क्या आप 9-5 job करना चाहते हैं या फिर अगर आप एक job करते हैं तो क्या आप उस मे खुश हैं.
अगर आपके पास एक option हो की आप खुद का business शुरू कर सकते हैं और अपनी ज़िन्दगी अपने हिसाब से जी सकते हैं तो तब आप क्या choose करेंगे.
अगर आप उनमे से हैं जो अपनी ज़िंदगी अपने हिसाब से जीना चाहते हैं तो यह guide आपके लिए हैं.
सबसे पहले जिन्होंने अभी blogging शुरू करी हैं और उन्हें यह नहीं पता की एक ब्लॉग शुरू करने के बाद उससे पैसे कैसे कमाना हैं तो यह tutorial आपके लिए हैं जहा पर बस आप पैसे कमाने के बारे में ही नहीं बल्कि खुद एक बॉस बनना सीखेंगे।
Part 1: Google Adsense
Google Adsense सबसे popular तरीका हैं पैसे कमाने का. यह एक advertisement placement service हैं Google की तरफ से. यह ad service mostly हम जैसे webmasters के लिए बने हैं जो इन ads को अपने website/ब्लॉग पर लगा सकते हैं और जब कोई visitor इन ads पर click करता हैं तो आप पैसे कमाते हैं .
- 1. Hindi Blog के लिए AdSense Account कैसे बनाए
- 2. AdSense Ad Unit कैसे बनाएँ और अपनी website पर कैसे लगाएँ?
- 3. Google AdSense में Address कैसे Verify करे: With Pin और Without Pin
- 4. Google AdSense India में कैसे Pay करता है?
- 5. Google Adsense की Best Ad Placement Guide जिससे ज़्यादा पैसे बनेंगे
- 6. AdSense Account Ko Disable Hone Se Kaise Bachaye
- 7. क्या Bloggers Google AdSense के बिना पैसे कमा सकते है हिंदी में ?
Part 2: Affiliate Marketing
Affiliate Marketing को में एक example दे कर समझाना चाहता हूँ. मान लीजिये की आपको एक घर खरीदना हैं. आप कोई property dealer को contact करते हैं और वो आपको बहुत सारे घर दिखता हैं. अब जब आप कोई घर खरीदते हैं तो उस broker को commission मिलता हैं.
Affiliate Marketing भी यही हैं. बस इसमें आप online किसी product को refer करते हैं और अगर कोई आपकी website के through उस product को खरीदता हैं तो आपको कुछ commission मिलता हैं. यह सबसे popular तरीका हैं online पैसे कमाने का.
- 1. Affiliate Marketing Hindi Main: For Beginners
- 2. क्या आप AdSense और Affiliate Ads को एक ही Web Page पर use कर सकते हैं?
- 3. Amazon India Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye?
- 4. Flipkart Affiliate Program से पैसे कैसे कमायें?
- 5. Commission Junction Affiliate MarketPlace क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमाए
- 6. ShareASale Affiliate Marketplace का उपयोग करके पैसा कैसे कमाये
Adsense के बारे में ओर जानने के लिए यहाँ click करे और Affiliate Marketing के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे.