इन दिनों ज्यादातर web-hosting companies unlimited web hosting देने की marketing करती है और यह अच्छा मुनाफा भी बना रहा है। कुछ साल पहले (और अब भी), कई web hosting companies के पास limited hosting ही होती थी। अब जब हम unlimited web hosting के बारे में बात करते हैं तो इसका सामान्यतया मतलब होता है unlimited disk space and unlimited bandwidth.
Web hosting की shopping करते समय, आपको दो features देखना चाहिए, जो कि आपको भविष्य में headache से बचायेगा। हालाकिं, unlimited web-hosting के बारे में कुछ चीजें है जो आपको जानना चाहिए। लेकिन आगे बढ़ने से पहले, मैं बताना चाहूंगा कि unlimited disk space और bandwidth से मेरा मतलब क्या है।
- Unlimited disk-space: इस feature से आप अपने server पर unlimited files host कर सकते हैं और यह dynamic websites के लिए काफी महत्वपूर्ण भी है। खासतौर पर अगर आप एक blog run कर रहे हो या एक web-service जिसमें users को files upload करनी होती है। आपको एक hosting company की जरूरत होगी जो आपको या तो unlimited disk space दे या फिर जिसमें आप अपने server पर ज्यादा files store कर सके।
- Unlimited bandwidth: इसे Unlimited data-transfer के नाम से भी जाना जाता है। यह feature ensure करेगा कि आपकी website high number of visits के समय affect ना हो। जैसे उदाहरण के लिए, अगर आपकी website को content viral हो जाए औऱ आपको millions of traffic मिलना शुरू हो जाए तो आपकी server bandwidth आपकी website के downtime का कारण ना बनें।
Unlimited Web-hosting के बारे में एक चीज जो आपको कोई नहीं बतायेगा।
अब, थोड़ा सोचिए “क्या कोई ऐसी चीज भी हो सकती है जो वाकई में unlimited हो?“
जिस planet में हम रहते है उसी में limited resources है और किसी अनन्त चीज को हम जानते है तो वह है Sun, जो भी लगभग 5 billion years के बाद खत्म हो जाएगा। सत्य तो यह है कि Sun को खत्म होते देखने के लिए भी हम में से कोई भी नहीं (आप और मैं) बचेगा। ज्यादातर web-hosting companies जब खुद को unlimited web hosting कहती है तो वे sun के इसी manner पर निर्भर करती है।
आप अपने server पर जितनी files store कर सकते हैं इसकी संख्या, साथ ही hosting में जितनी bandwidth आप consume कर सकते हैं, ये इतने ज्यादा होते हैं कि लगता है जैसे ये unlimited हो। ज्यादातर unlimited hosting companies के strict TOS औऱ उनके unlimited plan को backup करने के rules होते है। जिससे कि कोई इनका misuse ना कर सके। ज्यादातर Hosting users इन hosting companies की define की गई high limit तक पहुंच ही नहीं पाते और उन्हें ऐसा feel होता है कि हम unlimited hosting space use कर रहे हैं।
Unlimited hosting का आपकी website पर आ रहे traffic की संख्या से बहुत कम लेना-देना होता है। आपके द्वारा use किए जाने वाले resources पर यह ज्यादा निर्भर करता है। खासतौर पर, जब आप shared hosting पर होते हैं तो आपकी website के server management point of view इस तरह देखा जाता है- CPU or RAM जो आप Use कर रहे हैं, आपकी website पूरे server पर जो दबाव डाल रही है आदि।
इसे आसानी से आपकी website को optimize कर control किया जा सकता है या फिर आपकी website पर caching का use करे। For Example, कोई भी WordPress cache plugin और CDN का फायदा ले सकता है और server load को बहुत कम कर सकता है। आपको bad bots को block करने के लिए Cloudfare CDN add करने के बारे में भी सोचना चाहिए और यह आपके server usage को भी कम कर देगा।
किसी भी individual के लिए जो website host करने के बारे में planning कर रहा है, यह महत्वपूर्ण है कि उसके पास ऐसी hosting हो जिसमें unlimited bandwidth + storage हो। साथ ही यह भी जानना जरूरी है कि इन hosting companies की ओर से fair usage policy क्या define की गई है। इस post में, मैं कुछ popular hosting companies के बारे में discuss करूंगा और उनकी unlimited hosting usage की limit के बारे में भी।
Dreamhost Unlimited Policy
मैंने Dreamhost unlimited policy page check किया और पाया कि उन्होंने इसमें यह नहीं दे रखा है कि कितनी bandwidth और file-storage कोई use कर सकता है। लेकिन उन्होंने कुछ यह जरूर mention कर रखा है कि उनकी unlimited hosting policy में क्या allow नहीं है। साफतौर पर कहें तो, उन्होंने कोई numbers mention नहीं कर रखें है और यह unlimited policy शायद कुछ Dreamhost users को impact करें।
आपका database size में कुछ GB से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
नीचे कुछ points दिए गए है जो Dreamhost unlimited hosting में allow नहीं है।
- Copyrighted content जिसे use या distribute करने के आपके पास rights ना हो।
- File upload/ Sharing/ archive/ backup/ mirroring/ distribution sites.
