मुझे कामयाब लोगों के बारे में पढ़ना बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है क्योंकि इससे मुझे अपने आप को motivate करने में भी काफी मदद मिलती है.
कोई भी company जब successful होती है तो उसके पीछे कुछ लोग होते हैं. उद्हारण के लिए यदि आप Steve Jobs के बारे में कुछ भी जानते हों तो आपको ये पता होगा कि आज की Apple Company उनके बिना शायद वो Apple न होती जोकि आज है.
तो मैंने फैंसला किया कि मैं भी most popular companies और उनके पीछे के लोगों के बारे में जानूंगा ताकि मुझे पता तो चले कि उन्होंने company को कैसे successful बनाया.
हर किसी industry में products और services faster होते जा रहें है, आसन होते जा रहें हैं, और भी अधिक useful और बेहतर होते जा रहें हैं.
किसी भी company की development के लिए one of the strongest component internet है. Internet services काफी ज्यादा popular हो चुकी हैं क्योंकि ये बहुत ही ज्यादा versatile हैं. और ये हर किसी sector में exist करती हैं:
- Healthcare
- Travel & Tourism
- Education
- Hospitality
- Research and Development
- …and so on…
हम में से ज़्यादातर लोग इस बात को नहीं जानते और न ही जानने की कोशिश करते हैं कि हम ये सब services प्राप्त कैसे करते हैं. इन चीज़ों को हम तक पहुंचाने के पीछे और ऐसी सब चीज़ों को एक reality बनाने के पीछे किन लोगों का हाथ है.
यह article उन सभी internet companies और लोगों को एक unofficial tribute है जिन्होंने मेरी जिंदगी को बदलने में अपनी भूमिका निभाई है. (और दुनिया के करोड़ों दूसरे लोगों की जिंदगी को बदलने में भी)
Influential Internet Companies की List और उनके पीछे के लोग:
ऐसी बहुत सी companies हैं जिन्होंने निपुणता दिखाई है ताकि वे दुनिया भर के लोगों की मदद करने के लिए useful tools और services को deliver कर पाएं. ये tools और services हर एक commercial business sector में भी serve किये जाते हैं.
तो ये रही Influential Internet Companies और उनके पीछे के लोगों की list:
-
Google – Larry Page और Sergey Brin
Google का जनम January 1996 में हुआ जब Larry Page और Sergey Brin ने अपने research project को as PhD Students submit किया.
तब से लेकर आज तक, Google ने अपनी company में केवल search engine के इलावा और बहुत सी services को add किया है, जैसे कि कुछ नीचे बताई गयीं हैं:
- Gmail
- Google Drive
- Google Maps
- Blogger/BlogSpot
- Google Analytics
- Google Voice
- Google Plus
- और ये list लम्बी हो रही है….
जब भी किसी को कोई भी चीज़ का उत्तर नहीं पता होता है, हम कहते हैं, “Google कर लो.” तो एक powerful brand ऐसा होता है.
-
Apple – Steve Jobs, Steve Wozniak, and Ronald Wayne
जब हम Apple की बात करते हैं तो सबसे पहला नाम हमारे मन में Steve Jobs आता है.
तो आपको बता देता हूँ कि Steve Wozniak और Ronald Wayne भी Apple जिसे पहले Apple Computer Inc. के नाम से भी जाना जाता था, के co-founders हैं.
Apple ने इस दुनिया जो Electronic Devices की एक great range offer की है जैसे कि iPhone जोकि सबसे ज्यादा popular हैं जिसे उन्होंने 2007 में launch किया था.
Apple अपने customers को बहुत ही ज्यादा बढ़िया service provide किये जाने के लिए भी जाना जाता है.
-
Microsoft – Bill Gates and Paul Allen
Operating Systems की leader company Microsoft की स्थापना April 1975 में हुयी थी.
Bill Gates और Paul Allen microsoft के co-founders हैं.
Microsoft के कुछ popular products हैं:
- Windows
- Microsoft Office (Word, PowerPoint, Excel, etc.)
- Xbox
- Dynamics
- Bing
- …और भी बहुत से
2011 में Microsoft ने Skype Technologies को acquire कर लिया और इस service का भर-पूर प्रयोग अपने अन्य products की सफलताओं के लिए किया.
उन्होंने mobile phone industry में भी अपने Windows phones के साथ कदम रखा.
