बढ़िया है.  बढ़िया और advanced features को implement करने के लिए आपको technical knowledge होना ज़रूरी है.
 YouTube से पैसे कमाने के लिए, options Blogging के comparatively कम है.  Blogging में YouTube के comparatively पैसे कमाने के options बहुत ज्यादा है.
 आपके चैनल का real owner Google है, वह आपका चैनल जब मर्ज़ी delete कर सकता है, हलाकि ऐसा अकसर केवल copyright strikes में होता है.  आपके blog के real owner आप है. Self-hosted ब्लॉग में आपका पूरा control होता है.
Advertising का only option Google AdSense है.  Advertising के बहुत सारे options हैं.
 Affiliate Links को promote करने के लिए YouTube एक बढ़िया option है. इसमें आप Affiliate links को videos के ऊपर, comments में या description में add कर सकते हैं.  Blogging में आप अलग-अलग तरीकों से Affiliate links को promote कर सकते हैं.
 Regional content को promote करने के लिए YouTube blogging से ज्यादा better है और YouTube लोगों पर प्रभाव डालने का एक बढ़िया option है.  Blog global और local दोनों तरह के content के लिए बढ़िया है. लेकिन video content लोगों पर ज्यादा प्रभाव डालता है. और लोग सुनना और देखना, पढने से ज्यादा पसंद करते हैं.

मुझे लगता है की आप स्वयं ऊपर दिए गए सभी differences और similarities को देख कर अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आपके लिए कौनसा option best रहेगा.

एक और चीज़ जो main यहाँ पर जल्दी से discuss करना चाहूँगा…..

क्या Blogging और YouTube दोनों एक साथ करना बढ़िया रहेगा?

आप दोनों चीज़ें साथ में भी कर सकते हैं. लेकिन फिर से, दो चीज़ें matter करती है, time और efforts. यदि आपके पास इतना time है कि आप दोनों चीज़ें साथ-साथ कर सकते हैं और आप इसके लिए अपनी पूरी मेहनत लगा सकते हैं, तो आप ज़रूर कीजिये.

ज़्यादातर लोगों के पास इतना समय भी नहीं होता कि वो अपने business या job के side में blogging या YouTube दोनों में से कोई एक option भी कर पायें. अब ये completely आप पर depend करता है कि आप इस काम के लिए अपने आप को कितना devote कर सकते हैं.

मैं, ShoutMeHindi blog भी manage करता हूँ, ShoutMeHindi YouTube channel भी manage करता हूँ. इसके साथ-साथ और बहुत से blogs और clients का work भी. लेकिन एक बात है कि आपको खुद के लिए बिलकुल भी समय नहीं मिलेगा.

अब सब कुछ आप पर depend करता है! पर इतना है, कि स्वर और मेहनत का फल बहुत…… बहुत…. ही ज्यादा मीठा होता है.


ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये. इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.

मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?

ज़रूर पढ़िए:

हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

YouTube और Blogging जो अन्य differences और similarities हैं, हमारे readers के साथ comments के ज़रिये ज़रूर शेयर कीजिये!

Subscribe for more such videos

This post was last modified on April 8, 2018 3:30 pm

Gurmeet Singh: नमस्कार, मैं गुरमीत, ShoutMeHindi का Senior Editor हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिन्दी भाषा में ब्लॉग्गिंग और online पैसे कमाने के सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चूका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे. :)

View Comments (26)

1 2
Related Post