• हमारे बारे में
  • संपर्क करें
DOWNLOAD APP
  • संपर्क करें
  • हमारे बारे में

ShoutMeHindi – Blogging Sikhiye

  • ब्लॉग
  • SEMRush discount
  • Affiliate Marketing
  • ब्लॉग कैसे शुरू करे

Bitcoin Paper Wallet कैसे बनायें और bitcoins कैसे खर्चें?

By:हर्ष अग्रवाल In:Bitcoins, finance Last Updated: 17 Oct, 2018

Bitcoin Paper Wallet Banaye

मैंने bitcoins की पिछली कुछ guides में, थोड़ा सा बीच में bitcoin paper wallets के बारे में बात की थी.

जब आप एक लम्बे समय के लिए bitcoins को save करते हैं, तो paper wallet को use करना maximum security को ensure करता है. इस tutorial में, आप सीखेंगे कि आप एक Bitcoin paper wallet कैसे बना सकते हैं.

मैं ये assume कर रहा हूँ कि आपके पास already एक software wallet है और और आप bitcoins को offline store करना चाहते हैं. यदि आपके पास एक software wallet नहीं है तो आप नीचे दिया गया article पढ़ लीजिये:

  • India में Bitcoins को खरीदने और बेचने के लिए Best Websites हिंदी में

DIY Tutorial: एक paper bitcoin wallet कैसे create करें?

सबसे पहले आपको ये चीज़ें चाहिए होंगी:

  • Internet access.
  • Paper.
  • Printer with ink.
  • Scissors.
  • A smartphone जिसमे एक QR code reader हो.
  • A software Bitcoin wallet जिसमे bitcoins हों.
  • USB stick (optional).

एक बार आप ऊपर दी गयी चीज़े पूरी कर लें, आप एक paper wallet बनाने के लिए ready हो जायेंगे.

Step 1: इस website पर जाईये: https://www.bitaddress.org

Step 2: इस web page को अपने local desktop पर save कर लीजिये.

Step 3: Webpage को locate कीजिये और अपने desktop पर download कर लीजिये.

Step 4: Internet को disconnect कर दीजिये.

Step 5: Internet को disconnected ही रखिये और HTML file को open कीजिये.

Step 6: अपना mouse यहाँ पर hover कीजिये और एक safe degree of randomness create करने के लोए local web स्क्रीन पर.

Step 7: यहाँ पर hover करे रहे जब तक percentage number 100% तक न हो जाये.

Step 8: Automatically जैसे ही 100% randomness हो जाये, आपके सामने नीचे वाली स्क्रीन आ जाएगी.

Step 9. Single Wallet के बाद वाले Paper Wallet option पर click कीजिये.

Step 10. तीन public addresses के साथ तीन private keys generate हो जाएँगी.

Step 11. यदि आप सिर्फ एक paper wallet चाहते हैं, Address तो Generate को और addresses per page को 1 पर change कर दीजिये और फिर Generate पर click कीजिये.

Step 12. Printable file के लिए print पर click कीजिये. अब अपने प्रिंटर की मदद से इसे print कर लीजिये.

Step 13. Printing करने के बाद, main portion को scissors के साथ cut कर लीजिये और अपने records में कहीं रख लीजिये.

आपका paper wallet अब use करने के लिए ready है.

आपने देखा कि हम internet से दूर रहे और safely एक Bitcoin address और एक private key create की. इसीलिए ये safe है.

यदि मैं BIP38 Encryption Include करता तो?

ये एक additional security feature है, आप इसे two-stage verification process भी कह सकते हैं.

इस option को use करके, आप अपनी private keys को आपके द्वारा use किये जाने वाले passphrase से protect कर सकते हैं. ये किसी चीज़ को password की मदद से एक बार और password protected करने के जैसा होगा.

तो यदि कोई आपका paper wallet और आपकी private key को चोरी भी कर लेता है, वो उसे use नहीं कर सकता जब तक कि आप passphrase की मदद से उसे unlock नहीं करते.

जब आप एक ऐसे bitcoin को spend करते हैं जोकि BIP38 encryption में होता है, तो software wallet आपको private key को unlock करने के लिए passphrase भरना होता है, फिर ही आप उसे use कर सकते हैं. पर यदि आप passphrase भी भूल जाएँ, तो आपकी private keys को प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है और आप उन bitcoins को प्राप्त नहीं कर सकते.