4. Yahoo! – Jerry Yang and David Filo
यह company दुनिया भर में अपनी अलग-अलग internet services provide करने के लिए famous है. इसकी स्थापना 1994 में Jerry Yang और David Filo ने की थी. तब से लेकर आज तक Yahoo ने हमें दिए हैं नीचे दिए गए products:
- Yahoo! Search
- Yahoo! Directory
- Yahoo! Mail
- Yahoo! Answers
- Yahoo! Groups
- Yahoo! News
- Yahoo! Finance
- …और भी बहुत से.
Yahoo दुनिया में सबसे ज्यादा visit की जाने वाली Top 10 Websites में आती है.
5. Facebook – Mark Zuckerberg
Mark Zuckerberg ने Facebook को February 2004 में अपने college के कुछ roommates और University students Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz और Chris Hughes के साथ मिलकर खोजा.
यह website तब से लेकर आज तक दुनिया की Top 3 most visited websites में आती रही है और आज की सबसे popular social networking website भी बन चुकी है.
आज की date में Facebook के 1.86 billion active users हैं. हलाकि Facebook आज की date कि इकलोती social networking website तो नही है, पर यह business marketing के लिए भी एक बढ़िया चीज़ बन चुकी है.
6. WordPress – Matt Mullenweg and Mike Little
एक personal नोट में, Matt Mullenweg मेरे one of the favorite tech entrepreneurs में से एक है और WordPress के पीछे भी वहीँ हैं.
WordPress मार्किट में अपने पहले रिलीज़ के साथ May 2003 में आया. इसे Matt Mullenweg और Mike Little ने बनाया, WordPress को कुछ ख़ास introduction की ज़रुरत नहीं है, क्योंकि दुनिया की सभी websites में से 27% websites WordPress की मदद से ही बनी है. (ShoutmeHindi भी)
7. Wikipedia – Jimmy Wales and Larry Sanger
Wikipedia को अक्सर Internet Encylopedia के नाम से भी जाना जाता है.
यह January 2001 में वजूद में आया, इसके founders Jimmy Wales और Larry Sanger के द्वारा. यह 293 languages में 40 million articles की एक बहुत ही ज्यादा बड़ी collection है.
इन सभी चीज़ों के इलावा Wikipedia Wikimedia foundation के द्वारा एक non-profit venture है, पूरी दुनिया में ज्ञान को बाँटने के लिए.
8. Dropbox – Drew Houston
Dropbox को September 2008 में Drew Houston ने खोजा था.
Dropbox का main product है उनके द्वारा offer की जाने वाली file hosting service जिसकी मदद से users अपनी files और folders के backup को online safe रख सकते थे और कहीं से भी access कर सकते थे.
उन्होंने इस service को इस लिए बनाया क्योंकि वे अक्सर ही अपनी USB flash drive को अपने साथ carry करना भूल जाते थे. इस कारण उनका ध्यान कुछ ऐसा बनाने की तरफ हुआ.
9. Evernote – Phil Libin
Evernote एक नोट taking software है जिसे जून 2008 में Evernote corporation के द्वारा introduce किया गया था. इस company को Phil Libin ने found किया था और तीन महीने में ही इस product के 3 million से भी ज्यादा users हो चुके थे. Evernote का software हर एक operating system को support करता हैं और एक extremely useful service है.
10. Pinterest – Ben Silbermann, Paul Sciarra, and Evan Sharp
Pinterest को March 2010 में खोजा गया था.
यह एक board-based फोटो sharing website है जिसे कि Ben Silbermann, Paul Sciarra, और Evan Sharp ने खोजा था.
इसे best social bookmarking website भी कहा जाता है और traffic और pageviews के मामले में यह दुनिया की Top 30 websites में तो आ ही जाती है.
11. Badoo – Andrey Andreev
Badoo एक famous dating-based social networking website है जिसे कि एक Russian entrepreneur Andrey Andreev ने November 2006 में बनाया था.
यह website अपनी services को 180 देशों में offer करती है.
चाहे यह company दुनिया कि Top 150 websites में rank करती है, पर फिर भी दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों में इसकी कई चीज़ों का विरोध भी किया गया है. फिर भी success इस company के लिए ज्यादा matter करती है.
12. Amazon – Jeff Bezos
Amazon ने online काम करना 1995 में शुरू किया. इसे July 1994 में Jeff Bezos ने found किया और आज तक ये दुनिया की सबसे बड़ी eCommerce site है.
Amazon अपने customers को best services provide करते रहने के लिए दुनिया भर की अलग-अलग companies और services को अपने under acquire करता रहा है.
Jeff Bezos ने November 2013 में दुनिया को फिर surprise किया जब उन्होंने ने drones की मदद से goods को आपके घर के दरवाज़े के सामने तक पहुँचाने की बात कही.
