कभी कभी Hindi Bloggers इस बात से मायूस हो जाते है की क्या उनके Blog में Organic Traffic पूरी दुनिया से traffic आ पाएगा की नहीं.
अगर आपका Blog भी Hindi language में है तो अब आपको मायूस होने की जरुरत नहीं होगी. क्योकि आप हिंदी ब्लॉग में Google translate के द्वारा Post को English या किसी अन्य भाषा में Translate कर सकते हैं।
Note: इससे पहले की मैं आपको Blog में Google translate widget add करने के बारे में बताऊँ, मैं आपको एक जरुरी सुचना देना चाहूँगा की Google Translate को आपके Blog में किसी अन्य भाषा में अनुवाद करने के लिए लिखा हुआ post 100% शुद्ध होना चाहिए। यानि की post के हर sentence के last में पूर्ण विराम का चिन्ह और शुद्ध हिंदी शब्द का प्रयोग करना बहुत जरुरी है।
Blog में Google Translate widget को कैसे Add करते हैं
निचे में कुछ सरल steps हैं जिनको आप आसानी से follow कर सकते हो. अगर कही दिक्कत हो तो हमे comment में बताइये। यहाँ पर आपको Google Account की जरुरत होगी. आपको Google Account से ही login करना होगा।
Step 1:
- सबसे पहले Google Translate में जाइये।
- अपने Website का URL Enter कीजिए।
- यहाँ आपका blog जिस भाषा में है वो select कीजिए।
Step 2: अब यहाँ पर आपको कुछ simple setup करना है.
- Translation Languages में All रहने दीजिए या specific language select कीजिए।
- Display mode में widget style Select कीजिए।यहाँ आपके पास तीन options होंगे, Inline, Tabbed और automatic. आप अपने अनुसार option select कर सकते हैं. हमने Inline, vertical चुना हैं.
Step 3: इस page में दिए गए codes को copy कीजिए।
Step 4: अब WordPress में login करने के बाद Dashboard>>Appearance->Widget में जाइये और Text Widget पर Click करके title enter करने के बाद निचे वाले box में copy किये हुए code को Paste कीजिए और Finally save कर दीजिए।
ज़रूर पढ़े
- WordPress में Widgets Add और Use कैसे करें?
- WordPress में Contact Form कैसे create और add करें?
- WordPress में Post का Author कैसे Change करें?
मैं आशा करता हूँ की इस post में दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. आपको ये Post कैसा लगा ये हमें comment में जरूर बताएं। इस Post को Social Media में Share करना नहीं भूलें।
यह पोस्ट Blogginghindi.com के Md. Arshad Noor ने लिखा है. अगर आप भी हमारे ब्लॉग पर guest post करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करे.
Asween says
Blog me google translate widget add krneka bhut hi aasaan trika btaya aapne
prashant says
Google Translate Widget blogger par bhi use kar skte hai kya??
Md Arshad Noor says
Blogger Me Pahle se iska widget hota hai. Aap Add Kar sakte ho…
Gautam Nagraj says
Hello Mr.Arshad, Mana ki Google Translate ek helpful translation tool he, lekin ye tool bhi itna accurate translation nahi karta.
Md Arshad Noor says
@Gautam
Agar apka Post me Sahi Sahi words hoga aur sentence ke last me full stop hoga to 100% sahi translate Karega..
Sachin says
Sir, Par ye accurately translate karta hai???
Shailesh chaudhary says
Noor ji bahut hi Useful janakridi apne. Mai ke Hindi Blogger hu Isse Hamare Blog par Traffic Increase hoga
Admin says
Kafi achi jankari hai