• हमारे बारे में
  • संपर्क करें
DOWNLOAD APP
  • संपर्क करें
  • हमारे बारे में

ShoutMeHindi – Blogging Sikhiye

  • ब्लॉग
  • SEMRush discount
  • Affiliate Marketing
  • ब्लॉग कैसे शुरू करे

अपने जॉब के साथ एक ब्लॉग को कैसे मैनेज करें हिंदी में ?

By:हर्ष अग्रवाल In:Blogging Last Updated: 30 Nov, 2016

Apne Job Se Saath Blog Manage Kare

आज के समय में सबसे बढ़िया चीज़ ये है की आज कोई भी इन्टरनेट के द्वारा पैसे कमा सकता है. इन्टरनेट से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका blogging ही है. सभी business को start करने के लिए आपको बहुत सारे capital की ज़रुरत होती है लेकिन blogging उन सभी से अलग है.

आप एक छोटे से amount के साथ अपना खुद का ब्लॉग launch कर सकते है. और यदि आप मेहनत और लगन के साथ अपने ब्लॉग पर काम करे तो तब 6 महीने के अंदर पैसे कामना शुरू कर सकते हैं.

अगर आप फुल टाइम जॉब के साथ साथ blogging भी करना चाहते है तो आपको job के साथ साथ blogging को मैनेज करने में थोड़ी मुश्किल आती है पर यह नामुमकिन नहीं है. तो यदि आप सोच रहे है की blogging करने के लिए आपको अपना फुल टाइम जॉब को छोड़ देना चाहिये तो मैं आपको ऐसा करने की कभी भी सलाह नहीं दूंगा।

“Rich Dad Poor Dad” के ebook में Robert Kiyosaki ने अपना जॉब quit करके एक entrepreneur बनने के बारे में अपना पहला experience शेयर किया है:

 जिस दिन मैंने अपना job quit करके officially entrepreneur बना वह दिन मेरे लाइफ का एक बहुत ही frightening दिन था. उन दिनों मुझे पता था की मेरे पास कोई steady paychecks, कोई health insurance और कोई retirement plans नहीं है.
उन दिनों मेरी इनकम zero थी. terror कोई steady paycheck नहीं था ये एक most frightening experiences था जिसको मैंने experience किया. मुझे इस बात का भी कुछ नहीं पता था की ये कब तक जायेगा.

जब आप अपना blogging business start करते है तो आपको इस बात का नहीं पता होता है की आप इसमें successful होंगे की नहीं. Blogging business में ये एक बहुत ही important question होता है:

क्या आप 3-6 months तक बिना किसी इनकम के रह सकते है?

Blogs के early stages के लिए पैसे की जरूरत होती है. इसके साथ साथ आपको अपनी दिनचर्या और बाकी सारी ज़रूरते भी होती है जो 9-6 job से पूरी हो सकती है. जॉब्स के साथ ब्लॉग start करना बहुत ज़रूरी होता है.

कुछ proven ways है जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग को बिना job quit करे हुए मैनेज कर सकते है जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में बात करेंगे:

एक steady income basic needs को पूरा करता है. इसलिए हम डायरेक्ट job को छोड़कर blogging पर निर्भर नहीं रह सकते है. जब आपका ब्लॉग आपके daily job से दुगुना इनकम करने लगे तब आप अपना daily job छोड़ सकते है.

इस आर्टिकल में मै आपको कुछ ऐसे तरीके शेयर करूँगा जिसके द्वारा आप बिना job छोड़े अपने ब्लॉग को मैनेज कर सकते है.

6 तरीके से आप अपने ब्लॉग को बिना job छोड़े मैनेज कर सकते है

1. Free में learning और experiment करना start करे

एक ब्लॉग को successful बनाने में बहुत ज्यादा time और effort लगता है. आपको इस बात का पता होना चाहिये की आप अपने learning period में कोई भी इनकम नहीं earn करेंगे क्योकि इस दौरान आप केवल नयी चीज़े सीख रहे होंगे और उन्हें अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल कर रहे होंगे.

