कभी समय होता है जब आप एक web project try करना चाहते हैं और कम से कम invest करना चाहते हैं, ऐसे cases में affordable hosting के साथ जाना best रहता है जोकि आपकी initial costs को cover up करने के लिए freebies offer करते हैं। आज मैं कुछ Webhosting companies share करने जा रहा हूँ जोकि Webhosting की purchase के साथ free domain name offer करती हैं। इस तरीके से आप अपने total bill पर $10-$12 बचा सकते हैं।
ये Webhosting companies reliable भी हैं और affordable भी हैं। इसके इलावा वो free domain name और marketing में मदद करने के लिए कुछ और freebies जैसे कि Facebook ad coupon, AdWords ad coupon आदि offer करती हैं। तो चलिए जानते हैं, कौन सी generous hosting companies Webhosting, free domain name के साथ offer करती हैं।
Good Hosting Companies जोकि Free Domain Name offer करती हैं:
Bluehost:
यह पहली company है जोकि मैं भी recommend करता हूँ, क्योंकि हर्ष sir भी इसे अपने कुछ WordPress projects में use करते हैं और WordPress sites को host करने में ये quite efficient है। इसके साथ ही वह free domain name offer करते हैं, जब आप उनके साथ hosting खरीदते हैं, या आप इसे कभी भी use कर सकते हैं hosting खरीदने के बाद। Free Domain Name offer करने के साथ-साथ वे free AdWords और Facebook credits भी offer करते हैं। याद रखें यह free domain, 12, 24 या 36 month hosting plan पर ही valid है।
Total freebies:
- 1 Free Domain Name
- $200 marketing offers
Bluehost से Hosting और Free Domain Name ख़रीदिए
Siteground – Free Domain for Life
यह offer सुनने में तो बहुत अच्छा लगता है, और ये है भी। Siteground hosting account के साथ बस एक free domain name ही offer नहीं करता बल्कि आप free domain for life भी प्राप्त करते हैं। बस एक बात है कि आपको hosting उनके साथ ही रखनी होगी, और फिर भी ये एक बढ़िया offer है। Siteground का price भी reasonable है और industry standard के साथ, hosting के पक्ष में वे excellent हैं।
Siteground से Hosting और Free Domain Name ख़रीदिए
Overall यदि आप long-term के लिए hosting ढून्ढ रहें हैं, और domain renewals पर पैसे बचाना चाहते हैं, आप Siteground को चुन सकते हैं।
Dreamhost:
यदि आप minimum price के साथ किसी webhosting company को ढून्ढ रहें हैं, मेरे पास आपके लिए best deal है। ShoutMeLoud आपको Dreamhost के साथ one year hosting plan के लिए $50 discount offer कर रहा है, और free domain के साथ एक साल की hosting के लिए आपको बस $69 pay करने होंगे। Siteground की तरह Dreamhost भी आपको free domain name for life offer करता है। हर hosting renewal पर वे registration credit add कर देंगे। आप उसे अपने existing domain को renew करने के लिए use कर सकते हैं या फिर एक नया domain खरीद सकते हैं।
Dreamhost से Hosting और Free Domain Name ख़रीदिए
और बहुत सी hosting companies हैं जोकि hosting package के साथ free domain name offer करती हैं। पर जिन hosting companies को list किया गया है यह वो हैं जिन्हें हर्ष sir use कर चुकें हैं और उनके साथ experience प्राप्त कर चुके हैं।
कई बार newbies ऐसी deals को miss कर जाते हैं, और domain name के लिए extra pay कर देते हैं। दूसरो के लिए कोई बड़ी savings नहीं होगी, पर मैं extra $11 save करने का chance miss नहीं चाहूँगा।
Free Domain Offer के बारे में जाने के लिए Important Things:
बहुत सी hosting companies आपको sign-up के समय free domain offer avail करने देती है। तो यह पक्का करें कि आपने उनकी TOS check की हैं।
Free domain offer में सिर्फ, selected Top level domains ही allowed होते हैं। (जैसे कि .com, .net, .org, .info, etc)
यदि आपने ऐसी companies से hosting खरीदी है जोकि free domain name offer करती है (जैसे कि Bluehost, Dreamhost), और इस offer को avail नहीं किया, तो आपको अभी करना चाहिए।
क्या आपको कोई और hosting company पता है जोकि hosting package के साथ free domain name offer करती है? चलिए मुझे comments के द्वारा बताएं। इस guide को Facebook, Google और Twitter पर दूसरों के साथ share करना मत भूलिए।
Godaddy की Managed WordPress Hosting में भी 1year केलिए फ्री में domain provide कर रहा है. कुछ दिन पहले ही मैंने लिया था. Thanks for sharing 🙂
sir kya me ek bar domain ko custom domain add krne ke bd apne domain ko dusre blog par add ni kr skta kya. i mean me apne domain name se dusra blog ni bn skta kya phle wale ko delet krke
Han bana sakte ho, koi dikkat nahin hai.
Nice Content i have been searching for best web hosting from 2 Months and all the other shared web hostings are totally bullhit cant even handle 1k traffic every time give 502 error but bluehost is the best & i have hosted my website on bluehost and its rocking thanks for sharing this article with us it helps alot….,