पिछले शुक्रवार दिल्ली में एक प्रोग्राम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया मोबाइल App launch किया जिसका नाम है BHIM. BHIM App की full form है Bharat Interface for Money. इसे National Payment Corporation of India ने develop किया है. इससे आप बैंकों के द्वारा offer की जाने वाली सभी UPI के अंतर्गत आने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
UPI का अर्थ होता है Unified Payment Interface. इसकी मदद से आप Smart फोन के ज़रिये किसी भी दो बैंकों के बीच पैसे का लेनदेन कर सकते हैं. यह आपको अपने बैंक खाते से अलग-अलग लोगों को पैसे pay करना allow करता है और वह online और offline भी, बिना क्रेडिट कार्ड के, बिना IFSC कोड के या फिर Net banking इत्यादि के, और बिना password इत्यादि के झंझट के.
BHIM App कैसे Use करें? Step By Step Guide
इस App को यूज करने के लिए नीचे Step By Step गाइड दी गई है.
Android Users इस App को PlayStore में BHIM search करके install कर सकते हैं जैसा कि नीचे screenshot में दिखाया गया है.
इस App को open कीजिए और अपनी भाषा का चुनाव कीजिए. आप चाहें तो अंग्रेजी चुन सकते हैं या फिर हिंदी.
यह App आप के फोन नंबर को SMS के जरिए verify करेगी. Next के बटन पर क्लिक कीजिए verification process के पूरा होने तक इंतजार कीजिए.
एक बार आप का verification procedure पूरा हो जाए, उसके बाद आपको अपने चार अक्षर के पास कोड का चुनाव करना है.
एक बार आपका पास कोड set हो जाए, उसके बाद यह app आपको आपके बैंक के बारे में पूछेगी कि आपका बैंक कौन सा है. फिर यह app आपके मोबाइल नंबर को use करके आपकी सभी जरूरी जानकारी अपने आप जुटा लेगी. फिर अपना primary बैंक अकाउंट select कीजिए जिससे आप सभी transactions करना चाहेंगे.
जब आप इस aap की होम स्क्रीन में पहुंचेंगे तो वहां पर तीन options होंगे: Send, Pay, Scan/pay. Transactions केवल verified phone numbers के बीच में ही संभव है.
इसी प्रकार आप इस App को use करके किसी के फोन नंबर को भरकर उनसे पैसों के लिए request भी कर सकते हैं.
तीसरा option यह है कि आप scan करें और pay करें इससे जैसे कि आपने paytm use किया ही होगा आप किसी को भी QR Code को स्कैन करके पैसे आसानी से भेज सकते हैं. हर एक अकाउंट का एक अलग QR Code होगा जिसमें basically उस अकाउंट का मोबाइल नंबर ही होगा.
Online payment receive और send करने के लिए कुछ अन्य channel:
- Verified PayPal Account Kaise Banaye
- Instamojo: India में Digitally बेचने और Payment Collect करने का Simplest तरीका
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
Hi Gurmeet,
I have installed BHIM app. Please let me know when we send money.
firstly fill sender mobile number then verify. And in last need fill UPI pin.
What is our UPI pin. and how to find this pin.
Thanks !
You have to register this pin for the first time with Bank visit.
Best post
Thanks @Rusheek
Very nice post likhi hai sir aapne
Thanks @ Nitesh Kumar