एकांत में time spend करने के लिए Weekend सबसे अच्छा time होता है। आरामदायक सोफे पर बैठ, potato chips का मजा लेते हुए कभी ना खत्म होने वाले TV shows देखते रहना। पूरे week hard word करने के बाद Weekend के आसपास खुद को सोफे को dedicate कर देना सही भी है। हम Normal इंसान समझते है कि perfect Weekend ऐसा ही होता है, लेकिन successful people के लिए यह थोड़ा different होता है। Successful होना एक बहुत subjective term है। Life में कई बार कुछ संकेत मिलते है कि आप सफल हो रहे हैं, लेकिन खुद को ही पता नही होता।
For regular people, weekends daily के hustle और bustle से बचने के लिए एक retreat की तरह होता है। वहीं successful people के लिए perfect weekend का उनका खुद का एक नजरिया होता है। कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनका weekend उनके लिए advantage की तरह होता है जिसे वे competition में आगे बढने के लिए extra hours की तरह use करते हैं। वहीं कुछ लोगों के लिए weekend कुछ नया find करने के लिए होता है और खुद को भीतर से जानने का समय भी होता है। perfect weekend की definition कुछ होती ही नहीं है, यह बस इस तरह है कि किस तरह आप अपने work और दूसरे कार्यो के बीच balance बना सकते है।
Successful people वे होते है जिन्होने अपने work, personal और family life के बीच perfect balance बना लिया हैं। जिस तरह से वे अपने weekends spend करते हैं, यह उनके बारे में बहुत कुछ कहता है औऱ इन सबमें कुछ key points ऐसे होते हैं जो सबके लिए useful होते हैं। यहां successful people के weekend spend करने के 6 तरीके दिए जा रहे हैं, इन्हें आप अपने schedule में भी fit कर सकते हैं।
#1 वे जल्दी उठते हैं
कई लोगों को यह सुनकर अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन successful people बहुत ज्यादा time conscious होते हैं कि किस तरह वे अपना weekend spend करते हैं। Late night binge देखना और weekend पर late उठना, लगभग सभी यही करते हैं। लेकिन successful people अपने weekends को भी दूसरे दिनों की तरह serious लेते हैं। successful people अपने पूरे वक्त का अच्छी तरह से उपयोग करना चाहते हैं और इसमें weekends पर जल्दी उठना भी शामिल होता है। Disney के CEO Robert Iger रोजाना 4:30AM उठते हैं। यहां तक की weekends पर भी successful people अपनी नींद को late morning या afternoon तक नहीं खीचतें।
ज्यादातर लोगों के लिए, सुबह का वक्त ज्यादा productivity औऱ कम distractions वाला होता है। यहां तक की ज्यादातर successful people यह सोचते है कि अगर वे weekends को जल्दी उठेगें तो यह उन्हें उनके competitors से आगे रहने में मदद करेगा। दिन में एक छोटी सी नींद या nap उनके schedule में होती है। क्योंकि लम्बी सुबह कई बार लोगों को गड़बड़ा देती है। Weekends पर एक positive और energetic start के लिए successful people सामान्यतया जल्दी उठते हैं।
#2 वे प्रयास करते रहते हैं
Regular people के लिए weekend पूरी तरह से rest करने व body को कुछ भी ना करने देने का दिन होता है, जो mind और body को आलसी बना देता है। वहीं successful people जानते हैं कि एक healthy mind और body ही happy soul की key होती है। Weekends पर सोफे पर झपकी लेने के बजाए वे इसे कुछ नया करने के दिन के रूप में लेते है औऱ यह body को active भी रखता है। Virgin Atlantic के founder Richard Branson weekends पर ocean surfing करना पसंद करते हैं। Technomy 2011 के दौरान Jack Dorsey ने audience को बताया कि वह Saturday को hike पर जाते हैं। तब उन्हें body को perfectly active रखते हुए उन्हें आत्मनिरिक्षण करने का मौका मिलता है।
Google के founder Sergey Brin adrenaline activities के प्रशंसक है और weekends पर bungee jumping, Sky diving, roller skating और अन्य चीजे करते हुए time spend करते हैं। Weekends पर भी active रहना successful people के लिए important है और वे हर opportunity को भुनाते है जब उन्हें अपनी limits को आजमाने का मौका मिलता है। Weekends पर घर के अंदर सड़ने की बजाय बाहर घुमना better creativity प्रदान करता है। successful people के Weekend plans में physical activities एक important role play करती है।
#3 वे खुद के interests को भी समय देते हैं
Successful people weekends का most of the time अपने बचपन से चली आ रही activities में बिताते हैं। इससे पहले की दुनिया हमें कुछ करने को बताए, Passion और interest हमारी life में पहले ही भर दिए जाते हैं। Daily life के hustle और bustle में, true passion व interests कही खो जाते हैं। Childhood dreams और plans शुरूआत करने के बेहतर विकल्प है और Successful people हमेशा अपने great interest की activities के लिए time निकाल लेते हैं।
