अगर आप AdSense में नए हैं तो सबसे पहले आप यह आर्टिकल पढ़े:
अगर आपने Google Adsense में अपना account बना लिया हैं तब आप आगे पढ़े.
जब आप AdSense से अपने पहले $10 कमा लेते हैं तो वो आपको एक Pin भेजते हैं आपके registered address पर. यह pin हर एक AdSense account के लिए unique होती है और वह ये pin आपके address तक कूरियर से भेजते हैं. जब भी आप अपने Verification Threshold तक पहुँच जाते हैं तो उसके कुछ एक-दो दिन बाद AdSense वाले आपके pin को mail से भेज देते हैं.
अपने AdSense के account को पूरी तरह से verify करने के लिए pin verification ज़रूरी है. यहाँ पर अलग-अलग countries के लिए Pin verification threshold दिया हुआ है:
आपके पास pin को अपने AdSense account में add करने के लिए चार महीने होते है उस तारिक से जब आपकी पहली AdSense verification pin generate होती है. यदि आप उस pin को चार महीने के बाद भी enter नहीं करते तो AdSense आपकी website या blog पर अपनी ads दिखाना बंद कर देता है. जानने के लिए ज़रूरी चीज़ें:
- एक बार आपका AdSense account verification threshold तक पहुँच जाये तो pin generate हो और आपको mail की जाये, इसके लिए आपको एक हफ्ते का इंतज़ार करना पड़ेगा.
- PIN को अकसर आप तक पहुँचने के लिए चार हफ़्तों तक का समय लग सकता है, फिर भी आपकी location के हिसाब से इसे अधिक समय भी लग सकता है.
- यदि आप अपनी pin को चार हफ़्तों के बाद भी receive नहीं करते, आपको एक नईं pin के लिए request करना पड़ेगा. उस तिथि को जानने के लिए जब आप एक नईं pin को request कर पाएंगे, अपने AdSense account में login कीजिये, और Home तब के under Account Settings page को देखिये.
पर कई बार ऐसा होता हैं की आपको PIN नहीं मिलता हैं. आम तौर पर location के कारण (ख़ास तौर पर यदि आप देश के रिमोट हिस्से में रह रहें हैं), आप शायद reapply करने के बाद भी AdSense pin को receive न करें.
मैंने खुद ऐसी बहुत सी reports सुनी हैं और तभी मैंने AdSense account को verify करने के alternate methods को ढूँढना शुरू कर दिया. आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप अपना adsense PIN ऑनलाइन कैसे generate कर सकते हैं.
एक नईं AdSense pin के लिए कैसे request करें?
- अपने AdSense account में login कीजिये.
- Top right में gear icon पर click कीजिये और फिर settings को select कीजिये.
- Left sidebar में account information पर click कीजिये.
- Verify AdSense Link पर click कीजिये.
- Page के bottom पर नए AdSense pin के लिए request कीजिये.
याद रखिये कि सभी pins, जो pin आपको सबसे पहले भेजी गयी थी, उसकी ही duplicate होंगी. यदि आप उस pin को नयी pin को request करने के बाद भी प्राप्त करते हैं तो आप उसको अपने AdSense account को verify करने के लिए use कर सकते हैं.
AdSense Help के अनुसार, एक AdSense verification pin को receive करने के लिए एक user के पास ज्यादा से ज्यादा 3 मौके ही होते हैं.
यदि आपने अपने इन तीनों मौको का इस्तेमाल कर लिया और फिर भी अभी आपने pin को receive नहीं किया अपनी last pin request करने के चार हफ़्तों के बाद भी, तब आपके पास एक option होता है अपने AdSense account को Government Approved ID card को upload करके verify करने का.
Indian users के case में आप आधार card का इस्तेमाल कर सकते हैं. बस याद रखें जिस भी ID proof को आप upload कर रहें हों उस पर वही address होना चाहिए जो आपने अपने AdSense account में fill किया हो.
दुसरे देशों के लिए, आप अपनी government approved documents की scanned copies को upload कर सकते हैं. आप इसके लिए Bank statement या अपनी telephone statement का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. यदि आपके पास एक पासपोर्ट है तो आप use भी अपने AdSense account को verify करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
आधार एक 12 digit individual identification number (Aadhar card) है जोकि भारतीय सरकार के behalf में Unique Identification Authority of India issue करती है. यह number आपकी identity और address का Indian में कहीं भी एक proof की तरह माना जायेगा.
