यदि आप एक ब्लॉगर है, तो आपने बहुत बार free WordPress hosting के बारे सुना होगा. लेकिन ये बात भी सच है की एक सीरियस और प्रोफेशनल ब्लॉगर कभी भी free WordPress hosting का उपयोग नहीं करता है. Market में बहुत सी ऐसी companies है जो लोगो को Free Webhosting का ऑफर देती है.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको free webhosting के होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में बताएँगे. मै उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट पढ़ने के बाद free webhosting के बारे में सही जानकारी मिल जाएगी.
Free WordPress Webhosting क्या है
Internet पर बहुत सी ऐसी webhosting companies है जो अपने webhosting के बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए लोगो को free hosting का ऑफर देती है.
जो companies लोगो को free webhosting का ऑफर देती है, उन hosting service में bandwidth और space का एक limited amount होता है. Webhosting companies free webhosting का ऑफर देकर ज्यादा से ज्यादा clients बनाने की कोशिश करती है.
यदि आप अपने वेबसाइट के लिए कोई free webHosting उपयोग करते है, तो आपके उस वेबसाइट के लिए एक लिमिट के हिसाब से सभी चीज़े मिलेगी.
अगर आपका वेबसाइट grows करने लगा तो आपको मजबूर होकर उस free webhosting के space और bandwidth जैसी चीजों को बढ़ाने के लिए premium service में अपग्रेड करना पढ़ेगा. यदि आप अपने वेबसाइट को एक बिज़नेस वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको कभी भी free webhosting का उपयोग नहीं करना चाहिये.
Free Webhosting उपयोग करने के बजाये आपको कोई बढ़िया और trusted paid webhosting service का चुनाव करना चाहिए.
यदि आप गूगल पर जा कर “Free WordPress Webhosting companies” सर्च करे तो आपको एक बहुत बड़ा लिस्ट मिल जायेगा. Free WordPress Webhosting में होने वाले प्रॉब्लम के बारे में मै आपको बताने जा रहा हूँ. मैं उम्मीद करता हूँ की इन सभी प्रॉब्लम को जानने के बाद आप भी Free WordPress Hosting Service को उपयोग करना बंद कर देंगे.
Free WordPress Hosting उपयोग करने पर होने वाले कुछ समस्याएँ
छुपा हुआ लागत, आक्रामक विज्ञापन, बेकार टीम सपोर्ट और control panel को एक लिमिट के साथ प्रयोग करना, इस तरह के बहुत से Common Problem आपको free hosting अकाउंट में face करना पड़ता है. Free hosting Plan लोगो को provide करना Hosting companies का एक Business Plan होता जिसको follow करके वह अपने Hosting Business को आगे ले कर जाते है. हर्ष सर हमेशा सभी को Paid Hosting लेने की सलाह देते है.
मेरे एक दोस्त ने अपना पहला WordPress ब्लॉग Free WordPress Hosting पर host कर रहा था. और जिस Free WordPress Hosting वेबसाइट पर वह host कर रहा था वह वेबसाइट उसको limited hosting space और limited bandwidth दे रही था जो की एक नये ब्लॉगर के लिए ठीक ठाक था.
मेरे दोस्त में मुझसे बताया की जब वह अपने वेबसाइट को उस पर host करना शुरु किया उसके बाद उसने बहुत सारे problem को face किया. यदि आप free webhosting service का उपयोग करते है, तो आपको भी पता होगा की इसमें कितनी problem आती है. मै आपको free webhosting में आने वाले कुछ common problem बताने की कोशिश करता हूँ.
1- Email Confirmation मिलने में समय लगता है
जब आप free webhosting sites पर अपना अकाउंट बनाते है और अपने सारे डिटेल्स को भर कर submit Button पर क्लिक करते है! तो free webhosting sites आपके Email पर एक email Confirmation का मैसेज भेजता है.
यदि आप paid hosting उपयोग करते है तब तो ये मैसेज तुरंत आ जाता है लेकिन free hosting में कभी कभी इस Email Confirmation मैसेज को आने में २-३ दिन लग जाते है. जब तक आपका Email Confirmation active नहीं होगा तब तक आप free hosting का उपयोग नहीं कर पायेगे. ये एक common problem है जो free web hosting उपयोग करने में आता है.