इस दौरान आपको यह figure out करना चाहिये की कौन सी चीज़ work कर रही है और कौन सी चीज़ work नहीं कर रही है. इस case का सबसे बढ़िया solution ये है की आप इन सभी चीजों को अपने free time में करे. ये आपके ऊपर depend करता है आप इस पर कितना time देते है.

अपने spare time में अपने आपको educate करने में लगाये। अपने जॉब के कुछ पैसे को आप blogging tools और services में invest करे. ये आपके लिए एक आसान काम होगा और ऐसा करने से आपका blogging ओर बढ़िया होता जायेगा।

आप अपने job को तभी quit करने के बारे में सोचे जब आप अपने ब्लॉग के द्वारा daily जॉब से ज्यादा इनकम earn करने लगे.

2. एक Time Management Guru बने

“Time is money”

मैंने इस quote को multiple times सुना है और मैं इस पर believe भी करता हूँ.

मेरे experience अनुसार मैंने realize किया है की आप कभी कभी बहुत busy रहते है लेकिन आप बिलकुल भी productive नहीं होते है जैसे की बहुत सारा time TV देखना, video games खेलना, party करना etc. उसके बाद आपको लगता है की आपके पास ब्लॉग्गिंग करने की लिए वक़्त नहीं बचा. इसलिए आपको आपन time manage करना आना चाहिए।

आपको daily 2 -3 घंटे blogging के लिए निकालना चाहिए.

जब आप कोई internet-based business run कर रहे है तो इस कंडीसन में time एक बहुत important factor हो जाता है. ये आपके ऊपर depend करता है की आप अपने daily schedule में से time निकालकर अपने ब्लॉग को कितना टाइम देते हैं.

3. एक strict schedule बनाये और उसे follow करे 

जब आप blogging में आते है तब एक routine को follow करना बहुत ही मुश्किल होता है.

यदि आपको blogging में सफल होना है तो आपको एक schedule को बहुत strictly follow करना होगा। अगर मैं अपनी बात करूँ तो मैं अपने Schedule के अनुसार हर रोज एक ब्लॉग पोस्ट publish करता हूँ.

Blogging से कम time में बढ़िया result पाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को publish करने के लिए एक बढ़िया प्लान बनाना होगा। ऐसा करने से आपके time की भी बचत होगी और आपको बढ़िया result भी मिलेगा।

एक Schedule को start करने के लिए सबसे पहले आपको अपना सबसे difficult task को करना चाहिये क्योंकि एक बार आपका difficult काम पूरा हो जायेगा उसके बाद आगे का काम आपको बहुत आसान लगने लगेगा।

आपको अपने आप से पुछना चाहिये की मेरे daily Schedule में से कौन से ऐसा task है जिसको करने के बाद मेरे सभी task आसान हो जायेंगे। एक बार जब आपको अपना difficult task पता चल जायेगा उसके बाद आपको उस difficult task को daily सबसे पहले करे. अपने इस schedule को रोज ऐसे ही चलने दे.

यदि आपको अपने 9-6 के साथ schedule maintain करने में बहुत problem हो रही है तो आप एक बहुत ही उपयोगी tool का उपयोग करके इस काम को आसान कर सकते है उस tool का नाम CoSchedule tool है.

4. हमेशा “Why” को याद रखे

एक 9-6 job के साथ साथ ऑनलाइन business को same time पर मैनेज करना बहुत ही tedious और time-consuming काम है. यदि आप बहुत ही carefully इसको नहीं करते है तो आप बहुत ही जल्दी इसमें off balance महसूस करने लगेगें। जिसके कारण आप अपना पूरा focus lose कर सकते है.