यदि अभी भी आपके पास आपका आधार card नहीं है तो मैं आपको सुझाव देता हूँ कि आप इसे जल्दी से बनवा ले क्योंकि यह बहुत सरकारी कार्यों में आपकी मदद भी करेगा. यदि आपके पास एक International passport है तो वो भी आपकी AdSense pin की verification की जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
AdSense account को आधार card या मान्यत documents को upload करके verify करने के आसन steps:
इससे पहले की आप शुरू करें, अपने आधार card की एक scanned copy तयार रखें. इस बात का ध्यान रखें कि आपकी scanned copy की quality बढ़िया हो. आप इस काम को करने के लिए फ्री mobile apps जैसे कि Scannable का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस scanned फाइल को एक PDF फाइल के रूप में save कर लें.
अब इन steps को follow कीजिये:
- अपने AdSense account में जाईये. अपने dashboard में login कीजिये.
- ID verification के section में जाईये.
- अपनी सभी सही details को देते हुए, form को fill कर दीजिये.
- अपनी Publisher ID को अपने साथ में ही रखें क्योंकि आपको उसको form में भरने की ज़रुरत पड़ेगी.
- PIN की जगह documentation से verify करने के लिए option आपको यहाँ नीचे मिल जायेगा.
- Upload document पर click कीजिये और फिर PDF फाइल को upload कर दीजिये.
- Submit button पर click कर दीजिये.
इसके बाद आपको AdSense टीम के reply के लिए इंतज़ार करना होगा. इसको 30 minutes का समय लग सकता है. आपका account फिर verify हो जायेगा और फिर आपके पास आपकी earnings का complete access होगा और एक बार आप अपने payment threshold पर पहुँच जायेगें तो आपको pay कर दिया जायेगा.
मैं समझता हूँ कि pin के लिए इंतज़ार करने का समय दर्द भरा होता है क्योंकि जब आप अपने account में अपने पहले dollars को देखते हैं, आप online money में विश्वास करना शुरू कर देते हैं और फिर आपसे इंतज़ार नहीं होता. अब यहाँ पर मैं आपको बस कह सकता हूँ कि सबर रखिये और कुछ महीनो में आपका account verify हो जायेगा या तो pin से और या फिर ऊपर बताये गए इस alternate method से.
अपना AdSense address verification experience हमसे ज़रूर share कीजिये. इस guide को नयें bloggers और AdSense users के साथ ज़रूर share कीजिये ताकि उन्हें भी इस सारे process का पता लग सके.
वाह क्या जानकारी है मजा आ गया मैंने इससे पहले ऐसे pin को verify करने बाली जानकारी नही पढी़
Hi Gurmeet bro,
Aapne to kamaal kar diya. I think pin verification ka deep article Kisi ne bhi publish nahi kiya hoga. Thanks for sharing useful article with alternative way
बहोत हि अच्चि जानकारी दि हे भाई मे ने भी ऐप्ली कीया हे आेर न्यु ब्लोगर को बहोत काम की चीज हे ऐ पोस्ट हमेशा न्यु ब्लोगर को helpful होगी ..
Hello Gurmeet ji,
आपने यह आर्टिकल लिख कर एडसेंस एड्रेस वेरिफिकेशन के बारे में बहुत शानदार Information दी है। अगर किसी का पिन ना भी आये तो आपके बताये गये Tips से वह अपना Address verify कर सकता है।
Hello sir g nice information ….lekin 1 problem hai please help me …
Sir maine AdSense par 5 ads unit create kiya hu jo mere blog par show hota hai, mai chahta hu use delete kar du sare to kya AdSense block ho jayega..
bahut hi badiya janakri hai abhi to mujhe iski jarurat to nahi hai par ummid hai baad me jarurat pade dost aapne jo font header ke liye use kara hai uska naam kya hai aur font change ke liye kaun sa plugin use karte hai bata sakte hai kya?
Use Google Fonts based plugin. One of such good plugin for WordPress is Easy Google Fonts 🙂
Google adsense address verification ke ache tips bataye hai apne bhai. Thank u
Welcome Harpreet!:)
gurmeet ji google adsense ke baare me bahut hi deeply samjhaya h but abhi me iska use nhi kar sakta hua visiter kam h but apki article bahut logo ki help karega esi hi article likhte rahiye
thankyou
Sure Manoj Singh 🙂 Welcome 🙂
Bhai aapne bahut acchi article likhi hai! Bhai aapse ek question hai abhi meri age 18 hai to kya mai adsense ke liye apply kar sakta hu ?