2- Server Error होने पर WordPress को Re-install करना पड़ता है
जब आप free web hosting में WordPress को install कर लेते है तो शुरुवाती के २-३ तो बढ़िया तरीके से काम करता है. लेकिन २-३ दिन बाद ये server error show करने लगता है. चुकीं इसका control panel भी बढ़िया तरीके से काम नहीं करता है, इसलिए server error होने पर हमको मज़बूरी में WordPress को Re-install करना पड़ता है.
और ऐसी problem आपको एक ही बार नहीं होती है बल्कि इस तरह के problem regular time पर होती रहती है. एक बात आप याद रखे की जब भी नया WordPress ब्लॉग बनाए तो WordPress essential settings और plugins के साथ ही बनाए.
3- WordPress Plugins में Problem आता है
जब मेरे दोस्त ने WordPress को free hosting में install किया तो उसके बाद उसने sample post, sample page, uncategorized category और Comment जैसी सभी content को डिलीट कर दिया. ये सब करने के बाद उसने plugin install करना शुरु किया.
सबसे पहले उसने Akismet plugin को install करके जब उसने configuring Akismet को ऐड करने जा रहा था तब उसको एक Error दिखने लगा और वह Error कुछ इस प्रकार का था:
“Error from last API Key attempt:Your blog was unable to connect to WordPress.com. Please ask your host for help. (Transport error – could not open socket)”
इस तरह के और भी बहुत से problem आते है plugin से related. बहुत से लोगो का कहना है की free WordPress hosting में सभी WordPress plugin नहीं काम करते है. अगर आप इन problem को free hosting के support टीम से पूछेगे तो वह आपके उस मैसेज को Ignore कर देंगे.
और आपको ये advice देंगे की आप free hosting को paid hosting में transfer कर ले तो सभी plugin काम करने लगेंगे. इस तरह से हम कह सकते है यदि आप अपने वेबसाइट को लेकर चिंतित है तो आपको free hosting के बजाये बढ़िया कम्पनी की paid hosting service चुनना ज्यादा बढ़िया होगा.
4- WordPress Menu और All Posts Tabs में Problem होता है
WordPress free hosting में ये भी एक common problem है जब हम कुछ दिन इस पर काम करते है तो कुछ दिन बाद से ही WordPress admin Dashboard के loading में बहुत time लगता है और ज्यादातर time में fail बता देता है.
इसके साथ साथ All posts, Menu’s और create new post जैसे Feature काम करना बंद कर देते है. आपको एक नया पोस्ट को लिख कर publish करने में बहुत सारी problem का सामना करना पड़ता है. यदि आप एक ब्लॉगर है तो आप कभी भी free WordPress hosting पर अच्छी तरह से ब्लॉगिंग नहीं कर पायेगे. और आपको ब्लॉगिंग एक बहुत बड़े challenge की तरह दिखेगा.
5- WordPress Admin Dashboard पर किसी भी प्रकार का कोई Notifications नहीं आता है
यदि आप hostgator पर वेबसाइट को host करते है तो आपके ब्लॉग और WordPress में होने वाली सभी Activity का Notifications आपके Dashboard पर Show करता है. लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग को free web hosting पर host करते है, तो आपको किसी भी प्रकार की plugin और WordPress update से related कोई Notifications नहीं आता है.
यदि आप ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग के लिए एक बढ़िया paid web hosting service का चुनाव करना होगा. हर्ष सर हमेशा WordPress Hosting के लिए Bluehost की सलाह देते है. इसलिए आज ही अपना hosting service को Bluehost पर रजिस्टर करके Bluehost की सभी top level service का फायदा उठाये.
Bluehost एक ऐसी hosting service है जिसको ज्यादातर प्रोफेशनल ब्लॉगर और वेब मास्टर उपयोग करते है. Bluehost की हर एक feature user Friendly है. मतलब अगर आप Bluehost पर अपने वेबसाइट को host करते है तो आपको किसी भी प्रकार की कोई problem का सामना नहीं करना पढ़ेगा.
Bluehost से Web Hosting कैसे ख़रीदे
निष्कर्ष
यदि आप एक ब्लॉग को seriously शुरु करने की planning कर रहे है तो आपको किसी भी प्रकार की free webhosting को avoid करना चाहिए.
