यदि आप एक travel blogger है तो मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक standing ovation दूँगा। मुझे पता है की एक travel blog को run करने में कितनी problem आती है. इसके साथ साथ travel blog को monetize करने में भी कई तरह के दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
कई ऐसे भी travel bloggers होते है जिनको travel करने के लिए free trips के साथ साथ सभी expenses का sponsorship भी मिलता है. लेकिन ये सभी के लिए नहीं होता है. और इसमें कुछ lucky bloggers ही चुने जाता है. इसलिए अपने blogging career के लिए हम केवल sponsorship पर नहीं निर्भर रह सकते है.
Travel blogging एक popular और profitable niche है जिसके द्वारा आप various monetization methods का उपयोग करके बहुत ही बढ़िया revenue generate कर सकते है.
Travel Blogging के लिए कुछ Popular Monetization Methods
- Google AdSense
- Cuelinks
- Viglink
- Direct ad sales
- Selling eBooks
- Merchandise sales
- Affiliate marketing
आज मैं आपको इस आर्टिकल के द्वारा कुछ best affiliate programs के बारे में शेयर करूँगा जिनको आप अपने travel blog में उपयोग करके बढ़िया पैसे earn कर सकते है.मैं उम्मीद करता हूँ की आपको ये सभी affiliate programs पसंद आयेगें.
Travel blog के लिए Best Affiliate Programs
1. Booking.com Affiliate Program
Booking.com travel industry का एक popular name है. Booking.com का एक affiliate partner program है जो सभी blog/website, app अथवा travel agency के लिए open है. यदि आप एक travel blog run कर रहे है तो आपके लिए एक best option हो सकता है.
Highlights
- इसका sign-up process free और easy है.
- इसमें आपको Offers search box, deep linking और banner integration का option मिलता है.
- इसमें एक offer-based, commission split model भी है.
- इसका Minimum payout $100 है.
- Payout के लिए आप PayPal का उपयोग कर सकते है.
- आप Booking.com के search box को WordPress में इसके official plugin के द्वारा integrate कर सकते है.
Join Booking.com affiliate program here
2. TripAdvisor Affiliate Program
यदि आप किसी trip के लिए plan कर रहे है तो उसके लिए आप TripAdvisor के द्वारा reviews, recommendations और bookings को check कर सकते है.
TripAdvisor का भी एक affiliate program है. इस affiliate program में आप reviews, recommendations, और bookings पर कमीशन earn कर सकते है! इस तरह से हम कह सकते है की ये भी आपके travel blog के द्वारा पैसा कमाने का एक बढ़िया तरीका है.
Highlights:
- इसमें आपको 50% commission मिलता है.
- इसका 500,000 cities और hotels के साथ Deep linking है.
- इसका Tiered commission structure है.
- इसमें आपको Monthly payout मिलता है.
Join TripAdvisor affiliate program here
3. Agoda Affiliate Program
Travel blog के लिए Agoda एक mega affiliate programs है. Agoda affiliate programs को कोई भी ज्वाइन कर सकता है. लेकिन इसको ज्वाइन करने के लिए आपके पास एक website/blog होना चाहिये. Agoda affiliate programs में manual approval process है जिसमे आपको 48-72 hours तक लग सकते है.
Highlights:
- इसमें आपको 60% तक commission मिलता है.
- इसमें आपको Offers search box, text links और data feeds मिलते है.
- Hotel power ads का उपयोग करके अपने revenue को increase कर सकते है.
- इसका Minimum payout $200 है.
- इसमें आप Payout के लिए direct bank transfer का उपयोग कर सकते है.
Apply for Agoda affiliate program here
Note- Agoda affiliate program को आप ShareASale के द्वारा भी ज्वाइन कर सकते है
4. Skyscanner Affiliate Program
Skyscanner एक website है जिसका उपयोग सभी लोग flight की price को check करने के लिए करते है.
यदि आपने इसका कभी भी उपयोग नहीं किया है तो आप इसके mobile app को download करके इसका उपयोग कर सकते है. मैं यकीन के साथ कहता हूँ की आप इसको उपयोग करने के बाद बस यही इस्तेमाल करेंगे।
आपके travel blog के लिए Skyscanner बहुत सारे options offer करता है. आप इसके Travel Widget को अपने travel blog में लगाकर इसके affiliate program का उपयोग कर सकते है.
आप इसके widget को अपने ब्लॉग के sidebar या फिर ऐसे जगह पर लगा सकते है जहाँ पर आपके users इस पर action ले सके. इस widget पर click करने पर ये Skyscanner site पर redirect हो जायेगी।
यदि आप इसको next level पर उपयोग करना चाहते है तो आप एक developer को hire करके Skyscanner travel API का उपयोग करके अपने website अथवा mobile app के लिए खुद का search functionality build कर सकते है.