- एक site जिसे दूसरी site पर traffic drive करने के लिए ही बनाया हो।
- आपके account resources (Free में या पैसे के लिए) को general public के लिए उपलब्ध करवाना।
ऊपर दी गई चीजों के अतिरिक्त, unlimited hosting Legitimate Website Owners के लिए unlimited ही है।
Hostgator Unlimited Policy:
सभी shared hosting companies में से Hostgator आपकी website के लिए एक shared hosting environment में great resources offer करता है। उनकी shared hosting offer किए गए resources को देखते हुए, level 2 हो या level 3 VPS server के लिए यह बहुत अच्छी है। यहां Hostgator unlimited hosting package के बारे में कुछ बातें दी गई है जिन्हें आपको जानना चाहिए।
- अगर आप server बहुत ज्यादा या देर तक spike करेगें तो आप fellow shared server users को resources का इस्तेमाल करने से suspend कर देगें।
- Inode Limit: Hostgator में 100k/250k की एक limit होती है। 100k soft limit है जिसका मतलब है कि आपने एक लाख files अपने server पर upload कर दी है, आप अब भी कुछ और files upload कर पायेगें, लेकिन नई files को backup में include नहीं किया जाएगा। जब आप दो लाख पचास हजार की limit तक पहुंच जाएगें तो आपका account terminate कर दिया जाएगा। फिर से, यह numbers बहुत ज्यादा है और आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
- 25 प्रतिशत या ज्यादा system resources का 90 seconds से ज्यादा समय तक इस्तेमाल करना resources limit है।
- Hostgator को file sharing या किसी peer-to-peer activity के लिए use नहीं कर सकते।
- आपकी MySQL queries 15 seconds से ज्यादा run नहीं कर सकती। MySQL tales ढंग से index होनी चाहिए।
- Hostgator bandwidths limit public को पता नहीं होना चाहिए, लेकिन वे उनकी bandwidth usage को हर महीनें reset करते हैं। जैसे कि वे unlimited bandwidth offer करते हैं, bandwidth resources सामान्यतया बहुत ज्यादा होने चाहिए।
Hostgator Global Se Hosting Kharide (Recommended)
Hostgator India se hosting Kharide
Bluehost Unlimited Plan Limit:
Bluehost WordPress shared hosting के लिए popular choice है औऱ यहां Bluehost unlimited plan के कुछ points दिए जा रहे हैं-
- Inode Limit 50k/200k है। 50k soft limit है वहीं 200k hard limit है।
- हमने Bandwidth limit जानने के लिए Bluehost से भी संपर्क किया औऱ उन्होंने कहा कि ऐसी कोई set limit नहीं है जब तक कि आप सही तरीके से काम कर रहे है।
- आप दिए गए किसी भी hour में 5 minute से ज्यादा CPU usage को throttle नहीं कर सकते।
Bluehost India se Hosting Kharide
Bluehost U.S. se Hosting Khardide
कुछ अन्य Hosting Unlimited Terms जिन्हें आपको जानना चाहिए
Unlimited Domain Hosting
यह उन चीजों में से एक है जिसे ज्यादातर नये blogger miss out कर देते हैं। जब आप एक unlimited domain hosting खरीदते हैं तो उसका मतलब होता है कि आप एक ही hosting package पर कई सारी websites install कर सकते हैं। ज्यादातर popular shared hosting companies unlimited domain hosting offer करती है। इसे unlimited website hosting के नाम से भी जाना जाता है। किसी भी webhosting company का चुनाव करते समय यह ध्यान रखें कि आप unlimited domain hosting package का ही चुनाव करें। अगर आप एक ही website host करने का plan कर रहे हैं तो इस स्थिति में single domain hosting ही आपके लिए सही चुनाव है। Hostgator hatching plan single domain hosting offer करता है और दूसरे सारे plan (Baby and business plan) unlimited domain hosting offer करते हैं।
Unlimited Database
ज्यादातर static websites को database की जरूरत नहीं होती है, लेकिन सभी self-hosted blogging platform जैसे WordPress को MySQL database की जरूरत होती है। अब अगर आप ऐसी hosting पर है जो आपकों 1 या 2 MySQL database बनाने के लिए allow करती है तो आपको बाद में issue हो सकता है जब आप अपनी website में forum, membership site या कुछ और integrate करने का plan करेगें। इसलिए unlimited database का ही चयन करें या फिर एक से ज्यादा MySQL database hosting चुनें।
