क्या आपको पता है कि किसी additional software download करे बिना भी आप अपने Windows 7 PC पर हिन्दी type कर सकते हैं। अगर नहीं तो इस tutorial में मैं आपको बताउंगा कि किस तरह आप अपने PC की settings में थोड़ा सा बदलाव कर हिन्दी type कर सकते हैं।
इससे पहले मैं यहां एक बात clear करना चाहूंगा कि जब मैं Windows में हिन्दी enable करने के बारे में बात करूंगा तो मेरा मतलब by default system setting change करने से होगा। ना कि word जैसे softwares में अंग्रेजी से हिन्दी का font select कर हिन्दी type करने से। कहने का मतलब यह है कि आप Microsoft Word में English font से Devlys या Mangal font बदलकर भी हिन्दी में type कर सकते हैं। Word में हिन्दी में type करने का यह सबसे simple तरीका है। लेकिन अगर आपको Word के अलावा किसी दूसरी application या software में हिन्दी में type करना हो तो वहां आपको कोई font बदलने का option नहीं मिलता। Suppose कर लीजिए आपको Google Chrome में हिन्दी में type कर कुछ search करना हो। तब आपको अपने system की language बदलनी पडे़गी।
अपने system में input language बदलने के लिए इस path को follow करें
Go to Control Panel> Region and Language > Keyboards and Languages > Change Keyboard > Text Services and Input Languages
Text Services and Input Languages की General tab में आप पायेगें कि installed services में Default Input Language पहले से English(United States) set है। इसी के साथ हिन्दी देवनागरी को भी आपको add करना होगा।
एेसा करने के लिए Add पर click करें
Add पर click करने से Add Input Language नाम से नई window खुलेगी। यहीं आपको हिन्दी देवनागरी input method select करना है। Devnagari – INSCRIPT वाला box select कर OK कर दे।
इसके बाद Text Services and Input Languages वाली window में भी Apply कर OK कर दें।
Language Bar की जगह बदले
एक बार English के अलावा दूसरा input method select करने पर आपको Taskbar या Desktop के top पर float करता हुआ Language bar दिखाई देने लगेगा। आप Langauge bar की जगह अपनी सुविधा के अनुसार बदल सकते हैं। इसके लिए Text Services and Input Languages वाली window में General tab के आगे Language bar tab पर जाए। वहां आपको तीन options दि्खाई देगें। Hidden option select कर आप language bar को hide भी कर सकते हैं। वहीं पहले दो options Floating on Desktop और Docked in taskbar को select कर आप language bar को desktop पर float करवा सकते हैं या इसे taskbar में भी fit कर सकते हैं।
Windows 10 के लिए
अगर आपने Windows update कर ली है और आप Windows 7 की जगह Windows 10 use कर रहे हैं तो भी आप अपने system पर हिन्दी enable कर सकते हैं। बस Windows 10 के search box(Windows Key+S) में जाकर Control Panel लिख इसे select करें। इस तरह पुराना control panel खुलेगा। वहां पर Languages option select कर Add a language में जाकर हिन्दी देवनागरी – Inscript select कर लें। इस तरह आप Windows 10 में भी हिन्दी type enable कर सकते हैं
Windows में Hindi enable करने के बारे में क्या आपको पहले से पता था, अगर नहीं तो मुझे comment box में type कर बताएं कि आप अभी तक किस तरह हिन्दी type कर रहे थे। क्या आपने कोई software install कर रखा था, हमें उस software के बारे में भी जरुर बताएं।
mahendra garg says
Sir apps se kamai kaise hoti hai ye bataye
Jaise India mart ya any free wale apps apni kamai kaise karte hai