क्या आप एक Indian blogger है और आपके पास बहुत ज्यादा Indian traffic है?
यदि आपके पास बहुत ज्यादा Indian traffic है और आप AdSense के अलावा दुसरे method से पैसा कमाना चाहते है तो आपके लिए ये आर्टिकल बहुत ही उपयोगी है.
Average Indian blogger के लिए Affiliate marketing start करना एक biggest challenges होता है. यदि आप एक bloggers है तो आपको इस fact के बारे में पता होगा की Affiliate marketing google AdSense से ज्यादा pay करता है.
ज़रूर पढ़े
आज मै Cuelinks के बारे में बात करूँगा.
Cuelinks AdSense के साथ work करता है. मतलब की Cuelinks पर work करने के लिए आपको Adsense को remove नहीं करना पड़ेगा.
Cuelinks और AdSense दोनों एक ही webpages पर बिना किसी problem के काम कर सकते है.
इस आर्टिकल में मै आपको Cuelinks के बारे में हर एक चीज़ शेयर करूँगा. मतलब की Cuelinks के बारे में हर एक छोटी से छोटी बात को भी शेयर करूँगा ताकि आपको Cuelinks से बढ़िया फायदा मिल सके.
Cuelinks review – Indian traffic के लिए Content Monetization
Cuelinks एक बहुत ही आसान तरीका है अपने ब्लॉग को monetize करने के लिए. Cuelinks को एक बार setup करने के बाद इसमें कुछ नहीं करना होता है. Cuelinks को पूरी तरह से setup करने में आपको अधिक से अधिक से 10 मिनट का समय लगता है.
इसके साथ साथ Cuelinks का approval भी बहुत आसानी से मिल जाता है.
Cuelinks क्या है ?
Cuelinks एक content monetization network है जो Viglink और Skimlinks के जैसा काम करता है.
- जब आप Cuelinks पर sign up करते है तो उसके बाद ये आपको कुछ लाइन का Javascript code देता है.
- Javascript code को आपको अपने ब्लॉग में एक बार प्लेस करना होता है.
- जब आप इसके दिए गए Javascript code को अपने ब्लॉग पर add करते है उसके बाद ये आपके ब्लॉग के link को automatically Indian merchant sites के affiliate link में convert कर देता है.
जब आपके ब्लॉग का कोई reader उन link पर click करके कुछ purchase करता है तब आपको commission के रूप में एक handsome amount मिलता है. Simple तरीके से कहे तो Cuelinks हमारे और आपके लिए affiliate marketing को बहुत आसान बना देता है.
Cuelinks के Important चीज़ के बारे में आपको जानना चाहिये
- Cuelinks का Minimum Payout 500INR है.
- Cuelinks के Revenue distribution में से 75% Publisher को और 25% Cuelinks को मिलता है.
- Cuelinks सभी merchant links जो इसके associated है उनको monetize करता है
जिनके ब्लॉग पर ज्यादा target audience India से आते है उनके लिए Cuelinks बेस्ट है. ये उन bloggers के लिए भी बढ़िया है जो e-commerce अथवा product based Indian site पर link out करते है. यहाँ पर मै आपको Cuelinks के Merchant sites की एक list शेयर करता हूँ. Cuelinks उपयोग करने पर आपके ब्लॉग पर इन ही सभी Merchant के एफिलिएट लिंक show होगा!
यहाँ पर मै आपको Cuelinks के Merchant sites की एक list शेयर करता हूँ. Cuelinks उपयोग करने पर आपके ब्लॉग पर इन ही सभी Merchant के एफिलिएट लिंक show होगा.
Agoda
AirAsia
Airtel
Amazon India
BabyOye
Chumbak
Dominos
eBay India
FabIndia
Flipkart
Freecharge
Jabong
Shopclues
Snapdeal
दुसरे affiliate program को ज्वाइन करने की तुलना में Cuelinks पर sign up करने पर आपके समय की बचत होती है.
ऊपर के list में मैंने आपको जिन जिन merchant के बारे में बताया है आप उन सभी merchant में से किसी भी merchant की direct affiliate link भी generate कर सकते है. यहाँ पर मै आपको step by step बताता हूँ की आप ये कैसे कर सकते है.
- Cuelinks में login करके Dashboard पर जाये
- Dashboard में आपको top पर Merchant दिखाई देगा उस पर click करे
- वहाँ पर Merchant name search करे और उस पर click करे दे
- next page में आप merchant site से product URL को enter करे उसके बाद Link me पर click करे. ऐसा करने से आपको unique Affiliate link मिल जायेगा.
- Optionally आप directly link kit पर जाकर किसी भी merchant product page जो Cuelinks के साथ affiliate है उसका deep affiliate link generate कर सकते है.