तो ऐसा करने के लिए, नीचे दिए गए steps follow कीजिये.

Step. Enable BIP38 encryption वाले बॉक्स को check कर दीजिये और फिर passphrase enter करके Generate पर click कीजिये.

क्या होगा अगर मैं Bitcoin paper wallet बनाते समय BIP38 encryption option को शामिल नहीं करता?

कुछ नहीं होगा। आप BIP38 encryption option का उपयोग किए बिना भी कर सकते हैं, लेकिन एक बार जब आपका बिटकॉइन paper wallet खो गया है या किसी के द्वारा लिया गया है, या आपकी निजी storage किसी कारण से expose हो गयी, तो वह व्यक्ति आपके बिटकॉइन का उपयोग कर सकता है.

तो ये recommended है, जब आप एक paper wallet बनाते हैं.

Paper Wallet को कैसे use करें और Bitcoins से load करें?

नीचे दिए गए bitcoin address QR code को use कीजिये, अपने software wallet से इसमें bitcoins को transfer करने के लिए.

एक बार आपका QR code scan हो जाये, bitcoins को इस address पर transfer कर दीजिये.

एक बार bitcoins इस address पर transfer हो जाये, और आपको confirmations मिल जाएँ, आपका bitcoin wallet load हो जायेगा. आपके paper wallet के right side पर आप private keys को देख सकते हैं.

नीचे दी गयी image में, आप एक field देख सकते हैं जिसका नाम है, Bitcoin amount. आप इसमें लिख सकते हैं कि आपने इस wallet में कितने bitcoins रखें है और फिर आप उसे कहीं safe रख सकते हैं.

आपके printed wallet की multiple copies रखना एक बढ़िया idea है, यदि आप किसी case में एक copy को खो देते हैं.

Bitcoin Paper Wallet के Pros और Cons

Pros:

  • जब आप इसे bitcoins के साथ लोड करते हैं तो gift card के रूप में उपयोग किया जा सकता है.
  • Carry करने में आसन है (एक पेपर मुद्रा नोट की तरह)
  • Bitcoins खो सकते हैं केवल जब कोई physical रूप से आपके paper wallet को  चुरा ले.
  • Create करना आसन है.
  • Store करना आसन है.
  • Bitcoins अपने सॉफ्टवेयर वॉलेट का उपयोग किए बिना खर्च किये जा सकते हैं.
  • इसे Setup करना फ्री है.

Cons:

  • Paper  की durability और life कम होती है.
  • यदि कोई आपका paper wallet चुरा लेता है और BIP38 encryption भी नहीं होता, आप अपने bitcoins खो देंगे.
  • आप accidently अपनी private key को expose कर सकते हैं.

मैं आपको paper wallet का use करना तभी recommend करूँगा, यदि आपके पास bitcoins एक significant amount में है और अभी आने वाले कुछ समय तक आपका उन्हें खरचने का कोई विचार नहीं हैं. वे software और hadware wallets से सस्ते है और उन्हें malware और virus से कोई खतरा नहीं है. 3rd पार्टी software wallet services के विपरीत आप अपनी private keys को own करते हैं. यह non-tech save बंदे के लिए बढ़िया है.

अपने paper wallet से bitcoins को कैसे spend करें?

  • Scan/enter the wallet/Bitcoin address को enter कीजिये, अपने software wallet से जहाँ पर भी आप अपने bitcoins को send या spend करना चाहते हैं.
  • अपने paper wallet के right side की private key को scan कीजिये, अपने software wallet को use करके.
  • Send पर click कीजिये और आपके bitcoins चुने हुए address पर send हो जायेंगे.

बस इतना ही!

आने वाले दिनों में हम bitcoins के बारे में और जानेंगे, तब तक के लिए, हमारे साथ बने रहिये.


ज़रूर पढ़िए:

  • [25% तक बचाएँ] Bitcoins को use करके Amazon से products को कैसे खरीदें हिंदी में
  • Bitcoin को Ethereum में या फिर किसी भी और Cryptocurrency में कैसे convert करें?

इस article को social media पर शेयर करना मत भूलिय!

