8 November का दिन जो कि एक आम दिन की ही तरह चल रहा था, जब लोग अपने कामों को पूरा करके बस घर जा ही रहे थे, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश के लोगों के लिए एक सन्देश लेकर आये. अपने लग-भग एक घंटे के भाषण में उन्होंने देश में से काले धन को ख़त्म करने के लिए 500 और 1000 के नोटों पर ban लगा दिया.
इस ख़बर से पूरे देश में हाहाकार मच गया. धीरे-धीरे करके ये खबर पूरे देश में जैसे जैसे फैली लोगों ने अपने reactions देने शुरू कर दिए, किसे ने इस फैंसले को बढ़िया कदम बताया तो किसी ने इस फैंसले की बुराई की.
इस विषय के बारे में और जानने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल ज़रूर पढ़िए:
तो अब 1,000 रूपए के नोट की जगह 2,000 रूपए का पर्पल रंग का नोट सामने आया है.
यह नोट भारतीय अर्थव्यवस्था में 10 नवम्बर से चलन में आ गये हैं. अब आगे से नोटों की series को एक नए design के साथ पेश किया जाना है. जिसमे सबसे पहले 2,000 के नोट को जनता के सामने पेश किया गया है.
RBI के द्वारा घोषित किये जाने वाला ये सबसे बड़ी value का currency नोट है. इससे पहले जनवरी 1978 में 5,000 और 10,000 के notes भी publish किये गए थे जिन्हें फिर बाद में बंद कर दिया गया था. नोटों को Mysore, Karnataka में छापा जा रहा है.
10 ऐसी बातें जो आपको नए 2,000 के नोट के बारे में जाननी चाहिए
- नए नोटों का size 66mm X 166mm है, जोकि पिछले नोटों से छोटा है और इसके base का रंग magenta है.
- 2,000 को नोटों के ऊपर देवनागरी लिपि में लिखा गया है और left side पर RBI और 2,000 को micro letters में लिखा गया है.
- नए नोट में एक ऐसा feature है numerals का जो तभी दिखेगा जब नोटों के light के नीचे रखा जायेगा.
- नए नोटों में महात्मा गाँधी की तस्वीर मध्य में हैं.
- नोट के पिछली तरफ भारत के मंगल्यान की प्रतिमा बनाई गयी है और साथ में स्वच्छ भारत की tagline भी दी गयी है.
- नोटों में ‘Bharat’ (देवनागरी में), RBI और 2,000 के inscriptions के साथ windowed security thread है जोकि हिलने पर color shift करता है. जब नोट को हिलाया जाता है तो इसका रंग हरे से नीले में बदलता है.
- नए नोटों में guarantee clause, governor के signature जोकि promise clause के साथ होते हैं और RBI के emblem को right में shift कर दिया गया है. जिसमे महात्मा गाँधी की तस्वीर का watermark भी साथ में है.
- महात्मा गाँधी की तस्वीर के साथ अशोक स्तम्भ और 2000 के electrotype के watermark भी हैं. इसमें 7 ब्लीड lines और पहचानने के लिए shape के रूप में rectange भी है, जैसा कि RBI ने बताया है इसकी असलियत को पहचानने के लिए इसमें पर्याप्त features है जिन्हें copy नहीं किया जा सकता.
- सूत्रों की मने 2,000 के नोटों में सुरक्षा features में latent तस्वीरें, coloured strip security threads और watermarks हैं. GPS चिप आदि की अफ्वाओं को RBI ने इनकार दिया है.
- इस नोटों में एक denomination numeral के साथ image ऐसी भी है जो केवल tab दिखेगी जब नोट को आँखों के साथ 45 डिग्री के angle पर रखा जायेगा.
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
Anil Sahu says
अच्छी जानकारी दी है.
Rupa Kumari says
very nice post gurmeet ji.
नवीन कृष्णा says
gurmeet aap lagatar achha likh rahe hain, hindi blogger k liye aapki jaankaari bahut achhi hai, post ki sankhya aur badhaaiye…