Unlimited FTP Users
यह बाद में भी useful होगा जब आप अपनी website पर work outsource करेगें। Main FTP account देने के बजाय, आप custom access permission देकर एक extra FTP user बना सकते हैं।
याद रखें कि ये unlimited hosting companies खुद को unlimited कहकर आपके साथ कोई scam or cheating नहीं कर रही है। सामान्यतया यह unlimited size Tetrabytes में होती है। इसलिए अगर आप इसे ईमानदारी से use करें औऱ किसी illegal activity में खुद को involve ना करें या company की कोई term of services को violate ना करें तो आप इसे पूरी तरह consume नहीं कर पायेगें। याद रखें कि आपकी नई website के लिए Hosting खरीदते समय limited hosting के बजाय unlimited hosting खरीदना एक अच्छा idea है।
इस guide को अपने friends को unlimited hosting companies के सच के बारे में बताने के लिए उनके साथ share करना ना भुलें । यह information हर shared hosting user के लिए जानना जरूरी है।
यदि आपके पास Webhosting खरीदने के बारे में अभी भी कोई query है, चलिए मुझे comments के द्वारा बताएं। हमारे साथ Facebook, Twitter और Google+ पर जुड़ें।
Nisha says
Maine Hostgator India se shared Hosting kharidi hun. jo unlimited bandwidth aur disk space ka dava karta hai. leking jab meri blog par 100 se jyada traffic hoti hai. to server slow ho jata hai. khastaur par sham 6baje se raat 10 baje tak.
Karan pata nahi?? jab maine hostgator support team ko bataya vo bolo shared hosting men aisa hi hota hai. fir matlb kya rah gay??
unlimited bandwidth=?
unlimited diskspace=?
Machhhindra says
it’s very easy….6pm to10pm jyada visitor aapki website per visit karte hai.esliyee jyada traffic hota hai.
Mahesh Yadav says
Thankyou Harsh ji.. hosting ke baare mein important jaaknari dene ke liye
Abhinav mishra says
Thanks Harsh sir,aapne hosting ke bare me bahut badhiya knowledge share kiya!
jitesh says
mujhe ek weside banani hai par mai confuse who ki hame suffering mai se paise milate hai ya nahi
Rajesh Mehar says
Dear sir me is line me begineer hu mujhe web site banane ka ya use manage karne ka koi idea nahi to kya me web hosting reseller ban sakta hu ya nahi
kripya mujhe guide kare
Machhhindra says
Hii Rajesh,
Without knowledge do not enter any field bec it’s very dangerous.
1st Gather Information
2nd Study and Read
3rd Then u will be go.
Machhhindra says
Hello sir,
UNLIMITED DOMAIN MEANS WHAT PLEASE TELL ME IN HINDI.
THANKS VERY MUCH INFORMATION
हर्ष अग्रवाल says
Hello machhindra,
iska matlab hota hai aap ek webhosting plan ke undar jitne chahaye domain names add kar sakte ho. Har domain name ke liye ek website ho sakta hai.
Machhhindra says
Thanks very much.
i.e mere pass Unlimted hosting plan hai..or meri ek website us host per already hai,or muze dusri ek website build karni hai to ayeee may kar shakta hu ek hi hosting plan may.
Is it possible to build other website without any investment ?
Gurmeet Singh says
Yes you can. 🙂
Machhhindra says
Thanks brother
aman says
mai classified website banana cahta hu .OLX ki tarah to mujhko hosting kaha se leni cahiye or hosting lene se pahle mujhko kin kin point par dhyan dena cahiye or kya mai hosting me apni free ki theams use kar sakta hu ya mujhki koi theams bhi kharidani pade gi
Gurmeet Singh says
Classified website banana itna aasan nahi hoga. Moreover, there is enough competition and probably a single person can’t handle.