BAhut badiya bahut se new User ko Iska Pata nahi hota aapne Ek dum sahi se bataya hai
बहुत ही बढ़िया टिप्स हैं, गूगल पिन वेरिफिकेशन के लिए. गुरमीत जी एक बात मैं यह बात जानना चाहता हूँ, गूगल का पिन लैटर भारत में बहुत कम क्यों पहुचता हैं, जिससे ब्लॉगर को अपना ID प्रूफ देकर इसे वेरीफाई करवाना पड़ता हैं.
भारत में बहुत ही कम लोग ही होते हैं, जिन्हें गूगल से भेजा हुआ पिन वाला लैटर मिला हो. मुझे भी 3 बार में कभी भी पिन मेल नहीं मिला और अंत में जाकर मुझे आधार कार्ड के जरिये अपना गूगल पिन एड्रेस verify करवाना पड़ा…
कंही ऐसा तो नहीं हैं की गूगल भारत के ब्लॉगर को पिन एड्रेस वेरिफिकेशन लैटर भेजता ही न हो. और वह ID प्रूफ इक्कठा करना चाहता हो.
जैसे की मेरा उम्र अभी 18+ नहीं है तो हम आधार कार्ड से वेरीफाई कर सकते है।।
???
Nahi Arshad. Aapko PAN card chahiye hoga. Aap apne parents ke naam par account khol sakte hain.
Mera question ye hai ki agar AdSense add dikhana band kr de uske baad agar verify krte hai to. Phir se add show honge ya nhi
Hello Sandeep,
Aapka pin expire kar gaya hai. Aap without pin wala tarika istamal kar ke dekhiye ya phir se pin ke liye apply kare. isse ads wapas aa jane chahiye.
Good post
Sir adsense mai swift code daalna hota hai payment ke time wo kya hota hai ?
Hello Vinay,
SWIFT code bank ka ek code hota hai. Har branch ka apna ek SWIFT code hai. aap is website par ja kar apne bank ka swift code dhoodh sakte hai. https://www.theswiftcodes.com/india/
सच में बहुत अच्छी जानकारी है।
सर मेरे performans report मे तो 45 $ हो गया है,लेकिन अभी भी main bailanse मे नही दिखा रहा है? ये कब दिखयगा ?
पिन भी main bailance me दिखाने पर हि आता है क्या ?
Age 18 वर्ष होना जरुरि है क्या ?
कुछ दिन और wait कीजिये, Google AdSense account में balance एक महीने में एक बार ही update होता है.
sir ji mere umr 18 yera nahihui hai or mere name pate par pin bhej di gai hai ……or vo abhi tak mujhe mili nahi hai to kya me name pata chang karke father ke name kar sakta hu ………….sir please reply me ……sir
जी नहीं, आप ऐसा नहीं कर पाएंगे. पहले तो आपको AdSense account मिलता ही तभी है जब आपकी आगे आपके account में 18 years से ज्यादा होती है, तो क्या आपने अपनी age गलत fill की थी?
nice !! kaffi accha laga ye sab jaan kar
Sir मेरा एक question है जो इस प्रकार कि (1).मेरे को adsense का pin verification नंबर मेरे Permanent Address पे भेज दिया गया है . करीब 1 month हो गया , जो की अभी हमें मिला नही है, और adsense new pin नंबर मेरे को mail द्वारा Pin Generate करने का आप्शन दे रहा है तो please ये बताइए की मै new Pin Generate कैसे करू. Sir हमने कई ब्लॉगर से पूछा but मै उनके उत्तर से सहमत नही वो सब वही पुराणी तकनीक बता रहे. Sir आप से मै बहुत ही आश लगा के question पूछा हू कृप्या मेरा help कीजिये Thanks Sir
Aap dubara generate kar dijiye, yadi fir bhi nahi aata to aap manually verify bhi kar sakte hain aapke kisi bhir resident proof kii madad se. 🙂
हर्ष अग्रवाल Sir आपके द्वारा share की गयी जानकारिया मुझे बहुत अच्छा लगता मै आपका फैन हू.
मै आपके हिंदी इंग्लिश दोनों ब्लॉग को like करता हू.
