यदि आप को Internet की दुनिया में कुछ समय हो गया है, तो आप सब को पता ही होगा कि बहुत सारी international transactions के लिए आपको credit card की ज़रुरत होती है. यह एक समस्या हो सकती है अधिकतर लोगों के पास debit card या फिर ATM card ही होता है.
हलाकि इन दिनों credit card प्राप्त करना काफी आसन हो गया है, फिर भी इसे अलग से apply करना पड़ता है, और आपके पासे directly आपके बैंक account से debit card की तरह नहीं कटते.
आज हम एक नए concept की बात करने जा रहें हैं जिसमे आपको कोई physical card तो नहीं मिलता लेकिन फिर भी कुछ समय के लिए वाधित एक credit card मिल जाता है. इसे virtual debit card कहते हैं.
एक virtual card को use करके आप online vendors जैसे कि Paypal के साथ transact कर सकते हैं. चलिए कुछ popular Indian Virtual Cards पर नज़र डाल लेते हैं.
Pockets by ICICI
Pockets ICICI बैंक के द्वारा एक ऐसी service है जिससे आपको shopping में हेल्प मिलती है. यह application Visa के द्वारा powered है और ये एक wallet की तरह काम करती है जिससे आप पैसों को send और receive कर सकते हैं. यह आपको एक physical card भी provide करता है जोकि आप stores में use कर सकते हैं. इस application से आप पैसों को बैंक खतों में, mobile numbers पर, email ID’s और even WhatsApp और Facebook इत्यादि के ज़रिये भी send कर सकते हैं.
यह बातें इसको एक बहुत ही flexible wallet बनती हैं. आप Pockets को use करके जितनी transactions कर सकते हैं वह भी unlimited हैं. आप इसे recharges के लिए use कर सकते हैं, movie tickets और vouchers प्राप्त करने के लिए भी use कर सकते हैं. इस application से आप अपने खर्चों को अपने मित्रों में बाँट सकते है और overpay करने से बच सकते हैं.
Lime Wallet from Axis Bank
यह भी India के एक popular बैंक की तरफ से एक wallet की service है. यह किसी भी wallet का function perform करता है.
इस wallet का एक बढ़िया feature ये है कि इसमें आप automatic expenses reminders set कर सकते है और further ये automatic ही आपके monthly expenses को pay भी कर सकता है.
यह wallet एक tracking option भी offer करता है, जहाँ पर एक ऐसा डैशबोर्ड है जो आपके expenses को show करता है और आपके expenses के trend को भी show करता है ताकि आप अपना काम आसानी से आगे चला पायें. इससे लोग अपनी spending करने की आदतों को ट्रैक कर पाएंगे.
Oxigen Wallet
यह wallet देश में आये कुछ सबसे पहले वाले wallets में से एक है. इसका सबसे बढ़िया feature इनका cash back offer है. उनका अभी प्रचलित offer है इस wallet को रिचार्ज करने के लिए use करने पर 25% cashback का. इनके Android, iOS and Windows के लिए apps भी हैं.
SBI Virtual Card
SBI Virtual Card account holder की safety पर focused है. Account Holder की primary details को share नहीं किया जाता है. Virtual card अधिकतर केवल 48 hours के लिए ही valid होता है या फिर transaction के complete होने तक.
Transaction भी tab तक complete नहीं हो सकती जब तक आप अपने mobile phone में आया OTP नहीं भरते. इस card की maximum limit 50,000 ही होती है.
Freecharge Go Mastercard
Freecharge India का one of the top digital payments startup है और वे 2010 से exist करते हैं. वह Freecharge Go Mastercard के नाम से एक service offer करते हैं.
उन्होंने Yes Bank के साथ एक tie up के साथ, यह एक virtual card offer करते हैं जोकि आप online shopping और transactions के लिए use कर सकते हैं. यह 3D authentication enabled है और इसलिए हर एक transaction की security tight होती है. आप इस card को eBay, Flipkart, Snapdeal, Amazon और बहुत सी अन्य E-Commerce websites से कुछ भी खरीदने के लिए use कर सकते हैं.
तो ये कुछ services है India में जिनसे आप Virtual credit cards को create कर सकते है फिर अपनी Online या फिर अन्य transactions के लिए आसानी से use भी कर सकते हैं.
आप virtual card from Entropay को international payments के लिए भी use कर सकते हैं.
ज़रूर पढ़िए:
- Bitcoin क्या है? Bitcoin के बारे में जानने वाली ज़रूरी बातें
- अपने बैंक खाते में PayPal के funds को कैसे withdraw करें?
- भारत में अपनी website के लिए PayPal links/buttons कैसे create करें?
- Verified PayPal Account Kaise Banaye – Hindi Main
मुझे बताईये यदि आपके इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है?
हमारे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्सकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
ऐसे ही और informational Posts पढ़ते रहने के लिए और नए blog posts के बारे में Notifications प्राप्त करने के लिए हमारे Subscribe कीजिये.
इस blog पोस्ट से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment कीजिये.
Sachin says
Kafi achhi Janakari di apne.thanks for sharing this with us.
Dharmendra says
Kya inse international transaction ho sakta hai ?
Gurmeet Singh says
Not with all, but last me ek option diya gya hai, use padhiye jinse aap International Transaction kar skte hain. 🙂
Amir says
in sabhi mai se mai kis virtual card se paypal per payment kr skta hun
Gurmeet Singh says
आप virtual card from Entropay को international payments के लिए use कर सकते हैं.
sanjay says
Kya inse international transaction ho sakta hai ?
Gurmeet Singh says
आप virtual card from Entropay को international payments के लिए भी use कर सकते हैं.
pawan says
kya ecopayz ya oxygen wallet ke virtual card ko international transaction ke liye istemaal kar sakte hain
हर्ष अग्रवाल says
haanji,bilkul kar sakte hain.