Highlights:
- ये एक most popular travel affiliate program API है.
- इसमें आपको Flight booking widget अपने sidebar के लिए मिल जायेंगें.
- ये एक best और most detailed reference systems है जिसकी मदद से आप इसको start कर सकते है.
- ये flight bookings, hotel bookings और rental cars को Supports करता है.
Join Skyscanner affiliate program here
5. AirB&B Referral Program
Referral programs & affiliate programs एक coin के same 2 sides है. AirB&B एक बहुत ही popular referral program है. AirB&B के द्वारा आप दुसरे को refer करके बढ़िया पैसे earn कर सकते है.
आप इसके द्वारा हर एक successful referral पर $72 तक earn कर सकते है. एक travel credit account से आप maximum $5,000 तक earn कर सकते है.
Highlights:
- AirB&B के referral link को आप बहुत ही आसनी से शेयर कर सकते है.
- Travel industry में AirB&B एक पापुलर नाम है.
- Travel income के लिए ये best option है.
Join AirB&B referral program here
6. ShareASale
ShareASale एक affiliate marketplace है जहाँ पर आप किसी भी niche के top affiliate programs को find कर सकते है.
बहुत से popular travel airlines, hotels, और services ( Qatar Airways, Agoda, The Lalit Hotels, Riu Hotels, आदि ) ShareASale के द्वारा available है.
Highlights:
- ShareASale में आपको payment direct bank deposit के द्वारा मिलता है.
- ShareASale में आप बहुत ही आसानी से minimum payout तक पहुच सकते है.
- ShareASale में आपको हर एक niche के top performing affiliate programs मिल जायेगें.
Join ShareASale affiliate marketplace here
7. Amazon Associates
Amazon’s affiliate program के बिना कोई भी niche-based affiliate program की list incomplete है.
Amazon online buying के लिए top destination है और एक reputed site भी है. इसमें आपको बहुत सारे travel kits और gears मिलेंगे जिसको recommend करके आप अच्छा commission कमा सकते हैं. इसके लिए बस आपको amazon associate program को join करना पड़ेगा.
एक बार जब आप Amazon Associates program को ज्वाइन कर लेते है उसके बाद आप Amazon के किसी भी products को link करके उसके द्वारा बढ़िया कमीशन earn कर सकते है.
Amazon affiliate program की सबसे बढ़िया बात ये है की यदि कोई यूजर आपके affiliate link पर click करके amazon का कोई भी product buy करता है तब भी आपको उस प्रोडक्ट के लिए भी कमीशन मिलता है.
Highlights:
- Amazon एक Highly reputed network है.
- इसको start करना बहुत ही आसान है. Amazon से related आपको बहुत सारे guides & video मिल जायेगें.
- Travelers & Traveling से related amazon पर बहुत सारे product है.
- Amazon Associates program का commission बहुत ही बढ़िया है.
Join Amazon affiliate program here
8. Dohop Affiliate Program
Dohop के द्वारा आप अपने खुद का flight & hotel booking website start कर सकते है.
Dohop आपको white-label solutions offer करता है जहाँ पर आप अपने site की look और feel को customize कर सकते है. आप अपने ब्लॉग पर flight bookings का एक पेज create करके Dohop के द्वारा create किये गए widget का उपयोग कर सकते है. Dohop के द्वारा create किये गए widget ऐसा लगेगा जैसा की आप इसको खुद offer कर रहे है.
ये easy tweak आपके branding में काफी मदद करता है और आपको more authoritative बनाता है.
Highlights:
- ये Affiliate friendly है.
- इसको start करना बहुत ही आसान है.
- इसमें White-label solution है.
- इसमें आपको PayPal & direct bank transfer के द्वारा पैसे मिलते है.
- इसका Minimum payout EUR 300 है.
- इसमें आपको USD, GBP, DKK, NOK, SEK, और ISK में पैसे मिलते है.
Join Dohop affiliate program here
यदि आपने अभी तक ऊपर बताये गए travel affiliate programs में से किसी को नहीं ज्वाइन किया है तो यही सही समय है शुरू
करने के लिए.
यदि आपको कोई ओर travel niche के लिए popular affiliate programs के बारे में पता है, तो आप इसको हमारे साथ जरुर शेयर करे.
यदि आपको travel affiliate programs का ये list उपयोगी लगा हो तो इसको अपने favorite social networking sites पर शेयर करे. इस आर्टिकल के बारे में अपने विचार हमारे साथ comment box में शेयर करे.
Bahut hi badiya tips he par yadi aap travel blog start kar rahe he to Google adsense se aap bahut acchi income kar sakte he jaha tak ki mera manna he. Aur ha aap affiliate marketing se bhi accha paise kama sakte he par uske liye thoda time lagega.
thnxx for sharing the post ….very useful post