अपने business और work की तरह successful people अपनी hobbies की भी value करते हैं, यहीं वो चीज है जो उन्हें true happiness देता है और उनकी लाइफ के little moments में भी खुशिया भर देता है। George W Bush के लिए Painting ,Richard Branson का Kite उड़ाना, Meyrl Streep का Knitting और Larry Ellison का Sailing highly successful people की कुछ ऐसी ही hobbies है जो वे अपने weekends पर करते हैं।
#4 उनके पास Weekends के लिए भी plan होते हैं
Generally यह belief है कि Weekends को बिना किसी plan के spend करना ही अच्छा है, successful people अपने weekends को पहले ही properly plan कर लेते हैं, और अपने schedule को थोड़ा flexible रखते हैं। हालाकिं यह planning work day की तरह नहीं होती, थोड़ा सी अनिश्चितता successful people की weekend planning में होती है। Strict Plan और goals के बिना weekend पर सुस्त रहना अक्सर Monday morning को unproductive और धीमा कर देती है। Successful people के पास daily goals और plans होते हैं फिर चाहे यह Weekends ही क्यों ना हो और वे plans का पालन भी करते हैं।
यह priorities ही होती है जो successful people को दूसरों से अलग करती है। Successful people अपनी priorities को पहले करने की कोशिश करते हैं चाहे फिर यह weekend ही क्यों ना हो और उसी के अनुरूप plans बनाते हैं। साथ ही, अगले Week के work की planning पहले ही करने से stress कम होता है साथ ही productivity भी improve होती है।
#5 Weekend मतलब Family Time
Successful people को अहसास होता है कि work और family life के बीच पर्याप्त balance बना कर रखने से ही life happy हो सकती है। वे अपने weekends और रोजाना के काम को सबसे अलग कर कुछ quality time अपने साथियों व kids के साथ बिताते हैं। अपनी spouse को उसकी favorite location पर ले जाना, अपने kids को उनकी favorite parks में और अपने parents से weekends पर मिलना ही work और life में भावनात्मक रूप से balance बना सकते हैं।
Paypal, Tesla और SpaceX के Billionaire founder, Elon Musk weekends पर अपने पांच बच्चों के साथ quality time spend करते हैं। अपने Weekdays पर Tesla और SpaceX को manage करते हुए भी अपना weekend अपनी पूरी family के लिए बचा लेते हैं।
#6 They Unplug
Modern Digital era ने weekends पर इंसानों का विलगित या disconnect होने को पूरी तरह से impossible बना दिया है। Work life लोगों के weekends का थोड़ा सा part चुरा लेती है और काम ना करते हुए भी थोड़ा सा stress दे जाती है। हमारी पूरी life अब TV, Moblie devices, Computers की screens के सामने बीत रही है। Healthy और happy weekend के लिए इन energy-draining technology से unplug होना बहुत जरूरी है।
हालाकिं कभी-कभी Email check करना इतना harm नहीं करता, successful people screens के सामने बैठना avoid करते हैं फिर चाहे यह weekends ही क्यों ना हो। Bill Gates अपने Weekends पर अपनी daughter को horse riding करते देखना पसंद करते हैं और थोड़ा मधूर होते हैं। NewYork Times के Best-Selling Author Malcolm Gladwell weekends पर चाय पीना, Newspaper पढना औऱ beach पर चहलकदमी करना पसंद करते हैं।
ज़रूर पढ़े
Successful people के Weekend spend करने के तरीको के बारें में आप क्या सोचते हैं? Successful people के weekend tips के बारे में अपने विचार और comments दें।
Vikas says
Mera Favorite Elon Musk Hai, Or Google ke founder ka to kehna hi kya 🙂
Jume deen khan says
बहुत अच्छी पोस्ट हैं हर्ष सर,
सफल आदमी बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं उसके बाद सबकुछ control हों जाता है क्योकी उस समय हमे सब के बारे में पता चल जाता है की कहा क्या करना है
धन्यवाद्
Ankur says
Bro Harsh , Ap bhi successful blogger hai…So plz tell us about your weekends
Nilesh verma says
jald hi mai bhi weekends par jane wala hun..thanks is tarah ke article share karke ke liye..!
Vijay panara says
Bahut achi post hai sir… Successful insaan or unsuccessful insaan ka different bataya hai aap ne
Abhishek Kumar says
बहुत अच्छी जानकारी दी आपने हर्ष सर, बिना मेहनत के कोई भी सफलता को प्राप्त नहीं कर सकता हैं |
RUSHEEK says
Best post
Vikas Sahu says
Bahut Hi Acbhi Article Likhi Hai Aapne Har Successful Person Ko Yeh Follow Jarur Karni Chahiye
Ravi Kumar says
Vaise Mera Inspirational Personal Dr. APJ Abdul Kalam Hai. Kyunki shuruati life India ke har middle class family ke boys se milati hai. Jis tarah unhone Success Paya Kisi Magic se kam nahi hai.
Isliye main unhen follow karta hun.
Weekend par main work ko chodkar main books reading karane men vakt bitata hun, jo mere shabdawali men sudhar karta hai. aur sathi kuch ideas bhi mil jate hai.
Thanks, Harsh Sir, Hamesha Hindi men aapka post padhana mujhe behad achcha aur inspiring lagta hai.
nitesh madhukar says
Best post ….
Mahipal M says
awesome harsh bro Elon musk my favorite.