जब आप कोई काम करने के लिए जाये और वह काम पूरी तरीके से आपके अनुसार ना हो तो आपको हमेशा इस चीज़ के बारे सोचना चाहिये की आखिर ये काम मुझसे हो क्यों नहीं रहा है. मैं ऐसी कौन सी गलती कर रहा हूँ जिसके कारण मैँ इस काम को नहीं पूरा कर पा रहा हूँ. हमेशा अपने “Why” को याद रखे और उस पर ही अपना पूरा focus करे. यदि आप ऐसा करते है तो ये चीज़ आपको inspire और highly motivate करेंगें।

5. हिम्मत न हारे और अपना confidence बरक़रार रखे 

इन्टरनेट के द्वारा पैसे कमाना कोई quick स्कीम नहीं है. बल्कि इन्टरनेट के द्वारा पैसे कमाने के लिए बहुत time और effort की ज़रुरत होती है. जब तक आपका business blog एक significant income earn ना करने लगे तब तक आपको job नहीं छोड़नी चाहिये।

आपके अंदर का Confidence ही आपके ऑनलाइन बिज़नेस में success दिला सकता है. यदि आप एक ऑनलाइन business start करते है तो आपको starting में बहुत से problem को face करना पड़ेगा क्योकि ऑनलाइन business के साथ साथ आप daily job कर रहे है.

लेकिन आपको अपने Confidence को low नहीं होने देना है. आपके अंदर का Confidence ही आपके success का सबसे बड़ा कारण बनेगा। इसलिए यदि आपका results आपके expectations के अनुसार ना तो उसके बाद भी आप quit और give up के बारे में ना सोचे।

6. एक बहुत बढ़िया team बनाये 

एक popular blog को केवल अपने आप के द्वारा establish कर पाना एक crazy बात होगी।

आप एक normal blog अपने आप के द्वारा बना सकते है. लेकिन यदि आप एक outstanding blog को बनाना चाहते है तो उसके लिए आपके पास एक great team होनी चाहिये। एक बढ़िया team आपके blog को fast तरीके से grow करने में बहुत मदद करती है.

यदि आप अपने daily जॉब में ज्यादा busy रहते है तो ये आपके लिए एक बेस्ट decision होगा की आप एक team create करे. एक team create करने से आपका blog और daily job दोनों बढ़िया तरीके से होगा। एक बढ़िया team आपके ब्लॉग के task को पूरा करने में आपकी पूरी मदद करेगी।

एक बार जब आप एक बढ़िया team create कर लेंगें उसके बाद आपका blogging business में आपके साथ साथ आपकी team भी focus करेगी। ऐसा होने पर आपके बहुत सारे time की बचत होगी।

यदि आप web के सभी popular bloggers को देखे तो उन सभी में एक चीज़ बहुत common होगी। और वह चीज़ ये है की उन सभी के पास एक great team होती है.

यदि आप किसी को full-time के लिए hire करने में अभी ready है तो आप इस चीज़ को करे.

सबसे पहले आप अपने सभी tasks की एक list बनाये जिसको आप delegate करना चाहते है. इस चीज़ को करने के लिए ये एक बहुत ही important चीज़ है.

उसके बाद किसी freelancing site का उपयोग करके एक virtual assistant के तौर पर किसी को hire करके अपने सभी tasks को करवा ले.

यदि आप मुझसे पूछे तो मैं आपसे यही कहूँगा की अपने business के लिए एक team build करना एक wise business decisions है. यदि आप एक ब्लॉग run कर रहे है और इसके साथ साथ आप daily job भी कर रहे है तो एक बढ़िया team आपके ब्लॉग को smart तरीके से run कराने में आपकी बहुत मदद करेगी।

ये भी पढ़े:

  • Professional Blogging के साथ कैसे शुरू करें?
  • Stress के साथ कैसे deal करें और अपने काम पर वापिस कैसे आयें?

Conclusion

यदि आप मेरे द्वारा शेयर किये गए ideas को follow करते है तो आपको एक daily जॉब्स के साथ blogging business को manage करने में ज्यादा issue नहीं आयेगा। एक बार जब आप अपने ब्लॉग के द्वारा इनकम earn करने लगे उसके बाद आप अपने daily job को quit करके अपना पूरा focus अपने blogging business पर देने लग सकते है.