13. Paypal – Max Levchin, Peter Thiel, Luke Nosek, and Ken Howery
Paypal को 1999 में Max Levchin, Peter Thiel, Luke Nosek, और Ken Howery के द्वारा खोजा गया था. यह एक money transfer service के रूप में शुरू की गयी थी.
Paypal अब eBay Inc. की एक subsidiary बन चुकी है, पर इससे काफी पहले और अब भी Paypal दुनिया भर की websites पर payment को pay करने का एक तरीका रहा है.
यह आपको vendor payments करना, business transactions करना और आम individual payments करना allow करता है.
14. LinkedIn – Reid Hoffman, Allen Blue, Konstantin Guericke, Eric Ly, and Jean-Luc Vaillant
Reid Hoffman, Allen Blue, Konstantin Guericke, Eric Ly, और Jean-Luc Vaillant ने LinkedIn को December 2002 में खोजा और May 5, 2003 में इसे launch किया.
LinkedIn एक professional social networking website के तौर पर popular है. 2016 तक इस website के 467 million से भी ज्यादा users हो चुके थे जोकि 200 countries से भी ज्यादा देशों से हैं.
15. Samsung – Lee Byung-Chul
इस list में Samsung ही इकलोती non-US company है जिसे Lee Byung-Chul ने Seoul, South Korea में एक trading company के रूप में शुरू किया था. यह company 90s में तब वजूद में आई जब इसने अपने awesome consumer electronic goods को दुनिया भर में deliver करना शुरू किया.
Samsung Group कुछ heavyweight individual business units का conglomeration (समूह) है. Smartphones की introduction के साथ Samsung दुनिया भर में एक बहुत बड़ा brand बन चुकी है.
Comapnies के पीछे के लोग
अब आपको पूरी दुनिया की कुछ famous internet companies के बारे में पता चल गया है और उनके पीछे के mastermind(s) के बारे में भी.
यह सभी लोग प्रशंसा के पात्र हैं और उन्होंने ने जो कुछ भी किया है जो हम सब के लिए प्रेरणादायक है. मैं कोशिश कर रहा हूँ कि इन लोगों के बारे में मैं जितना अधिक पढ़ कर जान सकूं, जानू.
ऐसा करके मैं जानना चाहता हूँ कि ऐसी कौन कौन सी चीज़ें है जिनके कारण tech/internet industry में हम आज मौजूदा हालातों तक पहुँच पायें हैं.
यदि आपको भी इन लोगों के बारे में कुछ बढ़िया बातें पता है या फिर कुछ interesting facts पता है तो आप हमारे साथ comments के ज़रिये ज़रूर share कीजिये.
RUSHEEK says
Best post he achi jankati apne di he
ANOOP VAISH says
great collection
Shahid Afridee says
Bahut achhi jankari di hai aapne mujhe bhi itna nahi pata that. Bahut hi badiya post hai.
Shailesh Chaudhary says
Badhiya janakari hai, Lekin aur thoda Details me batana chahiye tha apko Kyoki padhane me maza aa rha tha.
Nikhil Jain says
बहुत ही बढ़िया, knowledgeable और inspirational पोस्ट शेयर की आपने…..
Ravi Kumar says
Thank You Harsh Sir Aap Ne In Mahan Aadmiyo Ka Ek Lsit Diya Jiska Abhari Hai hum
Asween says
Amazing information
Aaj aapke madhym se popular internet companies or uske founder se smbndhit bahut hi special information prapt hui
Maine kuch companies ke founder ke vishay me to padha tha lekin kuchh ke baare me bilkul anjaan tha, jo information muje aaj prapt hui he.
Kisi bhi company ko shuru karna,chalana or use nayi uchai par le jaana bahut hi mehnat kaa kaam he or yah in logo ne kar dikhaya he.
Yah sabhi log prerna ke bahot bade shtrot he or inse hume kaafi motivation prapt hota he
Thank you for sharing this information with us
Satendra singh says
Very nice post sir
Anil Sahu says
हर्ष जी, इस success story से हमें बहुत कुछ जानने का अवसर मिला.
Saif Ali says
mujhe bhi bahut accha lagta hai entrepreneurs ke baare me padhna
Hindi2Web says
बहुत अच्छा, मुझे आपके वेबसाइट पर आकर बहुत कुछ जानने को मिला, कृपया भविष्य में भी ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल लिखते रहिये.
manoj says
nice post bro
Sonu says
बहुत ही बढ़िया
Gurmeet Singh says
Thanks 🙂
EarningSutra says
Awesome Article Sir!
But What About Alibaba?
It’s Also A Famous Company!
I hope , You Will Add This In The List Too.