Subscribe for more such videos

Article By हर्ष अग्रवाल
Main ek professional blogger hu! Is blog pe aap un articles ko padhenge jinse aap online apna career aur paise dono bana sakte hain.
Previous Post
Next Post

COMMENTs ( 5 )

  1. Vansh says

    January 15, 2018 at 2:11 pm

    sir aap ki post bahut badiya thi

  2. Vansh says

    January 15, 2018 at 2:12 pm

    sir aap ki post bahut hi badiya thi

  3. manoj says

    January 15, 2018 at 3:24 pm

    what a good post bhai..keep it up.

  4. Amol says

    January 15, 2018 at 3:25 pm

    Hi there, everything is going nicely here and of course every one is sharing
    data, that’s truly good, keep up writing.

  5. Sagar Bhosale says

    January 22, 2018 at 10:02 am

    Thank you sir ye information mere liye bahut faydemand hai.

    thank you

11200 फेसबुक पर जुड़े
770 ट्विटर पर फॉलो करें
514 गूगल प्लस पर जुड़े
15592 आर एस एस फीड

ब्लॉग कैटेगरीज

पॉपुलर पोस्ट्स

  • India में Unocoin को Use करके Bitcoin कैसे खरीदें?
  • India में Bitcoins को खरीदने और बेचने के लिए Best Websites हिंदी में
  • Bitcoin को Ethereum में या फिर किसी भी और Cryptocurrency में कैसे convert करें?
  • India में 24×7 Payments Send और Receive करने के लिए Best Payment Apps
  • Bitcoin क्या है? Bitcoin के बारे में जानने वाली ज़रूरी बातें

फ़िलहाल में अपडेट हुआ

  • Cryptocurrency Beginners के लिए Basic Online Security Guide
  • India में Bitcoins को खरीदने और बेचने के लिए Best Websites हिंदी में
  • India में Bitcoin को cash से कैसे खरीदें [Tested methods]
  • Bitcoin को Debit/Credit Card से खरीदने के लिए websites Hindi main
  • Bitbns Review – एक P2P Innovation, India की Crypto Community को जीवित रखने के लिए

Translator

वेब-होस्टिंग

Bohindi

अफिलीयेट मार्केटिंग से पैसे कमाने के तरीके- e-book

Affiliate marketing hindi main

Subscribe to newsletter

About Me

About Harsh Agrawal ShoutMeHindi उन pro-bloggers और serious bloggers के लिए बनाया गया ब्लॉग है जो अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं. यह Hindi bloggers की एक community है.

ShoutMeHindi 22 जून, 2015 को Make Money Online blog के रूप में बनाया गया था. हमारी यह blog उन bloggers के लिए हैं, जो ब्लॉग को successful business में बदलने के trade के तरीकों को सीखने के लिए तैयार रहते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |

Footer #Middle

This is an example of a widget area that you can place text to describe a product or service. You can also use other WordPress widgets such as recent posts, recent comments, a tag cloud or more.

Recent Posts

  • Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi: For Beginners (2024)
  • Nofollow और Dofollow Links क्या है?
  • Facebook में Ad Campaign कैसे Create और Publish करें?
  • [Upto 70% Discount] – Web Hosting खरीदिये! इस Black Friday/Cyber Monday!
  • Cryptocurrency Beginners के लिए Basic Online Security Guide

ShoutMeHindi स्मार्टफोन ऐप्प

Download our App Download SML App

About Me

About Harsh Agrawal ShoutMeHindi उन pro-bloggers और serious bloggers के लिए बनाया गया ब्लॉग है जो अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं. यह Hindi bloggers की एक community है.

ShoutMeHindi 22 जून, 2015 को Make Money Online blog के रूप में बनाया गया था. हमारी यह blog उन bloggers के लिए हैं, जो ब्लॉग को successful business में बदलने के trade के तरीकों को सीखने के लिए तैयार रहते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |

Subscribe to newsletter

Footer #Middle

This is an example of a widget area that you can place text to describe a product or service. You can also use other WordPress widgets such as recent posts, recent comments, a tag cloud or more.

विषय के आधार पर ब्राउज़ करें

  • Affiliate Marketing
  • Bitcoins
  • Blogging
  • finance
  • Google
  • Google AdSense
  • Interesting Website
  • LifeHacks
  • Make money Online
  • SEO
  • Social Media Marketing
  • Technology
  • Uncategorized
  • Webhosting
  • WordPress

Copyright ©2015 - 2025

Contact Sitemap Privacy Policy Disclaimer

Copyright © 2025 · Genesis Framework · WordPress · Log in