यदि आपका ब्लॉग successful हो जाता है तो ये बात तो पक्का है की आपके ब्लॉग की इनकम आपके daily job से बहुत ज्यादा होगी। इसके साथ साथ आपको इस बात का भी ध्यान देना होगा की जब आपका ब्लॉग आपके daily job से ज्यादा इनकम earn करने लगे तभी आप अपने daily job को quit करे. जल्दीबाजी में कोई गलत फैसला ना ले.

क्या आप भी कोई daily job करते है? क्या आपने भी अपने daily job को quit करके blogging business start किया है. अपने thoughts को comments section में जरुर बताये। मुझे आपके thoughts को जानने में बहुत खुशी होगी।

 यदि आपके दोस्तों में से किसी को इस तरह की आर्टिकल की जरुर हो तो उसके साथ इस आर्टिकल को Facebook, Twitter, और Google Plus पर शेयर करना ना भूले.

Subscribe for more such videos

WHAT OTHERS ARE READING:

ONLINE BUSINESSOnline Business Ideas in Hindi apna flat kharida29 की उम्र में एक flat खरीदकर मैंने क्या सीखा? %e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%8f%e0%a4%95-blogger-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%8f%e0%a4%95-free-gravatar-account-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%9aहर एक Blogger का एक Free Gravatar Account क्यों होना चाहिए?
Article By हर्ष अग्रवाल
Main ek professional blogger hu! Is blog pe aap un articles ko padhenge jinse aap online apna career aur paise dono bana sakte hain.
Previous Post
Next Post

COMMENTs ( 21 )

  1. Reny John says

    November 29, 2016 at 3:16 pm

    Saddam Husen Ji kafi achi jankri apne di hai super.

    ek sawal tha apse aapne kya koi course kiya hai in sab subjects me jinki jankari aap dete hai. koi course ho to jarur bataye

  2. Anil Sahu says

    November 29, 2016 at 8:48 pm

    प्रिय सद्दाम जी आपकी यह पोस्ट ब्लागरों के लिए बड़े काम की है. वैसे इस तरह की पोस्ट्स पहले अंग्रेजी के ब्लॉग पर ही पढने को मिलती थीं अब SHOUTME ने जब से हिंदी में ब्लॉग शुरू किया है जब से वो चीजें यहीं पढने को मिल जाती हैं.

    ब्लागिंग एक अच्छा जरिया हो सकता है कमाई का बशर्ते उसे सही और प्रोफेशनल तरीके से मैनेज किया जाए.

    अपना वर्तमान जॉब छोड़ने की सलाह मैं नए ब्लागरों के लिए कभी नहीं दूंगा क्योंकि ब्लागिंग में भी रिस्क होता है. वैसे एक सही स्थान प्राप्त करने के बाद इस बारे में सोच सकते हैं.

    ब्लागिंग कुछ लोगों के लिए फुल टाइम जॉब हो सकता है लेकिन अधिकांश लोगों के लिए यह एक पार्ट टाइम जॉब ही रहता है.

    आशा है आप अपने विचार इस बारे में अवश्य शेयर करेंगे.

    • Saddam Husen says

      November 29, 2016 at 11:24 pm

      @Anil Sahu
      आपका विचार जानकार बहुत अच्छा लगा! blogging को अगर हम सही तरीके से करे तो हम इसमें अपना फ्यूचर बना सकते है! आपको blogging तभी करना चाहिये जब आपको इसमें रूचि हो! आजकल हम देख रहे है की बहुत से नए blogger केवल पैसे के लालच में blogging start कर रहे है! और कुछ ही दिन बाद इसको छोड़ दे रहे है!

      जिस प्रकार हमको एक ऑफलाइन बिज़नेस को success करने में बहुत सारा मेनहत और time spend करना पड़ता है ठीक उसी प्रकार आपको blogging में भी करना होगा! एक बार यदि आप blogging में सफल हो गए तो आपके job से काफी अच्छे पैसे pay करेगा!

