नया blog या internet marketing career शुरू करने वाले हर एक इंसान के लिए सबसे मुश्किल task होता है, अपनी साइट के लिए webhosting चुनने का process. हम पहले ही आपको खास तौर पर free hosting से दूर रहने की सलाह दे चुके हैं क्योंकि उनमें कई limitations और issues होते हैं, और अंत में आपको बहुत सारे तकनीकी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा.
यदि आप नए ब्लॉगर हैं और आपने हाल ही में अपनी webhosting service चुनने का process शुरू किया है तो में recommend करूँगा कि आप reliable, reputable और cheap shared hosting चुनें.
कई webhosting packages उपलब्ध हैं, जैसे की shared hosting, VPS, और dedicated hosting, और नए bloggers के लिए यह पता करना हमेशा confusing होता है कि इनमें से सबसे अच्छा option कौन सा है.
इस post में, मैं specifically इस बारे में लिखूंगा कि नए blogger को कौन सा hosting package चुनना चाहिए, और beginners के लिए कुछ top webhosting services के बारे में बताऊंगा जो सस्ते और भरोसेमंद है.
किसी beginner blogger/webmaster के लिए कौन सा webhosting best होता है?
In technical terms, webhosting को इन categories में divide किया जा सकता है: Shared, VPS, Dedicated, Reseller और Cloud hosting. आप इन्हें Windows या Linux hosting के रूप में भी classify कर सकते हैं.
किसी भी नए blogger या webmaster के लिए, जो एक website शुरू करना चाहते हैं, Shared hosting सबसे अच्छी choice है क्यूंकि
- शुरू में आपके site का traffic कम होता है.
- Shared hosting की cost Dedicated, VPS hosting से कम होती है.
- ज्यादातर start up websites shared hosting से आसानी से handle किये जा सकते हैं.
- ज्यादातर beginners bloggers के पास पैसों की कमी होती है और शुरू में income भी कम होती है. इसी वजह से, आम तौर पर dedicated hosting के लिए Rs. 1400 – 3000/month खर्च करने के बजाय Rs. 400 -600 के बीच चार्ज करने वाले hosting service को चुनना ज्यादा बेहतर होता है.
यदि future में आपको उससे ज्यादा server resources की जरुरत पड़ती है जितने shared hosting provide करता है तो आप आसानी से VPS या dedicated hosting के लिए अपग्रेड कर सकते हैं लेकिन उससे पहले अपनी साइट को optimize करें. अपने साइट की speed बढ़ाने के लिए आप अपना database optimize कर सकते हैं, orphan tables हटा सकते हैं और plugins remove कर सकते हैं. I
कई लोग मानते हैं कि Shared hosting search engine रैंकिंग को affect करती है, लेकिन Matt Cutts, जो Google web spam engineer हैं, उन्होंने अपने एक recent वीडियो में यह confirm किया है कि hosting environment ranking को affect नहीं करता है. लेकिन फिर भी, आपके लिए एक reliable hosting service चुनना जरुरी है, जो आपके साइट को maximum uptime दे सके.
नयें WordPress blog के लिए कौन सी Shared Hosting चूने?
Honestly, इन दिनों ज्यादातर webhosting services कम कीमत पर amazing resources ऑफर करती हैं, लेकिन मैं हमेशा webhosting service को उसके performance और customer support से judge करता हूँ.
जब आप किसी hosting से deal कर रहे होते हैं तो आपके लिए FTP, SSH (in some cases), और कोई भी अन्य changes जो आप cPanel से करेंगे, उनके बारे में basic knowledge रखना जरुरी होता है. Unfortunately, DDOS attacks और sites hack होना बहुत आम बात है, और आपको यह ensure करना पड़ता है कि ऐसे किसी भी normal hacking attempt का सामना करने के लिए आपकी server quality बिल्कुल समर्थ हो.
हर्ष अग्रवाल, CEO of ShoutMeHindi ने 2008 में blogging शुरू की थी और तब से वह 11 top hosting server try और test कर चुकें हैं (Shared, VPS और Managed). उनके experience के आधार पर, और दुसरे experts के हिसाब से, मैं आपको कुछ hosting companies suggest कर रहा हूँ, जहाँ पर आप अपने नए WordPress blog के लिए hosting package खरीद सकते हैं। मैं list को अपनी recommendation के हिसाब से रख रहा हूँ।
Bluehost:
WordPress blog host करने के लिए सबसे ज़्यादा reliable है और साथ में official WordPress blog की recommendation भी है। वह well-known company है, और सबसे बढ़िया बात ये है कि वह हर hosting package के साथ free domain name भी offer करते हैं। इसके साथ ही आप एक ही Bluehost account पर multiple WordPress blog भी host कर सकते हैं। नीचे दिए गए link से, आप अपनी purchase पर 30% discount भी प्राप्त करेंगे।
Bluehost के लिए Sign Up करे
Hostgator:
Hostgator एक और top recommended shared hosting है. अपने technical support के लिए well-known हैं। उनका baby hosting plan मेरा favourite है, क्योंकि यह आपको multiple websites सस्ते price पर host करने देता है। आप यह discount coupon “ShoutMeLoud” use करके अपने total bill पर extra 25% discount भी प्राप्त कर सकते हैं।
आपको क्या लगता है कि कौन सी service नए blogger के लिए सबसे ज्यादा suitable hosting environment ऑफर करती है?