Mene 1 april ko adsense varification ke liye document submit kiya tha pr abhi tak red message jo 10$ hone ke bad aya tha vh show ho rha hai
Either wait more or contact AdSense support.
bhut achi post hai muje bhi malum nhi tha aadhar card se adsense verification kiya ja skta h ..
or ha kya $100 se kam payment ho tb bhi account me transfer kr skte hai kya.
Hello Suraj,
Thank you.
lekin nahi, 100$ ke kaam aap transfer nahi kar sakte.
थैंक यू सो मच गुरमीत सिंह इस इन्फोर्मटिवे पोस्ट के लिए मुझे एक जानकारी चाहिए थी क्या आप और हर्ष अग्रवाल सर मेरी हेल्प कर सकते है मैंने एक यूट्यूब चॅनेल बनाया था जिस से मुझे एअर्निंग भी हुई थी लेकिन कॉपीराइट क इशू की वजह से वो यूट्यूब चैनल बंद हो गया था तो मैंने दूसरी जीमेल id से यूट्यूब पर चैनल बना लिया था और जब १०,००० व्यूज से ज्यादा हो गए उसने एडसेंस वेरिफिकेशन माँगा था तो मैंने पुराणी id से से ही रिक्वेस्ट कर दिया था लेकिन उस पुराणी एप्रूव्ड एडसेंस वाली id पर वो कॉपीराइट के इशू की वजह वो इस नई id को हर मंथ रिव्यु करता है और एडसेंस की रिक्वेस्ट कैंसल कर देता है एप्रूव्ड नहीं होता तो अब क्या मुझे फिर से नई जीमेल अकाउंट बना करके जब वो एडसेंस की एप्लीकेशन फॉर्म को फील करने का कहेगा तो नई मोबाइल नो. का use करके जो नई gmail id बनाऊंगा और उसे इस फॉर्म मई फइलल करूँगा तो क्या एडसेंस एप्रूव्ड हो जाएगा
Yes aapke paas ise try karne ke ilawa aur koi option bhi nhi hai. new details se reapply kijiye.
sir adsanse me mugse country india ki jagah canada ho gyi hai galti se.. ab mera adress verify ni ho raha hai.. iska kuch solution hai ya nahi.. kyoki country to change ho nahi rahi hai..
plz iska mujhe btaiye kya kru ab me..
hello Ritu,
aapko ek naya account banana padega.
क्या मैं अपने पैन कार्ड अथवा वोटर कार्ड से Adsense में वेरिफिकेशन करा सकता हु.
Yes
Ye padhiye: https://shoutmehindi.com/adsense-address-verification-hindi/
hello gurmeet sir kya ek family se 2 alg adsense account open kr skte hain adress same rahega to koi problem hogi kya?
Yes. But try ki names different logon ke hon.
Gurmeet ji, aap ka kahne ka matlb yah hai ki – phali 3 baar me koi bhi aadress proof nahi dena, right ?
or please mujhe bataye ki ye pin register post se aata hai ya sirf courier se or koi perticuler courier hai ya kisi bhi courier se aa sakta hai ?
pehli 3 baar me proof nahi den lekin aapko pin request karna hai. normal post se aata hai ye.
Adsense account ko safe kaise rakhen? Mera matlab hai kisi ke invalid clicks se apne account ko disable hone se kaise bachayen? WordPress pe Kya koi aisa plugin ya tool hai to aise activity ko rok sake?
ye padhiye: https://shoutmehindi.com/apne-adsense-account-ko-kaise-safe-rakhen/
Bhai mere adsense account Mai 99.91 U.S.D Hai to kya is month ki 21 ko payment nhi hogi kya
Most probably, nhi
sir agar mai bina pin ke verify karuga toh ye kitne din me ho jayega ?
Depend karta hai, usually 1 hafte ke andar
भाई इस वक्त में एक समस्या में हु
मैन यूट्यूब पे अछि मेहनत करी है ।
मेटे पास पिन भी आ गया लेकिन समस्या ये है
की मेरे एडसेंस में कुछ भी शो नही हो रहा है सब 00 आ रहा है ना हु पैमेंट मेथोद ओपन हो रहा है कोई जनकारी है कृपया हेल्फ़
Ye ek month ke baad update hoga. 21 ya 22 tareek ko. wait kijiye.
nice post good news.
Hello Sir ad sense ka pin google ki traf se bhej diya gaya hai lekin 2 mahine ho gaye wah mujhe abhi tak nahi mila aise me mujhe kya karna chciye. koi sujhav batayein.
Time lgta hai. aap dubara apply kar sakte hain pin ke liye.