  3. Hussam Ansari says

    November 29, 2016 at 10:42 pm

    bahot hi motivate karne wala post hai ye shukriya bro.

    • Saddam Husen says

      November 29, 2016 at 11:16 pm

      @Hussam Ansari
      Your Welcome…

  4. YASIR KHAN SAQLAINI says

    November 30, 2016 at 1:32 am

    huh finally ye problem bhi isi blog se solve hui.. m bhi job aur bloging dono ko manage krne ko lekr prshn hu.. but shyd ab nahi rhunga.. thnks bro

    • Saddam Husen says

      November 30, 2016 at 11:09 am

      @YASIR KHAN SAQLAINI
      Humko Khushi Mili ki ye artical aapke liye helpful raha..

  5. Arman malik says

    November 30, 2016 at 7:26 am

    Comment: Thank
    masshahallah aap bhot tarakki krogye.

    • Saddam Husen says

      November 30, 2016 at 11:10 am

      Thanks for Wishes Arman malik…

  6. Indrasinh solanki says

    November 30, 2016 at 8:11 am

    Bhut accha post ….realy great post…..blogger ko bahut fayda hoga………

  7. Saddam Husen says

    November 30, 2016 at 11:12 am

    Thanks Indrasinh solanki..

  8. Vishnu Kant Maurya says

    December 3, 2016 at 1:14 am

    मेरा पढ़ाई में मन कम ही लगता है और ब्लॉगिंग में मन लगता है तो क्या मुझे पढ़ाई छोड़ देनी चाहिए क्योकि मैं इस तरह से ना तो पढ़ाई पर फोकस पर पाता हूँ ना ही ब्लॉग पर।

    आप पोस्ट लिखने के लिए matter कैसे तैयार करते है ,पोस्ट के research के लिए कितना टाइम देते है ?

    मेरा blogging में एक्सपीरिएंस लगभग एक साल का है।मैं स्टार्टिंग में ग्रुप ब्लॉग्गिंग लगभग 5 महीने तक किया था फिर किसी कारणवस हमें ब्लॉगिंग छोड़ना पड़ा था।
    अभी पिछले 1 महीने से हम फिर से हम टीम वर्क कर रहे है फिर भी टाइम मैनेज नहीं हो पता है कोई न कोई प्रॉब्लम आ जाता है ?

  9. RUSHEEK says

    December 10, 2016 at 9:45 pm

    वाह बहुत अच्छी पोस्ट है आपने अच्छी जानकारी शेयर की है

  10. अमित कुमार says

    December 12, 2016 at 6:17 pm

    आपकी पोस्ट पढ़कर मेरे अन्दर आत्मविश्वास भर गया है मैंने भी अभी न्य ब्लॉग रन किया है में जॉब और ब्लॉग दोनों को ही रन कर रहा हूँ थोडा मुश्किल जरूर है पर नामुमकिन नही दोनों को ही मैनेज करने के लिए टाइम मैनेजमेंट का होना जरूरी है

    धन्यवाद हर्ष जी

  11. Vikash Kumar Singh says

    March 5, 2017 at 2:45 pm

    mai job ke sath blogging kar rha hu. mujhe pareshani hoti hai time manage karne me par apke is post me di gayi jankari se confidence mila hai. Blogging mera passion hai mai ache se time schedule bna kar blogging me acha carrier bnane ki koshish karunga.

  12. Akshat Jain says

    July 19, 2017 at 8:09 pm

    bahut accha article hai.. Sahi Me mjaa aa gya..