ज़रूर पढ़े
- Apke Blog Ke Hosting Ke Liye Most Important Guide- Beginner Level
- Quality WebHosting Companies जोकि Free Domain Name Provide करती है
यदि आपको इसे पोस्ट में दी गयी जानकारी useful लगी है तो हमारे साथ Facebook, Twitter और Google Plus पर share करें.
Harsh ji aapka Hindi me Ye blog bahut hi achha hai. Ye blog mere blog se milta julta hi hai. Magar Maine Aapse hi iski prerna li hai. jo seekha hai wo Aapse. thanx
हर्ष सर, बहुत ही बढ़िया आर्टिकल, मेरा आपसे एक प्रश्न हैं। मैंने 3 महीने पहले डोमेन और होस्टिंग go daddy से खरीद था। अब जब मैं अपना Alexa rank देखता हु तो उसमे मेरी एक भी backlink नही दिखाई देती है, जबकि मैं दुसरे sites पर comment करते रहता हु। क्या कोई Problem hai.
thankyou.
Hi हर्ष,
आपने काफी अच्छा से समझाया है होस्टिंग के बारे मैं जल्द ही अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस पर लाने बाला हूँ और इस प्रकार ये पोस्ट मेरे लिए काफी लाभदायक साबित हुआ है.
धन्यबाद !
bohuti acchi post hai aapko bohut thanks iss post ko share karne ke liye, main ya ek blog banaya hain blogger par mujhe bataye ke me blogger par thik hu ya wordpress par convert karu.. plz thanks.
Sir,maine abhi blogger pr hi blogging start kiya…kitne articles ya visitors ke baad mujhe WordPress par move karna chahiye?? Blogger par blogging reliable kyu nahi hai? Plz help me. ..asap
sir, mere ko blogging suru kiye 27 28 din hi huye hai..mai abhi blogger use kr rha hu kya mujhe WordPress me jana chahiye..abhi mere blog ka traffic bahut hi kam hai..
Hello sir , agar ham blogger par apni site chalaye toh kya hame wordpress se jayada seo ranking mil sakti hai agar koi blogger apni puree mehnat ke sath kaam kare toh . kyu ki maine blogger platform par hindi bloggers ko fail hote huye dekha hai jiska main karan hota hai seo ka gyan nahi hona.
Ab aapki kya raah hai…….?
मैंने अपने blog की शुरुआत digitalocean cloud hosting से की है। क्या यह ठीक hosting provider है एक professional wordpress blog के लिए।
Bahut badiya post likha hai sir aapne. Me aapko ek sawal puchna chahta hu ki mene wordpress me site
banaye hue 3 month ho gaye lekin abhi tak alexa rank me backlink nahi show hote aesa kyu?
bahut se site me comment karta hu lekin koi backlink nahi ban rahi. aap mujhe iska sollution
jarur bataye.
Don’t take Alexa Seriously. And Backlinks doesn’t matter as you are thinking of. Instead you should focus on content only.
Don’t take Alexa Seriously. And Backlinks doesn’t matter as you are thinking of. Instead, you should focus on content only.
मेरे ब्लॉग को 2 साल हो गए है। 1000 से ज्यादा user नही आ पाते है। यह समय के साथ और कम होते जा रहे है। मेरी wapsite पहले shared hosting पर थी। अब vps पर है। मुझे vps पर 2 से 3 दिन ही हुए है। मुझे speed में ज्यादा कुछ अंतर नही लगा है। मुझे आपके blog जेसी स्पीड चाहिए। इसलिए आप बताइये मुझे क्या करना होगा। और कोनसा plan लेना होगा। आप अपना प्लान कोनसा लिया है। मुझे पूरी जानकारी विवरण में दे।
Filhal aap apni speed ke liye koi bhi badhiya hosting lele, jaise ki Hostgator or godaddy. But main focus quality content publish karne par den.
Thanks for sharing sir 60 se 70 hajar page view pr site down ho jati hai maine hostgator se single domain cloud hosting li hai
Ab traffic itna hoga to hogi hii down. 🙂