यदि आपके पास कोई credit card, PayPal, Debit card अथवा कोई और तरीका नहीं है तो hosting Company को pay करने के लिए आप अपने parents अथवा कोई family member से बोल कर buy कर ले.
कुछ hosting service direct bank deposit payment system को भी Accept करते है. आपके लिए Bluehost बेस्ट option है hosting के लिए, ये बहुत से payment option accept करता है.
इस पोस्ट के बारे में अपने विचार और सवाल आप हमको कमेंट बॉक्स में दे सकते है. और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर के उनको भी free webhosting में आने वाले common problems के बारे मे बताए.
प्रिय सद्दाम जिम कहते भी हैं कि महंगा रोये एक बार और सस्ता रोये बार-बार.
ब्लागर को अपने भविष्य के प्लान को सोचकर होस्टिंग लेनी चाहिए.
bilkul sahi kaha anil ji aapne..
free hostings trouble – Problem ki aapne ise article me useful information di hai. but, koi wordpress blog ke liye try karna chahe to nahi kar sakta kya ?
@HindiHelpGuru
agar aap blogging sahi tarike se karne ki soch rahe hai to aapko paid hosting to leni padegi. free ka maal jyada time tak kaam nahi karta hai..
Hello dear!
This is very useful post for new blogger. New blogging start karte time hame pata nahi hota ki hum konsa platform ya konsi hosting use kare but dheere – dheere hame pata chalne lag jata hai. Free hosting me hame wo service nahi mil paati jiski hame jarurat padti hai aur bahut si problems bhi create hoti hai maine khud pehle free hosting use ki thi but ab me paid hosting service use kar raha hu.
Thanks for sharing.
Sanjay Singh Rawat ji aapka dil se thanks…
Bilkul sahi baat batayi hai apne bhai. Mene pehle free hosting try kiya..har waqyt hang hi rehta tha toh ab 4 mahine se Hostgator ki service use kar raha hu. Fast and best hai.
Harpreet Kumar ji aapne paid hosting choose karke bilkul sahi kaam kiya..
jab maine start ki thi ye sam problem main jhel chuka hu, Par maine kuch time baad he paid host le li thi. Abhi main hostgator host ke share hosting use kar rha, lekin thoda traffic badhne se dite down hot rahti hai. Sir, Koi aur ache hosting 1000 rs ke ander ho to please suggest kare
@ilajupay
aap hostgator ka baby plan used kare.
Isiliye Free web Hostings ka use sirf Blogging sikhne ke liye karna chahiye. Kyuki Newbie free blog hi start karna chahte hain.
WellVery nice article Saddam Bro.
Harpreet Kumar ji paid hosting website ki jaan hoti hai. aapne paid hosting choose karke bahut hi accha kaam kiya
mene bhi free hosting try kiya hai. isme bahut si mushkile ati hai. website down ho jati hai. server problem show hoti rehti hai. ek blogger ko hamesh hi paid web hosting leni chahye. jo ki fast loading site ki subhidha deti hai
बहुत ही अच्छी जानकारी, एक ब्लॉगर को फ्री होस्टिंग की बजाये किसी अच्छी कम्पनी से पेड होस्टिंग खरीदनी चाहिए. वैसे अगर आप पैसे खर्च करने में असमर्थ हैं तो आपको ब्लॉगर की सेवा का इस्तेमाल करना चाहिए और ब्लागस्पाट पर डोमेन लगा कर आप अच्छी ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं. वैसे तो वेबसाइट वर्डप्रेस के प्लेटफार्म पर होना हर प्रोफेशनल ब्लॉगर सलाह देते हैं. लेकिन जिन लोगो के पास पैसे खर्च करने की क्षमता नहीं हैं, उनके लिए ब्लॉगर प्लेटफार्म भी किसी से कम नहीं हैं. धन्यवाद.
Kabir ji blogger platform bhi badiya option lekin agar aap next level ki advance blogging karna cahte hai to uss condition me wordpress aapke liye best option..
Sir,Maine kai websites par padha he ki Bluehost se jyada hostgator badhiya he,main aapki raay jaanna chahta hu ki yah dono mese koun sa behtar or chipper he
Hello AsweenJ,
Main aapko Bluehost recommend karunga.
BIlkul shi kha bhaii aapne mere sath bhi ye problem huyi jab maine free hosting me blog banya to bhut shi guide kiya aapne eske liye aapko thanx sir