Deals & Coupons Sites के लिए Cuelinks Widget
Cuelinks का widget एक और तरीका है blog/website को monetize करने के लिए. ये उनके लिए बढ़िया तरीके से काम करता है जिनके sites पर deals & exclusive offers के बारे में content लिखा जाता है.
आप popular store से एक widget coupons के साथ create करके उसको ब्लॉग के sidebar में place कर सकते है. Widgets create करने के लिए आप Resource Center > Widgets पर click करे और अपने ब्लॉग के sidebar के according Widgets generate कर ले.
CueWords – Automatically Convert text into affiliate links
जब आप merchant sites से linked करते है तब Cuelinks बहुत बढ़िया work करता है. लेकिन तब क्या होगा जब particular site पर आपका link नहीं होगा! इस कंडीशन में Cuewords काम में आता है.
लेकिन तब क्या होगा जब particular site पर आपका link नहीं होगा. इस कंडीशन में Cuewords काम में आता है. Cuewords Cuelinks का एक latest feature है. CueWords automatically आपके text को link में convert कर देता है. ये उन Indian bloggers के लिए बहुत उपयोगी है जो अपने old blog post में ज्यादा link ना add किये हैं.
Cuewords आपको ये option देता है की आप की आप एक webpages में कितने word को affiliate links में convert करते है. मै आपको recommend करूँगा की बहुत ज्यादा link text में ना add करे. एक webpages में 3-5 link add करे.
ज्यादा link add करने से आपके reader को आपका content बोरिंग लगेगा.
Cuelinks के साथ Online Business कैसे Start करे
Cuelinks के साथ आप एक online coupons & deals site start कर सकते है. coupons & deals site में आपको हर एक दिन नये नये deal मिलेंगे. आप उसको उपयोग करके अपना online business start कर सकते है! आप अपने deal site के लिए
आप उसको उपयोग करके अपना online business start कर सकते है. आप अपने deal site के लिए CouponPress जैसे theme का उपयोग कर सकते है. Cuelinks पर free account create करने के लिए निचे दिए गए link पर click करे.
Create Free account on Cuelinks
ये भी पढ़े:
- Flipkart Affiliate Program से पैसे कैसे कमायें
- Commission Junction Affiliate MarketPlace क्या हैं और इससे पैसे कैसे कमाए
- Amazon India Affiliate Program Se Paise Kaise Kamaye?
यदि आप Cuelinks के पहले से ही एक publisher है तो आप Cuelinks के बारे में अपना experience हमारे साथ शेयर करे.
यदि आपको ये आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ Facebook & Google Plus पर शेयर करे.
Very good post Saddam Ji, Me Shoutmeloud kaa regular reader hu because yh site hum jaise Indian blogger ke liye bhut hi faydemnd he kyuki yh Hindi me he or yhase hrroj hume kuchh n kuchh nya sikhneko milta he.
Asween Aapne Bilkul Sahi Kaha Shoutmeloud sabhi ke liye Blogging Sikhne Ka Ek Badiya Platform Hai…
Bahot hi achi information diya aapne blogger ko cuelinks zarur try karna chahiye paise kamane ke liye.
Hussam Ansari aapko Indian Traffic par Cuelinks Jarur Try Karna Cahiye…
@saddam
thanks bhai cuelinks ke review ke liye, philhaal mai Amazon India and Flipkart ke direct affiliate programs me work kr rha hu and aacha kama raha hu.
cuelinks mere liye new hai , mai isse jarur try krunga.
Aditya Vikram aap Cuelinks Jarur Try Kare Aur uske Bare me apna experience hmare sath bhi share Kare…
M cuelinks ko use krta hu ye small bloggers ke liye best option H.
Thanks!
kya ye low traffic par kaam karega ?
@Priya
Aap isko Low Traffic par bhi upyoge Kar skate hain…
बहुत ही शानदार और काम का Article post किया है Saddam भाई जी, मैं Shoutmeloud और ShoutmeHindi दोनों का regular reader हूँ. इस post के बाद में भी अपने blog पर cuelinks को use करूँगा. वैसे भी मेरा AdSense Account disapprove हो गया है.
दोस्त क्या आप मेरी website https://www[dot]chandansaini[dot]com को visit कर कोई possible reason बता सकते हो कि Google ने मेरा account क्यों disapprove की है
Thanks in Advance
Iske java code ko kaha paste krna hai widget me ya advert post me
mera blogger ka account hai .maine 35 post v kiye hai .mujhe ye janna hai ki Cuelinks ko saare post me lagana hoga ya kisi ek post me lagane se ad link sabhi me aayegi.is link ka ek post ke ander kitne ads laga sakte hai.
Your Question is answered in this video. 🙂
kya yah hindi content wale site ko approve karega ….?
yes