  13. ankit jaiswal says

    January 24, 2018 at 3:44 pm

    you have inspired me a lot for blogging , i very gland to learn from your website it is very helpful to me

  14. Ranjeet says

    February 15, 2018 at 2:10 pm

    Sir your advice is great for for me i also want start my on blogging site plz help me,and how i can start my site? ………plz Sir

    • हर्ष अग्रवाल says

      February 17, 2018 at 1:17 pm

      Hello ranjeet,

      Aap yeh guide padhe:https://shoutmehindi.com/start-blogging-complete-guide-hindi/

  15. jug sarrati says

    March 26, 2018 at 10:45 am

    The Secret

  16. Aiyaz Khatri says

    April 28, 2018 at 6:17 pm

    Good Article Time is very important

11200 फेसबुक पर जुड़े
770 ट्विटर पर फॉलो करें
514 गूगल प्लस पर जुड़े
15592 आर एस एस फीड

ब्लॉग कैटेगरीज

पॉपुलर पोस्ट्स

  • Hindi Bloggers Ke Liye Important Blogging Tips
  • Harsh Agrawal: Meri Atmakatha & Blogging Ka Safar
  • YourStory के द्वारा Harsh Agrawal का प्रेरणादायक Interview
  • Blogging शुरू करने के लिए किन-किन चीज़ों पर invest करें?
  • Online अपने खुद का Business कैसे शुरू करें?

फ़िलहाल में अपडेट हुआ

  • Free Web Hosting (000WebHost) पर WordPress Blog कैसे बनायें?
  • Blog कैसे Create करे (ब्लॉग कैसे बनायें)
  • Blogging शुरू करने के लिए किन-किन चीज़ों पर invest करें?
  • नयें Bloggers के लिए 6 बढ़िया Ad Networks (Fast Approval के साथ)
  • Revisiting 2018 – वो कीजिये जो आपके दिल को लगे कि सही है

Translator

वेब-होस्टिंग

Bohindi

अफिलीयेट मार्केटिंग से पैसे कमाने के तरीके- e-book

Affiliate marketing hindi main

Subscribe to newsletter

About Me

About Harsh Agrawal ShoutMeHindi उन pro-bloggers और serious bloggers के लिए बनाया गया ब्लॉग है जो अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं. यह Hindi bloggers की एक community है.

ShoutMeHindi 22 जून, 2015 को Make Money Online blog के रूप में बनाया गया था. हमारी यह blog उन bloggers के लिए हैं, जो ब्लॉग को successful business में बदलने के trade के तरीकों को सीखने के लिए तैयार रहते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |

Footer #Middle

This is an example of a widget area that you can place text to describe a product or service. You can also use other WordPress widgets such as recent posts, recent comments, a tag cloud or more.

Recent Posts

  • Affiliate Marketing Kya Hai in Hindi: For Beginners (2023)
  • Nofollow और Dofollow Links क्या है?
  • Facebook में Ad Campaign कैसे Create और Publish करें?
  • Cryptocurrency Beginners के लिए Basic Online Security Guide
  • India में Bitcoins को खरीदने और बेचने के लिए Best Websites हिंदी में

ShoutMeHindi स्मार्टफोन ऐप्प

Download our App Download SML App

About Me

About Harsh Agrawal ShoutMeHindi उन pro-bloggers और serious bloggers के लिए बनाया गया ब्लॉग है जो अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं. यह Hindi bloggers की एक community है.

ShoutMeHindi 22 जून, 2015 को Make Money Online blog के रूप में बनाया गया था. हमारी यह blog उन bloggers के लिए हैं, जो ब्लॉग को successful business में बदलने के trade के तरीकों को सीखने के लिए तैयार रहते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |

Subscribe to newsletter

Footer #Middle

This is an example of a widget area that you can place text to describe a product or service. You can also use other WordPress widgets such as recent posts, recent comments, a tag cloud or more.

विषय के आधार पर ब्राउज़ करें

  • Affiliate Marketing
  • Bitcoins
  • Blogging
  • finance
  • Google
  • Google AdSense
  • Interesting Website
  • LifeHacks
  • Make money Online
  • SEO
  • Social Media Marketing
  • Technology
  • Uncategorized
  • Webhosting
  • WordPress

Copyright ©2015 - 2023

Contact Sitemap Privacy Policy Disclaimer

Copyright © 2023 · Genesis Framework · WordPress · Log in